पंचांग, 24 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 22 नवम्बर 2023 :

नोटः आज सांय काल 04.01 बजे से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वादशी सांय काल 07.07 तक 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः रेवती सांय काल 04.01 तक है, 

योगः सिद्धि प्रातः काल 09.05 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

द्वादशी पर आज मंदिरों या गौशालाओं में फहराएं ध्वज : महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद जी 

  • श्री राम भवन में कार्तिक महोत्सव मनाई गई एकादशी
  • महाराज जी ने द्वादशी पर प्रकाश डालते हुए मंदिरों में ध्वज लहराने की दी प्रेरणा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 नवम्बर  :

श्री राम भवन में आयोजित कार्तिक महोत्सव दौरान प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए देवभूमि हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने जहां एकादशी व्रत पर प्रकाश डाला। वहीं द्वादशी पर चर्चा करते हुए शुक्रवार को द्वादशी मौके मंदिरों व गौशालाओँ में ध्वज फहराने की प्रेरणा दी।स्वामी कमलानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को भीष्म पंचक व्रत की कथा भी सुनाई। भीष्म पंचक की शुक्ल द्वादशी की कथा सुनाते हुए स्वामी जी ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म में नित्य नए-नए पर्व आते हैं। यह पर्व सभी को आपसी सौहार्द, भाईचारा और ‘सर्वे भवन्तु सुखिन’ का कल्याणकारी मार्गदर्शन देते रहते हैं। कार्तिक महात्म्य ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र, अमीर, गरीब, भिक्षु या फिर चक्रवर्ती राजा ही क्यों न हो सभी को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। द्वादशी का महात्म्य सुनाते हुए उन्होंने बताया की द्वादशी को ध्वजारोहण का विधान है। भगवान विष्णु, भगवान कृष्ण और भगवान राम या किसी शक्ति के मंदिर में अथवा गौशाला आदि धार्मिक स्थानों में ध्वज बांधा जाता है। हवा के झोंके से जितनी बार ध्वज लहराएगा, ध्वज बांधने वाले की जिंदगी में उतरी अधिक खुशियां आएंगी तथा ध्वज बांधने वाली की कीर्ति उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी। श्रद्धा और भक्ति युक्त होकर ध्वज बांधने से जितनी धार्मिक स्थल की शोभा बढ़ती है उससे कहीं अधिक अपने मन को सुकून मिलता है। तुलसी पूजा, गंगा जी का स्नान, शिवलिंग पूजन और ध्वजारोहण यह सभी कार्तिक के शुभ कार्य कल्याणकारी हैं।

कलियुग में भगवान मधुसूदन नारायण की भक्ति महत्वपूर्ण 

महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कार्तिक माह में किए जाने वाले सद्कर्मों का महत्व बताते हुए कहा कि इस माह चाहे जितने भी सद्कर्म करो, उसका अनंत गुणा फल मिलता है। भगवान मधूसुदन नारायण जी की भक्ति कलियुग में बड़ी ही महत्वपूर्ण है। कलियुग में भगवान विष्णु की आराधना बेहद कठिन है। बद्रीनाथ नारायण तीर्थ के नाम से जाना जाता है। बद्रीनाथ तीर्थ, कार्तिक माह में महात्म्य श्रवण करना और भगवान विष्णु की आराधना करना ये तीनों इस कलियुग में महत्वपूर्ण हैं। कलियुग में अगर बद्रीनाथ जा सकें तो बहुत अच्छा है। वर्ना कार्तिक माह में महात्म्य श्रवण कर एवं भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर मनुष्य जीवन सफल बना सकता है। महाराज जी ने कहा कि कार्तिक समान कोई महीना नहीँ है। सतियुग के समान कोई युग नहीं है। वेद के समान कोई शास्त्र नहीं है। गंगा समान कोई तीर्थ नहीं है। अगर मनुष्य इन चारों तत्वों को समझ जाए तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा।

कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 नगर निगम कार्यालय में मारा छापा

  • कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 नगर निगम कार्यालय में मारा छापा, दो निलंबित, अन्य को नोटिस
  • अतिक्रमण हटाओ प्रभारी सुशील कुमार को बदलने के निर्देश
  • 75 में से 22 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
  • टैक्स ब्रांच, एंक्रोचमेंट ब्रांच, टाउन एंड प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में जांच की
  • शनिवार को नगर निगम कार्यालय में काम रहना होगा हाजिर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23नवम्बर  :

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने वीरवार को नगर निगम सेक्टर 4 कार्यालय में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान 75 में से 22 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 में बनी टैक्स ब्रांच, अतिक्रमण हटाओ ब्रांच, टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में जाकर जांच की। इस दौरान 22 कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर नहीं थे। जिन पर कुलभूषण गोयल ने कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता को निर्देश दे दिए हैं। कुलभूषण गोयल ने दो कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं तथा बाकी गैर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस देकर जवाब मांगने कहा है। अतिक्रमण हटाओ ब्रांच के प्रभारी एपीओ सुशील कुमार को भी बदलने के निर्देश दे दिए हैं।

कुलभूषण गोयल वीरवार को उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद सुरेश कुमार वर्मा, सुनीत कुमार सिंगला के साथ दोपहर बाद नगर निगम कार्यालय सेक्टर 4 पहुंचे। इस कार्यालय से नगर निगम की टैक्स ब्रांच, अतिक्रमण हटाओ ब्रांच और टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच के कार्य किया जा रहे हैं। यहां पर लोगों का आवागमन अधिक रहता है। लोग अपना प्रापर्टी टैक्स, बिल्डिंग पास करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए आते हैं। कुलभूषण गोयल को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कर्मचारी सीटों पर नहीं बैठे होते। दोपहर बाद ज्यादातर कर्मचारी 5 बजे से पहले ही गायब हो जाते हैं। शिकायतों की सत्यता जानने के लिए कुलभूषण गोयल उपनिगम आयुक्त के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कई सीटों से कर्मचारी गायब थे। कुलभूषण गोयल ने रजिस्टर मंगवाकर कर्मचारियों की अटेंडेंस चेक की। इस दौरान टैक्स ब्रांच के नियमित आठ कर्मचारियों में से चार गैर हाजिर थे। हरियाणा रोजगार कौशल निगम से इसी ब्रांच में रखे गए 14 में से 8 कर्मचारी गायब मिले। अतिक्रमण हटाओ टीम में शामिल 45 कर्मचारियों में से 8 गायब थे। टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में से आठ कर्मचारियों से तीन गायब थे।

कुलभूषण गोयल ने सचिन गुप्ता को निर्देश देते हुए इस कार्यालय में तैनात लिपिक नियमित कर्मचारी शकुंतला देवी एवं मंकी कैचर अनिल कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम के पास 540 कर्मचारी हैं जिन्हें हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत रखा गया है। इन कर्मचारियों को हर महीने एक करोड़ 40 लाख रुपये वेतन दिया जाता है। इसके अलावा 645 कर्मचारी पालिका रोल पर हैं और लगभग 45 नियमित कर्मचारी हैं। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लगे कर्मचारियों को शनिवार को ड्यूटी करनी होगी, क्योंकि पंचकूला शहर में ज्यादातर लोग नौकरी पेशा हैं और सरकारी कार्यालयों में काम करते हैं। जिनकी शनिवार को छुट्टी होती है, इसलिए यह लोग शनिवार के दिन अपने काम करवाने के लिए नगर निगम कार्यालय में आते हैं। ऐसे में यदि कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं होंगे, तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वह पुन: औचक निरीक्षण करेंगे और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

गवर्नमेंट हेल्थ कॉन्ट्रैक्टर्स के 8वें रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

रक्त का अन्य कोई विकल्प न होने के कारण रक्तदान का बहुत महत्व है। इसे देखते हुए जनकल्याण उद्देश्य हेतु सेक्टर 9 में  सार्वजनिक स्वास्थ्य ठेकेदारों की तरफ से 8वां रक्तदान शिविर लगाया गया। गवर्नमेंट हेल्थ कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों अरुण नेहरा और नीरज मोहिंदरा ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 236 लोगों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 200 रक्तदानियों  का रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर डॉ. बबलीन के नेतृत्व में लगाया गया। 

भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन : गवर्नमेंट स्कूल मौली और विकास नगर ने जीती प्रतियोगिता

जीतने वाली टीमें  स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लेगी भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद मनीमाजरा द्वारा कम्युनिटी सेंटर इंदिरा कॉलोनी में जोन लेवल कंपटीशन भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में उन स्टूडेंट्स ने भाग लिया जिन्होंने ब्रांच लेवल पर प्रतियोगिता जीती थी। स्टेट लेवल तक जाने के लिए यह प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया उसमें  जूनियर्स स्टूडेंटस की पांच टीमें  और सीनियर्स की चार्  टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर्स और सीनियर्स टीमों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर जीतने वाली टीम को स्टेट लेवल क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। इस अवसर पर चंडीगढ़ ब्रांच के प्रधान प्रहलाद कुमार विशेष रूप से पहुंचे और उन्हें परिषद ने सम्मानित भी किया। डॉ. जसपिंदर कौर सूरी ने क्विज प्रतियोगिता में बच्चों से धार्मिक, राष्ट्रीय, सामाजिक, स्पोर्ट्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे। टीचर सीमा और सुनील कुमार ने बताया कि जूनियर टीम में से यह प्रतियोगिता गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, विकास नगर के सुमरित और अनमोल स्टूडेंटस ने तथा सीनियर टीम में से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौली जागरां के स्टूडेंट्स शुभम मिश्रा और ऋषभ ने जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। मंच का संचालन करते हुए वी बी कपिल संस्कार प्रमुख ईस्ट जोन ने स्टूडेंट्स को जीतने पर शाबाशी दी। परिषद चंडीगढ़ के प्रधान प्रहलाद कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद के दो प्रकल्प हैं जिनका नाम है सेवा और संस्कार। बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिए यहां पर संस्कार के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है ।भारतीय संस्कृति का प्रचार करना ही परिषद का  उद्देश्य है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक से उत्पन्न मुद्दों पर हितधारकों से विचार-विमर्श किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 नवम्बर  :

डीपफेक दुनिया भर में लोकतंत्र और सामाजिक संस्थानों के लिए एक गंभीर खतरा बनकर उभरा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से डीपफेक सामग्री के प्रसार ने इस चुनौती को बढ़ा दिया है।मंत्रालय ने समय-समय पर सोशल मीडिया मध्यस्थों को उचित निगरानी करने और डीपफेक के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की सलाह दी है।इससे पहले आज, रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक पर प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर शिक्षा जगत, उद्योग निकायों और सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया।चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि सरकार, शिक्षा जगत, सोशल मीडिया कंपनियां और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (एनएएसएससीओएम) संयुक्त रूप से डीपफेक का जवाब देने की दिशा में काम करेंगे। इस बात पर भी सहमति हुई कि अगले 10 दिनों के भीतर निम्नलिखित चार स्तंभों पर कार्रवाई योग्य वस्तुओं की पहचान की जाएगी । इसमें पता लगाना: ऐसी सामग्री पोस्ट करने से पहले और बाद में डीपफेक सामग्री का पता लगाया जाना चाहिए,रोकथाम: डीपफेक सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए एक प्रभावी तंत्र होना चाहिए,रिपोर्टिंग: प्रभावी और शीघ्र रिपोर्टिंग और शिकायत निवारण तंत्र उपलब्ध होना चाहिए, जागरूकता: डीपफेक के मुद्दे पर व्यापक जागरूकता पैदा की जानी चाहिए,इसके अलावा, तत्काल प्रभाव से, एमईआईटीवाई डीपफेक के खतरे को रोकने के लिए आवश्यक नियमों का आकलन और मसौदा तैयार करने के लिए एक अभ्यास शुरू करेगा। इस उद्देश्य के लिए एमईआईटीवाई माईजीओवी पोर्टल पर जनता से टिप्पणियां आमंत्रित करेगा।स्तंभों वाली संरचना को अंतिम रूप देने के लिए दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में संबंधित हितधारकों के साथ एक अनुवर्ती बैठक फिर से आयोजित की जाएगी। भारत सरकार प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर और जन जागरूकता को बढ़ावा देकरडीपफेक के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।

आतंकवादी हवारा के बरी होने के आदेश को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती : वीरेश शांडिल्य 

 चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बब्बर खालसा के आतंकवादी की पैरवी ठीक न करने पर पंजाब के राज्यपाल को मिलेंगे एंटी टेरोरिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 23 नवम्बर  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें दुख है कि चंडीगढ़ की सेशन अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के हत्यारे व बब्बर खालसा के भारत में प्रमुख जगतार सिंह हवारा को आरडीएक्स व हथियार मिलने के मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के थाना में दर्ज मुकदमें सबूताकें के अभाव पर उसे बरी कर दिया गया जबकि जगतार सिंह हवारा हार्ड कोड टेरोरिस्ट है और 2004 में चंडीगढ़ बुडैल जेल में 109 फुट की सुरंग खोदकर फरार हो गया था। ऐसे आतंकवादी को सबूतों के अभाव से बरी करना राष्ट्रहित में नहीं। वीरेश शांडिल्य ने आज हवारा को बरी करने के विरोध में प्रदर्शन किया और ऐलान किया वहीं आतंकवादी जगतार सिंह हवारा को बरी करने के विरोध में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के वकील चंडीगढ़ के सेशन अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए अपील दायर करेंगे वहीं पिछले 25 साल से खालिस्तान, बब्बर खालसा के आतंकवादियों व जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम सहित पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को मिलेंगे इसके लिए उन्होंने राज्यपाल से टाइम मांग लिया है और वह मांग करेंगे कि सेक्टर 36 थाना में जगतार सिंह हवारा के खिलाफ धारा 121, 121ए, 122, 153, 120 भी आर्म एक्ट की धारा 25, 54, 59 व एक्सपोलोसिव एक्ट की धारा 45 के तहत दर्ज केस की पैरवी ठीक क्यों नहीं हुई जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया लिखित शिकायत देगी। शांडिल्य ने कहा कि जगतार सिंह हवारा जैसे आतंकवादी पाकिस्तान की आईएसआई व पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं। अदालतों को इन्हें बरी करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए क्योंकि यह संविधान कानून व भारतीय तिरंगे सहित राष्ट्र के दुश्मन हैं इन आतंकवादियों का जिंदा रहना राष्ट्र के लिए खतरा है। 

 वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब 2004 में हवारा ने बुडैल जेल ब्रेक किया था तो उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने जनहित याचिका दायर की थी यही नहीं जब बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा दिल्ली तिहाड़ जेल से बाय रोड चंडीगढ़ आते थे तो राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए हाईकोर्ट से मांग की थी कि इन आतंकवादियों की सुनवाई तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो। शांडिल्य ने कहा कि उनकी याचिका को स्वीकार करते हुए सरकार व तिहाड़ जेल को आदेश दिए थे कि जगतार सिंह हवारा व अन्य आतंकवादियों की सुनवाई तिहाड़ जेल वीसी से हो। शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन हवारा के साक्ष्यों के अभाव से बरी होने के कारण दुखी है।

 Bhavan Vidyalaya  hosting National conference on evolving educational landscape : Governor Purohit  Inaugurated

Demokratic Front, Chandigarh, 23      November   :

The four-day conference, was inaugurated by UT administrator and Punjab governor Banwarilal Purohit, who is also the national vice-president of Bharatiya Vidya Bhavan. The conference  will focus on discussions and debates around the theme “Navigating Change- Empowering Educational Visionaries for the Future”

Conference is aimed at looking to keep pace with the changes in society and academic front, Bhavan Vidyalaya, is histing the 14th All-India Conference for Principals of Bhavan’s Secondary and Senior Secondary Schools from November 23.

Senior educators, members of the management committee and principals from around 70 schools are  attending the conference.

Day one’s Chief speakers were Senthil Kumaran , Justice Hasnain, Atul Khosla . There was a special group discussion  session too. 

Governor Purohit in his inaugural address emphasized that the success of our nation is intricately woven with the quality of education provided to our young minds. With the changing face of education worldwide, it becomes imperative for educational leaders such as the principals of institutions to converge, share insightful perspectives, and collaboratively contribute to the ongoing advancement of education within the Bhavan fraternity and beyond.

He specifically  mentioned the distinguished presence of visionary leaders such as  Jagdish Lakhani, Joint Executive Secretary and Registrar, Executive Committee, Bharatiya Vidya Bhavan, the accomplished  Shreehari G. Aney, Member, Executive Committee and Trustee, Bharatiya Vidya Bhavan and the erudite Director, Executive Committee, Bharatiya Vidya Bhavan,  Rakesh Saxena in addition to Host  Padmashri President  R K Saboo , Secretary Madhukar Malhotra and Sr Principal cum Director Vineeta Arora.

मोती राम स्कूल की हरगुन ने यातायात जागरूकता पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार हासिल किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चण्डीगढ़, मोहाली व पंचकूला के रोटरी इंटरनेशनल क्लबस, जिनमें सिल्वरसिटी मोहाली, चण्डीगढ़ अपटाउन, चण्डीगढ़  शिवालिक, डेराबस्सी तथा जीरकपुर के क्लब भी शामिल हैं, द्वारा भवन विद्यालय में यातायात जागरूकता पर आयोजित जोनल आरवाईएलए प्रोग्राम में क्षेत्र के 14 विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए व यातायात के विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मोतीराम आर्य सीनियर सेकंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की हरगुन ने प्रथम पुरस्कार जीता।

राजस्थान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में किया धुंआधार प्रचार

राजस्थान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में किया धुंआधार प्रचार

  •         अग्निवीर योजना लाकर देश की फौज को कमजोर करने का काम किया है भाजपा सरकार ने – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         राजस्थान की जनता इसी चुनाव में बीजेपी का हिसाब-किताब बराबर कर देगी– दीपेन्द्र हुड्डा
  •         पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के साथ सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पार्टी प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बायतु (बाड़मेर) से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नीके साथ चुनावी रैली को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बाटाडू में उमड़े जनसैलाब के जोश व उत्साह ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी की विजय पर मुहर लगा दी है। ये जनसभा नहीं जीत का जश्न है। दीपेन्द्र हुड्डा पिछले कई दिनों से राजस्थान में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में तूफ़ानी दौरा करके चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बायतु का फैसला केवल राजस्थान का नहीं बल्कि आने वाले भविष्य पर बड़ा असर डालेगा। उन्होंने आरएलपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएलपी दूसरों के इशारे पर अपनों से लड़ती है। ऐसे लोग समाज का और राजस्थान का भला नहीं कर सकते। दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसका हिसाब-किताब इसी चुनाव में राजस्थान की जनता बराबर कर देगी। तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान से भी भाजपा के सफाये की खबर आ चुकी है। इतना ही नहीं, हरियाणा से भी एडवांस खबर आ रही है कि बीजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।  इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा के झूठे वायदों की याद दिलाते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की दोगुनी आमदनी, हर साल 2 करोड़ नौकरी, 100 दिन में महंगाई कम, 100 दिन में काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने, हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज का सफर जैसे झूठे वादे किये गये। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 75 साल में इतना झूठ नहीं बोला गया जितना BJP सरकार में बोला गया। 75 साल में देश की फौज में कभी कच्ची भर्ती नहीं हुई जैसी बीजेपी सरकार में हुई। 75 साल में पेट्रोल-डीजल इतना महंगा नहीं हुआ जितना इनकी सरकार में हुआ। 75 साल में रसोई गैस सिलेंडर इतना महंगा नहीं हुआ जितना BJP सरकार में हुआ। 75 साल में बेरोजगारी इतनी नहीं बढ़ी जितनी BJP सरकार में बढ़ी। 75 साल में भाई को भाई से इतना नहीं लड़़ाया जितना BJP सरकार में लड़ाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान इस बार इतिहास रचने जा रहा है और प्रदेश में बड़े बहुमत से दोबारा कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि किसान आंदोलन के समय एक साल तक दिल्ली बॉर्डर पर देश का किसान बैठा रहा। 750 किसानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने सवाल किया कि किसानों का क्या कसूर था जो एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहे। क्या कसूर था उन 750 किसान परिवारों का जिनके घर के चिराग बुझ गए। सत्ता में बैठे लोगों ने किसानों को देशद्रोही तक कहा। जबकि, किसान देश भक्त वर्ग है जिसका एक बेटा ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पकड़कर खेतों में काम करता है तो दूसरा बेटा स्टेनगन पकड़कर देश की सीमाओं की रक्षा करता है। वहीं दूसरी ओर, पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने वाली बीजेपी सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर न्याय मांग रही महिला खिलाड़ियों को न्याय भी नहीं दिया। न्याय मांग रही पदक विजेता खिलाड़ी बेटियों को बर्बरता से सड़कों पर घसीटा गया और अपमानित किया गया।  

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया। पक्के सरकारी पद समाप्त किये जा रहे हैं। पक्की सरकारी नौकरियों को अग्निवीर जैसी योजना लाकर कच्ची नौकरी में बदल दिया। वन रैंक, वन पेंशन का नारा देकर सत्ता में आने वाली बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर नो रैंक नो पेंशन कर दी। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर देश की फौज को कमजोर करने का काम किया है। इतना ही नहीं, अग्निवीर योजना के तहत भर्ती सैनिक की शहादत होने पर उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलता है, न पेंशन, न ग्रेच्युटी और उनके आश्रितों को मेडिकल फेसिलिटीज़ व अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही। अग्निवीर को पूर्व सैनिक का दर्जा और पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिलती। इस योजना को लेकर नौजवानों में भारी निराशा है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में अग्निवीर सैनिक ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ रहे हैं। हरियाणा और राजस्थान जैसे प्रदेशों के नौजवानों का सपना देश की फौज में भर्ती होकर देश सेवा करने का होता है। लेकिन बीजेपी ने हर नौजवान के सपने को चूर कर दिया।