Sunday, December 15
  • पुलिस और सिविल अधिकारियों को संवेदनशील बूथों की समय पर पहचान करने को कहा 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 06 मार्च    :

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित महाजन ने मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार संबंधी जागरूक करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।स्वीप कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को पिछले चुनाव के दौरान कम वोट प्रतिशत वाले इलाकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि ऐसे क्षेत्रों के निवासियों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता फैलाई जा सके।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपसी सहयोग के साथ गंभीर प्रयासों से ही जिले में 70 प्रतिशत वोट प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को शामिल कर जागरूकता गतिविधियां संचालित करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित गतिविधियों करवाई जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट संबंधी जागरूक किया जा सके।

इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही संवेदनशील पोलिंग बूथों की पहचान को लेकर अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की भी समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को भी कहा।