Saturday, December 7

जीतने वाली टीमें  स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लेगी भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद मनीमाजरा द्वारा कम्युनिटी सेंटर इंदिरा कॉलोनी में जोन लेवल कंपटीशन भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में उन स्टूडेंट्स ने भाग लिया जिन्होंने ब्रांच लेवल पर प्रतियोगिता जीती थी। स्टेट लेवल तक जाने के लिए यह प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया उसमें  जूनियर्स स्टूडेंटस की पांच टीमें  और सीनियर्स की चार्  टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर्स और सीनियर्स टीमों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर जीतने वाली टीम को स्टेट लेवल क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। इस अवसर पर चंडीगढ़ ब्रांच के प्रधान प्रहलाद कुमार विशेष रूप से पहुंचे और उन्हें परिषद ने सम्मानित भी किया। डॉ. जसपिंदर कौर सूरी ने क्विज प्रतियोगिता में बच्चों से धार्मिक, राष्ट्रीय, सामाजिक, स्पोर्ट्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे। टीचर सीमा और सुनील कुमार ने बताया कि जूनियर टीम में से यह प्रतियोगिता गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, विकास नगर के सुमरित और अनमोल स्टूडेंटस ने तथा सीनियर टीम में से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौली जागरां के स्टूडेंट्स शुभम मिश्रा और ऋषभ ने जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। मंच का संचालन करते हुए वी बी कपिल संस्कार प्रमुख ईस्ट जोन ने स्टूडेंट्स को जीतने पर शाबाशी दी। परिषद चंडीगढ़ के प्रधान प्रहलाद कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद के दो प्रकल्प हैं जिनका नाम है सेवा और संस्कार। बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिए यहां पर संस्कार के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है ।भारतीय संस्कृति का प्रचार करना ही परिषद का  उद्देश्य है।