पंचांग, 08 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 08 मार्च 2024

नोटः आज श्री महाशिवरात्रि व्रत है। एवं प्रदोष व्रत है।

श्री महाशिवरात्रि व्रत : शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है। इस दिन महादेव की कृपा जिस पर हो जाए, उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार शुक्रवार, 8 मार्च को मनाया जाएगा।

प्रदोष व्रत : सनातन धर्म के अनुसार, प्रदोष व्रत  कलियुग में अति मंगलकारी और शिव कृपा प्रदान करनेवाला होता है। माह की त्रयोदशी तिथि में सायं काल को प्रदोष काल कहा जाता है। मान्यता है कि प्रदोष के समय महादेव कैलाश पर्वत के रजत भवन में इस समय नृत्य करते हैं और देवता उनके गुणों का स्तवन करते हैं। जो भी लोग अपना कल्याण चाहते हों यह व्रत रख सकते हैं। प्रदोष व्रत को करने से सब प्रकार के दोष मिट जाता है।  शुक्रवार प्रदोष व्रत से सौभाग्य की वृद्धि होती है।

पंचक काल : हर माह में 5 दिन तक समय पंचक काल का होता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, जब चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र में गोचर करते हैं तो उस काल को पंचक काल कहा जाता है। इन सभी नक्षत्रों को पार करने में चंद्रमा को करीब 5 दिन का समय लगता है, इसलिए इसे पंचक कहा जाता है। आज रात्रिः 9.20 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080,

 शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि काल 09.58 तक है, 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः श्रवण प्रातः काल 10.41 तक है,

 योगः शिव रात्रिः काल 12.46 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.42, सूर्यास्तः 06.22 बजे।

देश भगत रेडियो और एस बी ई ऑफिसर एसोसिएशन ने महिला दिवस पर वॉकथॉन का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 07 मार्च    :

देश भगत रेडियो एफएम 107.8 आप की आवाज और एस बी ई ऑफिसर्स एसोसिएशन और देश भगत ग्लोबल सर्विसेज ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित एक वॉकथॉन का आयोजन किया। इस अवसरपर (SBIOA) स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री संजय कुमार शर्मा जी ने एसबीआई के मुख्य महा प्रबंधक विनोद जयसवाल मुख्य अतिथि जी का वेलकम किया और साथ में विमन डे के उपलक्ष्य पर नरीशक्ति को नमन किया और समाज में उनकी विशेष भूमिका की तारीफ़ की. देश भगत रेडियो स्टेशन प्रमुख आरजे संघमित्रा ने संजय जी का धन्यवाद किया एंड वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाने से पहले विनोद जयसवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और महिलाओं के कल्याण के लिए बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. देश भगत यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर तजिंदर कौर ने सभी को महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि समाज में कोई भी लड़की शिक्षा से वंचित नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश भगत यूनिवर्सिटी जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को शिक्षा में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

देश भगत रेडियो की स्टेशन प्रमुख मैडम संघमित्रा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज की महिला अबला नहीं बल्कि देश की प्रगतिशील नारी है। आर जे संघमित्रा ने कहा कि देश भगत रेडियो महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाता है। रेडियो कार्यक्रम सामाजिक कल्याण, डॉक्टरों, सिविल सेवाओं, वकीलों, न्यायाधीशों, पुलिस और समाज के अन्य प्रगतिशील क्षेत्रों में सफल महिलाओं के साथ बैठक कार्यक्रम प्रस्तुत करके बाकी महिलाओं को प्रोत्साहित करता है। 

महिला दिवस पर आयोजित जागरूकता दौड़ स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय (एल एच् ओ ) सेक्टर 17 से शुरू होकर मटका चौक से होते हुए सुखना लेक पर समाप्त हुई।इसमें लगभग 150 लेडी ऑफ़िसर्स एंड 200 मेल ऑफ़िसर्स ने पार्टिसिपेट किया. इसके इलावा शहर के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

Chandigarh-Police

Police Files, Panchkula – 07 March, 2024

ट्रैफिक पुलिस की अपील,राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रैफिक चालान का करें भुगतान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक पंचकूला मनप्रीत सिह सूदन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक पंचकूला मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया कि 09.03.2024 को जिला अदालत पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है । इस सबंध में आमजन से अपील है कि जिस व्यक्ति नें अभी तक ट्रैफिक चालान नही भरा है या उसका चालान अभी लम्बित है तो वह आनें वाली 09.03.2024 राष्ट्रीय अदालत में चालान राशि कम मात्रा में अदा करके चालान का भुगतान कर सकता है ।

एएसपी ट्रैफिक नें बताया कि किसी भी व्यक्ति का कोई भी चालान चाहे वह सीसीटीवी व फोटो क्लीक द्वारा चालान हुआ है और किसी भी ट्रैफिक नियम की अवेहलना करने पर कटा है जैसे कि बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, जेब्रा क्रांसिग, ड्रंक एंड ड्राईव, ट्रीपल राईडिंग, गल्त साइड, गल्त पार्किंग, रेड लाइट जम्प इत्यादि नियमों की उल्लंघना करनें पर कटा हो तो वह शनिवार को लोक अदालत पंचकूला में पहुंचकर कम राशि चालान का भुगतान कर सकता है ।

इसके अलावा एएसपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर आपका चालान कटा हुआ है और अभी तक भुगतान नही किया है, तो वह अपने वाहन को ना हो किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बेच सकता है और कुछ व्यकितों को तो चालान का ही पता नही है कि आपका चालान हो रखा है तो वह इस वेबसाइट पर जाकर https://echallan.parivahan.gov.in/ अपनें वाहन बारे डिटेल भर चालान चेक कर सकता है ।

पंचकूला पुलिस ने सैक्टर-2, पंचकूला में हुई लूट के साथ हत्या की वारदात को सुलझाया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.03.2024 को पंचकूला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मकान न. 164,  सेक्टर-2, पंचकूला में एक बुजुर्ग दम्पति के साथ लूट की वारदात हुई है।जो सूचना प्राप्त होते ही पंचकूला पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए मौका पर पहुँचकर सबसे पहले मकान मालिक कर्नल आर.के. शर्मा, उनकी पत्नी सुषीला (मृतक) वा नौकरानी राममूर्ति को ईलाज के लिए हस्पताल में दाखिल करवाया वा पंचकूला पुलिस के उच्चाधिकारियों श्री शिबास कबिराज पुलिस कमिश्रर पंचकूला, सुमेर प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त पंचकूला, पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश मलहोत्रा , अरविंद कम्बोज एसीपी क्राईम पंचकूला मौका घटनास्थल का निरिक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा का निरिक्षण किया गया । इसके उपरांत अपराधी की सगीनता के मध्यनजर पुलिस कमिश्रर के दिशा-निर्देशानुसार वारदात को सुलझानें के लिए प्रंबधक थाना सेक्टर 05 पंचकूला रुपेश चौधरी व अन्य अपराध यूनिटों की 5 अलग अलग टीम डीसीपी क्राईम अध्य़क्षता व एसीपी क्राईम की देखरेख में तैयार की गई ।

पुलिस कमिश्रर के दिशा निर्देशानुसार तैयार की गई पुलिस की टीमों द्वारा इस वारदात पर कार्रवाई करते हुए श्रीमति अनुराधा शर्मा पुत्री आर.के. शर्मा की शिकायत पर धारा 302, 307, 397, 452, 34 भा.द.स.

25-54-59  शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया। इसके उपरान्त पुलिस की टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक करने पर मकान मालिक कर्नल आर0के0 शर्मा के नौकर विजय (मुख्य आरोपी) व इसकेअन्य 2 साथियों के रूप में हुई। पुलिस टीमों द्वारा साईबर सैल की सहायता व सी0सी0टी0वी0 कैमरों तथा अन्य सोर्सो की मदद से आरोपियों को तलाश करने के लिए अलग-2 जगह दबिश दी गई।जिस पर नि0 निर्मल सिंह, इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ, पंचकूला की टीम द्वारा तीनों आरोपियान 1. विजय कुमार पुत्र सूरजमल, वासी गांव माजरी, पंचकूला, 2. बिट्टू पुत्र जुल्म सिंह, वासी खडग मंगौली, पंचकूला, 3. विजय उर्फ रोमियो पुत्र मदनदास, वासी खडग मंगौली, पंचकूला को रात्री के समय नाका विकास नगर, पंचकूला के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिनकी पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी विजय मकान मालिक के घर पर बतौर केयर टेकर नौकरी करता था और आरोपियान ने योजना बनाई कि इस घर में बुजुर्ग दम्पति रहते हैं। जिनको लूटने की नियत ने इन्होने इस घटना को अन्जाम दिया था ।जिस आधार पर आरोपियान को गिरफतार किया गया । जिनकोआज पेश अदालत किया जाएगा ।

हरियाणा से नशें को खत्म करूंगा और मैं इसके लिए दृढ़ संकल्पित हूं : ओ. पी. सिंह

  • गांव शादीपुरा, गांव रायपुर व गन्ना यार्ड, पटेल नगर यमुनानगर में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला का चार्ली डाग को साथ लेकर तलाशी अभियान, नशे के खिलाफ धर पकड़ जारी। भविष्य में यह तलाशी अभियान संपूर्ण हरियाणा में जारी रहेगा।
  • हरियाणा से नशें को खत्म करूंगा और मैं इसके लिए दृढ़ संकल्पित हूं- ओ. पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 मार्च    :

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलोत, आई.पी.एस. के नेतृत्व और जगबीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यमुनानगर/अंबाला के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए यमुनानगर के गांव शादीपुरा, गांव रायपुर वा गन्ना यार्ड, पटेल नगर मे हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला के उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में चार्ली डाग के साथ तलाशी अभियान किया गया। नशेड़ी व नशे की रोकथाम के लिए यह भविष्य में संपूर्ण हरियाणा में लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा आमजन से अपील कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

सीनियर सिटीजन में नई ऊर्जा भरेंगे हम : अशोक भंडारी

अपने लिए नहीं, आपके लिए मैदान में हूं – अशोक भंडारी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 मार्च    :

सीनियर सिटिजन काउंसिल के चुनाव में प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार अशोक भंडारी ने कहा हमारा लक्ष्य सीनियर सिटीजन में नई ऊर्जा का संचार करना है। ये कहना है यह कहना है सीनियर सिटिजंस काउंसिल पंचकूला के चुनाव में प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार अशोक भंडारी नादिर का।

उन्होंने कहा कि वह भी सीनियर सिटिजन हैं और चाहते हैं कि सभी के साथ जुड़े रहें। गौतलब है कि अशोक भंडारी नादिर एक उद्यमी भी हैं और विश्व प्रसिद्ध शायर भी।

उन्होंने कहा कि सीनियर सिटिजंस का मुझे सबसे ज्यादा ख्याल है। यह हमारे वो साथी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और तजुर्बे से अपना मुकाम बनाया। उन्होंने कहा इन साथियों ने हमेशा उनको प्यार दिया है। 

उन्होंने कहा कि सीनियर सिटिजन काउंसिल पंचकूला के चुनाव में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि बुजुर्गों को कौन कितने करीब से जानता है और कौन उनका ज्यादा ख्याल रख सकता है। 

अशोक भंडारी नादिर ने कहा कि पंचकूला सीनियर सिटिजन काउंसिल कोलेजियम में तीन सौ सदस्य हैं। वह सभी सदस्यों से लगातार मिलते हैं। कई सदस्यों ने उनको काउंसिल की समस्याओं को बताया है। उनकी टीम ने जो काउंसिल चुनाव के लिए जो एजेंडा तैयार किया वह सभी सदस्यों के मुद्दों पर आधारित है। 

उन्होंने कहा कि पहले भी उनकी टीम ने पंचकूला के सीनियर सिटिजंस का ख्याल रखा है और आगे भी रखेगी। 

उन्होंने कहा कि अबकी बार एक नई शुरुआत करने की योजना है। 

अशोक भंडारी ने कहा कि काउंसिल परिसर की ओपीडी में सुविधाओं को बढ़ाने की योजना है। जिसमे स्ट्रेचर, व्हील चेयर के साथ ही अन्य नई सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। 

इसके साथ सीनियर सिटिजंस काउंसिल पंचकूला के भवन को  बेहतर बनाने की योजना है। परिसर के इंट्री प्वाइंट पर पौधे लगवाए जाएंगे। जिससे सीनियर सिटिजंस परिसर में प्रवेश करें तो अच्छा माहौल मिल सके।  

उन्होंने बताया की पंचकूला सीनियर सिटीजन काउंसिल से जुड़े 1500 सदस्यों की मैपिंग करने के साथ ही पंचकूला के अन्य बुजुर्गों की मैपिंग करवाने की योजना भी है। जिसके लिए उनकी टीम ने पंचकूला सेक्टर-7 के चौक पर बुधवार को ही शपथ ली है। अशोक भंडारी नादिर ने कहा कि अब काउंसिल के कोलेजियम के सदस्यों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिससे वह किसी न किसी कार्य से जुड़े रहें। 

सीनियर्स के अनुभव का लेंगे लाभ

अशोक भंडारी ने कहा कि पंचकूला के सीनियर सिटिजंस के ग्रुप में कई ऐसे सदस्य हैं जो बड़े सरकारी पदों से रिटायर हुए हैं। उनकी सेवाओं की टीम में काफी ज्यादा आवश्यकता है। यह सभी सदस्य अनुभवी हैं और उनके माध्यम से सभी लाभांवित हो सकते हैं। इसी वजह से टीम की योजना है कि इन सभी सदस्यों के अनुभव का लाभ लिया जाए और पंचकूला को लाभांवित किया जाए।

विश्व महिला दिवस के तहत चलाया जागरूकता अभियान

बांटी महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट, विश्व महिला दिवस के तहत चलाया जागरूकता अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 मार्च    :

विश्व महिला दिवस के तहत बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट वितरित की। इस दौरान मदरहुड चैतन्य की  डॉ गीतिका ठाकुर ने महिलाओं को जागरूक किया।  100 स्वास्थ्य किट कालोनी में रहने वाली महिलाओं को बांटा गया , विश्व महिला दिवस के तहत बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट वितरित की। डॉ गीतिका ने बताया कि पीरियड्स के दौरान खुद की साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कम से कम दो बार गुनगुने पानी और साबुन से सफाई करें. रोजाना नहाएं और इनरवियर बदलें. कॉटन कपड़े और इनरवियर का इस्तेमाल करें ताकि बैक्टीरिया से बच सकें.

मेयर शक्ति रानी को आईएमटी को लेकर वीरेश शांडिल्य ने बधाई दी

मेयर शक्ति रानी को आईएमटी को लेकर वीरेश शांडिल्य ने बधाई दी और कहा विनोद शर्मा का सपना हो रहा पूरा  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 मार्च    :

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अंबाला की मेयर व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी शक्ति रानी को अंबाला शहर में आईएमटी पर खट्टर सरकार द्वारा कार्य शुरू करने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सपना विनोद शर्मा ने 2006 में देखा था क्योंकि विनोद शर्मा अंबाला शहर को देश की राजनीति में एक पहचान देना चाहते थे और अंबाला के बेरोजगारों को रोजगार देना चाहते थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विनोद शर्मा का यह सपना 18 साल के बाद पूरा हुआ लेकिन विनोद शर्मा ने अंबाला शहर में आईएमटी बनाने के संघर्ष को विधायक पद से हटने के बाद भी बंद नहीं किया जिससे यह पता चलता है कि विनोद शर्मा अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा को लेकर समर्पित हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मेयर शक्ति रानी शर्मा को कहा कि यह अंबाला शहर के लिए गर्व की बात है कि विनोद शर्मा को वोट एक मिलती है और जनता को सेवादार तीन मिलते हैं जिनमें विनोद शर्मा, शक्ति रानी व सांसद कार्तिकेय शर्मा हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला में विनोद शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट आईएमटी की पहल कर खट्टर सरकार ने अंबाला के लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विनोद शर्मा का विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से सम्मान समारोह किया जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 1947 के बाद विनोद शर्मा अंबाला शहर के पहले ऐसे विधायक हैं जिन्होंने एमएलए बनने के बाद अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के पढ़े लिखे बेरोजगारों को हजारों सरकारी नौकरियां दी जबकि वर्तमान विधायक ने सिर्फ अपना व अपने रिश्तेदारों व अपने चहेतों व अपने चमचों का विकास किया है। लेकिन जनता समय आने पर जवाब देगी। वीरेश शांडिल्य ने आईएमटी पर खट्टर सरकार द्वारा कार्य शुरू करने पर विनोद शर्मा व कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी।

सीआईआई चंडीगढ़ नए पदाधिकारियों की घोषणा की

सीआईआई चंडीगढ़ ने व्यवसाय पर एआई के प्रभाव पर डाला प्रकाश, 2024-25 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की
श्री अनुराग गुप्ता को सीआईआई चंडीगढ़ यूटी का चेयरमेन और श्री तरणजीत भामरा को वाईस चेयरमेन चुना गया
 
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 मार्च    :

सीआईआई चंडीगढ़ ने आज चंडीगढ़ वार्षिक सत्र 2023-24 के एक भाग के रूप में ’एम्ब्रेसिंग द डिजिटल फ्रंटियर’ विषय पर एक सत्र की मेजबानी की। यह सत्र व्यापार क्षेत्र में क्रांति लाने वाली और एआई अर्थव्यवस्था में फलने-फूलने वाली उभरती प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित था।

सत्र के दौरान, उषा यार्न्स लिमिटेड के सीईओ श्री अनुराग गुप्ता को चेयरमेन घोषित किया गया और एग्नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री तरणजीत भामरा को वर्ष 2024-25 के लिए सीआईआई चंडीगढ़ यूटी का नया वाइस चेयरमेन चुना गया।

एआई और डिजिटलीकरण पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए, सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के चेयरमेन और ल्यूमैक्स – डीके जैन ग्रुप के चेयरमेन श्री दीपक जैन ने कहा, “यह उल्लेखनीय है कि एआई और डिजिटलीकरण कारखानों को स्मार्ट, कनेक्टिव और कम श्रम गहन बना रहे हैं। इस क्षेत्र में बहुत अधिक स्वचालन और डिजिटलीकरण है, लेकिन बहुत सारा डेटा है जिसका हम उपयोग करना नहीं जानते हैं। इसके लिए, हमें एक समर्पित टीम की आवश्यकता है और हमें इसका लाभ उठाने के लिए खुद को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।

इस विचार को दोहराते हुए, सीआईआई पंजाब के तत्कालीन पूर्व चेयरमेन और टाइनोर ऑर्थोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के मैंनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पीजे सिंह ने कहा, “एआई और नए जमाने की प्रौद्योगिकियां उद्योग के लिए रामबाण की तरह हैं। हम बहुत सारा काम कम समय में बड़ी कुशलता से कर सकते हैं क्योंकि इससे मानवीय सहायता कम हो जाती है। एआई और तकनीक की मदद से हम कुछ ही समय में समस्या को सुधार सकते हैं और अच्छी उत्पादकता प्राप्त कर सकते हैं।

स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्री 5.0 के बारे में पूछे जाने पर, डॉ. इंद्रजीत भट्टाचार्य, सीआईआई पंजाब तथा मैंनेजिंग डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एनआईआरए) ने कहा, स्मार्ट विनिर्माण कंप्यूटरीकरण, नेटवर्किंग, दृश्यता, पारदर्शिता, पूर्वानुमेयता और अनुकूलनशीलता है, जो समाचार युग प्रौद्योगिकियों के समामेलन के साथ आता है। जैसा कि हम उद्योग 5.0 में स्थानांतरित हो रहे हैं, यह एचएमआई (ह्यूमन मशीन इंटरफेस) के बारे में बात करता है – अधिकांश बड़ी कंपनियां कोबोट्स में जा रही हैं जहां इंसान और रोबोट एक साथ काम कर सकते हैं।

डॉ जगजीत एस सूरी ने हेल्थकेयर उद्योग में चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया और साझा किया, “डॉक्टर और हेल्थकेयर पेशेवर एआई के उपयोग के बारे में नहीं जानते हैं। एक बार जब हम एक सामान्यीकृत मॉडल बनाने में सक्षम हो जाएंगे, तो हम बीमारी की पहचान करने के लिए अधिक सटीक और चिकित्सकीय रूप से मान्य होंगे।

श्री अनुराग गुप्ता के बारे में
उषा यार्न्स लिमिटेड को 1995 में पुनर्नवीनीकरण यार्न के निर्माण के लिए निगमित किया गया था और कंपनी यार्न के अपने सेगमेंट में मजबूत स्थिरता क्रेडेंशियल्स के साथ अग्रणी है, वर्ष 2022-23 के लिए टर्नओवर 300 करोड़ की रेंज में था। सीआईआई चंडीगढ़ के चेयरमेन और उषा यार्न्स लिमिटेड के सीईओ श्री अनुराग गुप्ता कंपनी के संस्थापक हैं और उन्होंने कंपनी को उच्च गुणवत्ता वाले पुनर्नवीनीकरण सूती धागे को आगे बढ़ाने में मदद की है।

श्री तरणजीत भामरा के बारे में

श्री तरणजीत भामरा एग्नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। कंपनी ने फुल-स्टैक इंटिग्रेटिड एल्गोरिदम, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्लेटफॉर्म का आविष्कार और विकास किया है, जो कृषि मूल्य श्रृंखला में गुणवत्ता मूल्यांकन के मुद्दों को संबोधित करता है, जिससे व्यवसायों को केवल 30 सेकंड में मौके पर ही भोजन का विश्लेषण करने में सक्षम बनाया जाता है। आईआईटी खड़गपुर से कृषि और खाद्य इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के बाद तरनजीत की शैक्षणिक क्षमता स्पष्ट हो गई, जिसे आईआईएम कलकत्ता से एमबीए की डिग्री से पूरा किया गया। साल 2022-23 में कंपनी का टर्नओवर 350 करोड़ के करीब रहा है।

वर्मीकम्पोस्टिंग प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 07 मार्च    :

पीजीजीसीजी-11 महाविद्यालय, चंडीगढ़ के प्राणीशास्त्र विभाग ने निदेशक उच्च शिक्षा, चंडीगढ़ प्रशासन के तत्वावधान में 7 मार्च, 2024 को विभिन्न गतिविधियों का संचालन करके उद्यमिता के लिए वर्मीकम्पोस्टिंग प्रौद्योगिकी (60 घंटे, 3 क्रेडिट पाठ्यक्रम) पर कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम पर एक जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया। दरअसल यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की एक पहल थी। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनिता कौशल इस अवसर की मुख्य अतिथि थीं। डॉ. दलीप कुमार, रजिस्ट्रार, एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली, डॉ. कामना बरकतकी, निदेशक, सेंट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, चंडीगढ़, श्री मदन शर्मा, संस्थापक, ग्लोबल एपियरी, श्री रमेश (प्रधान जी), गौशाला, सेक्टर-45, चंडीगढ़, श्री लाल चंद (गुशाला, मोहाली), डॉ. संगीता मेहतानी और डॉ. मधुरिमा शर्मा, एल्यूमिना, पीजीसीजीसी-11, चंडीगढ़ समारोह के सम्मानित अतिथि थे। स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए पोस्टर मार्किंग, नारा लेखन, कविता लेखन, भाषण लेखन, वीडियो निर्माण और रंगोली निर्माण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्हें वर्मीकम्पोस्टिंग के लाभों के बारे में जागरूक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार लक्ष्मी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) द्वारा प्रायोजित किए गए थे। डॉ. दलीप कुमार ने सुश्री सना खान का उदाहरण देकर स्टार्टअप के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. कामना बरकतकी ने उद्यमिता में कौशल विकास की भूमिका पर जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अनिता कौशल ने सभी छात्रों को बधाई दी और उन्हें उद्यमिता के लिए एकजुट होने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अनीता कौशल ने छात्रों के बीच कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए समन्वयकों, डॉ. उमेश भारती और डॉ. रवनीत कौर द्वारा किए गए प्रयासों को स्वीकार किया। घटनाओं के परिणाम थे:

पोस्टर बनाना-
प्रथम पुरस्कार – समीक्षा बोध (एम.एससी. द्वितीय प्राणीशास्त्र)
द्वितीय पुरस्कार- अदिति शर्मा (बीसीए-द्वितीय)
तृतीय पुरस्कार- अंकिता (बी.एससी. द्वितीय मेडिकल)

नारा लेखन-
प्रथम पुरस्कार-जसप्रीत कौर (एम.एससी. द्वितीय प्राणीशास्त्र)
द्वितीय पुरस्कार- कीर्ति (बी.एससी. III मेडिकल)
तृतीय पुरस्कार- मुस्कान सांगवान (बीएससी प्रथम मेडिकल)

कविता लेखन
प्रथम पुरस्कार-ज़िया अख्तर (बी.एससी. I मेडिकल)
द्वितीय पुरस्कार- काशवी (बी.एससी. I मेडिकल)
तृतीय पुरस्कार- अंजलि (बी.एससी.II मेडिकल)
सांत्वना पुरस्कार- मीनाक्षी (एम.एससी. I जूलॉजी)

भाषण लेखन
प्रथम पुरस्कार – कोमल (एम.एससी. I जूलॉजी)
द्वितीय पुरस्कार- गीतांजलि (एम.एससी. प्रथम प्राणीशास्त्र)
तृतीय पुरस्कार- रमनदीप कौर (एम.एससी. द्वितीय प्राणीशास्त्र)

वीडियो बनाना
प्रथम पुरस्कार – प्रियांशी (बी.एससी. I मेडिकल)
द्वितीय पुरस्कार- सीरत राणा (बी.एससी. I मेडिकल)
तृतीय पुरस्कार- हिमानी (एम.एससी. द्वितीय प्राणीशास्त्र)

रंगोली बनाना
प्रथम पुरस्कार – गीतांजलि एवं अलका सैनी
द्वितीय पुरस्कार-अंकिता और आकांक्षा
तृतीय पुरस्कार-ममता एवं सुशील

कई भारतीय शक्तिशाली महिला राजनेता : कंचन ठाकुर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : कई भारतीय शक्तिशाली महिला राजनेता : कंचन ठाकुर 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 07 मार्च    :

जालंधर शहरी महिला कांग्रेस की प्रधान कंचन ठाकुर ने महिला दिवस पर सभी राज्यों की महिलाएं को हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कंचन ठाकुर ने बताया कि भारतीय राजनीति में महिलाओं का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। पुराने समय से ही परिवार से लेकर भारतीय परंपराओं और पॉलिटिक्स में नारियों का दखल रहा है। महिलाओं की राजनीतिक भूमिका की बात की जाए तो हर राजनीतिक दल में महिलाओं की भूमिकाओं का विस्तार हो रहा है। वर्तमान दौर में भी भारतीय राजनीति में महिलाएं अग्रणी हैं। बीते साल ही भारत सरकार राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को और अधिक बढ़ाने और सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में नारी शक्ति अधिनियम लेकर आई है। इससे भारतीय सियासत में महिलाओं की ओर अधिक भूमिका बढ़ेगी। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर हम आपको राजनीति से जुड़ी ऐसी ही महिलाओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने राजनीति में विशेष मुकाम हासिल किया है।द्रौपदी मुर्मू भारत की वर्तमान राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं।कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारतीय राजनीति की सबसे ताकवर शख्सियतों में गिना जाता है।इससे हम महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें समाज में आगे आकर नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.