डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 01 दिसम्बर :
जिला प्रधान सिरसा आम आदमी पार्टी महिला विंग को पार्टी में ने रानियां हल्के में ब्लॉक प्रभारी बनाया है । उन्होंने ब्लॉक 4 के गांव-गांव में जाकर लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि पंजा मेंब और दिल्ली में जिस प्रकार आम आदमी पार्टी की सरकारी हैं जो शिक्षा स्वास्थ्य बिजली और भ्रष्टाचार पर काम कर रही है उसी प्रकार हमारे हरियाणा में भी बिजली पानी शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिले और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बननी चाहिए। आम जनता भी यही चाहती है कि दिल्ली और पंजाब जैसी सरकार हमारे हरियाणा में भी बननी चाहिए लोग उनके कामों से संतुष्ट होकर के हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने को आतुर है । लोगों में गांवों के अंदर हौसला है जुनून है आम आदमी पार्टी को ले कर के।
हर आदमी चाहता है कि हरियाणा में बदलाव होना चाहिए हमने बाकी सभी सरकारों को देख लिया है। हर गांव में लोग सरोज मानव को विश्वास दिला रहे हैं कि हम आपके साथ हैं।
सरोज मानव का सिरसा की पांचों विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रभाव है।
क्योंकि सरोज मानव का ससूराल डबवाली हल्का में, मायका रानियां हल्के में और ननिहाल कालांवाली हल्के में है, ऐलनाबाद और सिरसा में भी सरोज मानव का अच्छा प्रभाव है।
ऐसे लग रहा है कि कालांवाली हल्के के साथ साथ डबवाली और रानियां हल्के में भी आम आदमी पार्टी का झाड़ू पूरानी धूल मिट्टी को साफ़ करता हुआ नजर आ रहा है।
इस मौके पर उनके साथ ब्लाक 4 के इंचार्ज श्री हंसराज वर्मा जी, सर्कल इंचार्ज अजरूद्दीन बाहिया ,जिला सचिव अल्पसंख्यक संख्यक विन्ग, सचिव सुरेंद्र कुमार बालासर, रत्न लाल फतेहपुरिया, मोहन लाल,सोनु, विनोद कुमार ढाका, सुरेंद्र कुमार ढाका, विनोद कुमार मेल्ला आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।