- खालिस्तान का प्रचार करने वालों के खिलाफ टाडा जैसा कानून लेकर आएं गृहमंत्री अमित शाह: वीरेश शांडिल्य
- केंद्र सरकार खालिस्तानी मुहिम व भिंडरावाला के प्रचार को हल्के में ले रही है : शांडिल्य
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01 दिसम्बर :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि केंद्र सरकार खालिस्तान व आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के प्रचार को हल्के में ले रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र को खालिस्तान मुहिम के खिलाफ सख्त होना होगा अन्यथा पंजाब व हरियाणा हिमाचल चंडीगढ़ दिल्ली का माहौल खराब करने की खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थक विदेशों में बैठकर साजिश रच रहे हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने आज देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा कि देश को खंडित करने वाली ताकतों व देश में दहशत फैलाने वाले खालिस्तानियों के खिलाफ देश की संसद में टाडा जैसा कानून लेकर आए तब जाकर खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला पर नकेल कसी जा सकती है।
शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल सिंह को जेल में बंद करने से खालिस्तानी मुहिम नहीं रूक सकती क्योंकि खालिस्तानी मुहिम के पीछे विदेशी ताकतें, पाकिस्तान की आईएसआई, पाकिस्तान की आतंकी संगठनों सहित बब्बर खालसा आतंकी संगठन के साथ-साथ जरनैल सिंह भिंडरावाला के कट्टर पंथी इस मुहिम को चला रहे हैं। अगर समय रहते यह मुहिम न रूकी तो पंजाब ही नहीं पूरे देश में हर जगह भिंडरवाला तैयार हो जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो उन्होंने भिंडरावाला का विरोध किया था उन्हीं पर मुकदमा दर्ज किया गया जबकि खालिस्तानी व भिंडरवाला समर्थक संविधान विरोधी, तिरंगा विरोधी व राष्ट्र विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी मुहिम को आतंकवादी मुहिम घोषित किया जाए।