Police Files, Panchkula – 07 December, 2023

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील, लोक अदालत में कटे ट्रैफिक चालान का करें करें भुगतान

*ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील, लोक अदालत में कटे ट्रैफिक चालान का करें करें भुगतान*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 09.12.2023 शनिवार को जिला अदालत पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी । जिस सबंध में एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का ट्रैफिक चालान अभी तक पेंडिग है जिस चालान का भुगतान करनें में अक्षम है तो वह दिनांक 09.12.2023 को जिला की राष्ट्रीय अदालत में चालान को कम करवाकर या माफी भी करा सकते है और अपनें ट्रैफिक चालान का भुगतान करें ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि आजकल सीसीटीवी तथा फोटो क्लिक के जरिये ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालों के चालान किए जा रहे है जिससे कुछ लोगो को तो पता भी नही होता है कि उसके वाहन का चालान कटा हुआ है जो कोई भी व्यक्ति अपने वाहन के चालान के बारे में जानना चाहता है तो वह ट्रैफिक वाहन की वेबसाइट  https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan  पर जाकर अपनें वाहन बारे जानकारी इन्द्राज करके चालान के बारे जानकारी प्राप्त कर सकता है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर आपका चालान कटा हुआ है और अभी तक भुगतान नही किया । तो वह अपनें वाहन को ना हो किसी दुसरे व्यक्ति का नाम पर बेच सकता ना ही वह अपनें वाहन को दोबारा पजींकरण कर सकता है । इसलिए ट्रैफिक चालान का भुगतान करें ।

अजय गौतम पंचकूला में जजपा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 दिसम्बर  :

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जजपा जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन से विचार विमर्श करके अजय गौतम को जिला पंचकूला जजपा का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। अजय गौतम, जो पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव  दिग्विजय चौटाला, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जिलाध्यक्ष दिलबाग नैन जी तथा चारों स्थानीय पार्टी पार्षदों एवं सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों और कार्यकर्ता साथियों का आभार व्यक्त किया है।

“नज़र क्या बदली, नज़ारा बदल गया…”

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 दिसम्बर  :

चण्डीगढ़ संगीत नाटक कला अकादमी ने कलाग्राम में चल रहे क्राफ्ट मेले में “युवा कवि सम्मेलन” का शानदार आयोजन किया। अकादमी के उप चेयरमैन विक्रांत सेठ ने बताया कि ट्राईसिटी के नामी कवियों एवं शायरों ने अपनी सशक्त शायरी और कविताओं से पूरा मेला गुलज़ार कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय कवि डॉ. अनीश गर्ग ने अपने तेवर में शायरी करते हुए कहा,“नज़र क्या बदली नज़ारा बदल गया.. फ़िज़ूल का सामान हटाते ही घर सारा बदल गया”,  युवा शायर यश कांसल ने अपनी शायरी को यूं ब्यान किया “उसे दुनिया चलानी है, मुझे भी घर  चलाना है”,  डेज़ी बेदी ने तरन्नुम में कहा,“बेटी हूं तो क्या हुआ, मुझे बेटों सा सम्मान दो”,  सविता गर्ग ने हरियाणवी में  कविता पढ़ते कहा,“गुड़ की चा जे पीणी हो तो आ जाइयो हरियाणे मैं”,  प्रतिभा गुप्ता ने ग़ज़ल से रंग भरते कहा,“खरामा खरामा चले आ रहे थे, क़यामत बने वो गज़ब ढा रहे थे” , अश्विनी शांडिल्य ने रोटी पर पंक्तियां रखीं,“धरती से आसमान तक उठाती है रोटियां”, अंजु अमनदीप ग्रोवर ने पंजाबी में पंक्तियां दर्ज़ कईं,“ज़िंदगी तेरे अजब तमाशे ने..कदे रोने ते कदे हासे ने”, युवा शायर तरसेम ने ,“वो कहते हैं रग-ऐ-जआं से गुज़रेगा.. मुझे डर है इम्तिहां से गुज़रेगा”

अकादमी के चेयरमैन सुदेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सब कुछ सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट रमन सेठ, निफड के निदेशक अमनदीप सिंह व सुनीता एंजेल आदि उपस्थित रहे।

पीयू के स्पोर्ट्स ग्राउंड में वाटर कूलर और प्यूरीफायर की मांग को लेकर दीपक गोयत ने ज्ञापन सौंपा

स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए पड़ता है इधर-उधर भटकना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 दिसम्बर  :

पीयू के स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियो को पीने के पानी की समस्या को लेकर पीयूसीएससी के महासचिव दीपक गोयत ने आवाज उठाई है। महासचिव दीपक गोयत ने कहा कि स्पोर्ट्स ग्राउंड में पीयू प्रशासन से वाटर कूलर और प्यूरीफायर की मांग है। गुरूवार को इस मांग को लेकर डीएसडब्लू जितेन्द्र ग्रोवर को मांग पत्र सौपकर स्पोर्ट्स ग्राउंड में वाटर कूलर और प्यूरीफायर लगवाने की मांग की। गोयत ने कहा कि शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा उठाई गई यह महत्वपूर्ण मांग है। स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इनसो हमेशा पीयू में छात्रों व खिलाडियो की समस्या के लिए आवाज उठाती रही है। इनसो ने अपने वादे के अनुसार पिछले दिनों लड़कियों के हॉस्टल में वाशिंग मशीन भी लगवाई थी। वही डेंटल विभाग में भी एसी लगवाए थे। दीपक गोयत ने कहा कि उन्हे चुनाव के समय छात्रों की भलाई और जरूरतों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था। छात्रों के समग्र विकास और कल्याण का समर्थन करते है।

हरियाणा में चल रही है थोथे प्रचार, झूठे समाचार व बेलगाम भ्रष्टाचार की सरकार : हुड्डा

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, आरक्षण, पारदर्शिता और मेरिट की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां- हुड्डा
  • कौशल रोजगार निगम है युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार का अड्डा- हुड्डा
  • हरियाणा में चल रही है थोथे प्रचार, झूठे समाचार व बेलगाम भ्रष्टाचार की सरकार- हुड्डा
  • सब्जी और व्यापारियों पर बढ़ रही फीस के चलते आम जनता पर महंगाई की मार- हुड्डा
  • हरियाणा में रोज होती हैं 3 हत्याएं, 5 रेप व महिलाओं के साथ 46 वारदातें- हुड्डा
  • देश का सबसे असुरक्षित राज्य हरियाणा, यूपी-बिहार से भी ज्यादा दिन-दिहाड़े होती हैं वारदातें- हुड्डा
  • हरियाणा से लगती 34 में से 29 सीटों पर कांग्रेस जीती, हरियाणा में बीजेपी की हार तय- हुड्डा
  • 17 फरवरी को कांग्रेस हिसार में करेगी राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन- हुड्डा
  • 24 फरवरी को झज्जर में संत रविदास जयंती पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 दिसम्बर  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार का अड्डा है। कौशल रोजगार के अंतर्गत लगे हुए कर्मचारियों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिल इस निगम में खामियों को लेकर ज्ञापन सौंपा। हुड्डा ने कहा कि इसमें सवैंधानिक नियम अनुसार न धरातल पर आरक्षण का प्रावधान है और न ही मैरिट है न ही योग्यता, और पारदर्शिता का तो मतलब ही नहीं है। युवाओं को पक्की नौकरी देने की बजाय सरकार खुद ठेकेदार बनकर कच्ची नौकरियां दे रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर खाली पड़े करीब 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में थोथे प्रचार, झूठे समाचार और बेलगाम भ्रष्टाचार वाली सरकार चल रही है। थोथे प्रचार के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण विकसित भारत संकल्प यात्रा है। अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए बीजेपी-जेजेपी स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल कर रही है। अध्यापकों समेत अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को उनका काम छुड़वाकर राजनीतिक प्रचार में झोंक दिया गया है। जबकि प्रदेश सरकार के पास गिनवाने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है। अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सरकार की सच्चाई खुद सरकारी आंकड़ों में देखी जा सकती है।

हुड्डा अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान व पूर्व मंत्री व विधायक गीता भुक्कल भी उनके साथ मौजूद थी। इस मौके पर हुड्डा ने एनसीआरबी द्वारा जारी 2022 के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सिर्फ एक साल के भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले यानी रोज़ 46 मामले सामने आए हैं। एक साल में बलात्कार के 1,787 केस यानी रोज़ 5 बेटियों की अस्मत लूटने के मामले सामने आए। 2022 में ही प्रदेश से 2640 बच्चे लापता हो गए, जिनमें 1124 लड़के और 1516 लड़कियां हैं। जींद के बाद अब कैथल जिले में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया। कांग्रेस ने ऐसे तमाम मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग उठाई है। साथ ही सुझाव दिया है कि स्कूलों में कंप्लेन बॉक्स होना चाहिए, जिसमें कोई भी अपनी शिकायत लिखकर डाल सके। लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार बेटियों को बचाने में नाकाम साबित हुई है।

हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार ने हरियाणा को शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया है। 2022 में नशाखोरी के चलते हरियाणा में 73 लोगों ने आत्महत्या कर ली। जबकि पंजाब में यह आंकड़ा 54 और हिमाचल प्रदेश में 26 था। यानी दोनों पड़ोसी राज्यों के बराबर नशे की वजह से हरियाणा के लोग अपनी जान दे रहे हैं। कुल आत्महत्याओं की बात की जाए तो 2022 में हरियाणा में 3,783 आत्महत्याएं हुईं। आत्महत्या करने वाले 61 प्रतिशत लोग गरीब थे, जिनकी सालाना आय 1 लाख से कम थी। रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में रोज 3 हत्याएं होती हैं। 2022 में 1020 लोगों की हत्या कर दी गई। दिन-दिहाड़े वारदातों के मामले में हरियाणा ने यूपी-बिहार को भी पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र के बाद ऐसी वारदातों में दूसरा नंबर हरियाणा का आता है।

ज़हरीली शराब से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 3 साल के भीतर हरियाणा में सोनीपत, पानीपत, अंबाला और यमुनानगर जैसे कांड हुए हैं जिनमें ज़हरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत हुई। सरकारी संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है। बड़ी-बड़ी घटनाओं के बावजूद सरकार ने किसी बड़े नशा कारोबारी पर कार्रवाई नहीं की।

हुड्डा ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच में चल रही खींचतान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। पहले से ही प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र व कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। सरकार के भीतर खींचतान की वजह से यह और बिगड़ रही है। कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में जरूर उठेगी।

हुड्डा ने बताया कि सब्जी मंडी मार्केट कमेटी में काम करने वाले व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल उन्हें ज्ञापन देने पहुंचा था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जिस मंडी फीस को खत्म कर दिया गया था, उसे बीजेपी-जेजेपी लगातार बढ़ा रही है। बिना उचित अध्ययन के ज्यादा फीस वसूली के लिए अनाप-शनाब स्लैब बना दिए गए हैं। हुड्डा ने कहा कि सब्जी और व्यापारियों पर बढ़ रही फीस के चलते आम जनता पर महंगाई की मार पड़ती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आढ़ती और मजदूरों के बकाया का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार आढ़ती और मजदूर का 487 करोड़ रुपए बकाया है। अब तक उनको मेहनताना नहीं दिया गया।  

पांच राज्यों के चुनावी नतीजे पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा कर रही है। हालांकि अगर नतीजे को गहराई से देखा जाए तो कांग्रेस को चार राज्यों में बीजेपी के मुकाबले करीब 10 लाख वोट ज्यादा मिले हैं। हरियाणा के पड़ोसी राजस्थान में भी बीजेपी और कांग्रेस के वोट में सिर्फ दो प्रतिशत का अंतर रहा है। हरियाणा के साथ लगती 34 में से 29 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों का ब्यौरा पेश करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि 24 दिसंबर को पार्टी सिरसा में किसान-मजदूर जन आक्रोश रैली करने जा रही है। इसके बाद 25 दिसंबर को सफीदों, 31 दिसंबर को लाडवा में जन आक्रोश रैली होगी।  1 जनवरी को करनाल, 2 जनवरी को नूंह, 3 जनवरी को फरीदाबाद, 5 जनवरी को नारनौल, 6 जनवरी को गुरुग्राम में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसके बाद 7 जनवरी को बरोदा में जन आक्रोश रैली होगी। 9 जनवरी को दादरी, 10 जनवरी को कुरुक्षेत्र में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। 21 जनवरी को मुलाना, 28 जनवरी को बादली, 4 फरवरी को तिगांव, 10 फरवरी को कलायत, 11 फरवरी को होडल में जन आक्रोश रैली की जाएगी। 17 फरवरी को हिसार में राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन होगा। 18 फरवरी को महेंद्रगढ़ में जन आक्रोश रैली होगी और 24 फरवरी को झज्जर में राज्य स्तरीय संत रविदास जयंती कार्यक्रम किया जाएगा।

सीपीडब्यूडी के ठेकेदार ने लगाए सीपीडब्यूडी के जेई पर गंभीर आरोप

  • ठेकेदार की प्रशासक से गुहार, बेटों के बकाए पर न निकालो मुझ पर गुबार
  • पिता का आरोप-बेटों ने बकाया मांगा तो उनको मानसिक प्रताड़ित कर रहा जेई
  • बेटे बोले-मोहाली के एसएसपी को दी शिकायत तो पिता को परेशान करने लगा जेई

चंडीगढ़।

एक गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ने सीपीडब्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ने इस संबंध में एक शिकायत पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक , एसएसपी व चीफ इंजीनियर को सौंपी है। जिसमें जेई पर आरोप लगाया गया है कि जब कांट्रेक्टर के बेटों ने जेई के मोहाली स्थित नए घर में किए गए काम की बकाया राशि माँगी तो जेई ने कांट्रेक्टर का लाइसेंस रद करवाने की धमकी दी। इसके साथ ही यह भी कहा कि उनका बिल होल्ड करवा दिया जाएगा। इस मामले में गवर्नमेंट कांट्रेक्टर और उनके बेटों ने जेई की संपत्ति की जाँच करवाने और उससे बकाया रक़म दिलवाने की माँग की है।

शिव एंड संस कंस्ट्रक्शन के शिव चंद्र सिंह ने जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार पर आरोप लगाया कि उनके बेटों ने जेई की जीरकपुर में बनाई गई एक क़ीमती प्रापर्टी का काम किया। बेटों द्वारा मकान का पूरा काम करने के बाद कांट्रेक्ट की बकाया की जेई से माँगी तो जेई ने उनको बकाया रक़म देने से मना कर दिया। इसके साथ ही उनके बकाया बिल भी होल्ड कर दिए। शिवचंद्र ने कहा कि वह वर्ष 2012 से सीपीडब्यूडी में सरकारी ठेकेदार हैं। उनके काम के लिए राज्यपाल साहब ने उनको सर्टिफिकेट भी दिए हैं। इसी वजह से राज्यपाल से उनको न्याय की उम्मीद है।

कांट्रेक्टर शिव चंद्र ने जेई रितेश पर आरोप लगाया है वर्ष २०२२ में जेई रितेश ने उनसे अपने मोहाली स्थित घर के काम को करने के लिए कहा। उन्होंने विभागीय मामला होने के कारण ख़ुद काम करने से मना कर दिया। ऐसी स्थित में रितेश द्वारा बार बार कहने पर उन्होंने अपने बेटों से उनको मिलवा दिया।

जिसके बाद बेटों ने पाँच जनवरी २०२२ को जेई से एक अनुबंध किया और उसके अनुसार काम करना शुरू कर दिया। बेटों ने अपनी टीम के माध्यम से काम समय रहते पूरा कर दिया। काम पूरा होने के बाद जेई से जब बकाया की रक़म माँगी गई तो जेई ने अनाकानी करना शुरू कर दिया गया। वह सिर्फ़ बकाया राशि देने

से ही मना नहीं कर रहा था बल्कि अपनी पोज़ीशन का हवाला देकर लगातार दबाव भी बना रहा था।

जब यह बात उनके बेटों का मालूम पड़ी तो इस मामले में जेई की शिकायत मोहाली के एसएसपी से की। मोहाली के एसएसपी द्वारा अब तक शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद जेई अपने साथियों के सहयोग से अलग अलग माध्यमों से उनको प्रताड़ित करता रहा। उन्होंने आरोप

लगाया कि क़रीब एक साल के बिल अब तक क्लीयर नहीं किए गए। जिसकी वजह से वह परेशानी से जूझने लगे।

इस मामले में ठेकेदार के बेटे अमित कुमार ने कहा कि जेई के साथ उनका एग्रीमेंट 2169179.84 रुपये का हुआ था। जिसमें से अब तक 1599900 रुपये ही दिए गए हैं। जेई द्वारा उनके साथ किए गए एग्रीमेंट के अनुसार जब उनको पैसे नहीं दिए गए तो उन्होंने इस मामले की शिकायत मोहाली के एसएसपी को

दी। जिसमें लिखा है कि सीपी डिवीजन 4 में कार्यरत जेई रितेश कुमार द्वारा उनको एग्रीमेंट की बकाया राशि माँगे जाने पर धमकाया जा रहा है कि यदि अतिरिक्त कार्य के पैसे माँगे तो वह उनके पिता शिव चंद्र सिंह का लाइसेंस कैंसल करवा देंगे। इतना ही नहीं, जब उनके कर्मचारी उनके मोहाली स्थित घर में अपना सामान वापस लेने गए तो धमकी दी कि कोई सामान नहीं मिलेगा और यदि दोबारा आए तो अंदर करवा दूँगा। इतना ही नहीं, जब इस मामले से संबंधित बिल उनको व्हाट्सएप पर दिया गया तो जेई ने धमकी दी कि उनको कंज्यूमर कोर्ट  में घसीट लेगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा राज्य निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर : कपिल मनीष गर्ग 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07  दिसम्बर  :

राष्ट्र सेवा समाज सेवा का जो संकल्प भाजपा ने अपनी स्थापना पर लिया था आज उसकी अनुभूति सभी को हो रही है – भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग 

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग़रीब परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य कवर देने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलायी हुई है इस योजना में हरियाणा राज्य से लगभग साढ़े 15 लाख से अधिक लोगों को परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है ,हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर चिरायु हरियाणा योजना शुरू की है जिसमें 1,80,000 रुपये तक की वार्षिक आय वाले कुल 39 लाख परिवारों को मिल रहा है 5 लाख का स्वास्थ्य कवरेज, चिरायु योजना में 180000 रुपए वार्षिक से 3 लाख रुपय तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 15 सौ रुपया प्रति वर्ष के अंशदान पर इस योजना के तहत शामिल किया गया है, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा भाजपा सरकार ने लगभग 12 लाख नए राशनकार्ड बनाए है,जिन परिवारों में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं उन परिवारों में उन परिवारों को सरकारी नौकरी में 5 अतिरिक्त नंबर दिए जा रहे है,समाज और युवाओं को ड्रग और नशे से बचाने के लिए साईक्लोथोन यात्रा पूरे हरियाणा में निकाली जा रही है,वर्ष 2014 से अब तक समाज कल्याण की पेंशन को बढ़ाकर 2750 रुपये प्रति माह किया गया है , मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पार्दर्शिता व परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों की मदद से मई 2022 से आज तक 1,12,000 लोगों की अपने आप ऑटो मोड़ में पेंशन बनी है,समाज कल्याण की पेंशन में आधार कार्ड और बैंक अकाउंट ना मिलने के कारण कुछ त्रुटियां सामने आयी है जिनकी वेरिफ़िकेशन जारी है, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों के खाते में सरकार के फ़सल ख़रीद के पैसे भेजे जा रहे हैं ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और योजनाओं के सहारे ही हाल के चुनाव परिणाम आए हैं जिसमें तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है , आगामी लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार तीसरी बार जीत की हैट-ट्रिक लगाएंगे।

गुरु नानक खालसा कॉलेज के केडेटों ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 दिसम्बर  :

14 हरियाणा बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जरनैल सिंह और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के मार्गदर्शन मे सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर गुरु नानक खालसा कॉलेज के एन सी सी कैडेटों ने समाज के विभिन्न भागों मे जाकर सहायता राशि के रूप में 72185 रूपए की धनराशि एकत्रित की । यह जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डॉ  हरिन्दर सिंह कंग ने बताया कि भारत सरकार  ने साल 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का निर्णय लिया। देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण हेतु सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन एकित्रत होने वाली राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च की जाती है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस द्वारा इकट्ठा की गई राशि युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण पर खर्च की जाती है।मौके पर काॅलेज के एन सी सी अधिकारी डॉ जोशप्रीत सिंह और रविता सैनी ने बताया कि  7 दिसंबर, 1949 से शुरू हुआ यह सफर आज तक जारी है। आजादी के तुरंत बाद सरकार को लगने लगा कि सैनिकों के परिवार वालों की भी जरूरतों का ख्याल रखने की आवश्यकता है और इसलिए उसने 7 दिसंबर को झंडा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इसके पीछ सोच थी कि जनता में छोटे-छोटे झंडे बांट कर दान अर्जित किया जाएगा जिसका फायदा शहीद सैनिकों के आश्रितों को होगा। शुरूआत में इसे झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता था लेकिन 1993 से इसे सशस्त्र सेना झंडा दिवस का रूप दे दिया गया ।सशस्त्र झंडा दिवस पर किए गए कार्यों की सराहना प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने करते हुए काॅलेज की एन सी सी इकाई को बधाई दी है।

PU BioNEST declared Best Incubation Centre at Global Bio-India 2023

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –  07December:

BioNEST Panjab University has been adjudged the Best Incubation Centre amongst Tier II cities of India at Global Bio-India held from 4-6th December, 2023 at Bharat Mandapam, Pragati Maidan, New Delhi.

The event was organized by Department of Biotechnology-Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC), Govt., of India, This is a proud moment for the incubation centre which came into existence in September, 2017,BioNEST Panjab University has always envisioned ideas turning into reality.We aim to promotestart-up culture in India under Make-in India and Atma Nirbhar Bharatcampaign by providing complete technology building platform said the Prof. RenuVig, Hon’ble Vice Chancellor of the University. Prof. Rohit Sharma, Project Leader, BioNEST stated that we have developed a pre-incubation space, incubation space and post incubation facilitythrough funding received from BIRAC, New Delhi. He further elaborated that the bio-incubation space is providing, its incubatees and anchor associations, state-of-the-art infrastructure, technical, administrative, purchase, networking & scientific support. It is also supporting its occupants to establish an energetic yet comfortable environment that satisfies their needs and are enabling them to meet national and international standards of quality management. It is also providing existing and potential start-ups, multiple platforms are provided to corporate societies, innovators/inventors, industrialists, educationists, incubators, students, investors, angel funders, material suppliers and stakeholders, venture capitalists, state councils, “government people”, in order to provoke the establishment of not only an innovation chain but an “Innovation Web”. Provides support to establish start-ups either as a standalone entity or as a part of the academia.

BioNEST has a complete technology building platform with state-of-the-art laboratories has been established and has resulted in tangibles. There have been over 30 start-ups/ Innovators whohave been incubated at BioNEST. Some have already reached above TRL 4-5 and 3 start-ups have passed TRL-9. Five products have been successfully launched and 2 start-ups have received fund for validation & scale-up. 10 start-ups have received funding through BIG/ BIG like grants, 20-50 Lakhs each for developing POC’s. Therehave been 4 BIG awardees and 5 SAEN awardees. Intellectual property has been protected through over 10 patents in a period of last five years. Start-ups incubated with us have received national/ international recognitions through national awards and international visits & trainings. Under the pre-incubation scheme three teams of under-graduate students and three Post –docs have been selected and funded. This also acts as a pipeline of incubatees in the system. A large amount of funding from industry for collaborative Research & Development for Proof-of-concept (POC), Post-POC & scale-up studies & certain joint initiatives in the areas of Bioprocess engineering, Biopharmaceuticals with core focus on vaccine under healthcare segments has been taken.

Global Bio-India 2023 provided deliberation platform for discussion on opportunities and key challenges in the areas of bio-manufacturing, capacity-building, clinical trials, drug discovery, regulation & policies creating global supply chains for achieving a growth-oriented road-map for the biotechnology sector in the country. Technical Sessions & Policy dialogues on topics of National & Global Importance, Bio- Partnering, Startup Pavilion, B2B meetings and Mega Biotech Exhibition by Startups& SMEs, Biotech Large Companies, Bio-Incubators, Bio-Services, were the few salient components of the event. The event showcased and identified key biotechnological innovations, products, services, technologies from national and international companies, start-ups and research institutes, as well as foster collaboration and funding opportunities for research and development.

आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाए सरकार व प्रशासन : सुशील जैन

सरकार और प्रशासन की लापरवाही के चलते हो रहे हैं हादसें : दिलीप दड़बा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07  दिसम्बर  :

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यमुनानगर में पत्रकारों को बातचीत के दौरान बताया कि हरियाणा में भाजपा जजपा गठबंधन सरकार की कार्यशैली से हर वर्ग दुखी हैं। किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी सरकार की नीतियों से परेशान आ चुके हैं। आप नेता सुशील जैन ने बताया कि यमुनानगर जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं ने आम जनमानस को  परेशान कर दिया है। जहाँ आवारा घूमते पशुओं से हर राहगीर, दुकानदार नुक्सान उठा रहे हैं,वंही सड़कों पर आवारा घूमते पशुओं के कारण लोगों को गम्भीर चोटें और कई बार तो अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। दलीप दड़वा वरिष्ठ संयुक्त सचिव यमुनानगर व कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी ने संयुक्त बयान में कहा कि यमुनानगर जिला की हर रोड़ पर हर गांवों में आवारा पशु घूम रहे हैं जिनके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने नगरनिगम प्रशासन व सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नगरनिगम प्रशासन व सरकार आवारा पशुओं को लेकर उचित कदम नहीं उठा रहे हैं इस समस्या को लेकर कई बार लिखित शिकायत भी दी गई है। दलीप दड़वा यमुनानगर आप नेता ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण गांवो में किसानों की फसलों को भी हानि पहुंच रही है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि गौशालाओं के नाम पर आने वाले पैसे से इनके लिए गौशालाओं में प्रबंधन किया जाए। मौके पर सुशील जैन लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष, दलीप दड़वा वरिष्ठ संयुक्त सचिव यमुनानगर, कर्मचंद संयुक्त सचिव यमुनानगर पूर्व सरपंच बुढेड़ी,मन्नी सिंह, पवनदीप सिंह शैरी,मयंक रटौली, दिनेश दड़वा, दीपचंद बाजीगर दड़वा मौजूद रहे।