पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिले विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, शांडिल्य बोले विज की वरिष्ठता की अनदेखी नहीं हो सकती
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 मार्च :
विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर मिले और बतौर गृह मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की और उन्हें आश्वस्त किया कि विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया दोनों संगठनों की ताकत उनके साथ है। वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से कई अहम विषयों पर चर्चा की और नई सरकार के गठन की भाजपा के सीनियर नेता व छठीं बार छावनी के विधायक अनिल विज को बधाई दी। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज के निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हरियाणा में एक भी नेता ऐसा नहीं जिसने हरियाणा प्रदेश की जनता के हितों व हकों की रक्षा की। कोरोना काल मे बतौर गृह व स्वास्थ्य मंत्री अपनी जान की परवाह ना करते हुए जिम्मेवारी निभाई और लगातार साढ़े चार साल हरियाणा की जनता की समस्याओं को सुनने के लिए खुले दरबार लगाए और जनता को इंसाफ देने का काम किया तभी आज अनिल विज जनता की आवाज बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अनिल विज भले ही जिद्दी हैं लेकिन लोगों व भाजपा पार्टी के सुरक्षा कवच हैं आज हरियाणा में लाखों लोग उनकी आवाज बने हुए हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर अनिल विज ने उप मुख्यमंत्री पद ना लेने की बात कही तो वह उनका निजी मत हो सकता है क्योंकि वह स्वाभिमानी हैं। उनकी बीजेपी पार्टी व हरियाणा की जनता के प्रति श्रद्धा व आस्था हनुमान जैसी है। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज की वरिष्ठता की कोई अनदेखी नहीं कर सकता। और जो बात हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अनिल विज के जिद व गुस्से के बारे में कही वह मनोहर लाल खट्टर की मील पत्थर की सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अनिल विज का सम्मान मोदी, शाह व नड्डा करते हैं और अनिल विज की वरिष्ठता के हिसाब से पार्टी निश्वित तौर पर देगी। प्रदेश की जनता व विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया संगठन की ताकत अनिल विज के साथ है। अनिल विज एक ऐसा नेता हैं जिसने साढ़े नौ साल में भाजपा वर्करों को भी गले लगाकर रखा और प्रदेश की जनता को भी।