- ठेकेदार की प्रशासक से गुहार, बेटों के बकाए पर न निकालो मुझ पर गुबार
- पिता का आरोप-बेटों ने बकाया मांगा तो उनको मानसिक प्रताड़ित कर रहा जेई
- बेटे बोले-मोहाली के एसएसपी को दी शिकायत तो पिता को परेशान करने लगा जेई
चंडीगढ़।
एक गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ने सीपीडब्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ने इस संबंध में एक शिकायत पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक , एसएसपी व चीफ इंजीनियर को सौंपी है। जिसमें जेई पर आरोप लगाया गया है कि जब कांट्रेक्टर के बेटों ने जेई के मोहाली स्थित नए घर में किए गए काम की बकाया राशि माँगी तो जेई ने कांट्रेक्टर का लाइसेंस रद करवाने की धमकी दी। इसके साथ ही यह भी कहा कि उनका बिल होल्ड करवा दिया जाएगा। इस मामले में गवर्नमेंट कांट्रेक्टर और उनके बेटों ने जेई की संपत्ति की जाँच करवाने और उससे बकाया रक़म दिलवाने की माँग की है।
शिव एंड संस कंस्ट्रक्शन के शिव चंद्र सिंह ने जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार पर आरोप लगाया कि उनके बेटों ने जेई की जीरकपुर में बनाई गई एक क़ीमती प्रापर्टी का काम किया। बेटों द्वारा मकान का पूरा काम करने के बाद कांट्रेक्ट की बकाया की जेई से माँगी तो जेई ने उनको बकाया रक़म देने से मना कर दिया। इसके साथ ही उनके बकाया बिल भी होल्ड कर दिए। शिवचंद्र ने कहा कि वह वर्ष 2012 से सीपीडब्यूडी में सरकारी ठेकेदार हैं। उनके काम के लिए राज्यपाल साहब ने उनको सर्टिफिकेट भी दिए हैं। इसी वजह से राज्यपाल से उनको न्याय की उम्मीद है।
कांट्रेक्टर शिव चंद्र ने जेई रितेश पर आरोप लगाया है वर्ष २०२२ में जेई रितेश ने उनसे अपने मोहाली स्थित घर के काम को करने के लिए कहा। उन्होंने विभागीय मामला होने के कारण ख़ुद काम करने से मना कर दिया। ऐसी स्थित में रितेश द्वारा बार बार कहने पर उन्होंने अपने बेटों से उनको मिलवा दिया।
जिसके बाद बेटों ने पाँच जनवरी २०२२ को जेई से एक अनुबंध किया और उसके अनुसार काम करना शुरू कर दिया। बेटों ने अपनी टीम के माध्यम से काम समय रहते पूरा कर दिया। काम पूरा होने के बाद जेई से जब बकाया की रक़म माँगी गई तो जेई ने अनाकानी करना शुरू कर दिया गया। वह सिर्फ़ बकाया राशि देने
से ही मना नहीं कर रहा था बल्कि अपनी पोज़ीशन का हवाला देकर लगातार दबाव भी बना रहा था।
जब यह बात उनके बेटों का मालूम पड़ी तो इस मामले में जेई की शिकायत मोहाली के एसएसपी से की। मोहाली के एसएसपी द्वारा अब तक शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद जेई अपने साथियों के सहयोग से अलग अलग माध्यमों से उनको प्रताड़ित करता रहा। उन्होंने आरोप
लगाया कि क़रीब एक साल के बिल अब तक क्लीयर नहीं किए गए। जिसकी वजह से वह परेशानी से जूझने लगे।
इस मामले में ठेकेदार के बेटे अमित कुमार ने कहा कि जेई के साथ उनका एग्रीमेंट 2169179.84 रुपये का हुआ था। जिसमें से अब तक 1599900 रुपये ही दिए गए हैं। जेई द्वारा उनके साथ किए गए एग्रीमेंट के अनुसार जब उनको पैसे नहीं दिए गए तो उन्होंने इस मामले की शिकायत मोहाली के एसएसपी को
दी। जिसमें लिखा है कि सीपी डिवीजन 4 में कार्यरत जेई रितेश कुमार द्वारा उनको एग्रीमेंट की बकाया राशि माँगे जाने पर धमकाया जा रहा है कि यदि अतिरिक्त कार्य के पैसे माँगे तो वह उनके पिता शिव चंद्र सिंह का लाइसेंस कैंसल करवा देंगे। इतना ही नहीं, जब उनके कर्मचारी उनके मोहाली स्थित घर में अपना सामान वापस लेने गए तो धमकी दी कि कोई सामान नहीं मिलेगा और यदि दोबारा आए तो अंदर करवा दूँगा। इतना ही नहीं, जब इस मामले से संबंधित बिल उनको व्हाट्सएप पर दिया गया तो जेई ने धमकी दी कि उनको कंज्यूमर कोर्ट में घसीट लेगा।