नवंबर 2024 तक वीरेश शांडिल्य का टाइम हैं और उसके बाद मेरा टाइम है : असीम गोयल

  • असीम गोयल ने अपनी कोठी पर कहा: नवंबर 2024 तक वीरेश शांडिल्य का टाइम हैं और उसके बाद मेरा टाइम है, उसका कुछ नहीं बचेगा 
  •  वीरेश शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल का नार्को टेस्ट करवाने के लिए पीएम, सीएम व गृहमंत्री को भेजा पत्र 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 मार्च    :

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री मोदी सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल व उसके साथ जुड़े अपराधी प्रवृत्ति के अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा उनकी हत्या की साजिश रच व रचवा सकते हैं। वीरेश शांडिल्य ने पत्र में लिखा कि असीम गोयल ने अपनी कोठी पर अपने चहेतों के बीच कहा कि नवंबर 2024 तक वीरेश शांडिल्य का टाइम हैं और नवंबर 2024 के बाद मेरा टाइम है। उसका कुछ नहंी बचेगा। इस पर शांडिल्य ने प्रधानमंत्री मोदी सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज से मांग की है कि उनके साथ विधायक असीम गोयल या उसके साथ जुड़े अपराधी पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की तरह वीरेश शांडिल्य की हत्या की सुपारी दे दें इससे पहले असीम गोयल व उसके अपराधी साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जाएं और असीम गोयल का मेरी मौजूदगी में वीडियोग्राफी में नार्को टेस्ट करवाने के आदेश दिए जाएं इससे साबित हो जाएगा कि असीम गोयल ने नवंबर 2024 में वीरेश शांडिल्य को अपने लोगों के बीच बैठकर नवंबर 2024 के बाद सबक सिखाने की बात कही। जो नार्को टेस्ट के बाद साबित हो जाएगी। 

वीरेश शांडिल्य ने सीएम व गृह मंत्री को भेजे पत्र में कहा कि असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सीनियर डिप्टी मेयर के पति व प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा जो गैंगस्टरों के संपर्क में हैं। 4 फरवरी 2023 को भी असीम गोयल के इन दोनों साथयों ने गैंगस्टरों को सुपारी देकर मेरी हत्या के लिए नकाबपोश भेजे थे जिसकी पुलिस आज भी जांच कर रही है लेकिन असीम गोयल क दबाब के चलते उनके पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार नहीं कर रही। जबकि हत्या की मंशा से भेजे गए नकाबपोश गिरफ्तार हो चुके हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इससे पहले भी अपनी कोठी पर विधायक असीम गोयल ने कहा था कि जब ज्योतिकण की स्याही खत्म हो जाएगी तब मेरी स्याही चलेगी और जैन कॉलेज के सभागार में जनता के बीच डॉन बनकर धमकी दी कि इंटरनेशनल ब्लैकमेलरों को भारत से बाहर छोड़कर आऊंगा। शांडिल्य ने मुख्यमंत्री खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज व देश के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि जितना उन्हें खतरा आतंकवादियों से है, खालिस्तानियों से है, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों से हैं उतना ही खतरा विधायक असीम गोयल व उनके साथ जुड़े हुए अपराधियों से है।

Police Files, Panchkula – 11 March, 2024

नई डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने संभाला चार्ज

  • पुलिस अधिकारियो के साथ मीटींग लेकर दिए निर्देश
  • महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की पहली प्राथमिकता : डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक
  • साइबर अपराध पर नियंत्रण पानें के लिए प्राथमिकता रहेगी : डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 मार्च    :

शहर के लिए नई डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक आईपीएस नें सोमवार को चार्ज संभाल लिया है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आज पंचकूला के नए डीसीपी पंचकूला श्रीमति हिमाद्रि कौशिक उनके कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में एएसपी मनप्रीत सिह सूदन आईपीएस नें बुके देकर स्वागत किया ।

नई डीसीपी 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वह देहरादून उतराखंड की रहने वाली है उन्होंने बी.ई केमिकिल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है । इससे पहले वह बतौर एएसपी यमुनानगर व करनाल में रह चुकी है और पंचकूला में बतौर डीसीपी उनकी पहली पोस्टिंग है ।

डीसीपी नें पुलिस अधिकारियो के साथ बातचीत करते हुए बताया कि शहर में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना और महिलाओं व साइबर अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली पदार्थों को जड़ से खत्म करना है । इसके साथ ही साइबर अपराधों को लेकर उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।

डीसीपी ने बताया कि पंचकूला शहर राज्य का बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है । यहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए खास ध्यान रखा जाएगा । आम जनता पुलिस से को हर प्रकार की सुविधा जो पुलिस दे सकती उसको देने का प्रयास किया जाएगा । इसके अलावा बताया कि उनकी सबसे ज्यादा साइबर क्राईम ज्यादा प्राथमिकता रहेगी क्योकि आज के समय साइबर अपराधी लोगो को नये तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जिसको लेकर साइबर पुलिस टीम लोगो को जागरुक करेंगी और समय समय पर हर तरीको को आमजन के साथ सांझा किया जायेगा जिस प्रकार के तरीके अपनाकर साइबर अपराधी अपराध को अन्जाम देते है इसके अलावा बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन में पुलिस की अलग अलग टीम गठित की जायेगी जिनमें से एक टीम लोगो को जागरुक करेगी दुसरी टीम आमजन से प्राप्त शिकायतों पर धोखाधडी में गई राशि को आई4सी की मदद से पैसा फ्रिज करवाकर साइबर पीडित के खातें में ट्रांसफर करवायेगी इसके अलावा अन्य टीम जो साइबर अपराधियो को पकडकर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगी ताकि साइबर अपराध ना बडे । इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि साइबर अपराधो के प्रति हर वर्ग हर क्षेत्र औऱ वह किसी भी क्षेत्र से सबंध रखता हो तो उसको जागरुक होनें की आवश्यकता है डीसीपी कौशिक ने बताया कि साइबर अपराध से पीडित व्यक्ति का सबसे प्राथमिकता वह सबसे पहले अपनें साथ हुए साइबर अपराध बारे साइबर क्राईम पोर्टल 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवायें ताकि जल्द से जल्द पुलिस की टीम उस पैसे को फ्रीज करवाकर आपके खाते में वापिस दिलाई जा सके । इसके उनकी प्राथमिकता महिला सुरक्षा को लेकर भी है क्योकि पंचकूला एक शहरी अर्बन एरिया है जहां पर ज्यादातर महिला जाब करती है ।

मीटिंग : अपराधो पर नकेल कसेगी इंटर स्टेट क्राइम को-ऑर्डिनेशन टीम

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक आईपीएस नें बतौर डीसीपी पंचकूला का चार्ज संभालते हुए इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन मीटिंग एसपी सोलन हिमाचल प्रदेश श्री गौरव सिंह आईपीएस के साथ आयोजित की गई ।

मीटींग के दौरान डीसीपी कौशिक नें बताया कि पंचकूला की सीमा से सोलन हिमाचल प्रदेश पडौसी राज्य लगता है जिसको लेकर आपसी तालमेल बनाकर अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सकती है इसके अलावा आगे चुनावी दिनों में नशा व अवैध शराब इत्यादि की तस्करी को लेकर कडी नाकाबंदी करनें की आवश्यकता है दोनो तरफ राज्य की तरफ नाकाबंदी रहेगी और हर वाहन की चेंकिग की जायेगी । इसके अलावा हर प्रकार की गतिविधि पर पुलिस की कडी नजर रहेगी ।

इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि आपसी कोर्डिनेशन को लेकर एक व्टसअप गुप्र बनाया गया है जिस ग्रुप में हर प्रकार की ट्रैफिक, क्राईम को लेकर गतिविधि शेयर की जायेगी । इसके अलावा मीटिंग के दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक सोलन श्री गौरव सिंह ने बताया कि अकसर अपराधी क्राइम करने के बाद दूसरे राज्य में जाकर शरण लेते हैं उन्हें पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । आपसी तालमेल से अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी । उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट नाकों पर भी पूर्ण रूप से नाकाबंदी और चेकिंग की जाएगी । और आपस में व अन्य हर प्रकार की गतिविधि शेयर की जायेगी । इसके अलावा बताया कि पीओ, बेल जम्पर, इंटर स्टेट गैंगस्टर, उद्घोषित और मोस्टवांटेड इनामी बदमाशों अपराधियों की सूचियों को आपस में साझा किया गया, ताकि अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश करके आपसी सहयोग से जल्द गिरफ्तार किया जा सके । आपसी तालमेल से कार्य करने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप भी बनाया गया । ग्रुप के माध्यम से तीव्रता से कार्रवाई कर अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सकेगा । आसपास के जिलों और राज्यों में किसी भी प्रकार का क्राइम होता है तो उसकी सूचना आपस में साझा हो सके ।

मीटिंग के दौरान जिला इन्सपेक्टर सिक्यूरिटि सोलन, इन्सपेक्टर सिक्यूरिटी विकास पंचकूला, थाना प्रबंधक पिन्जोर सोमबीर ढाका, थाना प्रबंधक कालका रामकुमार, इन्सपेक्टर ट्रैफिक तथा अन्य क्राईम, ट्रैफिक, नाका प्रभारी मौजद रहे ।

अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह मामले में एक और बड़ी सफलता

  • अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह मामले में एक और बड़ी सफलता, 22 किलो अफीम के साथ 9 गिरफ्तार
  • उत्पादकों, ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं, पैकेजर्स, कूरियर ऑपरेटरों, मददगारों और अंतिम प्राप्तकर्ताओं सहित सभी की गिरफ्तारी/नामजदगी के साथ सप्लाई लाइन पूरी तरह से बाधित की गई: सी.पी.
  • 9 करोड़ की बड़ी रकम वाले 30 बैंक खाते किए गए फ्रीज
  • ड्रग मनी से बनाई गई 6 करोड़ की 12 संपत्तियों की पहचान

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 11 मार्च    :

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 22 किलोग्राम अफीम के साथ 9 अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है जो इस रैकेट का हिस्सा थे। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच के दौरान, उत्पादकों, संग्रहकर्ताओं, आपूर्तिकर्ताओं, पैकेजर्स, कूरियर ऑपरेटरों, फेसिलिटेटर्स और अंतिम रिसीवर्स सहित सभी संबंधित लोगों की गिरफ्तारी और नामजदजी के साथ पूरी आपूर्ति श्रृंखला टूट गई है। उन्होंने बताया कि गहन जांच के आधार पर झारखंड निवासी अभि राम उर्फ ​​एलेक्स को 12 किलोग्राम अफीम के साथ रांची से गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार, स्वपन शर्मा ने कहा कि जालंधर के मनी, पवन और सिकंदर तथा होशियारपुर के बलिहार को पांच किलो अफीम, तीन वाहन और पैकेजिंग सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस आयुक्त ने कहा कि चारों की अपनी कूरियर कंपनी/फर्में थीं जो अफीम को इकट्ठा करने, पैक करने और दिल्ली कस्टम को कूरियर करने में शामिल थीं।

उन्होंने कहा कि ये लोग यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में स्थित पांच विदेशी संगठनों से अफीम पैकेटों के वितरण स्थान का विवरण प्राप्त करते थे। इसी तरह,  स्वपन शर्मा ने कहा कि जालंधर की अमरजीत कौर और सन्नी को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वे हवाला के जरिए देश में ड्रग मनी के वियरण में शामिल थे।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उनके पास से ड्रग मनी ट्रांसपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी भी जब्त की गई है और वेस्टर्न यूनियन संचालक अमित शुक्ला को भी फगवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह पंजाब, झारखंड और दिल्ली में हवाला लेनदेन में शामिल था, जहां विदेशों से नशीली दवाओं का पैसा ऑपरेटरों को वितरित किया जाता था। इसी तरह, उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रमोद को दिल्ली के कस्टम अधिकारियों के साथ मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और कहा कि विदेश भेजने के लिए प्रत्येक पार्सल को मंजूरी देने के लिए कस्टम अधिकारियों को भारी रकम का भुगतान किया गया था।

स्वपन शर्मा ने कहा कि कस्टम विभाग के छह अधिकारियों को भी नामजद किया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि 9 करोड़ की बड़ी रकम वाले 30 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और ड्रग मनी से बनाई गई 6 करोड़ की 12 संपत्तियों की पहचान की गई है। उल्लेखनीय है कि जालंधर कमिश्नर पुलिस ने 3 मार्च को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 5 किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रो. प्रेम कुमार खोसला ने अपनी पुस्तक ’एटी-फोर मेमाॅयर्स’ का विमोचन किया

अपने नवीनतम साहित्यिक प्रयास ’एटी-फोर मेमाॅयर्स’ में, प्रो. प्रेम कुमार खोसला ने अपने विशिष्ट करियर और व्यक्तिगत यात्रा से अंतर्दृष्टि की एक समृद्ध कथा बुनी है। यह पुस्तक ज्ञान (शिक्षा) और कर्म (कार्य) के माध्यम से अर्जित ज्ञान के सार का पता लगाने का एक निमंत्रण है।


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 मार्च    :

साहित्य की दुनिया में एक समृद्ध योगदान के रूप में, शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन के चांसलर के रूप में कार्यरत एक प्रतिष्ठित शिक्षक और बायोटेक्नोलाॅजी और मैनेजमेंट साईंस के क्षेत्र में दूरदर्शी प्रो. प्रेम कुमार खोसला ने अपनी नवीनतम पुस्तक, एटी-फोर मेमॉयर्स यहाँ चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विमोचन किया। यह संकलन केवल प्रो. खोसला के जीवन का प्रतिबिंब नहीं है, बल्कि उनके द्वारा दशकों से एकत्र किए गए असंख्य अनुभवों और अंतर्दृष्टि के माध्यम से एक गहन यात्रा है।

मेजर जनरल नीरज बाली सहित उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में, और मोटिवेशनल स्पीकर और पूर्व आईएएस विवेक अत्रे के साथ एक ज्ञानवर्धक बातचीत के बीच, प्रो. खोसला ने इस नई पुस्तक में समाहित अपनी सम्मोहक यात्रा को साझा किया।

मेजर जनरल नीरज बाली ने टिप्पणी की, “प्रो.खोसला की एटी-फोर मेमॉयर्स सिर्फ एक किताब नहीं है, यह ज्ञान और अनुभव का प्रतीक है, जो भावी पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।  जबकि विवेक अत्रे ने कहा, “प्रोफेसर खोसला के साथ बातचीत में, कोई भी प्रेरित हुए बिना नहीं रह सकता। उनके संस्मरण शिक्षा और कार्य दोनों के माध्यम से ज्ञान की खोज के लिए समर्पित जीवन का एक प्रमाण हैं।

एटी-फोर मेमॉयर्स प्रो. खोसला के व्यापक करियर की परिणति के रूप में उभरा है, जो निरंतर जिज्ञासा और शिक्षा और अनुसंधान के प्रति समर्पण से चिह्नित है। हालांकि, यह पुस्तक पारंपरिक आत्मकथा की सीमा से परे है। यह एक आत्मनिरीक्षण संग्रह है जो व्यक्तिगत, व्यावसायिक और सामाजिक टिप्पणियों पर प्रकाश डालता है, जो ज्ञान (शिक्षा) और कर्म (कार्य) दोनों से ली गई सीखों का एक चित्र प्रस्तुत करता है। यह पुस्तक पाठकों को विचारोत्तेजक सामग्री से जुड़ने का निमंत्रण है, जो जीवन के बहुमुखी अनुभवों पर एक अनूठा दृष्टिकोण पेश करती है।

प्रो. खोसला ने साझा किया, “जैसे-जैसे मैं इन संस्मरणों (मेमॉयर्स) को लिखने की प्रक्रिया से गुजरा, मैंने खुद को अपने दिमाग के विशाल परिदृश्य, पुरालेख और समकालीन, दोनों में घूमते हुए पाया। इन संस्मरणों को संकलित करने का कार्य मेरे जीवन के ज्ञान का सार उन लोगों के साथ साझा करने का तरीका है जो हमारे अस्तित्व को आकार देने वाले गहरे अर्थों और कहानियों पर विचार करना चाहते हैं।

84 विविध विषयों पर आधारित, मेमॉयर्स वर्तमान मुद्दों, पिछले अनुभवों और जीवन की सूक्ष्म बारीकियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिन पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है। प्रो. खोसला की कहानी एक जैविक तरीके से सामने आती है, जिसमें प्रत्येक संस्मरण अगले की शुरुआत को उजागर करता है, विचारों और प्रतिबिंबों का एक निर्बाध प्रवाह तैयार करता है।

”प्रो. खोसला ने आगे बताया कि एटी-फोर मेमॉयर्स एक कथा है जो जीवन के अनुभवों की जटिलता और उसकी सच्चाइयों की सरलता को उजागर करती है। प्रत्येक मेमॉयर जीवन के विज़डम की बड़ी तस्वीर को समझने की दिशा में एक कदम है। यह एक किताब से कहीं अधिक है, यह उन लोगों के लिए एक गुरु, एक मित्र और एक मार्गदर्शक है जो जीवित ज्ञान की समृद्धि में खुद को डुबोना चाहते हैं। यह अच्छी तरह से जीए गए जीवन और ज्ञान साझा करने के शाश्वत मूल्य का एक प्रमाण है।

मैट्रिक्स पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित, यह पुस्तक अब दुनिया भर के पाठकों के लिए उपलब्ध है, जो किसी भी पुस्तक प्रेमी के संग्रह में अतिरिक्त पसंदीदा होने का वादा करती है।

लेखक के बारे मेंः
1968 में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में बोटनी के शिक्षक के रूप में अपने शानदार करियर की शुरुआत करते हुए, प्रो. प्रेम कुमार खोसला की पेशेवर यात्रा ने उन्हें विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. वाईएस परमार हॉर्टिकल्चर एवं फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी, सोलन में अध्यापन से लेकर पालमपुर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के रूप में नेतृत्व करने तक उनकी भूमिकाएँ विविध और प्रभावशाली रही हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बायोटेक्नोलाॅजी के लिए उनकी सलाहकार भूमिका वैज्ञानिक उन्नति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। सेवानिवृत्ति के बाद, उनकी उद्यमशीलता की भावना ने शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट की स्थापना की और अंततः, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज की स्थापना की।

प्रो. खोसला के दूरदर्शी नेतृत्व में शूलिनी यूनिवर्सिटी को भारत के प्रमुख प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता दी गई है, जिसने टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 और क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 द्वारा प्रति पेपर उद्धरणों के आधार पर टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी, शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा में हुए शामिल : अशोक चौधरी बहादूरपूर 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -11 मार्च    :

वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरी ताजेवाला के सूफियान, शमशाद, फारूक, मुस्तकीम, शाहिद, इलियास, कुर्बान ,नवाब, हारून, तारीक, समीम ,अशरफ, लियाकत ,दिलशाद, मोहम्मद, मुस्तकीम,रविंदर, शराफत आदि बहुत से लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी के नेतृत्व मार्गदर्शन में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ने भाजपा पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को फूलों की माला व भाजपा का पटका पहनाते हुए कहा कि भाजपा पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा व उनके बताए गए विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे,अशोक चौधरी बहादूरपूर ने कहा कि मोदी मनोहर की गारंटी पर आम जनता विश्वास कर रही है ,मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल भाजपा हरियाणा सरकार द्वारा  शहरों की भांति गांवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा हैं। शहरों की भांति गांवों को और सुन्दर और विकसित करने का काम किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं, कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहीं हैं। कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर द्वारा पिछले साढे नौ वर्षों में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्यो को करवाने का काम किया गया है, आगे भी जो भी विकास कार्य होंगे उन्हें भी तीव्रता से करवाते हुए आम जनमानस को इसकी सुविधा देने का काम किया जाएगा

इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मुदित बंसल प्रताप नगर ,सुशील ब्राह्मण माजरा, चुहडपुर कलां पूर्व सरपंच सतीश ,प्रवीण खदरी, मोनू बाल्लेवाला, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख सचिन पोसवाल, सतीश जैधरी साथ रहे।

बहादुर राणा ककराली ने गांव सरकपुर में राजपूत धर्मशाला का लोकार्पण 

गांव सरकपुर में राजपुत धर्मशाला का कार्य पूर्ण होने पर सभी गांव वासियों ने लड्डू बांट कर ख़ुशी मनाई

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 11 मार्च    :

खंड रायपुर रानी के गांव सरकपुर में राजपुत धर्मशाला का कार्य पूर्ण होने पर सभी गांव वासियों ने लड्डू बांट कर ख़ुशी मनाई और जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली का धन्यवाद किया इस दौरान जिला पार्षद ने बताया कि उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में अपने वार्ड के लगभग अधिकतर कार्यों को अमलीजामा पहनाने में तत्परता निभाई है और भविष्य में भी इससे तेज गति से विकास कार्य करने में अहम भूमिका निभाने का भरसक प्रयत्न करेंगे सरकपुर के सरपंच अमन राणा ने कहा की सरकपुर में अभी तीन महिने पहले बीसी धर्मशाला में जिला परिषद् फंड से पेवर ब्लाक टाइल लगाने का कार्य पूर्ण किया था और अभी राजपुत धर्मशाला में जिला परिषद् फंड से कार्य कराया गया और इसके अतिरिक्त भी अन्य कई कार्य जैसे गांव में गंदे पानी की निकासी हेतु मुख्य मार्ग से लगते नाले के निर्माण के लिए जिला परिषद् सदस्य ने हमारे गांव के लिए साढ़े तीन लाख रुपए मंजूर किए हैं, और मुख्य मार्ग पर एक बस क्यू शेल्टर भी जिला परिषद् सदस्य ने मंजूर कराया है,अमन सरपंच ने  बताया की सभी गांव वासियों ने जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली का धन्यवाद किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी गांव वासी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खडे रहेगें इस दौरान सरपंच अमन राणा,पूर्व सरपंच रमन राणा ,सुधीर पंच, अनिल राणा, चंद्रपाल राणा, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, रामबीर, काला नंबरदार, बबली राणा, हनी राणा, सुमित कुमार, शिवकुमार, संदीप सैंडी मौजूद रहें।

बिहार के कवि चंदन चौबे करेंगे शहीद दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 11मार्च    :

अमर शहीद क्रांतिकारी वीर भगत सिंह जी,शहीद राजगुरु जी,शहीद सुखदेव जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस (23 मार्च 2024) को फुलिया कलां ग्राम में शहीदों को नमन करने हेतु कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। टीम भगत सिंह आर्मी के उपा अध्यक्ष हर्षित ने बताया कि टीम द्वारा हर वर्ष शहीदों को नमन करने हेतु कार्यक्रम रखा जाता है। जिसमे समस्त ग्रामवासी अपना योगदान देते हैं। कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद महावीर सिंह जी के पौत्र असीम राठौड़ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। साथ ही कवि सम्मेलन कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में अजमेर वीर रस के कवि लोकेश चारण,बाड़मेर से श्रृंगार रस के कवि डॉ.जीत परमार ,बाड़मेर से हास्य रस के कवि कविराज पारसमल,बाड़मेर से श्रृंगार रस के कवि जेठानंद पंवार,वैशाली (बिहार) से वीर रस कवि चंदन चौबे, रायला (शाहपुरा) से हास्य रस कवि सोनू नवीन के आने की संतुष्टि मिल चुकी हैं।

कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन टीम भगत सिंह आर्मी एवं फुलिया कलां ग्रामवासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। टीम भगत सिंह आर्मी के सभी सदस्य विद्यार्थी है,उन सभी के द्वारा की जा रहीं इस पहल के लिए समस्त ग्रामवासियों ने टीम का हौसला अफजाई किया।

CAA लागू हुआ, अब देश भर में गैर – मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा दांव खेल दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बात पर पहले भी चर्चा हुई थी कि गृह मंत्रालय सीएए को लेकर कोई बड़ा फैसला करने जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह कई बार अपनी रैलियों से भी सीएए को लागू करने की बात कह चुके हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देश भर में 11 मार्च यानी आज से सीएए का कानून लागू हो गया है। बता दें कि सीएए को देश की संसद से पारित हुए लगभग 5 साल पूरे हो गए हैं।

सीएए की घोषणा से पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय में जश्न का माहौल है
  • नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना आज सोमवार को जारी हो गई है
  • सीएए दिसंबर 2019 में पारित हुआ था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी
  • CAA में छह गैर-मुस्लिम समुदायों हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल हैं
  • हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सीएए का कार्यान्वयन कोई नहीं रोक सकता
  • अगर लोगों को नियमों के तहत उनके अधिकारों से वंचित किया जाता है, तो हम इसके खिलाफ लड़ेंगे : ममता बनर्जी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 11 मार्च :

सीएए को दिसंबर, 2019 में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे। यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका है, क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अधिसूचित किया जाना बाकी था। इस कानून को लाने का मकसद भारत के पड़ोसी देशों में रह रहे गैर-मुस्लिम अल्‍पसंख्‍यकों को नागरिकता प्रदान करना है। पड़ोसी देशों में अल्‍पसंख्‍यकों की दयनीय स्थिति को देखते हुए यह कानून केंद्र सरकार लेकर आई थी, जिसके पास होने के बाद अब अधिसूचन जारी की जा रही है।

विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए), 2019 को लागू करने से जुड़े नियमों को सोमवार को अधिसूचित किए जाने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी। सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए है। सीएए के नियम जारी हो जाने के बाद अब मोदी सरकार 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी।

अब लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ ही सप्ताह पहले इसे अधिसूचित कर दिया गया है, क्योंकि आचार संहिता लागू होने के बाद ये संभव नहीं हो पाता। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया गया है, जिसका प्रशिक्षण पहले ही पूरा कर लिया गया है। जिलों के प्रशासन को लॉन्ग टर्म वीजा देने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।

सीएए नियमों के तहत ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन मांगे जाएंगे। इस प्रक्रिया का काम पूरा हो चुका है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों के तहत भारत के तीन मुस्लिम पड़ोसी देश, जिनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं, से आए गैर मुस्लिम प्रवासी लोगों के लिए भारत की नागरिकता लेने के नियम आसान हो जाएंगे। इन छह समुदायों में हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी, शामिल हैं। नागरिकता संशोधन विधेयक 11 दिसंबर, 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था। एक दिन बाद ही इस विधेयक को राष्ट्रपति की सहमति मिल गई थी। सीएए के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों से संबंधित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता लेने में आसानी होगी।

सीएए, किसी व्यक्ति को खुद नागरिकता नहीं देता है। इसके जरिए पात्र व्यक्ति, आवेदन करने के योग्य बनता है। यह कानून उन लोगों पर लागू होगा, जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए थे। इसमें प्रवासियों को वह अवधि साबित करनी होगी कि वे इतने समय में भारत में रह चुके हैं। उन्हें यह भी साबित करना होगा कि वे अपने देशों से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आए हैं। वे लोग उन भाषाओं को बोलते हैं, जो संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हैं। उन्हें नागरिक कानून 1955 की तीसरी सूची की अनिवार्यताओं को भी पूरा करना होगा। इसके बाद ही प्रवासी आवेदन के पात्र होंगे।

Rashifal

राशिफल, 11 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

11 मार्च :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

मार्च : 11

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। यह अच्छा वक़्त है जो आपके लिए क़ामयाबी और ख़ुशहाली लाएगा। इसके लिए आपको अपनी कोशिशों और अपने परिवार से मिलने वाले सहयोग का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मार्च : a11 मार्च : 11

मिथुन/Gemini

ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

मार्च : 09a11 मार्च :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

मार्च : 11

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

मार्च : 11

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

मार्च : 11

जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

मार्च : 11

लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

मार्च : 11

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

मार्च : 11

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 मार्च :

आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

मार्च : 11

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 11 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11 मार्च 2024

नोटः आज से फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रारम्भ हो रहा है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः प्रतिपदा प्रातः 10.46 तक है, 

वारः सोमवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि काल 11.03 तक है, 

योगः शुभ प्रातः काल 11.58 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.39, सूर्यास्तः 06.23 बजे।