कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज के मार्गदर्शन पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें कालका-पिन्जोर क्षेत्र में दिन के ट्रैफिक लाईटों पर भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आमजन को असुविधा उत्पन्न हो रही है जिस पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें कडा संज्ञान लेते हुए आमजन को जाम की स्थिति राहत दिलानें के लिए अगले 60 दिनों के लिए 02.03.2024 तक भारी वाणिज्यिक वाहनों का कालका और पिंजौर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 धारा के आदेश पारित किए गये । यह आदेश रोडवेज और सहकारी समितियों की बसों और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और एसडीएम या सीटीएम की अनुमति वाले अन्य सरकारी कार्यालयों के भारी वाहनों को छूट दी गई है इन आदेशो की उल्लंघना करनें पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/kalka-3.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 14:59:262024-01-04 14:59:27Police Files, Panchkula – 04 January, 2024
बब्बर खालसा के आतंकवादी व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारों को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने को लेकर वीरेश शांडिल्य ने सौंपा पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन
जेल से कैसे बाहर आया खालिस्तान आतंकियों का पत्र, डीजीपी को दिये राज्यपाल पंजाब ने कारवाई के आदेश
राम मंदिर में सिखों को जाने से रोकने पर ईमान सिंह मान पर देशद्रोह का मामला दर्ज : शांडिल्य
शांडिल्य की राज्यपाल से माँग: भिंडरावाला के होर्डिंग गुरुद्वारों से हटवायें जाएँ , 35 मिनट तक चली मुलाकात
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 जनवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में आज स्वामी विकास दास व पंजाब के प्रधान गुरशरण सिंह बिट्टू व राष्ट्रीय महासचिव अंकुश उप्पल के नेतृत्व में अमित शाह को धमकी देने वाले आतंकवादी परमजीत सिंह भ्यौरा, जगतार सिंह तारा व बलवंत सिंह राजोवाणा को पटियाला व बुड़ैल जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, शांडिल्य ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाला के दरबार साहिब सहित देश के तमाम गुरूद्वारों से फोटो हटाकर साहिबजादों व दसों गुरूओं के फोटो लगें। पंजाब के शहीद मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह व उनके साथ कई पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को आरडीएक्स से उड़ाने वाले बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन के आतंकवादी बलवंत सिंह राजोवाणा जो पटियाला जेल में बंद हैं और आतंकवादी परमजीत सिंह भ्यौरा व जगतार सिंह तारा को पटियाला व बुड़ैल जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने को लेकर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में शिष्टमंडल पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को मिला व ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव पंजाब प्रभारी स्वामी विकास दास, पंजाब के प्रधान गुरशरण सिंह व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के महासचिव व चंडीगढ़ के प्रभारी अंकुश उप्पल भी साथ थे। शांडिल्य ने सर्वप्रथम पंजाब के राज्यपाल को नए साल की बधाई दी पंजाब के लोग निरोग रहे, दीर्घायु रहे, पंजाब रंगला पंजाब बना रहे, पंजाब आतंकवाद मुक्त बने और कहा कि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के नेतृत्व में पंजाब में संविधान की सोच मजबूती से लागू रहे।
वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बेअंत सिंह के हत्यारों व बब्बर खालसा के आतंकवादियों राजोवाणा, भ्यौरा व तारा का पंजाब की जेल मे रहना पंजाब की सुरक्षा व पंजाब की अमन के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राजोवाणा की रिहाई की मांग गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष लोकसभा में उठाई थी जिस पर अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद फैलाने वाले अपने किए कि माफी मांगे जिसपर परमजीत सिंह भ्यौरा व बलवंत सिंह राजोवाणा ने पटियाला जेल व बुड़ैल जेल से अमित शाह को चिट्ठी लिखी कि उन्हें बेअंत सिंह की हत्या कर कोई पाप नहीं किया। शांडिल्य ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं और यह आतंकवादी जो जेल में बैठकर पत्र लिखकर देश के सबसे ताकतवर दूसरे सरदार पटेल अमित शाह को धमका सकते हैं इन आतंकवादियों के लिए पंजाब व देश को माहौल खराब करना कितनी बड़ी बात है। शांडिल्य ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा कि इन आतंकवादियों का जिंदा रहना राष्ट्र हित में नहीं और कहा कि बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन को पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थन है।
शांडिल्य ने कहा कि जो पत्र पटियाला जेल से आतंकवादी राजोवाणा व बुड़ैल जेल से आतंकवादी परमजीत सिंह भ्यौरा ने लिखा व मीडिया में छपा पत्र जेल से बाहर कैसे आया, मीडिया तक कैसे पहुंचा। इस पर बुड़ैल व पटियाला जेल के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाए क्योंकि यह बहुत बड़ी खुफिया व सुरक्षा एजंसियों की ढील है। खुफिया एजंसियों की गलतियों के कारण बेअंत सिंह, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की तो हत्या हुई ही बल्कि 26/11 व देश की संसद पर भी आतंकी हमले हुए। पंजाब के राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह किसी कीमत पर भी पंजाब में व देश में आतंकवाद फैलने नहीं देंगे और न ही पंजाब व देश में खालिस्तानी मुहिम व भिंडरावाला का प्रचार करने दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने कहा कि पवित्र दरबार साहब सहित देश के हर गुरूद्वारे से जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो हटाकर साहेबजादों व दसों गुरूओं की फोटो लगे। शांडिल्य ने कहा कि सिमरजीत सिंह मान के बेटे इमान सिंह मान ने कहा कि सिखों को अयोध्या जाकर कार सेवा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब सरहिंद जाकर देंगे और मान को दो टूक कहा कि हिंन्दू व सिख एक ही सिक्के के दो पहलू है। मान परिवार को वीरेश शांडिल्य ने राष्ट्रद्रोही करार दिया और कहा कि विदेशों से फंडिंग के दम पर मान परिवार पंजाब का माहौल खराब करता है व खालिस्तान मुहिम चलाता है।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मटौर बॉर्डर पर आतंकवादियों की रिहाई को लेकर लगे मोर्चे को केंद्र सरकार उखाड़ फेंके क्योंकि उस मोर्चे पर आतंकवादियों की फोटो लगी हुई है। शांडिल्य ने कहा कि वह 25 वर्ष से उनका संगठन आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और 2004 व 2008 में वह बब्बर खालसा के आतंकवादियों के खिलाफ बुड़ैल जेल ब्रेक करने पर हाईकोर्ट गए थे और जगतार सिंह हवारा को तिहाड़ से बाई रोड न लाने को लेकर उसकी सुनवाई तिहाड़ से वीसी से करवाने को लेकर हाईकोर्ट में उनके संगठन ने जनहित याचिका दायर की थी जिसपर हाईकोर्ट ने अहम फैसला दिया था और 2009 में जब भिंडरावाला का साहित्य, स्टीकर, फोटो पंजाब में बट रही थी तो भी उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हाई कोर्ट गया और हाई कोर्ट ने पंजाब के डीजीपी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। शांडिल्य ने मीडिया को बताया कि तकरीबन 35 मिनट पंजाब के गरम मुद्दों पर बात हुई और बब्बर खालसा के आतंकवादियों को तिहाड़ जेल में भेजने की मांग पर पंजाब के राज्यपाल ने पंजाब के डीजीपी को कार्रवाई के आदेश दिए।
वीरेश शांडिल्य ने ज्ञापन में कहा सिमरनजीत सिंह मान एवं ईमान सिंह मान द्वारा फ़तेहगढ़ साहिब (सरहिंद) में रखे गये कार्यक्रम में हिन्दू पुजारी की हत्या करने वाले एवं खालिस्तान गतिविधियों को अंजाम देने वाले हरदीप सिंह निज्जर की फोटो लगाईं गई और वहीँ भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गये खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स के तथाकथित मुखी परमजीत सिंह पंजवर की तसवीरें होर्डिंग पर लगाईं गई और इसके साथ ही भारत विरोधी गतिविधि में शामिल अवतार सिंह खांडा की तसवीरें भी लगाई गई l इन तीनों आतंकवादियों ने अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है l सिमरनजीत मान एवं ईमान मान अपने कार्यक्रम में ऐसे आतंकवादियों का प्रचार कर भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रहे है l ऐसा करने पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएँ । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह कि खालिस्तानी आतंकवादी लखविन्द्र सिंह लखा एवं गुरमीत सिंह मीटा जो बेअंत सिंह हत्याकांड में आरोपी है जो जमानत पर बाहर है वह पंजाब के चैनलों पर इंटरव्यू दे रहे है और बेअंत सिंह हत्याकांड को बड़ी ही जोरों-शोरों से बता रहे है और युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रहे है और आतंकवाद फैला रहे है l तमाम इंटरव्यू को सोशल मिडिया साइट्स से हटाने की मांग की गई । वहीँ इन आतंकवादियों की हाईकोर्ट में जमानत को रद्द करवाने के चंडीगढ़ प्रशासन को जरूरी आदेश देने की मांग की । वहीं शांडिल्य ने कहा यह कि पंजाब में आयें दिन खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है और जुलूस निकलते है हाल ही में बठिंडा में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और अमृतसर में भी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगें इसके खिलाफ केंद्र एवं पंजाब सरकार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह में मामला दर्ज करने का कानून पारित करें ताकि कोई भी खालिस्तान की बात पंजाब में ना करें l
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_3529-scaled.jpg17942560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 14:54:192024-01-04 14:54:43आतंकवादी को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने को लेकर वीरेश शांडिल्य ने सौंपा पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन
इंजीनियर की संपत्ति और कार्य में गड़बड़ी की जांच करे एजेंसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी इसकी शिकायत
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडिगढ, 04 जनवरी
पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार के खिलाफ ठेकेदार लामबंद हो गए हैं। ठेकेदारों का कहना है कि जेई की संपत्ति और पीडब्ल्यूडी में उनके द्वारा करवाए गए कार्यों और बिलों की जांच विजिलेंस करे। ठेकेदारों ने इस मामले में विजिलेंस विभाग चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित दफ्तर में शिकायत भी दी और चंडीगढ़ प्रशासन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया।
ठेकेदारों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार लगातार बिलों को रोक रहे हैं। कई ठेकेदारों के बिलों को उन्होंने दो वर्ष से भी ज्यादा के समय होने के बावजूद बनाया ही नहीं। ठेकेदारों ने अपनी शिकायत में लिखाहै कि महज आठ वर्ष में रितेश कुमार ने इतनी बड़ी संपत्ति बना डाली, इसकी जांच की जानी चाहिए। इस मामले में आरोप लगाया गया है कि जूनियर इंजीनियर की कई गड़बड़ियां हैं, जिनकी जांच होने पर यह सामने आ जाएंगी। एक ठेकेदार अनिल ने बताया कि उनके बिल भी काफी समय से बकाया है। इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता अमित कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ पीडब्ल्यू डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार ने आठ वर्ष पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की। उनके कार्यकाल के दौरान पीडब्ल्यूडी में कार्यरत ठेकेदारों को ज्यादा परेशानी होने लगी। अमित ने कहा कि इस बारे में विभाग के प्रमुख को कई बार मौखिक रूप से जानकारी दी गई। बावजूद इसके जेई रितेश कुमार ने अपना रवैया नहीं बदला। न ही विभाग ने जेई के खिलाफ कोई कार्रवाई की। कई ठेकेदारों के दो वर्ष के बिल पेंडिंग हैं। जब भी ठेकेदार बिल को पास करवाने को जाते हैं तो उनको टरका दिया जाता है। ठेकेदार शिवचंदर का बिल भी काफी समय से यहां बकाया है। अमित कुमार ने बताया कि उनको इस ठेकेदार के बारे में तब मालूम पड़ा जबकि उसने अपना घर उनसे बनवाया। पहले उसने पिता को कहा कि मकान बनाएं, फिर पापा ने मना किया तो जेई द्वारा बार बार दबाव डालकर मेरे पिता को मजबूर कर दिया गया कि वो उनका घर बनवाएं। अमित ने कहा कि हमको मजबूरी में उनके घर का काम करना पड़ा। मकान बनाने के बाद जो डर था वही हुआ, रितेश ने बकायाा पैसे देने से मना कर दिया।
पुलिस ने लगाई फटकार तो सामान दिया वापस
अमित कुमार ने बताया कि जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार को जब पुलिस ने फटकार लगाई तो उन्होंने सामान वापस किया। अमित ने बताया कि एसएसपी को दी गई शिकायत के बाद सेक्टर-36 थाने में उनको बुलाया गया था। वहां जांच अधिकारी ने जेई रितेश कुमार को भी बुलाया और उनको सामान लौटाने को कहा। तब कहीं जाकर रितेश ने मोहाली स्थित अपने घर से कंस्ट्रक्शन के लिए उपयोग किया गया कुछ शटरिंग वापस की। अमित ने बताया कि वास्तव में यह सिर्फ हमारी बात नहीं है, जेई की वजह से सभी ठेकेदार परेशान हो रहे हैं।
आज मौके पर मौजूद रहे अनिल ,शिवचंद्र , मोहम्मद उस्मान , सलाउद्दीन आदि।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0053.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 14:42:452024-01-04 14:43:22पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के खिलाफ ठेकेदार लामबंद – दी विजलेंस को शिकायत
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04 जनवरी
डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के प्रांगण में इन्क्यूबेशन, कौशल विकास व रोजगार सृजन सेल की ओर से कौशल विकास दिशा निर्देश व उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (ईएपी) का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में डॉ अनीता मोदगिल, प्राध्यापिका विवेक व निशि ग्रोवर ने मुख्य भूमिका निभाई। ऍमसीएसई निदेशक , एनआईटीएच, यमुनानगर, रमन चावला व कार्यक्रम समन्वयक, हरियाणा राज्य, एनआईईएसबीयूडी, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार, शोभित मैथानी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे।
रमन चावला ने प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन द्वारा स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज को अपने कॉलेज में शुरू करने के निर्णय की सराहना की व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत एक विकासशील देश है जिसे विकसित बनाने में आपका एक विचार आपको आत्मनिर्भर व दुसरो को रोजगार देने में मदद कर सकता है। दूसरे देशो का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की वहां बचपन से ही हुनर विकसित करने का चलन है इसीलिए हमारी सरकार भी आज की युवा पीढ़ी में हुनर विकसित करने के लिए अग्रिम कदम उठा रही है ।
सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओ की जानकारी देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कौशल को विकसित करने की प्रेरणा दी। अनेक स्टार्टअप के उदाहरण देकर प्रेरित करते हुए कहा कि डिग्री आपको नौकरी दिला सकती है परन्तु तरक्की आपको अपने हुनर व कौशल के जरिये ही प्राप्त होगी।शोभित मैथानी ने उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (ईएपी) की जानकारी देते हुए बताया की किसी भी बिजनेस को शुरू कर के हम आत्मनिर्भर बन सकते है व देश को आगे बढ़ा सकते है इसके लिए सरकार द्वारा चलाई गयी अनेक योजनाएं है जिनमे लाखों रुपयों की धनराशि की सहायता लोन के रूप में शामिल है। अब तक मध्यम वर्गीय परिवारों में केवल नौकरी करने का ही चलन है किन्तु अब हमे अपनी सोच बदल कर कुछ नया करने की जरुरत है। आज के युवा को अपने कौशल को पहचानने व अपने दृष्टिकोण को मजबूत करने की जरुरत है युवाओ को अपने लक्ष्य से न भटकने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों की शंकाओ का भी निवारण किया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/DSC_2824-scaled.jpg16962560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 14:33:262024-01-04 14:33:54डीएवी गर्ल्स कॉलेज में कौशल विकास व उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कड़ाके की ठंड को देखते हुए व सदैव मानवता की सेवा की भावना तथा समर्पण और सहयोग के उद्देश्य से विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से 100 गर्म कंबल ठण्ड से बचाव हेतू आज सूरजपुर में वितरित किए। यह कम्बल पंचकूला कालका मार्ग पर स्थित सूरजपुर में तरपाल से बनी झुग्गिओं में गुजर बसर कर रहे जरूरतमन्द परिवारों को वितरित किए गए। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे पर राहत एवम खुशी झलक रही थी। इन बेसहारों तथा वंचितों पर सबकी नजर नहीं जा पाती।
विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी के निर्देशन में यह पुण्य कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष 1300 कंबल जरूरतमंदों को बांटे जाते है इस वर्ष 1100 कंबल जरुरतमन्द लोगों को बांटे जा चुके है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव अपनी खुशी ढूंढना हमारा परम् धर्म होना चाहिए। विश्वास फाउंडेशन सदैव निस्वार्थ भावना से कार्यरत रहती है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन के कई अनुयायी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_1849.jpg16902400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 14:21:482024-01-04 14:29:18सूरजपुर में विश्वास फाउंडेशन ने वितरित किए जरूरतमंदों को 100 गर्म कंबल
डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने गुरुवार को एक साल का कंप्यूटर कोर्स पूरा करने वाले 18 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट बाँटे।
यह कोर्स डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता वाली बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है और क्लास रैड क्रॉस भवन, लाजपत नगर में स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में चल रही है।
छात्रों को अपने जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए विशेष सारंगल ने कहा कि यह एक साल का कंप्यूटर कोर्स उन्हें अपने कौशल को निखारने और लाभकारी रोजगार पाने में मदद करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अन्य लोगों को कोर्स का लाभ उठाने का न्योता देते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए केंद्र में एक समर्पित कर्मचारी तैनात किया गया है और प्रत्येक छात्र से 400 रुपये महीना फीस ली जाती है।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स के तहत छात्रों को कंप्यूटर फंडामेंटल और ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन टूल्स, आरडीबीएमएस/डीबीएमएस, सी++, कंप्यूटर अकाउंट, एचटीएमएल और हार्डवेयर जैसे विषय पढ़ाए गए है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कंप्यूटर कोर्स करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है और जो भी व्यक्ति कोर्स करना चाहता है वह रैड क्रास भवन में संपर्क कर सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0674.jpg8991599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 14:15:332024-01-04 14:15:53डिप्टी कमिश्नर ने एक वर्षीय कंप्यूटर कोर्स करने वाले 18 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट बाँटे
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04 जनवरी
शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा शिक्षकों के लिए पोक्सो एवं पॉश एक्ट का प्रशिक्षण सभी स्कूलों के, प्रिंसिपल, मुखिया, प्रभारियों को आवश्यक रूप से दिया जा रहा है |खंड मोरनी के शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरनी मे दो दिन के लिए रखा गया था |अध्यापक राजेश भंवरा ने बताया की इस प्रशिक्षण मे खंड मोरनी के लगभग 90 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भाग लिया |यह प्रशिक्षण शिविर दो दिन चला जिसमे दोनों दिन लगभग पेंतालिस पेंतालिस अध्यापकों ने भाग लिया |इस प्रशिक्षण को पंचकुला की एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने पूरा सहयोग दिया |
जिसमे दोनों दिन प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संचालक और फाउंडर शालू गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं और उनके को-फाउंडर, लीगल एडवाइजर और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट राकेश गुप्ता ने पोक्सो व पोष एक्ट के बारे मे पूरी जानकारी दी |इस अवसर पर प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालु गुप्ता ने भी सभी उपस्थित शिक्षकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी के प्रिंसिपल पवन जैन, मोरनी स्कूल के प्रिंसिपल कर्मवीर शर्मा, भी मौजूद रहे व एन जी ओ प्रणाम फाउंडेशन इंडिया की चेयरमैन शालू गुप्ता व एडवोकेट राकेश गुप्ता का खंड मोरनी के अध्यापकों को बहुत बढ़िया ढंग व बारिकियों के साथ यह प्रशिक्षण देने पर आभार व्यक्त किया |
इस प्रशिक्षण मे टिककर स्कूल की प्रिंसिपल उर्मिल रंगा,बी आर पी विवेक सांगवान, ए बी आर सी सविता, सोनिया, मुकेश, रॉकी, भावना खन्ना,मौलिक स्कूल मुख्यधयापक राम सिंह,स्कूल प्रभारी चमन लाल, अनीता भंवरा, राधा धीमान, बलदेव शर्मा, मोहिंदर पाल, होशियार सिंह, अमरजीत आदिवाल इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0020.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 14:10:392024-01-04 14:11:17एडवोकेट राकेश गुप्ता द्वारा खंड मोरनी के 90 शिक्षकों को पॉक्सो एवं पॉश एक्ट की जानकारी दी गई
अर्जुन अवार्डी डीएसपी दलबीर सिंह की मौत को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने बडा खुलासा की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या हुई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में ऑटो चालक विजय कुमार निवासी लांबड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पकड़े गए आटो चालक आरोपी से सरकारी पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डीएसपी ने मामे के ढाबे पर ऑटो चालक दारू पी। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को गांव खोजेवाल जिला कपूरथला घर पर छोड़कर आने के लिए कहा। इस दौरान ऑटो चालक ने मना कर दिया। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया।जिसके बाद विवाद के दौरान ऑटो चालक ने गुस्से में आकर डीएसपी को गोली मार दी। गोली डीएसपी के माथे पर लगी। इस घटना में डीएसपी की मौत हो गई।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस गुत्थी को सुलझाने के लिए जब पुलिस पार्टियों की टीमो को बस स्टैंड से लेकर वर्कशाप चौक तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए कपूरथला चौक स्थित उस ढाबे पर पहुंची जहां पर डीएसपी दलवीर सिंह ने रात को शराब पी थी। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को हिरसात में लिया। पूछताछ के दौरान ऑटो चालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या करने वाले वेपन को भी पुलिस ने कवर कर लिया है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0117.jpg6441280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 14:05:282024-01-04 14:06:05अर्जुन अवार्डी डीएसपी दलबीर सिंह की मौत को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने बडा खुलासा
प्रधानमंत्री कार्यालय ने वीरवार को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 6 से 7 जनवरी, 2024 को जयपुर के राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन 2023 में भाग लेंगे।5 से 7 जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में साइबर अपराध, पुलिस व्यवस्था में प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद, जेलिवार सुधार और आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन का एक अन्य प्रमुख एजेंडा नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए रोड मैप पर विचार-विमर्श है।
इसके अतिरिक्त, पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा में भविष्य के विषयों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डीपफेक जैसी नई प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्पन्न चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीकों पर भी चर्चा होगी। सम्मेलन ठोस कार्य बिंदुओं की पहचान करने और उनकी प्रगति की निगरानी करने का अवसर भी प्रदान करता है, जिसे प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।यह सम्मेलन पहचान किए गए विषयों पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुलिस और खुफिया अधिकारियों के व्यापक विचार-विमर्श का निष्कर्ष है। प्रत्येक विषय के अंतर्गत राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की सर्वोत्तम प्रथाओं को सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि राज्य एक-दूसरे से सीख सकें।वर्ष 2014 के पश्चात प्रधानमंत्री ने पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में गहरी रुचि ली है।
पहले प्रधानमंत्रियों की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत, श्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन के सभी प्रमुख सत्रों में उपस्थित रहते हैं। प्रधानमंत्री न केवल सभी जानकारियों को धैर्यपूर्वक सुनते हैं,बल्कि स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चा को भी प्रोत्साहित करते हैं ताकि नए विचार सामने आ सकें। इस वर्ष के सम्मेलन में नाश्ते, दोपहर और रात के भोजन पर अनौपचारिक विषयगत चर्चा की भी योजना बनाई गई है। इससे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देश को प्रभावित करने वाले प्रमुख पुलिस व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर अपने विचार और सिफारिशें प्रधानमंत्री के साथ साझा करने का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 से संपूर्ण देश में वार्षिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सम्मेलनों के आयोजन को भी प्रोत्साहित किया है। यह सम्मेलन 2014 में गुवाहाटी, 2015 में कच्छ के रण-धोरडो, 2016 हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, 2017 में टेकनपुर बीएसएफ अकादमी, 2018 में केवड़िया, 2019 में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे, 2021 में लखनऊ पुलिस मुख्यालय और 2023 में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में आयोजित किया गया। इस परंपरा को जारी रखते हुए सम्मेलन इस वर्ष जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों सहित अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-04-14-28-21-73_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg24001080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-04 13:26:122024-01-04 13:26:27प्रधानमंत्री पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे
भारतीय न्याय संहिता के नए कानून में धारा 106 सब सेक्शन और सब सेक्शन दो बनाए गए हैं। धारा 106 सबसेक्शन एक के तहत अगर कोई उतावलापन या अपेक्षा पूर्ण किसी ऐसे कार्य से किसी शख्स की मृत्यु का कारण बनेगा जो अपराधिक मानव वध के दायरे में नहीं आता है, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि 5 वर्ष तक की हो सकेगी दंडित किया जाएगा और जुर्माने के लिए भी दायी होगा।
सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह ऑब्जरवेशन दिया था कि वाहन चालक जो लापरवाही से गाड़ी चलते हैं और सड़क पर दुर्घटना करके जिसमें किसी की मौत हो जाती है। वहां से भाग जाते हैं ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इसके बाद केंद्र सरकार ने निर्णय लिया कि नई भारतीय न्याय संहिता में इसके लिए एक नया सेक्शन जोड़ा जाए।
केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे ‘हिट एंड रन’ के नए कानून को लेकर कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स द्वारा चक्काजाम किया जा रहा है। नए कानून के विरोध में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और यूपी, बिहार के ड्राइवरों ने शनिवार से ही चक्काजाम करना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए ‘हिट एंड रन’ कानून में बदलाव किया जा रहा है। ड्राइवर इस कानून को लाने का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, इंडियन पीनल कोड, 2023 में हुए संशोधन के बाद एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
ड्राइवरों का कहना है कि यह कानून उनके अधिकारों को प्रभावित करता है और इसके लागू रहते हुए वह गाड़ी नहीं चला सकते। यह प्रदर्शन ट्रक और टैंकर जैसी बड़ी गाड़ियों से शुरू होकर अब बस और अन्य कमर्शियल गाड़ियों तक आ गया है।
भारतीय न्याय संहिता के नए कानून में क्या लिखा है? नई संहिता में धारा 106 सब सेक्शन और सब सेक्शन दो बनाए गए हैं. धारा 106 सबसेक्शन एक के तहत अगर कोई उतावलापन या अपेक्षा पूर्ण किसी ऐसे कार्य से किसी शख्स की मृत्यु का कारण बनेगा जो अपराधिक मानव वध के दायरे में नहीं आता है, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि 5 वर्ष तक की हो सकेगी दंडित किया जाएगा और जुर्माने के लिए भी दायी होगा।
कानून के खिलाफ नोएडा, इंदौर, मुंबई और जयपुर समेत कई शहरों में ट्रक चालक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के कारण कई जगह पेट्रोल पम्पों पर तेल की सप्लाई रुकने की भी खबरें सामने आई है। अन्य कई जगह से भी अन्य सामान की आपूर्ति बाधित होने की सूचनाएँ सामने आ रही हैं।
इस कानून की जगह जो पहले भारतीय दंड संहिता के तहत कानून था. 279 क्षेत्र के तहत जिसमें यदि किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती थी और जो इस मृत्यु के लिए जिम्मेदार होता था. उस पर क्षेत्र 279 के साथ 304 ए भी जोड़ा जाता था। उसे क्षेत्र के तहत भी 2 साल से 7 साल तक की सजा का प्रावधान था। इसके साथ ही उसमें भी यह लिखा था कि जुर्माने के लिए वह उत्तरदायी होगा।
सरकार ने नई संहिता में धारा 106 में सब सेक्शन दो जोड़ा है, यह एक नया सेक्शन है जो इसके पहले भारतीय दंड संहिता में नहीं था। इस सेक्शन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि कोई रैश ड्राइविंग करके किसी शख्स की मौत कारण बनेगा जो अपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता है और घटना के तत्काल बाद उसे पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट किए बिना छिपकर भागेगा। ऐसी अवधि में कारावास से जो 10 वर्ष तक का हो सकेगा दंडित किया जाएगा और जुर्माने के लिए भी दायी होगा।
ऐसे में नए कानून में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि जो ड्राइवर होगा उसे 10 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। जो नया कानून बनाया गया है उसमें और पुराने कानून में महज एक ही अंतर है। यह अंतर है सजा का यदि कोई व्यक्ति किसी शख्स को वाहन दुर्घटना में जान से मार कर भाग जाएगा और बाद में पकड़ा जाएगा तो उसे उसका अपराध साबित होने पर 10 वर्ष तक की सजा होगी। इसके साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसमें कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि जुर्माने की दंड राशि 10 लाख रुपये होगी। यदि परिवार मोटर एक्सीडेंट क्लेम टर्मिनल के सामने जाता है तो वह अलग मामला होने वाला है। सरकार का स्पष्ट रूप से कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जरवेशन के बाद बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर इस कानून को और सख्त बनाया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/प्रदर्शन-करते-ट्रक-ड्राईवर.jpg392696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-02 16:19:082024-01-02 16:19:49क्या है ‘हिट एंड रन’ कानून, कार और टू व्हीलर मालिकों के लिए भी मुसिबत है यह नया कानून
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.