नारी शक्ति वंदन अभियान समापन का सीधा प्रसारण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 06 मार्च    :

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए नारी शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने बारसात पश्चिम बंगाल से राष्ट्र को संबोधित किया जिसमे प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही ।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को चंडीगढ़ प्रदेश के 5 जिलों से सीधा प्रसारण अपने अपने जिले में सुना। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जिले का कार्यक्रम रवि रावत, सुनीता धवन (अभियान प्रमुख ),रानी लक्ष्मीबाई जिले का कार्यक्रम आर्यसमाज मंदिर सेक्टर 19 में सतपाल वर्मा अजय सिंगला (अभियान संयोजक ), अटल जिले का कार्यक्रम सामुदियक केंद्र सेक्टर 49 में राजिंदर जोशी , अजय कौशिक (अभियान सदस्य ),पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिले का कार्यक्रम सामुदियक केंद्र मौलीजागरान में भूपिंदर सैनी , डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिले का कार्यक्रम सेक्टर 32 में हुआ

भारत हितैषी के समर्थन के बाद कई सेक्टर चेयरमैन उतरे रविंद्र शर्मा की स्पोर्ट में

  • रविंद्र शर्मा को मिल रहे समर्थन के बाद एकतरफ़ा जीत के आसार : भारत हितैषी
  • विभिन्न सेक्टर चेयरमैनों ने रविंद्र शर्मा का करवाया डोर टू डोर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 मार्च    :

सीनियर सिटीजन कौंसिल, सेक्टर 15 पंचकूला के चुनाव में मची गहमागहमी के बीच रविंद्र शर्मा टीम को मिल रहे समर्थन के बाद विपक्षी टीम की हवा गुल हो गई है। विपक्षी टीम अब कॉलेजियम के सदस्यों को गुमराह करने के लिए पंचकूला के विकास के दावे करने लगा है, जबकि सीनियर सिटीजन कौंसिल के चुनाव वरिष्ठ नागरिकों की भलाई और सेवा के लिए हो रहे हैं। पिछले कई वर्षों से सीनियर सिटीजन कौंसिल की कमान संभाले ग्रुप द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्साहजनक कदम नहीं उठाए गए जिसके चलते इस बार चुनाव में मतदान करने वाले सदस्यों ने बदलाव का फैसला किया है। बदलाव करने के लिए उत्साहित मतदाताओं को रविंद्र शर्मा टीम द्वारा की गई घोषणाएं पसंद आ रही हैं। सीनियर सिटीजन कौंसिल, सेक्टर 10 के चेयरमैन भारत हितैषी द्वारा रविंद्र शर्मा टीम को समर्थन देने के बाद कई अन्य सेक्टरों के चेयरमैनों ने रविंद्र शर्मा टीम को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है, जिससे जीत एक तरफा नजर आने लगी है। रविंद्र शर्मा के पक्ष में सेक्टर चेयरमैन मतदाताओं के पास जाकर प्रचार कर रहे हैं और अधिक से अधिक वोट रविंद्र शर्मा टीम को देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

सीनियर सिटीजन कौंसिल सेक्टर 12 के चेयरपर्सन साधू राम गर्ग ने कहा कि बदलाव हमेशा अच्छे के लिए होता है। बदलाव के लिए हमें वोट करना है। रविंद्र शर्मा एक प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं और उन्हें नेताओं और प्रशासन से कार्य करवाने का अनुभव है, इसलिए उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि इस बार रविंद्र शर्मा टीम को अपना मतदान करें। पिछले लंबे समय से एक टीम सीनियर सिटीजन काउंसिल में काबिज है, इसलिए रविंद्र शर्मा टीम को मौका देकर काउंसिल को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर वोट करना चाहिए।
सीनियर सिटीजन कौंसिल सेक्टर 9 के चेयरपर्सन आरपी कपूर ने कहा कि रविंद्र शर्मा टीम द्वारा सीनियर सिटीजंस के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है, जिनके पूरा होने से वरिष्ठ नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधी रविंद्र शर्मा टीम द्वारा की गई घोषणा के लागू होने से वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

सीनियर सिटीजन कौंसिल सेक्टर 15 के चेयरपर्सन मोहनीश मानिक ने कहा कि समय की मांग है कि बदलाव किया जाए। रविंद्र शर्मा टीम पूरे उत्साह के साथ मतदाताओं से मिल रही है और जिस तरह का रिस्पांस मतदाताओं का रविंद्र शर्मा टीम को मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि इस बार मतदाता बदलाव करके रहेगा।

सीनियर सिटीजन कौंसिल स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरपर्सन सतीश शर्मा ने कहा कि रविंद्र शर्मा जब अपना नामांकन दाखिल करने आए थे, तो उनके साथ बड़ी संख्या में कोलेजियम के सदस्य थे, उसी दिन स्पष्ट हो गया था कि इस बार मतदाताओं ने अपना मन बदलाव के लिए बनाया है। मैं सभी कोलेजियम के सदस्यों से अपील की कि 17 मार्च को अधिक से अधिक रविंद्र शर्मा टीम के सदस्यों के पक्ष में मतदान करके पूरी टीम को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि इतिहास लिखा जाए।

महादेव की बारात जैसे कोई बारात दुबारा कभी नहीं निकली : आचार्य देशमुख

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06मार्च    :

ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा करवाई जा रही महाशिवपुराण कथा में आज आचार्य देशमुख द्वारा शंकर महादेव की बारात के बारे में बताया गया। उन्होंने कथा में बताया कि आपने अनेकों विवाह और बारात देखी होगी परंतु जैसा विवाह व जैसी बारात महादेव जी की निकाली गई ऐसी बारात कभी किसी दूल्हे की निकली ही नहीं। जैसे दूल्हे महादेव जी  सजे, ऐसा कोई दूल्हा कभी नहीं सजा है । बहुत सी बारातें आगे भी होगी लेकिन शंकर के जैसे कोई बारात नहीं होगी। लाखों-करोड़ों का कपड़ा पहनकर दूल्हा चल पड़ेगा लेकिन वह शंकर के जैसा सुंदर नहीं लगेगा।

सामान्य दृष्टि से देखें तो भगवान का रूप लगता है कि बागमबर पहना हुआ है, कंठ में सर्प की माला पहनी है परंतु अपने हृदय से आप देखगे तो वह भयंकर नजर नहीं आएगा, वो अभयंकर नजर आएगा। तन पर मुर्दे की भस्म डालने वाला भागांबर पहनने वाला भी आपको परम सुंदर नजर आएगा।

आज अगर किसी माता-पिता को पता चल जाए कि जिस लड़के के साथ हम अपनी लड़की की शादी कर रहे हैं और उसकी तीन आंखें हैं और वह शमशान में रहता है उसका कोई घर बार नहीं है, तो उसके साथ शादी कौन करेगा अपनी लड़की की? परंतु जब भीतरी दृष्टि जागृत होती है तब भगवान की सुंदरता का अनुभव होता है। जब बारात आई तो सखियों ने भी देख कर कहा कि यह बूढ़ा बाबा कहां से आ गया। हमारी पार्वती इतनी सुंदर है और हमने उसको खूब सजा दिया। ऐसा लग रहा  है जैसे साक्षात लक्ष्मी सिंगार करके बैठ गई हो। वह भाग कर पार्वती की माता मैना के पास पहुंची और कहा, मैना मैया देखो द्वार पर कैसा दूल्हा आया है। जब मैना ने द्वार पर आए दूल्हे को देखा तो वह मूर्छित हो गई, क्योंकि हर मां चाहती है कि हमारी बेटी का विवाह के लिये सुंदर लड़का हो गुणवान हो लेकिन महादेव तो बैल पर बैठकर गले में सर्पों की माला डालकर बारात लेकर आ गए। जब मैना की मूर्छा खुली तो वह नारद को कोस रही थी कह रही यह सब आपका किया क्या हुआ है। नारद ने कहा माता, आपका दामाद दुनिया का सबसे सुंदर दूल्हा है। मैना ने नारद को गुस्से में कहा क्या खाक सुंदर दूल्हा है इतना भयंकर कि सारा हिमालय त्राहि-त्राहि कर रहा है। आप कह रहे हैं इस से सुंदर कोई भी बारात नहीं।  तो नारद जी ने मैना से कहा कि आप चलो हमारे साथ, हम आपको सुंदरता का दर्शन कराएंगे। जब नारद जी मैंना को लेकर आए तो द्वार पर भोलेनाथ खड़े थे। विष्णु ने हाथ जोड़ लिए महाराज जी इस मां का संदेह मिटा दो और अपने इस भक्त के आग्रह पर इसे सुंदर स्वरूप का दर्शन कर दो। नारायण की बात भोलेनाथ कभी नहीं टालते थे। इतना कहना था कि भोलेनाथ एकाएक इतने सुंदर बन गए मानो सारी सृष्टि की सुंदरता फीकी पड़ गई हो।

संस्था के पदाधिकारी मोनू गर्ग एवं अशोक ने बताया कि चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रधान अरुण सूद ने आचार्य  देशमुख से आशीर्वाद लिया व अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कथा का श्रवण किया। कथा में संस्था के सदस्य नरेश गर्ग, भूषण गुलाटी , गौरव श्रीवास्तव, सोनू  गर्ग एवम रिंकू आदि भी मौजूद रहे ।

नेतृत्व, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास की भावना के साथ काम करना सीखने जैसे कौशल सिखाते हैं खेल : डॉ. आभा सुदर्शन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 मार्च    :

सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज की 41वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आज महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने शुभारम्भ किया। उन्होंने कॉलेज का झंडा फहराया और मीट के उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुई। अपने संबोधन में डॉ. सुदर्शन ने स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ शरीर के विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल नेतृत्व, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास की भावना के साथ काम करना सीखने जैसे कौशल सिखाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को अपने व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए खेलों में भाग लेना चाहिए। स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे 5000 और 10000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, धीमी साइकिल दौड़ और रस्साकशी आदि में सक्रिय भागीदारी देखी। इस मौके पर डीन डॉ. राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. राजिंदर कौरा, प्रमुख, शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ विशव गौरव और सुश्री सुनीता आदि मौजूद थे।

Police Files, Panchkula – 06 March, 2024

साइबर टीम ने लोगो साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कबिराज के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु कडे प्रयास किए जा रहे है पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में सभी थानों में साइबर हेल्प डैस्क स्थापित किए हुए है इसके अलावा जिला पंचकूला में सेक्टर 12 में साइबर थाना भी स्थापित किया हुआ है जिनमें विशेषकर साइबर से सबंधित शिकायतों पर तुरन्त एक्शन लिया जाता है और साइबर से सबंधित मामलों में तुरन्त एक्शन लेकर कार्रवाई की जाती है और लोगो को साइबर धोखाधडी में गई राशि को कैसे तुरन्त फ्रीज या रुकवाना बारे जागरुक किया जाता है इसी विशेष मुहिम में आज साइबर थाना की टीम नें पंचकूला में अलग-अलग स्थानों पर जाकर मार्किट इत्यादि में स्कूल के विधार्थियो व लोगो को साइबर अपराधो के बारे जागरुक किया । इस सबंध में मौका पर उप.नि. सुखविन्द्र सिंह नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा के साइबर सें सबंधित किसी भी प्रकार साइबर सबंधित घटना होती है तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें ।

इसके अलावा जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जाम व्यक्ति के साथ निजी जानकारी सांझा करनें बचें । किसी अन्जान व्यक्ति के बहकावे मे ना आए ना ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी शेयर करें ना ही किसी अन्जान लिंक पर क्लीक करें अगर इस प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन 1930 पर काल करें ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट उप.नि. सुखविन्द्र सिंह नें बताया कि पुलिस महानिदेशक पंचकूला के मार्गदर्शन महीनें के हर पहले बुधवार को साइबर जागरुकता दिवस मनाया जाता है जिस जागरुक दिवस ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित लोगो को जागरुक किया जाता है । इस जागरुकता दिवस पर पंचकूला पुलिस नें लोगो जागरुक किया ।

पंचकूला की सड़कों पर उतरे असिस्टेंट प्रोफेसर एस्पायरेंट्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06nमार्च    :

हरियाणा प्रदेश के राजकीय  कॉलेजों में खाली पड़े सहायक प्रोफेसर के हजारों पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को लेकर हरियाणा एक्सपायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर संगठन के बैनर तले सैकड़ो नेट स्कॉलर्स/ टॉपर्स ने पंचकूला में मौन जुलूस निकाला वह पंचकूला शिक्षा सदन के बाहर किया प्रदर्शन

 सहायक प्रोफेसर के पदों पर पक्की भारती की मांग को लेकर नेट स्कॉलर व हापा के असिस्टेंट प्रोफेसर ऐस्पिरेन्ट्स  अपनी व्यथा  बयां करते हुए  प्रोफेसर सुभाष सपड़ा, प्रवीण सोनी ,अंकित ,रमेश कुमार जांगड़ा ,मुकेश ,अंजना , अमन ,कृष्ण व अन्य सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया व पंचकूला शिक्षा  सदन में अधिकारी राजीव रत्न व हरियाणा पब्लिक सर्विसेज कमिशन के अधिकारियों को मिलकर ज्ञापन भी सोपे ।

कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद व करनाल सीट पर है वैश्य समाज का मजबूत दावा : अशोक बुवानीवाला

  • हरियाणा में 2 लोकसभा सीटों पर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को टिकट दें सभी दल: अशोक बुवानीवाला
  • हरियाणा में हैं कुल 10 लोकसभा सीट
  • सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने के लिए 10 मार्च को अंबाला में स्वाभिमान सम्मेलन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 06 मार्च    :

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दल हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को टिकट दें। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद और करनाल सीट पर वैश्य समाज का मजबूत दावा है।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा के चुनावों में भी वैश्य समाज की अनदेखी की गई थी, जिस कारण हरियाणा में अब लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर समाज के लोगों को टिकट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में इसकी शुरुआत कर दी है। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के बहुत से समाज से जुड़े लोग बहुराष्ट्रीय कंपनियों में ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं। समाज के लोग न केवल देश, बल्कि विदेश में भी अपना प्रभाव रखते हैं। ऐसे में वैश्य समाज के लोगों को राजनीति में संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करना सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों का कर्तव्य बनता है।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज राजनीति में अपनी सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने के लिए 10 मार्च को अंबाला में स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें राज्य में दो लोकसभा सीटों और 16 विधानसभा सीटों पर प्रमुख रूप से चुनाव लडऩे का बिगुल बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का वर्तमान में बिल्कुल स्पष्ट एजेंडा है कि जो राजनीतिक दल उसे उसका हक देगा वह चुनाव में उसके साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों को अब वैश्य समाज की अनदेखी करना बंद करना होगा।

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा में फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, करनाल सीटों पर वैश्य समाज का वोट बैंक अच्छा खासा है। समाज यहां पर किसी भी दल की जीत और हार को सुनिश्चित करने का काम करता है। ऐसे में इन तीन सीटों में से दो सीटों पर समाज के लोगों को टिकट देकर उसे राजनीति में आगे लाने का काम सभी राजनीतिक दलों को करना चाहिए।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर अतुल्य भारत तक वैश्य समाज का योगदान सभी जातियों के लिए समान रूप से रहा है। आजादी के आंदोलन में समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। आज भी जब हम अतुल्य भारत या विकसित भारत की बात करते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा योगदान वैश्य समाज के लोग करते हैं। ऐसे में राजनीति में टिकटों के आवंटन में समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिलना ही चाहिए, ताकि समाज राजनीति में आगे आकर भारत को विकसित भारत और भारत को एक बार फिर विश्व गुरु का दर्जा दिलाने में अपना योगदान और ज्यादा कर सके।

अब SBI भी बनी बीजेपी की कठपुतली : बुद्धिराजा

  • अब SBI भी बनी बीजेपी की कठपुतली, भ्रष्ट भाजपा सरकार को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मांगा समय : बुद्धिराजा
  • हरियाणा यूथ कांग्रेस ने अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराज के नेतृत्व में एसबीआई कार्यालय पर किया प्रदर्शन
  •  प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने किया बल का प्रयोग, सेक्टर 17 थाने में किया बंद

 चंडीगढ़ : ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के बाद अब देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहा है यह कहना था हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा का बुद्धिराजा यहां एसबीआई मुख्यालय चंडीगढ़ के समक्ष सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की की एवं हिरासत में लेकर सेक्टर 17 थाने ले गई , जहाँ बाद में उन्हें छोड़ दिया गया मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने खुलकर आरोप लगाया कि जो जानकारी एसबीआई को एक क्लिक में उपलब्ध हो सकती है उस जानकारी को देने के लिए एसबीआई ने महीनों का वक्त मांगा है। जो भाजपा के भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश है बुद्धिराजा ने आरोप लगाया कि पूरे देश में भाजपा जिला मुख्यालय के नाम पर अरबो रुपए की प्रॉपर्टी बनाने वाली भाजपा को बचाने के लिए इलेक्ट्रोल बोंड़ की जानकारी उपलब्ध कराने में एसबीआई की देरी यह बताती है कि एसबीआई भी देश की अन्य सरकारी संस्थाओं की तरह बीजेपी की बी टीम बन गई है। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक बताते हुए इस पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को चुनावी बांड योजना के तहत मिले चंदे का खुलासा करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चुनावी चंदे से जुड़ी पूरी जानकारी 6 मार्च, 2024 (लोकसभा चुनाव से पहले) सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का भी निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का पूरे देश ने जोरदार स्वागत किया और इसे चुनावों में काले धन के इस्तेमाल और सत्ता में पूंजीपतियों की अवैध भागीदारी के खिलाफ सबसे निर्णायक कदम बताया। सत्तारूढ़ भाजपा, जो चुनावी बांड योजना की सबसे बड़ी लाभार्थी है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असहज थी। बीजेपी को डर था कि जैसे ही उसके दानदाता मित्रों की जानकारी सार्वजनिक होगी, बीजेपी की बेईमानी और चुनिंदा कॉरपोरेट्स के साथ उसकी नापाक सांठगांठ उजागर हो जाएगी. यह आशंका थी कि कौन दान दे रहा था, बदले में उसे क्या मिला, उनके लाभ के लिए कौन से कानून बनाए गए, क्या दान देने वालों के खिलाफ जांच बंद कर दी गई, क्या जबरन दान इकट्ठा करने के लिए जांच की धमकी दी गई, इस बारे में विवरण सामने आ जाएगा। बीजेपी और मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक पर जानकारी साझा न करने का दबाव बनाया और कल भारतीय स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जानकारी साझा करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा। निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर कौन देगा? देश के सबसे बड़े और पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत बैंक को चुनावी बांड के बारे में जानकारी देने के लिए 5 महीने का समय क्यों चाहिए? एक क्लिक से 5 मिनट में पूरी जानकारी निकाली जा सकती है. जानकारी देने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले ही स्टेट बैंक ने सूचना देने के लिए अधिक समय क्यों मांगा? क्या यह गणना करने में भी एक महीना लगा कि वास्तव में कितना समय लगेगा? 48 करोड़ खाते, 66 हजार एटीएम और 23 हजार शाखाएं संचालित करने वाले एसबीआई को केवल 22217 चुनावी बांड के बारे में जानकारी देने के लिए 5 महीने चाहिए? सवाल उठता है कि क्या देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अब बीजेपी की वित्तीय अनियमितताओं को छुपाने और काले धन के स्रोत को छुपाने का जरिया बन गया है. सवाल उठता है कि क्या एक राजनीतिक दल और एक सरकारी बैंक मिलकर देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की अवहेलना कर रहे हैं। बीजेपी की करतूतों को छिपाने के लिए समय मांगा है. लेकिन देश की जनता अब भली-भांति समझ चुकी है कि किस तरह सरकारी एजेंसियों/संस्थाओं पर दबाव बनाकर सच्चाई को छुपाया जा रहा है। देश की जनता भी समझ रही है कि मीडिया कैसे हकीकत छुपाने और झूठी कहानियां गढ़ने में मोदी सरकार का सहयोगी बन गया है। जनता इस पूरे मामले की कड़वी हकीकत को भलीभांति समझ चुकी है। अब बैंक और बीजेपी चाहे कितनी भी साजिशें रच लें, जनता पूंजीपतियों द्वारा लूटे गए चंदे के पूरे खेल को समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचकूला जिला अध्यक्ष नायब चौधरी , मुकेश सिरसवाल , अभिमन्यु , शुभम , राहुल शर्मा , विकास ,लेखपाल आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

सी.आई.ए. स्टाफ जैतो को बड़ी कामयाबी

सी.आई.ए. स्टाफ जैतो को बड़ी कामयाबी,40 किलो तांबा, 2 मोटरसाइकिल और 1 कार समेत 5 गिरफ्तार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 06 मार्च    :

सी.आई.ए. स्टाफ जैतो को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जैतो के डी.एस.पी.सुखदीप सिंह ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बुरे लोगों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सी.आई.ए. स्टाफ जैतो की पुलिस पार्टी ने इन्हें गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ जैतो के प्रभारी दर्शन सिंह की देखरेख में ए.एस.आई. जसवीर सिंह ने मुक्तसर रोड जैतो से 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें गुरदीप सिंह उर्फ ​​सीपा पुत्र जसवीर सिंह निवासी मलके जिला मोगा भी शामिल है,जिस पर पहले भी थाना बाजाखाना में मुकदमा चल चुका है। हरजिंदर सिंह उर्फ ​​घुग्गी पुत्र काका सिंह पर ट्रांसफार्मर चोरी का मामला दर्ज है।बलजीत सिंह उर्फ ​​बिट्टू पुत्र सुखविंदर सिंह, मनदीप कुमार उर्फ ​​सीपा पुत्र पप्पू राम निवासी बुर्ज मोड़ मंडी जिला बठिंडा,गुरतेज सिंह उर्फ ​​सेवक पुत्र किरपाल सिंह निवासी गुरुसर माडी दीवान पत्ती मादी मुस्तफा पर 3 चोरी और लडाई के मामले दर्ज हैं। उन्होंने ने माना है कि अब तक 40 ट्रांसफर से 40 किलोग्राम तांबा चोरी, किया है। उनसे 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं । उन्होंने स्वीकार किया कि वे गांव डोड मल्ला, सिवियां, ढिल्लवां कलां आदि के अलावा जिला बठिंडा के मौड़ मंडी तलवंडी साबो क्षेत्र के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से तांबा चोरी करते थे। कथित दोसियान से पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अब तक विभिन्न स्थानों से लगभग 40 ट्रांसफार्मर चोरी किए हैं,पूछताछ के आधार पर गुरतेज सिंह उर्फ ​​सेवक, पुत्र कृपाल सिंह, निवासी गुरुसर, माडी दीवान पट्टी, माडी मुस्तफा को नामांकित किया गया उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से इंडिगो कार बरामद हुई।इन लोगों को आज माननीय अदालत में पेश कर 03 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इनसे और भी बरामदगी की संभावना है।इस मौके पर उनके साथ जरनैल सिंह,गुरदीप सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

कम वोट प्रतिशत वाले क्षेत्रों में चलाया जाएगा व्यापक जागरूकता अभियान : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर 

  • पुलिस और सिविल अधिकारियों को संवेदनशील बूथों की समय पर पहचान करने को कहा 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 06 मार्च    :

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित महाजन ने मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार संबंधी जागरूक करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।स्वीप कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को पिछले चुनाव के दौरान कम वोट प्रतिशत वाले इलाकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि ऐसे क्षेत्रों के निवासियों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता फैलाई जा सके।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपसी सहयोग के साथ गंभीर प्रयासों से ही जिले में 70 प्रतिशत वोट प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को शामिल कर जागरूकता गतिविधियां संचालित करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित गतिविधियों करवाई जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट संबंधी जागरूक किया जा सके।

इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही संवेदनशील पोलिंग बूथों की पहचान को लेकर अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की भी समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को भी कहा।