Wednesday, January 22

 वीरेश शांडिल्य ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन के बेटे सत्यम की शादी में मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी और कहा कि जल्द करेगा विश्व हिंदू तख्त मनोहर लाल खट्टर को सम्मानित  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा जो हरियाणा सरकार ने दोहलीदार गरीब ब्राह्मण, पुजारी व पुरोहित है उन्हें जो वर्षों पहले दान में जमीन मिली थी उसका मालिकाना हक दिलवाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया। वीरेश शांडिल्य ने चंडीगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन के बेटे सत्यम के विवाह समारोह में मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें दोहलीदार ब्राह्मणों को जो 17 सौ एकड़ जमीन का मालिकाना हक दिया है यह ब्राह्मण समाज के लिए खट्टर सरकार का एक तोहफा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो पिछले साल करनाल में हुए ब्राह्मण महाकुंभ में मनोहर लाल खट्टर ने दोहलीदार ब्राह्मणों को उनको दान में मिली जमीन का मालिकाना हक बनाने की घोषणा की थी जो मनोहर लाल खट्टर दिसंबर माह में पूरी कर दी है। विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री क क सीएम आवास पर जल्द सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खट्टर व अनिल विज की जोड़ी प्रदेश के हर वर्ग का सम्मान कर रही है।