राशिफल, 23 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 23 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

23 मार्च :

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23 मार्च :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23 मार्च :

मिथुन/Gemini

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

23 मार्च :

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। प्यार के रिश्ते को मजबूती देने के लिए आज आप अपने पार्टनर के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23 मार्च :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23 मार्च :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

23 मार्च :

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। आज किसी बुजुर्ग के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है ऐसे में अपने गुस्से को काबू में रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23 मार्च :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

23 मार्च :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए आज किसी पार्क या जिम मेें आप जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

23 मार्च :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है। हालाँकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

23 मार्च :

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

23 मार्च :

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 23 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 23 मार्च 2024

उमा महेश्वर

नोटः आज माहेश्वर व्रत है : उमामहेश्वर व्रत, जिसे उमा महेश्वर व्रत के नाम से भी जाना जाता है, स्कंध पुराण में वर्णित पवित्र आस्था महा व्रतों में से एक है। यह व्रत भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है और वैवाहिक सुख के लिए रखा जाता है। पारंपरिक कन्नड़ कैलेंडर के अनुसार, उमामहेश्वर व्रत भाद्रपद महीने की पूर्णिमा या पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1946, मासः फाल्गुन, पक्षः शुक्ल, तिथिः त्रयोदशी (तिथि की वृद्धि है जो शनिवार को प्रातः 07.18 तक है), वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी की (वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः काल 07.34 तक है।), योगः शूल सांयः काल 07.34 तक, करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.25, सूर्यास्तः 06.31 बजे।

शास्त्र की आज्ञा है कि भद्रा रहित प्रदोष काल में होलिका दहन करना चाहिए : आचार्य ईश्वर चन्द्र शास्त्री

होली का यह पर्व केवल हिंदुओं का ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए शुभ संदेश देने वाला है। होलिका दहन से अगले दिन होली का पर्व (फाग)  उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। होलिका दहन, एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें होली के एक दिन पहले यानी पूर्व सन्ध्या को होलिका का सांकेतिक रूप से दहन किया जाता है। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है। 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 22 मार्च :

होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को प्रदोष काल में किया जाता है। अब की बार स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है कि 24 मार्च,पूर्णिमा को प्रदोष काल भद्रा से व्याप्त रहेगा। ये कहना है श्री खेड़ा शिव मंदिर सेक्टर 28 डी चण्डीगढ़ की आचार्य ईश्वर चन्द्र शास्त्री जी का।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्र की आज्ञा है कि भद्रा रहित प्रदोष काल में होलिका दहन करना चाहिए। जबकि रात्रि 11.23 बजे तक भद्रा रहेगी। इस विषय में ऋषियों का मत है कि जब भद्रा कन्या राशि की होती है तो उसका वास पाताल लोक में होता है, सो यह भद्रा मंगलकारी हो जाती है। 

स्वर्गे भद्रा शुभं कुर्यात् पाताले च धनागम:।

मृत्युलोके स्थिता भद्रा सर्वकार्य विनाशनी।।

सूर्यास्त से पहले करें पूजन

होलिका दहन से पहले,होली का पूजन करते हैं जो की सूर्यास्त से पहले संपन्न कर लेना चाहिए। होलिका दहन के लिए लगाई गई लड़कियां बालन आदि के चारों ओर एक, तीन या सात बार कच्चा सूट लपेटें। गंगाजल का छींटा दें। पुष्प, माला नये अनाज की बालियां, हल्दी, कुमकुम, गुजिया मिठाई, फल आदि से होलिका की पूजा करें। प्रदोष काल में 6:34 बजे से 7:32 बजे तक होलिका दहन करें। जब होलिका दहन हो उसमें कुछ सुगंधित पदार्थ भी डालनें चाहिएं। एक साबत खोपा लें, उसको ऊपर से काटकर उसमें घी, शक्कर, 5 लौंग, 5 ईलायची, 5 छुआरे डालें फिर उसका ढक्कन बंद कर लें और होलिका में डाल दें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और अनिष्ट समाप्त होने लगते हैं। 

प्रेम व भाईचारे का संदेश… 

होली का यह पर्व केवल हिंदुओं का ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए शुभ संदेश देने वाला है। होलिका दहन से अगले दिन होली का पर्व (फाग)  उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह उत्सव 25 मार्च को मनाया जाएगा। ढोल बजाते हुए हाथों में रंग, गुलाल, अबीर लेकर होली खेलने वालों की टोलियां घर से निकलती हैं। एक दूसरे को प्रेम से रंग गुलाल लगाते हैं, गले मिलते हैं। होली सम्मिलन, मित्रता एवं एकता का पर्व है इस दिन द्वेष भाव छोड़कर सबके साथ प्रेम और भाईचारे से मिलना चाहिए। एकता, सद्भावना एवं आनंदोल्लास का परिचय देना चाहिए। यही इस पर्व का मूल उद्देश्य है।

अपनी अपनी राशि के अनुसार लगाएं रंग… 

मेष, सिंह और वृश्चिक राशि वाले लाल गुलाल लगाएं। वृष, कर्क और तुला राशि वाले गुलाबी और क्रीम गुलाल लगाएं। मिथुन और कन्या राशि वाले हरा गुलाल लगाएं। धनु और मीन राशि वाले वाले पीला रंग लगाएं। कुंभ और मकर राशि वाले बैंगनी और गुलाबी रंग लगाएं।

देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात : चौधरी रामकिशन

  • देश में भाजपा सरकार ने पैदा किए अघोषित आपातकाल जैसे हालात, विपक्षी दलों से की जा रही द्वेष की राजनीति – चौधरी रामकिशन गुज्जर
  • विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही भाजपा की अहंकारी सरकार -चौधरी रामकिशन गुज्जर
  • झूठे आरोपों में फंसा विपक्ष के नेताओं को जनता से दूर करनी की भाजपा द्वारा रची जा रही साजिश-चौधरी रामकिशन गुज्जर
  • कांग्रेस के बैंक खाते फ्रिज करके भाजपा ने  लोकतंत्र को किया फ्रीज- चौधरी रामकिशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 मार्च :

भाजपा सरकार ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है और यह सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। यह कहना है हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी रामकिशन गुज्जर का। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी के अकाउंट को फ्रिज करके देश के लोकतंत्र को ही फ्रिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि देश में आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन ठीक चुनाव के मध्य देश के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष को दर्शाती है। रामकिशन ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव का होना जरूरी है। निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रत्येक दल को लेवल प्लेयिंग फील्ड मिलना चाहिए। चुनाव के दौरान सभी दलों को समान अवसर प्राप्त होने आवश्यक है। लेकिन सत्ताधारी बीजेपी देश की राजनीति पर एकाधिकार स्थापित करने की मंशा से लगातार विपक्ष को निशाना बना रही है। स्वतंत्र जांच एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं पर आनन-फानन में कार्रवाई की जा रही है। बिना दोष साबित किया विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। इंडिया गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध की गई कार्रवाई, इसी कड़ी का हिस्सा प्रतीत होती है।

चौधरी रामकिशन ने कहा कि चुनावी चंदे के लेन-देन में अपारदर्शिता, कांग्रेस के खातों को फ्रिज करने और विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने की कार्रवाई के विरुद्ध तमाम लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। क्योंकि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से छेड़छाड़ और संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता का ह्रास, देश के लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है।

उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी के दाम बढ़ रहे हैं। आटा, घी, पनीर, दूध, छाछ तक पर जीएसटी थोप दी है। महंगाई बढ़ रही है और लोगों की आय घटती जा रही है। क्योंकि आज बेरोजगारी अपने चरम पर है, लेकिन सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। और यह सरकार अपने तानाशाही रवैए के साथ जनता  को परेशान कर रही है।

जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने पदभार संभाला

  • जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने पदभार संभाला
  • कहा ,स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराना पहली प्राथमिकता होगी
  • आदर्श चुनाव संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित बनाया जाए 
  • लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन भी दिया

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 22 मार्च    :

डा.हिमांशु अग्रवाल (आई.ए.एस.) ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया। अग्रवाल, जो 2014 बैच के आईएएस अधिकारी, जालंधर में कार्यभार संभालने से पहले फाजिल्का और गुरदासपुर में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर कार्यरत थे।इसके बाद उन्होंने जिले के भौगोलिक एवं जनसांख्यिकीय मापदंडों की जानकारी लेने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।उन्होंने जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव को मुख्य प्राथमिकता बताते हुए कहा कि चुनाव को उचित एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। अग्रवाल ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन चुनावों में कम मतदान वाले बूथों की पहचान कर ली गई है और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया जाएगा।इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव संहिता की सख्ती से पालना के साथ-साथ जनशक्ति प्रबंधन, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, स्वीप जागरूकता गतिविधियों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी गेहूं खरीद सीजन को देखते हुए प्रशासन जिले में सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के साथ-साथ बाढ़ सीजन के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगा 

इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन भी दिया।

इससे पहले पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा डिप्टी कमिश्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

डिप्टी  कमिश्नर (ज) अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) लखविंदर सिंह और सभी विभागों के प्रमुखों ने डिप्टी कमिश्नर का स्वागत किया।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा में बी एड की छात्राओं ने गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में जीव विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया । पहले वर्ग में छात्राओं को फूलों की पत्तियों से रंगोली और दूसरे वर्ग में छात्राओं को फूलों के गमले को सजाना तीसरे वर्ग में फूलों को अच्छी प्रकार से सजाना एवं चौथे वर्ग में कैक्टस, सक्यूलेंट और क्रोटन प्लांट्स को सजाना था। पहले वर्ग की प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा आरजू और परविंदर कौर ने भाग लिया, दूसरे वर्ग की प्रतियोगिता ने बीएड की छात्रा कोमल और सिमरनप्रीत कौर ने भाग लिया, तीसरे वर्ग की प्रतियोगिता में राखी और सुमन ने भाग लिया। B2 वर्ग की प्रतियोगिता में सिमरनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एंव पोट डिस्प्ले में बीएड की छात्रा शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कोमल ने ग्रुप ए कैटेगरी में फ्लावर रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इन्हीं प्रतियोगिताओं के अंतर्गत गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज द्वारा आयोजित पोयटीकल  सिंपोजियम में बीएड की छात्रा नेहा शर्मा ने 25 प्रतिभागियों  में से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या ने विजेता छात्र को बधाई दी।

स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया विश्व जल दिवस : रजनी गोयल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :

विश्व जल दिवस के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजूपुर में स्कूली बच्चों के साथ विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापिका किरण देवी ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि प्रतिवर्ष जल दिवस की एक खास थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष विश्व जल दिवस 2024 की थीम ‘शांति के लिए जल का लाभ उठाना’ है। इस थीम के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि जब समुदाय और देश इस बहुमूल्य साझा संसाधन पर मिलकर सहयोग करते हैं तो पानी शांति का एक उपकरण बन सकता है। अतः हमें शांति दूत बनकर जल बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार ही जल का प्रयोग करें पानी का कहीं भी निरर्थक प्रयोग न होने दे। स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने जल संरक्षण संबंधित स्लोगन, पेंटिंग बनाए हुए थे जिसे सभी ने सराहा। सरपंच रामशरण ने भी सभी को जल संरक्षण बारे जागरूक किया। सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर  स्कूल अध्यापक मनोज कुमार, पंच निशा देवी, आंगनवाड़ी वर्कर कर्म देवी,नरेश कुमार, बीआरसी अशोक कुमार, रोहित कुमार, मनजीत कौर आंगनवाड़ी वर्कर, मनप्रीत आदि उपस्थित रहे।

पंचकूला में स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों के बाद भी धड़ल्ले से हुक्कार हैं

अनिल विज के सख्त हिदायत हुक्का परोसने पर पर लगा प्रतिबंध, खानापूर्ति के लिए हो रही रेड हो, स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों के बाद भी धड़ल्ले से हुक्कार हैं पंचकूला में

कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 मार्च :

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने सेक्टर 5 के मोब क्लब में छापेमारी कर मोके से 10 प्रतिबंधित हुक्के बरामद किये है। नशे को लेकर ओ.पी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कल ही हरियाणा के सभी पुलिस अधिकारियों से नशे की रोकथाम को लेकर मीटिंग की थी ओर मीटिंग के बाद ही नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने क्लब में छापेमारी कर प्रतिबंधित हुक्के बरामद किये है। पुलिस कमिश्नर सिबॉस कविराज और डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा और एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के निर्देश अनुसार एसएचओ अजीत कुमार नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने सेक्टर 5 के मोब क्लब में छापेमारी की ओर एक पार्टी के दौरान प्रतिबंधित हुक्के बरामद कर आगामी कार्यवाई की जा रही है। 

 आपको बता दे कल ही पंचकूला में हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ओपी सिंह ने एक मीटिंग की थी।। जिसमें सभी अधिकारियों को कहा गया था कि नशे की रोकथाम के लिए अलग-अलग जगह रेड मारी जाए। और मीटिंग के बाद ही इंस्पेक्टर अजीत सिंह व उनकी टीम नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पंचकूला ने अपनी टीम के साथ सेक्टर 5 के एक मॉब क्लब में मार दी रेड।। जब क्लब में रेड की गई तो मौके से दो बड़े हुके व आठ छोटे हुके जलते हुए पाए गए। और 10 डिबिया मार्का SOEX AUTHENTIC HERBAL MOLASSES DOUBLE APPLE फ्लेवर मिले। जिनमें दो डिबिया नमूने A -1 A-2 कपड़े लेकर अलग अलग पुलिंदे तयार किये गए। और धारा 144 की उलंघन करने पर क्लब के मालिक नीरज खरब के ऊपर मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया।

अनीता मान जी के पंचकुला आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

विहिप हरियाणा प्रांत सह संगठन मंत्री अनीता मान जी के पंचकुला आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 मार्च :

अधिक जानकारी देते हुए बजरंग दल जिला अध्यक्ष प्रदीप नवानी ने बताया कि अनीता मान जी द्वारा विहिप उपाध्यक्ष सुरेश सेठी जी के निवास स्थान पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कि और विहिप पंचकूला की जिला बैठक के लिए पारसमणि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर 10 पंचकूला में भी शामिल हुए। जिसमें उनका मार्ग दर्शन रहा।

अनीता मान जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन हमेशा से सर्व समाज के हित और राष्ट्र हित में कार्य करता रहा है। राष्ट्र हित के कार्य में एक-एक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

इसलिए पंचकुला जिले के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर समाज हित व राष्ट्रहित के लिए काम करना है और विहिप कार्यकर्ताओं को पंचकुला जिले मे भी एक अलग पहचान बनानी है। बजरंग दल का उद्देश्य सेवा करना, सुरक्षा देना और संस्कार निर्माण करना। भारत माता, गो माता और हमारी माताओं बहनो की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है। लव जेहाद संस्कृति और संस्कार के खिलाफ है, चंद राशि के नाम पर धर्म बदलवाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों की पहचान व उनके प्रयास को विफल करने का आह्वान किया।

उन्होंने बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के आगामी प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कहा कि युवाओं को बताया जाएगा कि उन्हें किस तरह सबसे अलग दिखना चाहिए। नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत बेटियों को आत्मरक्षा के उपाय सिखाए जाएंगे। इससे उनमें आत्मविश्वास आएगा।

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा कि गयी व जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अलग-अलग प्रखंड के पालक की जिम्मेवारी दी गयी ।

इस अवसर पर कुछ दायित्व भी दिए गए दिनेश गोयल जी को सत्संग सहप्रमुख, रजनी वर्मा जी सह सयोजिका दुर्गा वाहिनी,सुब्रमण्यम जी को धर्माचार्य सह संपर्क प्रमुख,वीना भूटानी सेठी जी को विधि प्रमुख के दायित्व दिए गए।

इस बैठक में विभाग मंत्री शैलेश शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास जी, जिला मंत्री प्रदीप राणा जी, जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप नवानी जी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी जी, बरवाला प्रखंड अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा जी, जिला संपर्क प्रमुख, रायपुर रानी प्रखंड अध्यक्ष यशपाल जी,जिला उपाध्यक्ष नरेश धीमान जी,सह संयोजक बजरंग दल संजय लौहाट जी, गौरक्षा प्रमुख रायपुर रानी आजाद राय जी,नगर मंत्री सौरभ भूटानी जी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज पचकुलां के गाँव की समस्याओं को सुना

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने आज पचकुलां के गाँव बतौर  ( पावर कालोनी) व(आदर्श कालोनी) की समस्याओं को सुना
  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं  उत्तराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री आदरणीय कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 22 मार्च :

 पचकुलां के गाँव बतौर  ( पावर कालोनी) ( आदर्श कालोनी) में आज पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्र मोहन जी का पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया। आज हल्का पंचकूला के बतौर( पावर कालोनी) (आदर्श कालोनी)  में जन सम्पर्क अभियान, दौरान कांग्रेस की नीतियों  के बारे लोगों को बताया चन्द्रमोहन ने कहा हरियाणा के लोगों ने इस सरकार को बदलने का मन पहले ही बना लिया है। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी-सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने भाजपा पर निशाना साधा ओर कहा बीजेपी ने 10 साल की नाकामी छुपाने के लिए राज्य में सीएम बदल दिया  इन 10 साल में राज्य में कोई अस्पताल व स्कूल कालेज नहीं बना चन्द्रमोहन ने  कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस लोगों की दिक्कतो को हल करवायेगी। इस मौके पर वीजेंद्र शर्मा पूर्ब चेयरमैन,बल सिंह राणा पूर्ब चेयरमैन,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कॉर्डिनेटर MC1 Panchkula मीकूं पंडित,सुभाष चौधरी , पूर्ब चेयरमैन सोहन लाल गुजर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवींद्र शर्मा रिहोड , रजनीश सरपंच,राम पाल राणा पूर्ब बीडीसी मेंबर,गुरजीत पचं,कृष्ण खटोली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप जलोली,जसवीर बतौर,राकेश गोयल,युथ कांग्रेसी नेता केशव पंडित व अन्य आज पावर कालोनी व कांग्रेस के कार्यक्रम के आयोजक  जय भगवान  जी थे