Thursday, December 26

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02  दिसम्बर  :

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल ने आज भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग के साथ पत्रकारों से रूबरु होते कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार पहले मुख्यमंत्री जी के जनसंवाद कार्यक्रमों तथा अब विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सीधे जनता के दरबार में जाकर केंद्र में मोदी एवम प्रदेश में मनोहर सरकार के गरीब कल्याण में विकास के कार्यों को लेकर गई तथा जिस प्रकार मौके पर पात्र परिवारों और व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, गरीब परिवार राशन कार्ड जैसे अनेक लाभों को देना सुनिश्चित किया उससे आम जनता आज भाजपा सरकार जी जय जयकार कर रही है ।

मनोहर सरकार की इसी लोकप्रियता और स्वीकार्यता से डरकर भूपेंद्र हुड्डा बौखला गए हैं और अनर्गल बयान दे रहे हैं जबकि भाजपा सरकार अपनी अंत्योदय योजना का लाभ हर घर और हर व्यक्ति तक पन्हुचाने और इस मार्ग में आने वाली किसी भी दिक्कत , परेशानी और देरी को दूर करने के लिए   स्वयं सरकार वा प्रशासन को पात्र व्यक्ति के द्वार तक ले गई है।जुयाल ने बताया जहां एक ओर पूरा विश्व भारी आर्थिक मंदी से त्रस्त है वहीं भारत आर्थिक विकास में शीर्ष पर बना हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कोरोना काल की वैश्विक त्रासदी के बावजूद देश को उससे सुरक्षित निकाल लेना,विश्व भर में मदद देकर  कोरोणा वैक्सीन भेजना, देश की 80 करोड़ से अधिक आबादी को पिछले 3 वर्षों से और अब अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन देना तथा देश में हर क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने से देश ही नहीं विदेशों ने भी उनके नेतृत्व,संकल्प और दूरदर्शिता को हृदय स्वीकार किया है।और यही नेतृत्व आज भारत को 2047 तक एक विकसित देश के रूप में स्थापित करने के प्रति कृतस्ंकल्प है,

भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार देश की जनता को विश्वास है कि “मोदी है तो ही मुमकिन है”।और अब जनता के बीच इस धारणा को मजबूत होते देख कांग्रेस पार्टी जान चुकी है कि आगामी लोकसभा चुनावों में भी लगातार तीसरी बार मोदी जी को देश की जनता प्रचंड बहुमत के माध्यम से प्रधानमंत्री बनाकर  विकसित भारत के अपने स्वप्न को साकार करने  का मन बना चुकी है।यहां तक कि आज कांग्रेस के शशि थरूर , दिग्विजय सिंह वा मनीशंकर अय्यर जैसे कई नेता भी मोदी के नेतृत्व के सामने अपनी चमक खो चुके है।