- पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने आज पचकुलां के गाँव बतौर ( पावर कालोनी) व(आदर्श कालोनी) की समस्याओं को सुना
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री आदरणीय कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 22 मार्च :
पचकुलां के गाँव बतौर ( पावर कालोनी) ( आदर्श कालोनी) में आज पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्र मोहन जी का पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया। आज हल्का पंचकूला के बतौर( पावर कालोनी) (आदर्श कालोनी) में जन सम्पर्क अभियान, दौरान कांग्रेस की नीतियों के बारे लोगों को बताया चन्द्रमोहन ने कहा हरियाणा के लोगों ने इस सरकार को बदलने का मन पहले ही बना लिया है। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी-सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने भाजपा पर निशाना साधा ओर कहा बीजेपी ने 10 साल की नाकामी छुपाने के लिए राज्य में सीएम बदल दिया इन 10 साल में राज्य में कोई अस्पताल व स्कूल कालेज नहीं बना चन्द्रमोहन ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस लोगों की दिक्कतो को हल करवायेगी। इस मौके पर वीजेंद्र शर्मा पूर्ब चेयरमैन,बल सिंह राणा पूर्ब चेयरमैन,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कॉर्डिनेटर MC1 Panchkula मीकूं पंडित,सुभाष चौधरी , पूर्ब चेयरमैन सोहन लाल गुजर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवींद्र शर्मा रिहोड , रजनीश सरपंच,राम पाल राणा पूर्ब बीडीसी मेंबर,गुरजीत पचं,कृष्ण खटोली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप जलोली,जसवीर बतौर,राकेश गोयल,युथ कांग्रेसी नेता केशव पंडित व अन्य आज पावर कालोनी व कांग्रेस के कार्यक्रम के आयोजक जय भगवान जी थे