Saturday, December 21

वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र, असीम गोयल व उसके साथ जुड़े अपराधी उसकी हत्या करवा सकते हैं  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 मार्च :

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर कहा कि अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल व उनके साथ जुड़े अपराधी उनकी हत्या करवा सकते हैं। वीरेश शांडिल्य ने पत्र में लिखा कि असीम गोयल के पार्टनर व भूमाफिया अरविंद अग्रवाल लक्की व अंबाला की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति सुंदर ढींगरा ने उनकी हत्या की सुपारी देकर 4 फरवरी 2023 को नकाबपोश भेजे थे जिस पर अंबाला पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला था। 

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य जो सनातन को मजबूत करने व देश में आतंकवाद के खात्में की मुहिम छेड़े हुए हैं उन पर सुपारी देने वाले असीम गोयल के पारिवारिक सदस्यों अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को आज तक गिरफ्तार नहीं किया और असीम गोयल की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भी वह लगातार बोल रहे हैं जिस कारण असीम गोयल उन्हें अपने रास्ते का कांटा मानता है। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि 4 फरवरी 2023 को जो उन पर नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया था उसकी सीबीआई जांच करवाई जाए क्योंकि वह नकाबपोश मेरी हत्या के लिए भेजे गए थे। वीरेश शांडिल्य ने पत्र की प्रति हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, हरियाणा के राज्यपाल, हरियाणा के डीजीपी अंबाला के आईजी व एसपी को भी भेजी है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल व उनके पार्टनर अरविंद अग्रवाल, सुंदर ढींगरा गैंगस्टरों व अपराधियों के लगातार संपर्क में हैं और असीम गोयल अंबाला शहर की कोठी पर बैठकर अपने गुर्गों व पार्टनर की मौजूदगी में कहते हैं कि नवंबर 2024 तक वीरेश शांडिल्य का कुछ नहीं छोड़ेंगे। नायब सैनी को लिखे पत्र में कहा कि जिन नकाबपोशों ने उन पर हमला किया था। हमले वाले दिन व उससे पहले ही असीम गोयल के पार्टनर व सुंदर ढींगरा की गैंगस्टरों की बातचीत हुई है और असीम गोयल के साथ रहने वाले लोग हर वक्त अपराधियों के संपर्क में हैं। वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि असीम गोयल व उसके साथ जड़े अपराधी उसका रोड एक्सिडेंट भी करवा सकते हैं व उनके खिलाफ कोई भी साजिश रचवा सकते हैं इसलिए मुख्यमंत्री 4 फरवरी 2023 को मेरी हत्या की साजिश की घटना की सीबीआई जांच के आदेश दें।