Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 मार्च :

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यालय कमलम में अनुसूचित मोर्चा भाजपा चण्डीगढ़  की विशेष बैठक में हुक्म चंद, प्रदेश महामंत्री, नरेश अरोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता, प्रभारी अनुसूचित मोर्चा एवं अमित खेरवाल, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित मोर्चा ने डॉ. भीम राव अंबेडकर जिला के अनुसूचित मोर्चा की टीम की घोषणा की जिसमें धरमिंदर सूद को जिला अध्यक्ष, सुभाष सूद एव सोनू चनालिया  को जिला महामंत्री, संदीप, रविंदर सूद सरिता, चंचल माही, सुशील को जिला उपाध्यक्ष, सतीश सौदे, करण पाल, रोहतास, राम शब्द, को जिला सचिव, डीके बिड़ला को सोशल मीडिया सचिव व अनिल दुग्गल को खजांची, नियुक्त किया l बैठक में सोहन सिंह को मंडल नं. 28, करण जीत को मंडल नं. 25 एवं राहुल को मंडल नं. 26 का अध्यक्ष नियुक्त किया l हुक्म सिंह, नरेश अरोड़ा और अमित खैरवाल ने पटका पहना कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया l