Thursday, September 11
  • नफे सिंह राठी की तरह मेरी भी हत्या की साजिश 4 फरवरी 2023 को विधायक असीम गोयल के इशारे पर हुई थी : वीरेश शांडिल्य 
  •  वीरेश शांडिल्य बोले पूर्व विधायक नरेश कौशिक की तरह असीम गोयल पर भी हो 120बी में एफआईआर दर्ज 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 फरवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को उनके दफ्तर पर 4 फरवरी 2023 को उनकी हत्या की साजिश के लिए नकाबपोश हमलावर भेजने पर 120बी में गिरफ्तार करने की मांग की है। शांडिल्य आज पालिका विहार अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शांडिल्य ने कहा कि 4 फरवरी 2023 को असीम गोयल के पार्टनर व एमडीएसडी गर्ल्ज कॉलेज के प्रधान अरविंद अग्रवाल लक्की व सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति व प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा ने उनकी हत्या के लिए सुपारी देकर नकाब पोश हमलावर भेज उनकी हत्या पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की तरह करवाने की साजिश रची थी जिसपर पुलिस ने 4 फरवरी 2023 को 69/23 विभिन्न अपराधिक धाराओं में दर्ज की थी जिसमें मास्टर माइंड सतपाल उर्फ सत्ता जिसने नकाबपोश हमलावर हत्या करवाने की मंशा से अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा से सुपारी लेकर भेजे थे और अरविंद अग्रवाल लक्की विधायक असीम गोयल का पार्टनर है और सुंदर ढींगरा की पत्नी असीम गोयल के आशीर्वाद से सीनियर डिप्टी मेयर है इसलिए असीम गोयल इन दोनों अपराधियों को बचा रहा है। और उनकी हत्या की साजिश भी असीम गोयल के घर बैठ कर रची गई थी। वीरेश शांडिल्य ने आज असीम गोयल, अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को 120बी में गिरफ्तार करने को लेकर हरियाणा के सीएम, गृह मंत्री, डीजीपी, आईजी व एसपी अंबाला को पुन: शिकायत भेजी।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को गैंगस्टर का साथी बताया और बताया कि असीम गोयल अभी भी उनकी हत्या की साजिश नफे सिंह राठी की तरह करवाना चाहता है क्यांकि असीम गोयल का गुर्गां सुंदर ढीगरा के घर गैंगस्टर आते हैं और सुपारी लेकर नकाबपोश भेजने वाला व गैंगस्टरों के इशारे पर काम करने वाला सतपाल उर्फ सत्ता आज भी असीम गोयल, अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा के संपर्क में हैं और पुलिस साइंटिफिकली जांच के नाम पर पिछले एक साल से उन्हें इंसाफ नहीं दे रही क्योंकि इस साजिश में असीम गोयल भी हैं। शांडिल्य ने कहा वह पुलिस को अरविंद अग्रवाल लक्की, सुंदर ढींगरा व सतपाल उर्फ सत्ता की कॉल डिटेल दे चुके हैं जिसमें हमले से पहले व हमले वाले दिन आपस में बातचीत कर रहे हैं। ज्ञात रहे 4 फरवरी 2023 को वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावरों ने उनकेदफ्तर पर डंडों से हमला किया लेकिन पुलिस ने असीम गोयल के दबाव में जांच की।