Sunday, January 26

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 15 मार्च    :

जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने शुक्रवार को जिला परिषद् वार्ड संख्या आठ के अन्तर्गत गांव नटवाल और समानवा में विकास कार्यों की सौगात दी, गांव नटवाल के सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा ने बताया कि जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने अपने जिला परिषद् फंड से लगभग चार लाख रुपए की ग्रांट से एक विशाल शेड जो की गांव में एससी  बस्ती कलोनी में बनाया गया है, जिससे उनकी बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो गया है,जिसकी बदौलत आज समस्त कलोनी वासियों ने जिला पार्षद बहादुर राणा का धन्यवाद किया,इसके अतिरिक्त गांव समानवा के सरपंच रामकुमार राणा ने बताया कि उनके गांव में कोई भी सार्वजनिक चौपाल नहीं थी जिसमें कोई कार्यक्रम किया जा सके एक चौपाल थीं जो कि बहुत पुरानी और जर्जर हालत में थी जिस बारे हमने अपने पार्षद बहादुर राणा से इस बारे कहा तो उन्होंने अपने जिला परिषद् फंड से लगभग दो लाख रुपए की ग्रांट मंजूर करके धर्मशाला का नवीनीकरण कराया जिस कारण आज सरपंच रामकुमार की अध्क्षता में सभी गांव वासियों ने एकत्रित हो कर जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली का पुष्प मालाओं से स्वागत किया और सभी ने उनका धन्यवाद किया इस दौरान जिला पार्षद बहादुर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य अपने वार्ड का समान रूप से त्रिव गति से विकास कराना है जिस कड़ी में हम सभी प्रयत्नशील रहते हैं और गांव वालों की मांग है की इस धर्मशाला के आंगन में एक शेड निर्माण किया जाए जो की हम अगली जिला परिषद् की बैठक में पास करके बरसात के मौसम से पहले शेड निर्माण कराएंगे इसके बाद गांव ठरवा में जिला परिषद फंड से एक नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसकी अनुमानित लागत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए है जो की गांव के मुख्य मार्ग के साथ में बनना शुरू है और गांव के गंदे पानी की निकासी होगी जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने बताया कि वर्तमान समय में उनके वार्ड में कई गांवो में विकास कार्य चल रहें हैं उनका मुख्य ध्येय यह है की हम सभी पंचायती राज संस्थाओं से आपसी तालमेल से अपने क्षेत्र को विकसित बनाने का संकल्प जल्दी पुरा करेंगे इस दौरान सरपंच रामकुमार राणा, सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, शंभू राणा, सुनील कुमार, बृजपाल राणा, नेत्रपाल, शीशपाल, जबर सिंह, कुंवरपाल, रामसिंह पंच, नवीन कुमार, मोंटी राणा सभी मौजीज लोग मौजुद रहें