अमित शाह को चैलेंज करने वाली खालिस्तानी आतंकी तारा व भयोरा की चिट्ठी कैसे आई जेल से बाहर : शांडिल्य

  • खालिस्तान आतंकियों को बुड़ैल एवं पटियाला जेल दिल्ली तिहाड़ शिफ्ट करवाने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे वीरेश शांडिल्य  
  • अमित शाह को चैलेंज करने वाली खालिस्तानी आतंकी तारा व भयोरा की चिट्ठी कैसे आई जेल से बाहर, डीजीपी चंडीगढ़ करें जाँच  : शांडिल्य
  •  किसी क़ीमत पा खालिस्तानी समर्थकों को नहीं पनपने देगा विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया : शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खालिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ जमकर आग बबूला हुए । शांडिल्य ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के कातिल खालिस्तानी आतंकवादी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्यौरा ने बुडैल जेल चंडीगढ़ से अपने वकील के माध्यम से चिट्ठी भिजवाई जिसमे भारत के गृहमंत्री अमित शाह को चेतावनी दी गई । शांडिल्य ने कहा बुडैल जेल से यह चिट्ठी बाहर कैसे आई, मुलाकात के लिए गए व्यक्ति की तलाशी क्यों नही ली गई। शांडिल्य ने कहा खालिस्तान आतंकियों ने जेल के अंदर से कहा कि उन्हें अपने किए का कोई पछतावा नहीं है ऐसे बयान समाज का माहौल खराब कर रहे है । ऐसे उग्रवादियों को फांसी की सजा दी जाए और बुडैल एवं पटियाला जेल से तमाम खालिस्तान आतंकवादियों को तिहाड़ जेल दिल्ली शिफ्ट किया जाएं । उन्होंने कहा वह इसके लिए पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात करेंगे और किसी कीमत पर पंजाब में खालिस्तान ताकतों को पनपने नहीं देंगे और इनकी औकात मिट्टी में मिलाएंगे । 

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तथाकथित प्रमुख हार्डकोर आतंकी जगतार सिंह हवारा को तिहाड़ जेल से चंडीगढ़ बुडैल जेल शिफ्ट ना करवाने में उनका अहम योगदान रहा है और वह किसी कीमत पर देश की शांति व्यवस्था को खराब नही होने देंगे और अब उनकी मुहिम बुडैल एवं पटियाला जेल में बंद खालिस्तानियों को दिल्ली तिहाड़ जेल में भिजवाने की होगी । शांडिल्य ने कहा इस तरह के आतंकियों के पत्र बाहर आना बहुत बड़ी साजिश है और माहौल को खराब करने के लिए यह सब किया गया है । 

शांडिल्य ने कहा आतंकवादियों ने जो गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज किया और पत्र जेल से बाहर आया उसको लेकर विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दायर करेंगे । उन्होंने कहा बुडैल जेल से पत्र बाहर कैसे आया इसको लेकर बुडैल जेल के सुप्रीडेंट पर कारवाई हो । इसको लेकर डीजीपी चंडीगढ़ से भी मुलाकात की जाएगी । वहीं शांडिल्य ने कहा कुछ बेअंत सिंह हत्याकांड में शामिल खालिस्तान आतंकवादी जमानत पर बाहर है जो बेअंत सिंह की हत्या करने को शान समझते है उनके इंटरव्यू समाज में अशांति फैला रहे है उनके खिलाफ भी वह कारवाई करेंगे और अदालती स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे । 

शांडिल्य ने कहा खालिस्तान मुहिम को जड़मूल से खत्म करने के लिए बलवंत सिंह राजोआना, जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह भ्योरा, जगतार सिंह हवारा को फांसी देनी चाहिए । वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा गुरपतवंत सिंह पन्नू का मीडिया बहिष्कार करें और जो पन्नू ने अयोध्या में पीएम मोदी पर हमला करने के लिए उकसाने वाला बयान दिया है । शांडिल्य ने कहा जो भी भारतीय या विदेशी पन्नू को मौत के घाट उतारेगा उसे 51 लाख का इनाम दिया जाएगा ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 30 December, 2023

पुलिस की सक्रियता बढ़ी तो घट गए कुल अपराध, संगीन अपराधों मे भी आई गिरावट

  • पुलिस नें 244 नशा तस्करो को भेजा जेल
  • ट्रैफिक पुलिस नें करीब 94784 चालको के चालान काटकर 2 करोड 86 लाख 75 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
  • ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से 51623 चालको के चालान काटे गये
  • आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत 49 गुमशुदा के परिवारों की दी खुशीया
  • 1240 ड्रंक एंड ड्राईव चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह पंचकूला

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह पंचकूला वासियो को नववर्ष की शुभकामनाएं देते कहा कि जिला पुलिस की सक्रियता व संवेदनशीलता के चलते वर्ष 2023 मे वर्ष 2022 की तुलना में कमी आई है औऱ इस वर्ष पुलिस नें काफी उपलब्धिया हासिल की है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि वर्ष 2022 में हत्या के 13 मामलें और वर्ष 2023 में 8 मामलें, हत्या प्रयास के वर्ष 2022 में 21 मामलें व वर्ष 2023 में 12 मामलें, लूट व डकैती के वर्ष 2022 में 18 और वर्ष 2023 में 16 मामलें, चोरी के वर्ष 2022 में 1000 मामलें, वर्ष 2023 में 985 मामलें दर्ज हुए है जिन आपराधिक मामलों में वर्ष 2022 की तुलना में 2023 में उपरोक्त अपराध का ग्राफ काफी कम हुआ है ।

  • नशा तस्करो के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई 244 नशा तस्कर गिरफ्तार करके भेजा जेल

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस नें नशा तस्करो पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 की तुलना मे वर्ष 2023 में 138 मामलें दर्ज करके 244 नशा तस्करो को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है जबकि वर्ष 2022 में कुल 126 मामले दर्च करक 191 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया । और वर्ष 2023 में 244 नशा तस्करो से 8 किलो 529 ग्राम अफीम, 128 अफीम के पौधे, 5 किलो 481 ग्राम चरस, 82 किलो 693 ग्राम चुरा पोस्त, 138 चुरा पोस्त के पौधे, 33 किलो 838 ग्राम गांजा, 1 किलो 223 ग्राम हेरोइन, 6 ग्राम कोकिन तथा 1 लाख दस हजार 724 नशे की गोंलिया व 12 हजार 840 नशे के केप्सूल बरामद किये है इसके अलावा 06 नशा तस्करो द्वारा नशा तस्करी की काली कमाई से बनाई सम्पति पर पीला पंजा चलाकर नष्ट किया गया ।

  • ट्रैफिक पुलिस नें वर्ष 2023 में 94784 वाहनों के चालान काटकर 2 करोड 86 लाख 75 हजार 800 रुपये का किया जुर्माना

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक सूचारु रुप से चलाया जा रहा है ट्रैफिक में कानून व्यवस्था को बनाए रखनें हेतु जिला में आमजन की सुविधा के लिए 19 ईआरवी इमरजेंस डायल 112 की गाडिया तैनात है इसके अलावा जिला में हाईवे पर जाम की स्थिति व अन्य किसी प्रकार की असुविधा से निपटनें के लिए 25 क्यूआरटी तैनात है इसके साथ साथ जिला में अपराधो की रोकथाम हेतु शहर 24 पुलिस राईडर तैनात है जो पेट्रोलिंग गस्त के साथ ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करनें वालें वाहन चालको की फोटो क्लिक करके ट्रैफिक पुलिस के टोल फ्री नम्बर 708-708-4433 पर भेजे जाते है जिनका चालान कट सीधा मोबाइल फोन व घर पर भेजा जाता है इसके अलावा जिला में 473 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जिनके निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है । ट्रैफिक पुलिस नें इस कार्रवाई में वर्ष 2023 मे 94784 वाहन चालको के चालान काटे गये है जिन चालानों के तहत 2 करोड 86 लाख 75 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और सीसीटीवी कैमरो द्वारा विशेष निगरानी करके 51623 वाहन चालको के चालान किए गये है ट्रैफिक पुलिस नें माह नवम्बर तक वर्ष 2023 में 49666 वाहन चालको को बिना हेल्मेट के , 4777 बिना सीट बेल्ट के, हाईवे पर लेन चेंज नियम की उल्लंघना करनें वाले हैवी वाहन 5372 वाहन चालको के, गल्त रास्तो को उपयोग करने वालें 8737, जेब्रा क्रासिंग नियम की उल्लंघना करनें वालें 8417, ओवर स्पीड में 4003, गल्त स्थान पर वाहन पार्किग 4320 चालको, ड्रक एंड डाईव के तहत 1240 चालको तथा बिना पैर्टन नम्बर प्लेट 7931 वाहनो के चालान काटे गये है । पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा 708-708-4433 नम्बर जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार के सुझाव या कोई व्यकित कही पर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर रहा है उसकी फोटो क्लिक करके इस नम्बर व्टसअप पर भेज सकता है ।

  • आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत 49 गुमशुदा को उनके परिवार से मिलवाकर दी खुशीया

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि जिला में गुमशुदा बच्चो, महिलाओं तथा पुरुषो को ढुंढनें हेतु आप्रेशन स्माईल के तहत विशेष अभियान चलाकर करीब 49 बच्चो सहित महिलाओं व पुरुषो को ढुंढकर उनके परिवारजनो के हवाले किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में नशा मुक्त अभियान के तहत जिला को नशा मुक्त बनानें हेतु युवा पीढी को नशे से बचाकर खेलो की तरफ प्रेरित करनें हेतु खेल मैदान तैयार करवाकर खेल कार्यक्रम आयोजित करवा रही है ताकि युवा पीढी अपनें शरीर के प्रति ध्यान देते हुए नशे की दलदल से बच सके क्योकि अगर कोई यूथ जिम व खेलो की तरफ ध्यान देगा तो वह कभी नशे की दल दल मे नही फंस सकता है नशे से हमेशा बचेगा । पुलिस की इस कार्रवाई में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अब तक करीब 40 मैदान तैयार करवाये जा चुका जिन खेल के मैदान में पुलिस लगातार खेल आयोजित करवा रही है ।

इसके साथ ही पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि जिला में ड्रंक एंड ड्राईव चालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इस वर्ष 2023 में 1240 वाहन चालको के चालान काटे गये है इसकी कार्रवाई में पुलिस द्वारा सप्ताहिक तौर पर पुलिस द्वारा स्पेशल नाकाबंदी की जा रही है जिस नाकाबंदी के तहत आनें जानें वाले वाहन चालको को चेक किया जा रहा है औऱ ड्रंक के ड्राईव के तहत चालान किए जा रहे है ।

नववर्ष के उपलक्ष पर 36 पुलिस नाकें, 300 पुलिस कर्मी रहेंगें तैनात

  • ड्रंक एंड ड्राईव के तहत लगेंगे 10 अतिरिक्त पुलिस नाकें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नव वर्ष के उपलक्ष पर कानून व्यवस्था बनाय़े रखनें के लिए शरारती तत्वो, हुंडदग तथा शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु शहर में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी । ताकि आमजन को किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो और कानून व्यवस्था कायम रहें । पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि

शहर में 26 पुलिस नाकें 10 ड्रंक एंड डाईव के स्पेशल नाके लगाये जायेगें और इसके अलावा पुलिस की 19 इमरजेंसी व्हीकल  (डायल 112), 11 पीसीआर, 25 क्यू आर टी, 24 पुलिस राईडर तथा महिलाओ की सुरक्षा को लेकर पुलिस की दुर्गा शक्ति की एक टीम तैयार रहेगी । जो करीब 300 पुलिस कर्मचारी नव वर्ष के उपलक्ष पर तैनात रहेंगें इसके अलावा सबंधित थाना की टीम द्वारा अपनें -2 अधीन क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग गस्त करेंगी ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा 10 स्पेशल ड्रंक डाईव के तहत नाकाबदी करके चेक किया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस अधिकारी में भी चेकिंग हेतु मौजूद रहेगे ।

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह नें बताया कि नव वर्ष के उत्सव पर सेफ एंड सिक्योर को लेकर पुलिस की लगातार निगरानी रहेगी ताकि आमजन को किसी प्रकार से परेशानी ना हो और नववर्ष की आप सभी पंचकूला वासियो बधाई ।

पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए 11 कर्मचारियों को नववर्ष के साथ दी सेवानिवृत होनें पर दी बधाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में आज एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में आज पुलिस विभाग से 11 पुलिस कर्मचारियो को रिटायर्ड होनें पर बधाई दी ।

एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें कहा कि सेवानिवृत होनें वालें कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रहकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें और आज बहूत की खुशी का दिन है आप सही सलामत अपनें परिवार व समाज के बीच जा रहे हो और आपनें अपनें जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग में जनता की सेवा के लिए दिया और आज सकुशल सेवानिवृत होनें वालें कर्मचारी नव वर्ष के साथ साथ सेवानिवृत बधाई के पात्र है

सेवानिवृति होनें वालें पुलिस कर्मचारी उप निरिक्षक इन्द्र सिंह, उप निरिक्षक रजनीश कुमार,उप निरिक्षक रामनिवास, उप निरिक्षक राजकुमार, सहायक उप निरिक्षक धर्जिन्द्र सिंह, सहायक उप निरिक्षक सोहन लाल, मुख्य सिपाही रणबीर सिंह, मुख्य सिपाही सुखदेव सिंह, मुख्य सिपाही दिलबाग सिंह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह, मुख्य सिपाही राज कुमार शामिल है ।

ए.एस.पी. ट्रैफिक नें शहर के 09 ब्लेक स्पोट पर एनएचएआई टीम सहित पहुंचकर किया मुआवना ताकि आगे कोई सडक दुर्घटना ना हो

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.पी. ट्रैफिक मनप्रीत सिह सूदन नें कुछ दिन पहले बतौर एएसपी ज्वाईन किया है जो पुलिस कमिश्रर श्री शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला का ट्रैफिक व्यवस्था का सचालन एएसपी सूदन के नेतृत्व में किया जा रहा है जिस मार्गदर्शन के तहत एएसपी ट्रैफिक के द्वारा ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु ट्रैफिक सबंधी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मीटिंग आयोजित करके निर्देश दिए गये कि ट्रैफिक पुलिस आमजन से साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करें औऱ इसके अलावा मीटींग के दौरान एएसपी नें जिला में पाए गये 09 ब्लेक स्पोट पर एनएचएआई टीम, रोड इन्जिनियर तथा डीआरएम पंचकूला सहित मौका पर पहुंचकर मुआवना किया गया और सबंधित को उचित निर्देश दिए गये ताकि इस पुआंट पर आगे सडक दुर्घटना ना हो ।

युवा नशे की तरफ न जाकर खेलों में भविष्य तलाशें युवा : ए.एस.पी. मनप्रीत सिंह सूदन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशे से बचनें हेतु युवा पीढी को नशे की दलदल से बचानें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे खेल के मैदान तैयार करवाकर युवा पीढी को नशे के पीछे ना जाकर खेलो की तरफ जानें हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिस विशेष अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों नें अलग अलग ग्रामीण क्षेत्र में करीब 40 खेल के मैदान तैयार करवाये गये जो वालीबाल, क्रिकेट, कबडडी, फुटबाल इत्यादि के तैयार किए गये है जिन खेल के मैदानों में पुलिस द्वारा लगातार यूथ के साथ खेल आयोजित करके खेलो के प्रति प्रेरित कर रही ताकि युवा नशे से बच सकें ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि इसके अलावा थाना प्रभारियो द्वारा ग्रामीण में गावों गावों लोगो को नशे के खिलाफ, नशे के दुष्परिणामों बारे जागरुक किया जा रहा है और लोगो से अपील की जा रही है कि वे नशे इत्यादि का सेवन ना करें और अगर कोई नशे सबंधी सूचना पुलिस को दे ताकि पुलिस उस पर तुरन्त कार्रवाई कर सके । इसके अलावा बताया कि पंचकूला पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम हेतु आमजन से सूचना प्राप्त करनें हेतु एक स्पेशल व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी व्यकित नशे सबंधी भेज सकता है और सूचना भेजनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और सटीक सूचना प्राप्त होनें पर सूचना देनें वालें व्यकित को इनाम दिया जायेगा । 

शिक्षक-धन्यवाद व सम्मान-दिवस

  • श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा वार्षिक उत्सवो की गतिविधिओ के लिये शिक्षक-धन्यवाद व सम्मान-दिवस का किया आयोजन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -30 दिसम्बर  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी, सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल व गुरुकुल यमुनानगर, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल की चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सवों व वर्ष भर हुई गतिविधिओ के लिये शिक्षकों के धन्यवाद में ‘सम्मान दिवस’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष भर हुई गतिविधिओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सभी पदाधिकारियों ने भगवान गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित, पुष्पांजलि अर्पित कर और प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिक समारोहों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर सदस्यों की प्रशंसा की और उन्हें ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न पुरुस्कारो की घोषणा भी की।इस अवसर पर शैली चौहान, राखी बांगा, ममता बत्रा,  ज्योति बाला, मनदीप कौर, रेनू, गुरजीत कौर, योगिता, प्रियंका विर्क, भावना बंसल, मीनू गेरा, निशा, श्वेता, मंजू, रजनी गुप्ता, लिली मैरी, रजनी शर्मा, पदमा, पूजा देवी, जगमीत कौर, पिंकी बंसल, हीना, रमन, आशा, अनीता, डेज़ी शर्मा, लखविंदर कौर, ब्रह्मकान्ति शर्मा, चितवन कम्बोज, करमन, रजनी बाला  को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पुरुस्कृत किया गया।

चेयरपर्सन डा रजनी  सहगल ने कहा कि  शिक्षकों को सम्मान प्रदान करने का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान के लिए उनकी सराहना करना है जिन्होंने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, और कड़ी मेहनत से अपने छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाया है।  साथ ही उन्होंने बताया कि आज के समय में पूरी टीम को प्रेरित और उत्साहित रखना एक कठिन कार्य है। सभी नियमित रूप से अपने दैनिक कार्यों से गुजरते हुए तनाव महसूस न करे और पूरी टीम हर समय ऊर्जावान रहे, इसके लिए इस प्रकार की गतिविधियों  की आवश्यकता होती है जिससे  टीम की गतिशीलता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को बधाई दी और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक शिष्य के जीवन में अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाते हैं। जिस तरह व्यक्ति इच्छा प्राप्ति के लिए ईश्वर की भक्ति करता है, उसी तरह व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए बेहतर शिक्षक की आवश्यकता होती है और  एक बार वह मिल जाए, तो व्यक्ति अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकता है। शिक्षक का विद्यार्थी के जीवन में विशेष महत्व है क्यूंकि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता है और उनकी शरण  में रहने से व्यक्ति जीवन में अवश्य सफल होता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को नववर्ष की शुभकामनाये दी और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने संगीत के कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम की मधुरता को और बढ़ाया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षक और शिक्षणेतर सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर स्वरांजलि सहगल, विक्रांत गुलाटी, मीना, गगन बजाज, डॉ. जी. बी. गुप्ता, दीपक शर्मा  मोजूद रहे।

ओ.पी. जिंदल मॉडर्न स्कूल में अमिशी की पेंटिंग प्रदर्शनी को सभी ने सराहा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 30दिसम्बर  :

ओ.पी. जिंदल मॉडर्न स्कूल में आज उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। इस मौकेे पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। दसवीं कक्षा की छात्रा अमिशी ने पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जिसमें उसने स्वयं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को रखा।

प्रदर्शनी में आई छात्रों, स्टॉफ सदस्यों के अलावा अभिभावकों ने पेंटिंग का अवलोकन किया व खूब सराहा। प्रदर्शनी के दौरान उपस्थित अमिशी की माता डॉ. वंदना गुप्ता व पिता अंशुमन गुप्ता ने बताया कि अमिशी पिछले पांच वर्षों से पेंटिंग बना रही है। उसे विभिन्न विषयों पर पेंटिंग बनाने का शौक है। अमिशी पेंटिंग के जरिये अपना हुनर दिखा रही है। वह पढ़ाई में भी होशियार है।  

कांग्रेस में एकबार फिर हुई बड़ी ज्वाइनिंग

  •         50 से ज्यादा सरपंच और पूर्व सरपंचों ने सैंकड़ों लोगों के साथ ज्वाइन की पार्टी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 30 दिसम्बर  :

हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर बड़ी ज्वाइनिंग हुई है। 50 से ज्यादा सरपंच, पूर्व सरपंचों व अलग-अलग पार्टी, संगठन और संस्थाओं से जुड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस ज्वाइन की। हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता का रुझान और समर्थन कांग्रेस की तरफ है और प्रदेश के लोग कांग्रेस को ही अब विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। आने वाले समय में पार्टी की सरकार बनना तय है। ऐसे में सभी कांग्रेसजनों को अभी से जनसेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार में आज प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है। चाहे खिलाड़ी, कर्मचारी, किसान, मजदूर, डॉक्टर, बेरोजगार युवा, दलित, गरीब, पिछड़ा, सरपंचों सहित सभी वर्ग इस सरकार से परेशान हो चुके हैं। प्रदेश में नशा, बेरोजगारी, महंगाई और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

इस मौके पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। आज पवन गोगलिया (पार्षद बीजेपी, पानीपत), संदीप भारती (अध्यक्ष, भारतीय किसान ब्रिगेड़), यतेंद्र सरपंच फैजलीपुर(प्रधान सरपंच एसोसिएशन नारनौल), हरिराम सरपंच (उप-प्रधान, सरपंच एसोसिएशन, नारनौल), श्याम सुंदर (सरपंच,डोहर कलां) रिंकू (सरपंच, भूषण खुर्द) सविता (सरपंच, भूषण कलां) ममता (सरपंच, मंडलाणा) बलराज कुतवापुर (सरपंच प्रतिनिधि), पूनम यादव (सरपंच,बडकोदा), सुनिता (सरपंच, सिलारपुर मेहता), रमेश (सरपंच, निवाजनगर), सुनिल कुमार (सरपंच,बास किरारोद), नरेश कुमार (सरपंच,ढाणी बाठोठा), ममता (सरपंच, खानपुर,) इंदु यादव (सरपंच,डोहर खुर्द) जोगेंद्र यादव (सरपंच, हाजीपुर), बालू (सरपंच,बिंदरोली),पं वेदप्रकाश शर्मा (प्रधान व्रिप फाउंडेशन), प्रेम कुमार (अध्यक्ष प्रजापत सभा खोडमा), बिजेंद्र खोखर (प्रवक्ता, इनेलो) ने कांग्रेस ज्वाइन की।

साथ ही कैलाश कादीपुरी(पूर्व आर्मी कैप्टन), अशोक(पूर्व इंस्पैक्टर), भागसिंह डोहर कलां, रामकुमार(पूर्व इंस्पैक्टर), बलवीर (पूर्व पंच), अजित (डायरेक्टर, आर्यभट्ट एकेडमी), नवीन यादव, उमेश यादव, भूप सिंह, अभय सिंह, कुरडाराम खोडमा (पूर्व, सरपंच), जयपाल खानपुर(पूर्व सरपंच), नरेश पूर्व (सरपंच,डोहर खुर्द), रतीराम जैलाफ (पूर्व, सरपंच), मांगेराम (पूर्व सरपंच,खोडमा), हंसराज (पूर्व सरपंच, फैजलीपुर), सत्यप्रकाश नंबरदार(पूर्व सरपंच,निवाजनगर), मंजित (नंबरदार,कादीपुरी) कैलाश (पंच, निवाजनगर), सुरेंद्र (पंच, निवाजनगर) जोगेंद्र (पंच), महेश (पंच,कादीपुरी), मुकेश (पंच), अनिता यादव (पंच), धर्मेद्र खोडमा (पूर्व सदस्य, ब्लॉक समीति), संदीप यादव(पूर्व, सरपंच), कमल सैनी निवाजनगर (समाजसेवी), विक्रम सैनी (समाजसेवी), रामनिवास खोडमा, इंद्रपाल (पूर्व सरपंच,डोहर कलां), जगदेव (पूर्व सरपंच,खोडमा), शेरसिंह नंबरदार, रामनिवास जेलदार, रोहतास (पूर्व सरपंच,कादीपुरी) ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कुंवर अमतृबीर सिंह को यूनाइटेड सिख्स ने फिटनेस आइकन नियुक्त किया

ब्रूस ली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाले कुंवर अमतृबीर सिंह को यूनाइटेड सिख्स ने फिटनेस आइकन नियुक्त किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लुधिआना – 30 दिसम्बर  :

यूनाइटेड सिख्स ने हाल ही में ब्रूस ली का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले कुंवर अमृतबीर सिंह को अपना फिटनेस आइकन नियुक्त किया है।

यूनाइटेड सिख्स इंडिया के सचिव देविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे कुंवर अमतृबीर सिंह ने हाल ही में एक मिनट में 86 पुश अप्स लगाकर महान मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ गिनीज़ बुक में नाम दर्ज करवाया है। 

उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धियां कुंवर अमतृबीर सिंह ने बिना जिम घर पर व्यायाम कर हासिल की है।

उन्होंने कहा कि फिटनेस के प्रति कुंवर अमतृबीर सिंह का समर्पण और प्रतिबद्धता युवाओं को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

यूनाइटेड सिख्स के इग्जेकेटिव डायरेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि उनका संगठन पिछले 25 वर्षों से पिछड़े और वंचित वर्गों के मानव अधिकारों के लिए सघंर्ष करता आ रहा हैं। यह कुंवर अमतृबीर सिंह के साथ सहयोगात्मक प्रयास के रूप में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तनर्त की दिशा में यूनाइटेड सिख्स का एक और कदम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे की समस्या का समाधान करना संगठन की प्रतिबद्धता है। 

इस दौरान कुंवर अमतृबीर सिंह ने सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड सिख्स के सहयोग से नौ स्वास्थ्य केंद्र सफलतापर्वूक स्थापित किए हैं, जहां वह युवाओं को फिटनेस को जीवनशैली के रूप में अपनाने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते है। उनके इस अभियान से पिछले दो महीने में करीब 170 युवा जुड़ चकुे हैं। कुंवर अमतृबीर सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत नशे की लत से पीड़ित चार युवा दलदल से बाहर आ चकुे हैं।

उन्होंने समर्थकों और दानी सज्जनो को धन्यवाद देते हुए पंजाब के लोगों से अपील की कि नशे के खिलाफ इस प्रयास में यूनाइटेड सिख्स से जुडें।

मोदी सरकार व मनोहर सरकार लगातार तीसरी बार बनेंगी : महामंत्री फनींदरनाथ शर्मा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -30 दिसम्बर  :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा अपने प्रवास के दौरान जिला यमुनानगर में पहुंचे यहां पर पहुंचकर उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में जिला यमुनानगर की चारों विधानसभा क्षेत्रों जगाधरी, यमुनानगर, सढौरा, रादौर की अलग-अलग बैठकें आयोजित की इन बैठकों में हर विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, जिला पदाधिकारी ,मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुखो व बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद किया व भाजपा कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए मार्गदर्शन किया,भाजपा संगठन जिला यमुनानगर में मजबूती से काम कर रहा है,भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदरनाथ शर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां करें भाजपा कार्यकर्ता,हमें मोदी सरकार के लगभग 10 वर्षों के व मनोहर सरकार के 9 वर्षों के विकास कार्यों को जनता तक लेकर जाना है,विकसित भारत संकल्प यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं,प्रत्येक योग्य पात्र व्यक्ति तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ पहुंचे इसकी तैयारी करें,पीएम मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव गांव आ रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर देश की जनता भरोसा विश्वास कर रही है,भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदरनाथ शर्मा ने बताया कि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को बूथ पर काम करने की सबसे ज्यादा ज़रूरत है, भाजपा कार्यकर्ता मेहनत कर हर बूथ पर वोट बढ़ाने का काम करें,भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने बूथ की चिन्ता करें व बूथ स्तर पर रहने वाली जनता के सम्पर्क में रहें, भाजपा कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत,बूथ जीता चुनाव जीता के सिद्धांत पर चलते हुए कार्य करें,भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है,भाजपा का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात हर महीने अवश्य सुनें व अपने आस पास रहने वाले लोगों के लिए भी मन की बात कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था करें इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे,पन्ना प्रमुख घर घर तक पहुंचें,भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदरनाथ शर्मा ने कहा कि सैंकड़ों वर्षों की तपस्या व संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के निर्माण का कार्य पूर्ण होने जा रहा है, भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी लोग अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें,हम सभी लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे सामने श्रीराम मंदिर का निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहा है,हम सभी के जीवन में यह बहुत ही सौभाग्यशाली पल है ,22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाले दिन इसे भव्य स्तर पर मनाए व जिस प्रकार 14 वर्ष के बनवास के बाद भगवान श्रीराम के अयोध्या वापसी पर पूरे भारतवर्ष में दीपक जलाकर रोशनी कर  दीपावली पर्व मनाया जाता है इसी प्रकार 22 जनवरी 2024 को भी सभी लोग अपने घरों में, दुकानों पर, गलियों में ,पार्कों में , धार्मिक स्थलों पर ,सभी जगह दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी कर इस दिन को भी शुभ दीपावली पर्व की तरह मनाए, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए एक हरियाणा एक हरियाणवी के सिद्धांत पर पूरे हरियाणा में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं , इन विकास कार्यों के होने से आम जनता में खुशी की लहर है ,सभी भाजपा कार्यकर्ता भाजपा सरकार व भाजपा संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें और भाजपा संगठन व भाजपा सरकार को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें, भाजपा कार्यकर्ता जनहित के कार्य करवाने के लिए आगे आए,भाजपा सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ,विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, नगर निगम मेयर मदन चौहान, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व मंत्री ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव काम्बोज,जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ,पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, पूर्व चेयरमैन राम निवास गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दवींदर चावला,दाताराम, रामेश्वर चौहान, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सीताराम मित्तल, प्रदेश सहप्रवक्ता भारत भूषण जुआल,संगीता सिंघल, विस्तारक डाक्टर बलदेव सैनी आदि बहुत से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रनदेव त्यागी पर्यावरण संरक्षण के संदेश को अनोखे अंदाज से घरों तक पहुंचा रहे हैं

  • मेरा इंडिया क्लीन अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं रनदेव त्यागी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 दिसम्बर  :

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। दरअसल एनजीटी के आंकड़े बताते हैं कि आधुनिकता के इस द्वंद्व में आए दिन पर्यावरण दूषित हो रहा है। जिसके चलते हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी रोग से ग्रसित हो रहा है। पर्यावरण को सरंक्षित करने के अभियान में प्रखर समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी रनदेव त्यागी व उनके बेटे अनमोल देव त्यागी द्वारा विगत कई वर्षों से विशेष रूप से धरातल पर कार्य किया जा रहा है।

रनदेव त्यागी का मानना है कि किसी भी बात को समझाने के लिए उसे व्यवहारिक रूप से लागू किया जाना जरूरी हो जाता है। इसी सिद्धांत पर काम करते हुए रनदेव त्यागी ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को हर घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। पिछले लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे रनदेव त्यागी व उनके सुपुत्र अनमोल देव त्यागी द्वारा लोगों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। त्यागी अपने इस संदेश को पर्यावरण फ्रेंडली उत्पादों के माध्यम से घर घर तक पहुंचा रहे हैं। रनदेव त्यागी ने मधु इंडस्ट्रीज के माध्यम से मेरा इंडिया क्लीन के नाम से अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में अधिकतर उत्पादों का ब्रेंड नेम भी मेरा इंडिया क्लीन रखा गया है।

आपकों बता दें कि मधु इंडस्ट्रीज द्वारा पर्यावरण फ्रेंडली उत्पादों की ट्रेडिंग की जा रही है। इंडस्ट्रीज के द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे सभी उत्पाद प्राकृतिक संसाधनों से तैयार किए गए हैं। इन उत्पादों में विशेष बात यह है कि इनको बनाने में अधिकतर प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग किया गया है। यह सभी उत्पाद आम जनता के बजट के अनुसार मार्केट में उपलब्ध हो रहे है। मधु इंडस्ट्रीज जिला यमुनानगर ही नही अपितु राज्य स्तर पर प्रचलित नाम है जिसकी गुणवत्ता लोगों के विश्वास व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए जानी जाती है।

मधु इंडस्ट्रीज ने किचन और घर को साफ रखने के लिए प्राकृतिक उत्पाद तैयार किए हैं जोकि रसोई के लिए और घर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए बड़ी ही आसानी से बाजार में उपलब्ध है। पर्यावरण प्रेमी और इंडस्ट्री के संचालक रनदेव त्यागी ने बताया कि मेरा इंडिया क्लीन की मुहिम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को कम दामों पर हर घर तक पंहुचाना है। इंडस्ट्रीज के फैक्ट्री आउटलेट पर  उत्पाद जैसे नीम के कंघे, बैंबू टूथ ब्रश, लकड़ी का सेविंग रेजर, लकड़ी का पैन आदि और एमआईसी ब्रांड ( मेरा इंडिया क्लीन) रसोई एवं घर की साफ सफाई और इस्तेमाल के प्रोडक्ट्स जैसे नायलॉन स्क्रबर स्टील प्रति स्क्रबर, वाईपर, सिलिकॉन वाईपर, किचन वाईपर, स्पंज वाइप्स, क्लिप प्रत् एंड फिट मोप, बकेट मोप, कारपेट कि ब्रश, सिंक ब्रश, क्लॉथ ब्रश, डस्ट मंड पैन, टॉयलेट ब्रश, टॉयलेट ब्रश टी विथ कंटेनर, जाला ब्रश, फ्लोर ब्रश से और अन्य बहुत सारे उत्पाद बाजार में किफायती दामों पर उपलब्ध है।

इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए मधु इंडस्ट्रीज द्वारा आउटलेट भी खोल दिया गया है जिसमें यमुनानगर व आसपास के क्षेत्र के लोगों द्वारा इन उत्पादों की खरीदारी की जा रही है। रनदेव त्यागी द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को लोगो द्वारा सराहा गया है।

गौरतलब है कि मधु इंडस्ट्रीज द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को देश के हर घर तक पहुचाने के लिए इस अभियान को राज्य स्तर पर बढ़ाया जा रहा है जिसके तहत कम्पनी के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स और सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स बनने के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, एनसीआर, उत्तरप्रदेश हिमाचल के लिए आमंत्रित किए गए हैं। रनदेव त्यागी ने बताया कि उनका उद्देश्य धन उपार्जन करने का नही है अपितु देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सभी उत्पादों का उपयोग ही मधु इंडस्ट्रीज की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है। 

Rashifal

राशिफल, 30 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

30 दिसम्बर 2023:

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 दिसम्बर 2023:

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30 दिसम्बर 2023:

मिथुन/Gemini

आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 दिसम्बर 2023:

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। आज आपका व्यक्तित्व लोगों को निराश कर सकता है इसलिए आपको अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव करने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 दिसम्बर 2023:

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। जो काम आप आज पूरे करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 दिसम्बर 2023:

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है। रिश्तों से परे आपकी अपनी भी एक दुनिया है और उस दुनिया में आज आप दस्तक दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 दिसम्बर 2023:

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 दिसम्बर 2023:

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 दिसम्बर 2023:

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है, परन्तु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 दिसम्बर 2023:

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 दिसम्बर 2023:

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 दिसम्बर 2023:

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। कारोबारी में मुनाफ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

panchang

पंचांग, 30 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 30 दिसम्बर 2023 :

नोटः आज श्रीगणेश चतुर्थी व्रत एवं पूजन पर्व है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः तृतीया प्रातः 09.44 तक है, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा अरूणोदय काल 05.42 तक हैै, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल  02.56 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.30 बजे।