भाग लेने वाली 16 टीमों का ड्रॉ गढ़वाल भवन, से. 29 में 26 को : सेक्टर 28 में होगी प्रतियोगिता
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर :
उत्तराखंड पर्वतीय सभा, जीरकपुर आगामी 2 व 3 दिसम्बर को सभा द्वारा आयोजित द्वितीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सेक्टर 28-बी (नानकसर गुरुद्वारा के पीछे) करने जा रही है, जिसमें ट्राईसिटी की 16 टीमें भाग ले रहीं हैं l सभी युवा खिलाडी उत्तराखण्ड के ही होंगे l क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीमों का ड्रॉ गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे निकाला जाएगा l क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 2 दिसंबर को सुबह 7.30 को चण्डीगढ़ गढ़वाल सभा के प्रधान बिक्रम सिंह बिष्ट द्वारा किया जाएगा l सभा के महासचिव बीरेंद्र सिंह कंडारी ने बताया कि सभा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं में आपसी सौहार्द, भाईचारा, उत्तराखंड की बोली का बढ़ावा व युवाओं को नशे से दूर रखना है l