Monday, January 27

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -11 मार्च    :

वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरी ताजेवाला के सूफियान, शमशाद, फारूक, मुस्तकीम, शाहिद, इलियास, कुर्बान ,नवाब, हारून, तारीक, समीम ,अशरफ, लियाकत ,दिलशाद, मोहम्मद, मुस्तकीम,रविंदर, शराफत आदि बहुत से लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी के नेतृत्व मार्गदर्शन में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ने भाजपा पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को फूलों की माला व भाजपा का पटका पहनाते हुए कहा कि भाजपा पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा व उनके बताए गए विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे,अशोक चौधरी बहादूरपूर ने कहा कि मोदी मनोहर की गारंटी पर आम जनता विश्वास कर रही है ,मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल भाजपा हरियाणा सरकार द्वारा  शहरों की भांति गांवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा हैं। शहरों की भांति गांवों को और सुन्दर और विकसित करने का काम किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं, कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहीं हैं। कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर द्वारा पिछले साढे नौ वर्षों में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्यो को करवाने का काम किया गया है, आगे भी जो भी विकास कार्य होंगे उन्हें भी तीव्रता से करवाते हुए आम जनमानस को इसकी सुविधा देने का काम किया जाएगा

इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मुदित बंसल प्रताप नगर ,सुशील ब्राह्मण माजरा, चुहडपुर कलां पूर्व सरपंच सतीश ,प्रवीण खदरी, मोनू बाल्लेवाला, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख सचिन पोसवाल, सतीश जैधरी साथ रहे।