Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 November, 2023

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वालें 4 आरोपी गिरफ्तार, 17370 राशि बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में दिनांक 14.11.2023 को थाना प्रभारी पिन्जोर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में सार्वजिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले आऱोपियो के खिलाफ दो अलग अलग मामलें दर्ज करके 4 आरोपियो को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियों की पहचान पवन पुत्र अरविन्द्र वासी भीमा देवी कालौनी पिन्जोर तथा रवि पुत्र गिरधारी , विक्की पुत्र फुल सिंह तथा धर्मेन्द्र पुत्र हरदारी वासी मौली जाँगरा चण्डीगड के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 17370 रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जोर में मामला दर्ज करके मौका से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पिता पर जानलेवा हमला करनें वालां बेटा गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिह के नेतृत्व में हत्या की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू कुमार पुत्र राजू मंडल वासी गाँव कोरलहिया सीतामाडी सैदपुरा बिहार के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक 13.11.2023 को रामकरण उर्फ माम वासी बढौना खुर्द रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का काम करता है और उसके टयूबवेल गांव के पास पिछले करीब 1 साल से राजू मंडल पुत्र राम आशिष अपनें परिवार से सहित रायपुररानी स्टेडियम के पीछे शराब ठेकेदार के क्वाटर मे रहता है जो करीब 15/20 दिन पहले राजू मंडल की पत्नी बच्चो के साथ अपनें घर बिहार चले गये थे केवल यंहा पर राजू मंडल रह गया था और 12.11.2023 को शिकायतकर्ता अपनें टयूबवेल पर गया तो देखा वहं पर मजें के ऊपर राजू मंडल घायल अवस्था में पडा था जिस बारे शिकायतकर्ता नें अपनें पडौसी पुर्ण कुमार को सूचना दी । जिस घायल व्यक्ति राजू मंडल को रायपुररानी सरकारी अस्पताल में दिखाया गया जंहा से घायल व्यक्ति को पीजीआई चण्डीगढ रैफर कर दिया था जिस बारे पता चला कि टयूबवेल पर राजू मंडल के लडके सोनू की राजू मंडल की आपस में बहस झगडा हो गई जो कि राजू मंडल नें जान से मारनें की नीयत से जानलेवा हमला किया । जिस बारे थाना रायपुररानी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन करते हुए जानलेवा हमला करनें वालें मुख्य आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

स्कूल के पास गंदगी के ढेर से सैंकड़ों बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में : रामेश्वर गिरि

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

नगला मोहल्ला, मनीमाजरा स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले सैंकड़ों बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में है क्योंकि यहां स्कूल की दीवार के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामेश्वर गिरि ने शिकायत मिलने पर स्थानीय निवासियों के साथ यहां दौरा किया व पाया कि यहां  कूड़े व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और मच्छर एवं मक्खियों की भरमार है तथा साथ ही मारे बदबू के यहां एक पल भी खड़े रहना मुश्किल है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले एक महीने से यहां कोई सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा जिससे ऐसे हालत पैदा हुए हैं। गिरि ने कहा कि इससे ना केवल स्वच्छ भारत नारे की पोल खुल गई है, बल्कि स्मार्ट सिटी का भी असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने निगम व प्रशासन के अधिकारियों से तत्काल इस तरफ ध्यान देने व दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ श्याम सिंह, सोनी व बलविंदर सिंह आदि भी मौजूद थे। 

मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ में किया 39 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक व रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ द्वारा मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी के सहयोग से लगाया गया। शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 13 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर शिवानी की देखरेख में व रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख में कुल 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी के अध्यक्ष सुभाष नारंग ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया और आये हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर उनके साथ रेडक्रॉस यूटी से ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता।

सुभाष नारंग व सुशील कुमार टाँक ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, रेडक्रॉस का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।   

हरियाणा पूरे देश में शराब तस्करी का सेंटर बना – दीपेन्द्र हुड्डा

जहरीली शराब के खेल में बीजेपी-जेजेपी बराबर की भागीदार और जिम्मेदार – दीपेन्द्र हुड्डा

·        प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों की उच्चस्तरीय जांच हो – दीपेन्द्र हुड्डा

·        जहरीली शराब से हुई मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप-मुख्यमंत्री दें इस्तीफा– दीपेन्द्र हुड्डा

·        शराब तस्करी का संगठित अपराध सरकारी संरक्षण के बगैर फल-फूल नहीं सकता – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 15 नवंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में जहरीली शराब से बड़े पैमाने पर हुई मौतों के लिए सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी इस अपराध में बराबर की भागीदार और जिम्मेदार है। हरियाणा प्रदेश जहां दूध-दही का खाना था उसे बीजेपी-जेजेपी सरकार ने शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के पास शराब से जुड़ा महकमा है इसलिए जहरीली शराब से हुई मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप-मुख्यमंत्री इस्तीफा दें। क्योंकि, उनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।   

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में नशा कारोबारी पूरे हरियाणा में खुली लूट मचाए हुए हैं। प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की स्मग्लिंग हो रही है। प्रदेश भर में शराब तस्करी का संगठित अपराध सरकारी संरक्षण के बगैर फल-फूल नहीं सकता। इतना ही नहीं, देश भर के अन्य राज्यों में जहां कहीं भी अवैध शराब पकड़ी जाती है, तो तस्करों के तार हरियाणा से जुड़े पाए जाते हैं। हरियाणा पूरे देश में शराब तस्करी का सेंटर बन गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आबकारी राजस्व का जो पैसा सरकारी तिजोरी में जाना चाहिए वो अवैध शराब के कारण शराब तस्करों और उनके आकाओं की तिजोरी में जा रहा है।

उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना काल में भी बड़े पैमाने पर शराब तस्करी कर करोड़ों रुपये के शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। सरकारी संरक्षण के बिना ऐसा कैसे हो सकता है। उस समय भी बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पूरे मामले पर लीपा-पोती कर घोटालेबाजों को बचाने का काम किया और कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साबित होता है कि हरियाणा में अवैध और जहरीली शराब सरकारी संरक्षण में बिक रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इससे पहले नवंबर 2020 में पानीपत और सोनीपत में 30 से ज्यादा लोगों को जहरीली शराब के चलते अपनी जान गँवानी पड़ी थी। नवंबर 2022 में सोनीपत के कई लोगों की जान जहरीली शराब के चलते चली गई थी।

एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में नशा इस कदर बढ़ गया है कि नशे और नशे की ओवरडोज से होने वाली मौतों के मामले में हरियाणा ने पंजाब और हिमाचल को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि 89 लोगों ने नशे के चलते खुदकुशी की है। नशे का इंजेक्शन लेते हुए युवाओं की मौत की खबरें आम हो गई हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार के मुखिया नशा कारोबारियों को बचाने के लिए आम जनता का अपमान करने से भी नहीं चूकते। इसका उदाहरण सिरसा में तब दिखा, जब एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे की नशे से मौत को लेकर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में जनसंवाद में खुद मुख्यमंत्री से अनुरोध किया, तो मुख्यमंत्री खट्टर ने सरेआम बुजुर्ग महिला को अपमानित कर दिया।

त्यौहारों के मद्देनजर मंडल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा प्रदान करने के लिए क‌ई कदम उठाए : डी.आर.एम. संजय साहू 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 14 नवम्बर  :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि त्यौहारी सीज़न में, उत्तर रेलवे का फिरोजपुर मंडल रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने मूल स्थानों पर जाने वाले यात्रियों के लिए त्यौहार स्पैशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों के साथ त्यौहार की खुशियाँ साझा कर रहा है। इस त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने एवं उनके सुगम आवागमन हेतु निम्नलिखित भीड़ प्रबंधन उपाय अपनाए जा रहे हैं ।अनारक्षित कोचों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए रेलवे सुरक्षा कर्मचारियों की देखरेख में स्टेशनों पर कोच में एंट्री के लिए कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।प्लेटफार्म पर रस्सी लगाकर तथा सीटी का उपयोग करके भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर “May I Help You” बूथ चालू रखे गए हैं जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों और टी.टी.ई. को तैनात किया गया है। लुधियाना, जालंधर शहर व जालंधर कैंट, अमृतसर और जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों पर कार्यालयों एवं ब्रांच लाइन के स्टेशनों  के अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को लगाए गए है और इनकी ड्यूटी की अवधि 12 घंटे कर दिए गए है।

यात्रियों की सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन के लिए लाऊड हैलर के माध्यम से यात्रियों को जहरखुरानी से सचेत रहने के लिए लगातार उद्घोषणा की जा रही है कि अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं लेकर न खाएं। इसके अलावा स्टेशन पर यात्री सुरक्षा, यात्रियों से संबंधित अपराध एवं महिला सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त बुकिंग / आरक्षण / पूछताछ काउंटर खोले गए है। रेलवे सुरक्षा बल के साथ समन्वय में अतिरिक्त टिकट चेकिंग / वाणिज्यिक कर्मचारियों प्लेटफार्मों और अन्य दिशानिर्देश स्थानों पर तैनाती की गई है। ए.टी.वी.एम. और सी.ओ. टी.वी.एम. मशीनों पर यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए सहायक लगाए गए है। अब स्टेशनों पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन करके यात्री UTS on Mobile App के माध्यम से अनारक्षित टिकट ले सकते है। प्लेटफार्मों पर यात्रियों की आवाजाही में बाधा से बचने के लिए खानपान सम्बन्धी वेंडिंग स्टाल और ट्रॉलियां केवल अधिकृत स्थान पर ही रहना सुनिश्चित किया जा रहा है। स्टेशनों पर पर भोजन एवं नाश्ते की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है। स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, जिसमें अतिरिक्त आर.पी.एफ./आर.पी.एस.एफ. कर्मी, डॉग स्क्वाड की तैनाती, सभी प्रवेश द्वारों पर बैगेज स्कैनर/मेटल डिटेक्टर, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टरआदि माध्यम से जाँच सुनिश्चित किया जा रहा है। एफ.ओ.बी. तथा सीढियों पर भीड़ इकठ्ठा न हो इसके लिए आर.पी.एफ कर्मी द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। यात्रियों के सामान की चोरी और रेलवे टिकटों की कालाबाजारी की घटनाओं को नियंत्रित करने और पता लगाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। आरपीएफ जवानों तथा टीटीई द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, महिला तथा दिव्यांगों को स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने अथवा ट्रेन से उतरने, सीढियाँ चढ़ाकर एफओबी पार कराकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक ले जाने में, व्हील चेयर उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं।

उत्तराखंड पर्वतीय सभा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2 दिसम्बर से

भाग लेने वाली 16 टीमों का ड्रॉ गढ़वाल भवन, से. 29 में 26 को : सेक्टर 28 में होगी प्रतियोगिता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

उत्तराखंड पर्वतीय सभा, जीरकपुर आगामी 2 व 3 दिसम्बर को सभा द्वारा आयोजित द्वितीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सेक्टर 28-बी (नानकसर गुरुद्वारा के पीछे) करने जा रही है, जिसमें ट्राईसिटी की 16 टीमें भाग ले रहीं हैं l सभी  युवा खिलाडी उत्तराखण्ड के ही होंगे l क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीमों का ड्रॉ गढ़वाल  भवन, सेक्टर 29 में 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे निकाला जाएगा l क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 2 दिसंबर को सुबह 7.30 को चण्डीगढ़ गढ़वाल सभा के प्रधान बिक्रम सिंह बिष्ट द्वारा किया जाएगा l सभा के महासचिव बीरेंद्र सिंह कंडारी ने बताया कि सभा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं में आपसी सौहार्द, भाईचारा, उत्तराखंड की बोली का बढ़ावा व युवाओं को नशे से दूर रखना है l

आर्य समाज-7 बी का 65वाँ वार्षिकोत्सव 16 से

  • डॉ. आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री और डॉ. जगदीश शास्त्री होंगे मुख्य वक्ता
  • आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री करेंगे मनमोहक भजन प्रस्तुत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

आर्य समाज सेक्टर 7 बी, चण्डीगढ़ का 65वाँ वार्षिक उत्सव समारोह 16 नवंबर को आरंभ होगा। यह उत्सव विशेष तौर पर महर्षि दयानंद सरस्वती के द्वितीय जन्म शताब्दी को समर्पित रहेगा। आर्य समाज के प्रधान रविंद्र तलवाड़ ने बताया कि प्रतिदिन चतुर्वेद शतक पारायण यज्ञ और विद्वानों द्वारा भक्तिमय सत्संग, वेद कथा, व्याख्यान और भजन उत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे। आर्य समाज के  सचिव प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि यज्ञ ब्रह्मा प्रातः 7.30 से 9.00 बजे तक डॉ. आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री द्वारा यज्ञ एवं आशीर्वचन से होगा। आचार्य अमितेश कुमार शास्त्री यज्ञ सहयोगी रहेंगे। चंबा से  पधारे आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री के भजन भी होंगे। सायंकालीन कार्यक्रम 5.15 से 6.15 तक आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री के भजन होंगे और 6.30 से 7.00 बजे तक वैदिक व्याख्यान डॉ आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री का होगा। आर्य समाज के प्रेस सचिव डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि मुख्य उत्सव 19 नवंबर को होगा। कार्यक्रम यज्ञ से शुरू होगा। डॉ. जगदीश शास्त्री और डॉ. आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री का व्याख्यान होगा। आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री और केबी डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इस समारोह के दौरान विद्वानों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा। शांति पाठ एवं ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।  

छठ एक प्रकृती पूजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 नवम्बर  :

चंडीगढ़ और ट्राईसिटी मे समाजिक कार्यो मे तन मन धन से अपने आप को रत रखने वाले दम्पति संजय चौबे व सरोज चौबे जो शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक भी है और छठ पूजा करते है और व्रतियो के सेवा मे भी रत रहते है। आज छठ पूजा की चर्चा होते ही भाव विह्वल हो गए और बताये की छठ पूजा से ही प्रेरित हो कर और छठी मईया की कृपा से ही मानवता का श्वेष्ठतम कार्य सम्पन्न कर पाते है उन्होने अपने शब्दो मे छठ पूजा का वर्णन कुछ इस प्रकार किया…….. छठ पर्व शुरु हुआ,आनंद मिले भरपूर। मैया के आशीष से, संकट होंगे दूर।। ग्लोबल होती प्रकृति पूजा *छठ* एक दर्पण है जिसमे अर्पण से समर्पण का दर्शन होता है। “उगs हो सुरुज देव, भइले अरघ के बेर…” छठ पर्व के ये गीत कान से ऊतर कर सीधे दिल मे जगह बनाते है।

छठ डूबते सूर्य व उगते सूर्य की आराधना का पर्व है। जहा डूबता सूर्य इतिहास होता है, वही उगता सूर्य भविष्य होता है, अर्थात हम भूत व भविष्य को सम भाव से पूजते है यही छठ व्रत का मूल भाव है। जब विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता की स्त्रियां अपने सम्पूर्ण वैभव के साथ सज-धज कर अपने आँचल में फल ले कर निकलती हैं तो लगता है जैसे संस्कृति स्वयं समय को चुनौती देती हुई कह रही हो, “देखो! तुम्हारे असँख्य झंझावातों को सहन करने के बाद भी हमारा वैभव कम नहीं हुआ है, हम सनातन हैं।जब घुटने भर जल में खड़ी व्रती की सिपुलि में सूर्य की किरणें उतरती हैं तो लगता है जैसे स्वयं सूर्य बालक बन कर उसकी गोद में खेलने उतरे हैं। स्त्री का सबसे भव्य, सबसे वैभवशाली स्वरूप वही है। इस धरा को “भारत माता” कहने वाले बुजुर्ग के मन में स्त्री का यही स्वरूप रहा होगा। कभी ध्यान से देखिएगा छठ के दिन जल में खड़े हो कर सूर्य को अर्घ दे रही किसी स्त्री को, आपके मन में मोह नहीं श्रद्धा उपजेगी। छठ वह प्राचीन पर्व है जिसमें राजा और रंक एक घाट पर माथा टेकते हैं, एक देवता को अर्घ देते हैं, और एक बराबर आशीर्वाद पाते हैं। छठ व्रतियो के दऊरा मे प्रसाद भी पूरी प्रकृती का दर्शन देती है। इस पर्व की भव्यता इसकी सरलता मे ही है इसे इतना भव्य न बनाये की और पर्वो के ही भाँति इसकी सुलभता जन सामान्य से बहुत दुर हो जाए ।

🙏🏻
🕉️
💐

भीड़भाड़, शोर से दूर कसौली हिल्स में बनेगा मोतियाज़ एंटालिया, मिलेंगी सर्वोत्तम सुविधाएं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, सोलन – 14 नवम्बर  :

रियल एस्टेट डेवलपर मोतियाज़ ने कसौली की आकर्षक पहाड़ियों में अपने नए प्रोजेक्ट मोतियाज़ एंटालिया के शिलान्यास के लिए विशेष आयोजन किया। इस शानदार और लग्जरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास मोतियाज़ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल बंसल के दादा प्रेम चंद बंसल द्वारा भूमि पूजन के साथ किया गया। यह प्रोजेक्ट विशेष रूप से लोगों की सुविधाओं के अनुसार तैयार किया गया है।

मोतियाज़ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल बंसल ने कहा कि “एंटालिया ट्रेडिशनल रियल एस्टेट प्रयासों के दायरे से अलग है, यह एक लग्जरी जीवन की कल्पना के अनुसार तैयार किया गया है। हमारा मुख्य उद्देश्य खरीदारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली है। भीड़भाड़ और शोर से दूर यहां सुकून के पल बिता सकते हैं। कसौली में यह प्रोजेक्ट लग्जरी और सुकून से भरा है। आरामदायक होने के साथ-साथ यहां प्रकृति से जुड़ाव होगा।

उन्होंने बताया कि एंटालिया लगभग 31 ग्रैंड कॉटेज के विकास के साथ लग्जरी जीवन की अवधारणा को फिर से परिभाषित करेगा। इसके आधार पर एंटालिया को डिजाइन किया गया है। ये एक्सीलेंस कॉटेज कसौली घाटी के लुभावने प्राकृतिक वैभव के अंदर होंगे, जो निवासियों को शहरी जीवन की हलचल से दूर मानसिक शांति प्रदान करने की कोशिश करेगा। प्रकृति की गोद में बसे घर की तलाश करने वालों के लिए मोतियाज़ एंटालिया तैयार किया गया है। इस नए उद्यम के साथ  मोतियाज़ रियल एस्टेट उद्योग में सबसे आगे बना हुआ है, सीमाओं को पार कर रहा है और एक्सीलेंस से नए मानक स्थापित कर रहा है।

मोबाइल वैन प्रत्येक गांव और वार्ड को करेंगी कवर, आॅडियो-विजुअल के माध्यम से लोगों को देंगी योजनाओं की जानकारी

  • अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन को लेकर ली अधिकारियों की बैठकa
  • केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करना और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य- श्रीमती वर्षा खांगवाल
  • मोबाइल वैन प्रत्येक गांव और वार्ड को करेंगी कवर, आॅडियो-विजुअल के माध्यम से लोगों को देंगी योजनाओं की जानकारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करने और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के उद्देश्य से नवंबर माह में जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इसके तहत वीडियो वैन  प्रत्येक गांव और वार्ड को कवर करेंगी और लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगी। वीडियो वैन केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जायेंगी।  

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने यह जानकारी आज लघु सचिवालय के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा  के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित की जाएगी।

हर गांव और वार्ड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

उन्होंने कहा कि मोबाईल वैन के लिए हर गांव और हर वार्ड में अस्थाई स्टोपैज बनाये जयेंगे जहां आॅडियो-विजुअल के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।  प्रत्येक गांव और वार्ड में मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डडिड संदेश सुनाया व दिखाया जाएगा और लोगों को विकसित भारत की शपथ  दिलवाई जाएगी। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाती डाॅक्यूमेंटरी भी प्रदर्शित की जाएगी। यात्रा के दौरान युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर गांव और वार्ड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे ंउपलब्धि हासिल करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

योजनाओं के लाभार्थी अपने अनुभव साँझा करेंगे

श्रीमती खांगवाल ने बताया कि जिस दिन यात्रा संबंधित गांव या वार्ड में पंहुचेगी, उस दिन उस गांव और वार्ड के केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों भी मौजूद रहेंगे, जो योजनाओं के लाभ के बारे में अपने अनुभव संाझा करेंगे ताकि अन्य लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

विभागों द्वारा बड़े गांवों और वार्डो में लगाए जयेंगे विशेष कैंप

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यात्रा में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बड़े गांवों और वार्डो में हैल्थ चैकअप के साथ साथ आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, परिवार पहचान पत्र इत्यादि बनवाने या त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप लगाये जाएंगे।  कैंप में संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही त्रुटियों को दूर किया जाएगा और लाभार्थियों के नए कार्ड भी बनाये जाएंगे।

राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की इन योजनाओं पर रहेगा विशेष फोक्स

उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की योजनाओं के साथ साथ केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ का विशेष प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्नत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान कल्याण, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।  

ये रहे बैठक में उपस्थित

इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, जिला खेल अधिकारी नील कमल, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ पिंजोर मारट्रिना महाजन, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, डाॅ. भावना सहित विभिन्न विभागों  के संबंधित अधिकारी ।