Sunday, December 22
  • वीरेश शांडिल्य परिवार सहित कुलदीप बिशनोई के बेटों व चंद्रमोहन के भतीजों के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे
  • शांडिल्य बोले भजन लाल परिवार का रूतबा देश की राजनीति में कायम, कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों भव्य व चैतन्य को आशीर्वाद देने दो लाख से अधिक लोग पहुंचे, वीवीआई का रहा जमावड़ा
  • चंद्रमोहन ने वीरेश शांडिल्य को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से करवाई मुलाकात

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28दिसम्बर  :

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी भजन लाल के परिवार को राजनीतिक रूतबा, देश की राजनीति व जनता में कायम है। चौधरी भजन लाल के पोते व कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों भव्य व चैतन्य के विवाह समारोह के बाद आदमपुर मंडी में रखे भोज में दो लाख से अधिक लोग शामिल हुए व देश के उपराष्टÑपति जगदीप धनखड़ व उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ सहित वीवीआईपी पहुंचे। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल हुए व बेटे भव्य, चैतन्य व पुत्रवधु परी व सृष्टि को आशीर्वाद दिया और कुलदीप बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई व पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व उनकी पत्नी सीमा बिश्नोई सहित माता जस्मा देवी को बधाई दी। इस मौके पर समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे देश के उपराष्टÑपति जगदीप धनखड़ व उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ को रिसेप्शन मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने रिसीव किया। इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करवाई और पांच मिनट मुख्य द्वार पर ही उपराष्ट्रपति से वीरेश शांडिल्य की चर्चा हुई। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि शादी समारोह में फाइव स्टार नुमा होटल का टेंट लगा हुआ था और वीवीआईपी सहित सभी लोगों के लिए एक जैसा भोजन था। इस मौक पर शादी समारोह में वीरेश शांडिल्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, कृषिमंत्री जेपी दलाल, ट्रांसपोर्ट मंत्री मूलचंद शर्मा, जेलमंत्री रणजीत सिंह, सांसद डीपी वत्स, सांसद धर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल, सांसद बरजिंदर सिंह, विधायक बीबी बत्रा, विधायक गोलन, विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व मंत्री छतरपाल सिंह व डीजीपी आरसी मिश्रा, एडीजीपी श्रीकांत जाधव सहित कई सांसदों, विधायकों व मंत्रियों से मुलाकात हुई। वीरेश शांडिल्य के साथ शिव रंजन, दिनेश गौड आदि भी मौजूद थे। वीेरेश शांडिल्य ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों की शादी समारोह में पिता कुलदीप बिश्नोई व ताऊ चंद्रमोहन ने तमाम अतिथियों का स्वागत किया और कुलदीप बिश्नोई ने चौधरी भजन लाल के समय का रूतबा लोगों को याद दिलाया। लोगों में चर्चा थी कि आज चौधरी भजन लाल परिवार का रूतबा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल सहित उत्तर भारत में हैं और आज भी भजन लाल परिवार की राजनीतिक पकड़ जमीन के अंदर तक है। शांडिल्य ने इस मौक पर न केवल भव्य बिश्नोई व चैतन्य को अयोध्या से मंगवाई चुनरी पहनाकर आशीर्वाद दिया जबकि भव्य बिश्नोई की धर्मपत्नी आईएएस परी व चैतन्य की धर्मपत्नी सृष्टि को आशीर्वाद दिया।