गिल्को इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह और उमंग से मनाई बैसाखी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 13 अप्रैल    :

गिल्को इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली में शनिवार को बैसाखी का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

जीवंत त्योहार से जुड़ी एकता, कृतज्ञता और फसल की भावना का जश्न मनाने के लिए छात्र और शिक्षक एक साथ आए। इस अवसर पर एक असेंबली में न केवल बैसाखी के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव और प्रकृति की सराहना को बढ़ावा देने में इसकी प्रासंगिकता पर भी जोर दिया।

छात्रों ने हमारे देश की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए और एकता, कृतज्ञता और साझा करने के मूल्यों को अपनाते हुए मनमोहक भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विशेष असेंबली ने छात्रों को बैसाखी से जुड़े इतिहास और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर भी प्रदान किया। इंटरैक्टिव सत्रों और शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से, छात्रों को त्योहार और हमारे जीवन में इसके महत्व पर बताया गया ।

सै. 61 के निवासियों ने शराब के ठेके का विरोध प्रदर्शन किया

शराब का ठेका होने की वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं स्थानीय निवासी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 13 अप्रैल    :

आज आरडब्ल्यूए, सैक्टर 61, चण्डीगढ़ के सभी सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों ने मिलकर संस्था के प्रधान सर्बजीत सिंह लहरी व शहर की आरडब्ल्यूए’ज़ की प्रतिनिधि संस्था क्राफ्ड के महासचिव डॉ. अनीश गर्ग की अगुआई में शराब के ठेके के सामने खड़े होकर पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया।

सर्बजीत सिंह लहरी ने बताया कि स्थानीय निवासी पिछले कई सालों से यहां पर शराब का ठेका होने की वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसका सबसे पहले नकारात्मक पहलू यह है कि इस ठेके तक पहुंचाने के लिए घरों के आगे से एकमात्र 20-22 फुट का रास्ता है जिसकी वजह से शाम को आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाता है। दूसरा ठेके के सामने पार्किंग की जगह काफी होने की वजह से आसपास के इलाकों से सभी शराब पीने वाले यही गाड़ी लगाकर बैठे रहते हैं। ऐसी स्थिति में यहां की स्थानीय महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चियों ने मार्केट आना-जाना लगभग बंद कर दिया है। दूसरा पहलू यह भी है कि ठेके से मात्र 70-80 फीट दूर गुरुद्वारा साहिब है जहा तक जाने के लिए एकमात्र रास्ते में ये ठेका पड़ता है। इसके चलते शाम को गुरुद्वारा साहब में माथा टेकने वालों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस बार ठेका यहां शिफ्ट हुआ तो हम किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। संस्था के महासचिव शीशपाल ने कहा किउन्होंने इस संदर्भ में सभी चिट्टियां संबंधित विभागों को भेजी हुई हैं। एसोसिएशन के उपप्रधान आर के शर्मा ने कहा कि शराब पीने के बाद लोग यहां से तेज़ रफ़्तार गाड़ियां लेकर गुजरते है जिसकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में विशेष तौर पर वित सचिव बाल कृष्ण शर्मा, विशाल शर्मा, लवलीन शर्मा, विजय कुमार पुरी, सी एल इत्यादि सिंगला आदि भी उपस्थित रहे।

मुस्लिम समाज को हिन्दूओं के त्यौहारों पर उन्हें घर जाकर देनी चाहिए बधाई: विश्व हिन्दू तख्त 

हिन्दू समाज ने हमेशा ईद पर मुसलमानों को दी बधाई और कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम को हिन्दूओं का सम्मान करते हुए मुस्लिम समाज को सामूहिक संदेश देना चाहिए कि कोई भी मुसलमान गऊ को ना काटे और गऊ का मांस ना खाए  :  वीरेश शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13अप्रैल    :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ईद जैसे पवित्र पर्व पर हमेशा हिन्दूओं ने मुस्लिम समाज को गले मिलकर बधाई दी है उसी तरह मुस्लिम समाज को भी हिन्दूओं के त्यौहारों पर उन्हें गले मिलकर मुबारक देनी चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के शाही ईमाम बताएं कि क्या मुस्लिम समाज ने कभी हिन्दूओं के त्यौहारों व पवित्र नवरात्रों या दीपावली, दशहरा, रामनवमी जैसे पवित्र त्यौहारों पर बधाई दी। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पवित्र नवरात्रों में हिन्दू समाज ने ईद पर मुसलमान भाइयों को बधाई दी लेकिन मुस्लिम समाज ने कभी भी किसी को देवी के नवरात्रों की बधाई नहीं दी। इस पर हिन्दूस्तान के मुस्लिम समाज को चिंतन करना चाहिए और एक नई परंपरा की शुरूआत कर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करना चाहिए। 

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि मुसलमान समाज हिन्दूओं को उनके तमाम त्यौहारों पर सार्वजनिक तरीके से बधाई देता है तो यह सोच देश की राजनीति को भी बदलेगी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम इसको लेकर फतवा जारी करें और यह फतवा हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार का एक चित्र ईद पर उनके सामने आया जिसमें इंद्रेश कुमार ईद पर मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई दे रहे हैं। देशवासियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यदि आजादी की लड़ाई में भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, उद्यम सिंह, खुदीराम बोस, मदन लाल ढींगरा ने फांसी के फंदे को चूमा है तो उसी तरह मुस्लिम समाज के अशफाक उल्ला खान ने भी फांसी के फंदे को चूमा है उनका भी आजादी में अहम योगदान है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त यह मुहिम चलाएगी और कहा कि जब शारूखान, सलमान खान जैसे सरीखे अभिनेता गणपति विसर्जन कर मूर्ति पूजा कर सकते हैं तो देश के मुिस्लम समाज के लोगों को भी हिन्दू देवी देवताओं के मंदिरों में शीश नवाना चाहिए क्योंकि हिन्दू समाज मुस्लिम दरगाहों पर जाकर शीश नवाते हैं। अजमेर शरीफ जाकर शीश नवाते हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि ऐसी पहल होती है तो हिन्दू मुस्लिम एकता बढ़ेगी। इससे हिन्दूस्तान की ताकत बढ़ेगी। इससे द्वेष खत्म होगा। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख ने का कि वह जल्द ही इस बारे हरियाणा पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन देंगे और जामा मस्जिद के शाही ईमाम से मुलाकात करेंगे और आरएसएस प्रचारक इंदे्रश कुमार से भी मुलाकात कर विश्व हिन्दू तख्त हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए चर्चा करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश के तमाम हिन्दूओं ने मुसलमान भाईयों को तो ईद की बधाई दी लेकिन किसी भी मुसलमान का अखबार में या सोशल मीडिया में ब्यान नहीं आया कि उन्होंने हिन्दूओं के पवित्र देवियों के नवरात्रों की बधाई दी हो। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि समय आ गया है कि इस सोच पर काम करने का कि मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दूस्तां हमारा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस बारे वह पूरे देश में मुहिम चलाएंगे और उन्हें यह भी अच्छा लगा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की मां ने ईद पर पहुंच कर पंजाब के व देश के मुसलमानों को बधाई दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जल्द ही वह देश में हर जिला में जाकर इसकी शुरूआत करेंगे और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम को हिन्दूओं का सम्मान करते हुए मुस्लिम समाज को सामूहिक संदेश देना चाहिए कि कोई भी मुसलमान गऊ को ना काटे और गऊ का मांस ना खाए।

विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के बहुत से नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में है या बेल पर है : कंवरपाल गुर्जर

विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के बहुत से नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में है या बेल पर है:-कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 अप्रैल    :

हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर व अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने जगाधरी शहर के द्वारकापुरी व केसर नगर में आयोजित जनसभाओं में आम जनता से जनसंपर्क किया, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के बहुत से नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में है या बेल पर हैं,विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के पास कोई भी मुद्दा नहीं है कि वह जनता के बीच जा सके भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है और विकास कार्यों की ही बात करती है, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां गरीबी हटाओ व जात पात के आधार पर लोगों को बांटने का काम करती है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सभी को एक समान समझते हैं, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया पढ़ी-लिखी ईमानदार मेहनती महिला उम्मीदवार हैं ,महिलाओं का मान सम्मान सही मायने में भाजपा ही करती है ,बंतो कटारिया का पड़ा एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पड़ेगा, अम्बाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जब-जब देश में बनी है तब तब देश में घोटालों की रफ्तार और ज्यादा तेज गति से बढ़ी है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पीएम नरेन्द्र मोदी का साथ देना है,भारत देश तेजी गति से आगे बढ़ रहा है , स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है, पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि स्वर्गीय रत्नलाल कटारिया व बंतो कटारिया के परिवार के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते शुरू से ही रहे हैं

इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,पूर्व मेयर मदन चौहान, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग , पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रधान मनोज गुप्ता,पूर्व पार्षद संजय राणा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू , भाजपा नेता अशोक मेंहदीरत्ता, सीताराम मित्तल,पूनम अग्रवाल ,सीमा गुलाटी ,प्रियंक शर्मा ,अंकित गोयल ,परदुमन सिंह लाड्डी, कपिल मनीष गर्ग,पियूष गोगियान, सोमप्रकाश नम्बरदार, जगदीश विधार्थी, आदित्य रोहिल्ला,मनी गुप्ता आदि सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

राशिफल, 13 अप्रैल 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 अप्रैल 2024

aries
मेष/Aries

13 अप्रैल :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

अप्रैल : 13

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

अप्रैल : 13

मिथुन/Gemini

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

अप्रैल : 13

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

अप्रैल : 13

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

अप्रैल : 13

आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 अप्रैल :

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 अप्रैल :

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

अप्रैल : 13

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा। जब आपके परिजन सप्ताहांत में आपको कुछ-न-कुछ करने के लिए मजबूर करते रहें, तो ग़ुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन शान्त रहना आपके फ़ायदे में साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

अप्रैल : 13

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 अप्रैल :

सेहत बढ़िया रहेगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 अप्रैल :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। इस राशि के कुछ जातक आज से जिम जाने का विचार बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

panchang

पंचांग, 13 अप्रैल 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13 अप्रैल 2024

नोटः आज वैशाख संक्रांति है। तथा मेला वैशाख पंजाब, शुक्र रेवती में, नाग पंचमी स्कंद षष्ठी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2081, शक संवत्ः 1946, मासः चैत्र, पक्षः शुक्ल, तिथिः  पंचमी दोपहर काल 12.05 तक है, वारः शनिवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि काल 12.49 तक है, योगः शोभन रात्रि काल 12.34 तक, करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः वृष,

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 06.02, सूर्यास्तः 06.42 बजे।