Monday, December 30
  • मोदी,शाह व आरएसएस विज को सीएम का चेहरा घोषित कर दे तो पुन: सरकार बनना तय : वीरेश शांडिल्य 
  •  शांडिल्य ने अनिल विज को विष्णु के नौवें अवतार महात्मा बौद्ध की विशाल प्रतिमा व दोशाला भेंट की ,उनकी दीर्घायु की कामना की, शांडिल्य ने गृह मंत्री को मैन ऑफ कमिंटमेंट बताया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 13 नवम्बर  :

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने दीपावली पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी व दोशाला व विष्णु के नौवें अवतार महात्मा बौद्ध की विशाल प्रतिमा दी। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य के बड़े बेटे हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन व आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन भी साथ थे। शांडिल्य ने अनिल विज की दीर्घायु व निरोग काया की दुआ की और माँ सरस्वती अनिल विज के कंठ पर विराजमान रहे यह दुआ की। तकरीबन वीरेश शांडिल्य एक घंटा अनिल विज के निवास पर रुके व उनकी उपलब्धियों के बारे उन्हें बताया कि आज हरियाणा की पौने तीन करोड़ लोगों की अनिल विज आशा बन चुके हैं।

 शांडिल्य ने अनिल विज को अपने अंबाला शहर निवास पर आने का निमंत्रण भी दिया। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को गीत सुनाया बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा, सलामत रहे दोस्ताना हमारा। इस पर विज ने कहा वो सदा सलामत रहेगा और उन्होंने कहा वो शांडिल्य की राष्ट्र भक्ति की व सनातन धर्म को मजबूत करने की मुहिम में उनके साथ हैं। वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज के निवास के बाहर पत्रकारों से कहा वो पूरा देश तो घूमते ही हैं लेकिन हरियाणा के तमाम गांव व शहर में भी जाते हैं और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में अपने बलबूते पर आ सकती है यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , ग्रह मंत्री अमित शाह व आरएसएस हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज को हरियाणा में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दें । 

शांडिल्य ने कहा आज प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहते हैं लेकिन यदि अनिल विज जो प्रदेश के पौने तीन करोड़ जनता की आवाज बन चुके यदि वो सीएम का चेहरा 2024 में बन जाये तो बीजेपी अनिल विज के नेतृत्व में बीजेपी 1987 की तरह हालात पैदा कर सकती है । जैसे देवी लाल की हवा चली थी और लोकदल को 87 सीटें मिली थी वैसे ही विज के नेतृत्व में भाजपा के साथ ऐसा होगा । उन्होंने कहा वह सीएम खट्टर के विरोधी नही हैं सीएम खट्टर ईमानदार बेदाग हैं लेकिन अब लोगो के दिल मे अनिल विज को 2024 में सीएम देखने की प्रबल इच्छा है और यदि मोदी शाह विश्व हिन्दू तख्त की बात पर गंभीरता से चिंतन करेंगे तो वो दावा करते हैं हरियाणा में बीजेपी को एक तिहाई बहुमत अनिल विज के नेतृत्व में मिलेगा। और विश्व हिंदू तख्त ने जो हरियाणा की जनता की मन की बात ली है वो अनिल विज को सीएम के रूप में 2024 में देखना चाहती है एक तो अनिल विज कुशल प्रशासन चलाना जानते हैं और एक ब्यूरोक्रेसी से कैसे काम लेकर प्रदेश की जनता को इंसाफ व खुशहाल रखना है ये भी अनिल विज जानते हैं और शांडिल्य ने कहा कि सबसे बड़ी बात जनता अनिल विज को जुबान का धनी मतलब मैंन ऑफ कमीटमेंट मानती है। विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट भी ग्रह मंत्री अनिल विज पर एक अच्छे शासक होने का विश्वास रखती है।वही उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी का भी तीसरी बार पीएम बनना तय है क्योंकि उनका विश्वास जो 2014 में था वो 2019 में बढ़ा व 2024 में तो देश की जनता मोदी को अपना सुरक्षा कवच मानती है ।