आर्ट इंस्टॉलेशन के साथ दीपावली पर काली पूजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 नवम्बर  :

दीपावली के मौके पर सेक्टर 35 के बंग भवन में काली पूजा के लिए आर्ट इंस्टॉलेशन से खास पंडाल तैयार हुआ। मां काली के दस रूपों को कटआउट के रूप में लगाया गया। पुरोहित सुनील चटर्जी ने घाट स्थापना करके मां काली की  पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया, दीपावली पर काली पूजा का विशेष महत्व है। पहले घाट की स्थापना के साथ पूजा की जाती है। उसके बाद 108 दिए जला कर मां का आवाहन किया जाता है। फिर मां को भोग निवेदन, आरती, पुष्पांजली देकर हवन यज्ञ के साथ पूजा पूर्ण होती है। चूंकि आर्ट इंस्टॉलेशन में मां के दस रूपों को बैकग्राउंड में लगाया गया था, तो इस बहाने मां के दस रूपों की एकसाथ पूजा हुई।

मोदी,शाह व आरएसएस विज को सीएम का चेहरा घोषित कर दे : वीरेश शांडिल्य 

  • मोदी,शाह व आरएसएस विज को सीएम का चेहरा घोषित कर दे तो पुन: सरकार बनना तय : वीरेश शांडिल्य 
  •  शांडिल्य ने अनिल विज को विष्णु के नौवें अवतार महात्मा बौद्ध की विशाल प्रतिमा व दोशाला भेंट की ,उनकी दीर्घायु की कामना की, शांडिल्य ने गृह मंत्री को मैन ऑफ कमिंटमेंट बताया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 13 नवम्बर  :

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने दीपावली पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी व दोशाला व विष्णु के नौवें अवतार महात्मा बौद्ध की विशाल प्रतिमा दी। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य के बड़े बेटे हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन व आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन भी साथ थे। शांडिल्य ने अनिल विज की दीर्घायु व निरोग काया की दुआ की और माँ सरस्वती अनिल विज के कंठ पर विराजमान रहे यह दुआ की। तकरीबन वीरेश शांडिल्य एक घंटा अनिल विज के निवास पर रुके व उनकी उपलब्धियों के बारे उन्हें बताया कि आज हरियाणा की पौने तीन करोड़ लोगों की अनिल विज आशा बन चुके हैं।

 शांडिल्य ने अनिल विज को अपने अंबाला शहर निवास पर आने का निमंत्रण भी दिया। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को गीत सुनाया बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा, सलामत रहे दोस्ताना हमारा। इस पर विज ने कहा वो सदा सलामत रहेगा और उन्होंने कहा वो शांडिल्य की राष्ट्र भक्ति की व सनातन धर्म को मजबूत करने की मुहिम में उनके साथ हैं। वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज के निवास के बाहर पत्रकारों से कहा वो पूरा देश तो घूमते ही हैं लेकिन हरियाणा के तमाम गांव व शहर में भी जाते हैं और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में अपने बलबूते पर आ सकती है यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , ग्रह मंत्री अमित शाह व आरएसएस हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज को हरियाणा में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दें । 

शांडिल्य ने कहा आज प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहते हैं लेकिन यदि अनिल विज जो प्रदेश के पौने तीन करोड़ जनता की आवाज बन चुके यदि वो सीएम का चेहरा 2024 में बन जाये तो बीजेपी अनिल विज के नेतृत्व में बीजेपी 1987 की तरह हालात पैदा कर सकती है । जैसे देवी लाल की हवा चली थी और लोकदल को 87 सीटें मिली थी वैसे ही विज के नेतृत्व में भाजपा के साथ ऐसा होगा । उन्होंने कहा वह सीएम खट्टर के विरोधी नही हैं सीएम खट्टर ईमानदार बेदाग हैं लेकिन अब लोगो के दिल मे अनिल विज को 2024 में सीएम देखने की प्रबल इच्छा है और यदि मोदी शाह विश्व हिन्दू तख्त की बात पर गंभीरता से चिंतन करेंगे तो वो दावा करते हैं हरियाणा में बीजेपी को एक तिहाई बहुमत अनिल विज के नेतृत्व में मिलेगा। और विश्व हिंदू तख्त ने जो हरियाणा की जनता की मन की बात ली है वो अनिल विज को सीएम के रूप में 2024 में देखना चाहती है एक तो अनिल विज कुशल प्रशासन चलाना जानते हैं और एक ब्यूरोक्रेसी से कैसे काम लेकर प्रदेश की जनता को इंसाफ व खुशहाल रखना है ये भी अनिल विज जानते हैं और शांडिल्य ने कहा कि सबसे बड़ी बात जनता अनिल विज को जुबान का धनी मतलब मैंन ऑफ कमीटमेंट मानती है। विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट भी ग्रह मंत्री अनिल विज पर एक अच्छे शासक होने का विश्वास रखती है।वही उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी का भी तीसरी बार पीएम बनना तय है क्योंकि उनका विश्वास जो 2014 में था वो 2019 में बढ़ा व 2024 में तो देश की जनता मोदी को अपना सुरक्षा कवच मानती है ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 13 November, 2023

आमजन से अपील, अवैध खुर्दो व नकली शराब बनाने वालो बारे पुलिस को दें सूचना : पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनें हेतु स्पेशल निर्देश जारी किए गये है जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में सभी थाना व अपराध शाखों द्वारा तुरन्त प्रभाव से अवैध शराब की बिक्री करनें वालों खुर्दो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हाल में ही यमुनानगर में जहरीली शराब पीनें से हुई मृत्यु घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और इस प्रकार की घटनाओं पर रोकथाम हेतु जिला में सभी अपराध शाखाओ व थाना प्रभारी अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है इसके अलावा पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी । इसके अलावा बताया कि पुलिस विभाग सबंधित विभाग आबकारी के साथ समन्वय स्थापित करके इस प्रकार की अवैध शराब की ब्रिकी पर तुरन्त प्रभाव से एक्शन लेकर इसकी रोकथाम व इस घटना में सलिप्त के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई करेगी।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस अवैध शराब का सेवन करने से होने वाली मृत्यु के अभियोगों को चिन्हित अपराधो में शामिल करे इस प्रकार के अपराधो को शीघ्र निपटारा करके दोषियो को जल्द से जल्द सजा दिलवायेगी  और इस प्रकार के मामलों में गिरफ्तार किये गये आरोपियो की हिस्ट्री शीट खोलकर तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करेगी ताकि इस प्राकर के मामलों को अन्जाम देनें वालों आरोपियो को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें कहा कि इस प्रकार से अवैध शराब बिक्री जैसी घटनाओं को रोकनें के लिए जनता के सहयोग की आवश्कयता है इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के अवैध खुर्दो व नकली शराब बनाने वालो व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को दे ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सकें । इस बारे में सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा ।

आप्रेशन स्माईल  : 4 गुम हुए बच्चो को मिलवाया उनके परिवार से, चेहरो पर दी मुस्कान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईल विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान का मुख्य उदेश्य है उदास चेहरो पर मुस्कान लाना इसी अभियान के तहत जिला स्तर पर टीम गठित करके घर से बिछडो को उनके परिवार से मिलवानें हेतु लगातार कार्य कर रही है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों नें अलग अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए 4 बच्चो को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवाकर उनके चेहरो पर मुस्कान दी है । इस कार्रवाई में थाना सेक्टर 7 में उप.नि यादविन्द्र नें सेक्टर 8 से गुम हुई 9 साल की लडकी उसके परिवार से मिलवाया, इसी तरह उप.नि. सुरजीत सिंह नें पुलिस चौकी सेक्टर 25 से गुम हुए 10 साल के लडके को उसके परिवार से मिलवाया, इसके अलावा थाना सेक्टर 5 से उप.नि. सतीश कुमार नें थाना सेक्टर 5 क्षेत्र से गुम हुए 2 बच्चो उनके परिवार से मिलवाकर परिजनों के चेहरो पर मुस्कान दी है । पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम लगातार गुम हुए बच्चो, महिला तथा व्यस्को को उनके परिवार से मिलवाया जा रहा है इसके अलावा आप्रेशन स्माईल की टीम सबंधित बाल निकेतन में विजिट करके जानकारी इकट्टी करके गुम हुए बच्चो के बारे जानकारी लेकर बिछडो को उनके परिवार से मिलवानें का लगातार कार्रवाई कर रही है ।

अवैध शराब की तस्करी के मामलें में 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के सिंह के मार्गदर्शन में राज्यस्तर पर विशेष अभियान अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी में सुरज गौतम पुत्र राम दास वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक 11.11.2023 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु लेबर चौकं सेक्टर 16 की तरफ मौजूद थी । तभी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यक्ति सूरज गौतम जो अवैध शराब का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके सूचना मुताबिक राजीव कालौनी सेक्टर 17 से उपरोक्त व्यक्ति सूरज गौतम पुत्र स्व. रामदास वासी गांव छेडियां बस्ती उतर प्रदेश हाल किरायेदार इदिंरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकुला को अवैध शराब की 21 बोतलों सहित गिरफ्तार किया गया जिस कार्रवाई में आरोपी के पास से कोई लाईंसेंस प्राप्त नही हुआ । आरोपी के सूरज गौतम के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।

फाउंडेशन ने गोवर्धन पूजन पर लगाया भंडारा


डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 नवम्बर  :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने गोवर्धन पूजन के उपलक्ष्य पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 86वें भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।

इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने गोवर्धन पूजन दिवस पर अपने विचार साझा कर इसके महत्व पर प्रकाश डाला और इस सुअवसर पर अन्न दान के महत्व के प्रति जागरूक किया। रूंगटा  ने बताया कि हिन्दुओं का प्रत्येक पर्व भगवान से जुड़ा होता है जो भगवान के पूजन के अलावा मानवता व कल्याण के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि अन्न दान सर्वोत्तम दान है किसी मानव की भूख को शांत करना, उसको जीवन देने  जैसा होता है।

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता  दे सरकार : श्याम सुंदर बतरा

  • कुमारी सैलजा ने मृतकों के परिजनों के लिए 50- 50 लाख मुआवजे की जायज मांग की है : श्याम सुन्दर बतरा 
  • सरकार मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करवाए

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13   नवम्बर  :

कोऑर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा लगातार बढ रहा है, सरकार इस पर क्यों रोक नहीं  लगा रही। कांग्रेस राज में कभी प्रदेश में नशा नहीं देखा था, लेकिन भाजपा राज में केवल नशा ही प्रदेश को खोखला कर रहा है। युवा नशे की चपेट में है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री के जिले में किस प्रकार जहरीली शराब बन रही थी, यह सरकार की पूर्ण रूप से नाकामी है।

जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सरकार का कोई  प्रतिनिधि या विधायक , मन्त्री  सात्वनां देने तक नहीं गया न ही कोई आर्थिक मदद की घोषणा की । उनके परिजनों को सरकार को मुआवजा देना चाहिए, लेकिन अब तक सरकार ने कोई भी घोषणा नहीं की है। सरकार को चाहिए कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद करे।  यमुनानगर जिला के मंडबरीं और पंजेटों का माजरा गांव मे  जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है सरकार कुम्भकर्ण की नींद सोई हुई है  श्याम सुन्दर  बतरा ने कहा कि जहरीली शराब से मरने  वाले सभी लोग बहुत ही गरीब परिवारों से हैं ।

राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी जहरीली शराब से जिन की मौत हुई है उनके आश्रितों को सरकार कम से कम 50 50 लख रुपए देने के लिए आवाज उठाई है । कुमारी सैलजा ने उच्चस्तरीय जाँच करवाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की बात कही है । उन्होंने कहा हरियाणा में शराब माफिया सरकार के संरक्षण में  फल फूल रहा है। हरियाणा में जितने ठेके सरकार ने मंजूर किए हुए हैं उससे कहीं अधिक ठेके अधिकारियों के संरक्षण में  खुले हुए हैं। जिन पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते । काँग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लगातार उठाने का काम कर रही है। मौके पर  ,अशोक पूर्व जिला पार्षद ,  युवा कांग्रेस नेता आकाश बतरा,वीरेंद्र कैल पूर्व सरपंच , इकबाल सिंह पूर्व सरपंच , फूल चंद, रवि मालिमाजरा , ओमपाल ,रिंकू मालिमाजरा , दीप सुघ ,  देशराज, गुरसेवक, सतनाम सिंह सन्धु ,  आदि मौजूद थे।

दीपावली सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने का अवसर : कमल सिसोदिया, कमाण्डेन्ट

नगर भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए जवानों के साथ मनाई दीवाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 नवम्बर  :

वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र मल्होत्रा ने पार्टी की स्थानीय इकाई के मुखिया का पदभार संभालने के बाद एक नई पहल की है। उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री बनने के बाद हर बार दुर्गम स्थानों पर तैनात सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने से प्रेरणा लेते हुए दीपावली के अवसर पर 13वीं बटालियन सीआरपीएफ के सेक्टर 43 में स्थित कैंप में सीआरपीएफ के जवानों का मुंह मीठा करा कर दीपावली का त्योहार मनाया व उन्हें मिठाइयां एवं ड्राई फ्रूट्स भी बांटे।

इस अवसर पर नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा परिवार से दूर जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाए जाने से घर-बार से दूर देश की रक्षा में जुटे सैनिकों का तो मनोबल बढ़ता ही है, साथ ही उनके परिवारजनों को भी हौंसला मिलता है। जितेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि उन्ही का अनुसरण करते हुए उन्होंने बहादुर जवानों के साथ कुछ समय बिताने का निर्णय लिया। मल्होत्रा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेतागण रामबीर भट्टी, हुकुमचंद, नरेंद्र पांडे व रूबी गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर सीआरपीएफ कैंप में जितेंद्र मल्होत्रा व उनके साथियों द्वारा सुरक्षा बल के जवानों के संग दीवाली मनाने के लिए धन्यवाद करते हुए अपने अहम संबोधन में कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने कहा कि दीपावली सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने का अवसर है। कमल सिसोदिया, जोकि मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, ने दीवाली के अवसर पर की जाने वाली सफाई एवं बांटी जाने वाली मिठाइयों से मन की सफाई एवं मन की मिठास से जोड़ कर एक नई व्याख्या की। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा सुरक्षा बल है व देश की सुरक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को देखते हुए देश के सभी वीआईपी/वीवीआईपी भी सीआरपीएफ की सुरक्षा पर ही भरोसा करते हैं, जोकि बेहद गर्व का विषय है।

कमाण्डेन्ट ने पीएम मोदी द्वारा जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाए जाने को भी एक बेहतरीन कदम बताते हुए अपने बारे में जानकारी दी कि उन्होंने भी अपने 23 साल के सेवा काल में कभी भी होली-दीवाली अपने परिवारजनों के साथ न मनाते हुए अपने बटालियन के जवानों के साथ ही मनाने को तरजीह दी है।

परम पूज्य स्वामी कमलानंद गिरि जी का 64वां जन्मोत्सव 21 को मनाया जाएगा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 13 नवम्बर  :

अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर 1008 श्री कमलानंद गिरि जी महाराज (श्री कल्याण – कमल आश्रम हरिद्वार वालों )का 64वां जन्मोत्सव 21 नवंबर को धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस संबंध में श्री राम भवन मंदिर श्री मुक्तसर साहिब में 21 नवम्बर को एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रातः 1015 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठ कर परम पूज्य श्रद्धेय श्री स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज जी की दीर्घायु व मंगल स्वास्थ्य की विशेष कामना की जाएगी। स्वामी जी महाराज पिछले कई दिनों से कार्तिक मास की कथा और प्रवचनों की अमृत वर्षा कर जनता को निहाल कर रहे हैं। स्वामी जी की कार्तिक मास की कथा और प्रवचनों को सुनने के लिए सनातन धर्म के लोगों की अपार भीड़ जुड़ जाती हैं। स्वामी जी के नेतृत्व में क‌‌ई आश्रम चल रहे हैं जहां लोगों की निष्काम भोजन व चाय आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज 30 नवम्बर तक श्री राम भवन में विराजमान रहेंगे। उसके बाद 1 दिसम्बर को मनोकामना सिद्ध सालासर श्री बालाजी धाम पीलीबंगा के लिए प्रस्थान करेंगे।

विश्वास फाउंडेशन द्वारा पंचकूला के लेबर चौक व माजरी चौक पर लगाया गया लंगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 नवम्बर  :

विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से पंचकूला सेक्टर-16 के लेबर चौक व सेक्टर 2 के पास माजरी चौक पर लंगर लगाया गया। लगभग 600 से 700 लोगों ने कढ़ी चावल व हलवे का लंगर ग्रहण किया।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया नर सेवा ही नारायण सेवा है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। दूसरों की सेवा एवं सहायता से संतोष, सुख व वैभव की प्राप्ति होती है। लंगर वितरण कर कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर की सच्ची भक्ति के समान है।

इस लंगर वितरण में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष के इलावा ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मंजुला गुलाटी, विकास कुमार, नीरज यादव, कृष्णा व शत्रुघन कुमार ने सहयोग किया।

पीड़ित परिवारों को एक एक करोड़ रुपए मुआवजा दे सरकार : कर्मवीर बुटर

  • एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर,जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिवारों से मिले

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 नवम्बर  :

गांव सारण में जहरीली शराब के कारण से लगभग पांच लोगों की मौत हुई है। पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए आम आदमी पार्टी के हल्का रादौर वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर व पार्टी के कार्यकर्ता गाँव सारन पहुंचे। मौके पर कर्मवीर सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से हर सँभव सहायता प्रदान की जाएगी और मौजूदा सरकार को चेताने का काम किया जाएगा। बुटर ने कहा कि

जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, सरकार द्वारा उनको प्रति पीड़ित परिवार के अनुसार एक एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाए और  परिवार में से एक एक सदस्य को नौकरी देने का प्रबंध किया जाए। बुटर ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जो लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं  उनके बेहतर इलाज का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। कर्मवीर सिंह ने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार सुशासन व्यवस्था स्थापित करने का दम भर रही है वंही दूसरी ओर प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं का होना,सरकार की लचर व्यवस्था का जीवंत उदाहरण है। एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि मौजूदा सरकार के द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था और नशे के काले कारोबार को रोकने में असमर्थता के चलते ही इस प्रकार के अत्यंत दुखदाई घटना घटी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बिक रही शराब व नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए होते तो आज इन पीड़ित परिवारों के घर के चिराग न बुझते। कर्मवीर सिंह ने मौजूदा सरकार को चेताते कहा कि सरकार की इस ओर गंभीरता से कदम उठाते हुए जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को सहायता देनी चाहिए।पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए ।भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो ये भी सरकार सुनिश्चित करे।

Rashifal

राशिफल, 13 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

13 नवम्बर 2023 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 नवम्बर 2023 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 नवम्बर 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 नवम्बर 2023 :

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 नवम्बर 2023 :

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 नवम्बर 2023 :

अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 नवम्बर 2023 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 नवम्बर 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 नवम्बर 2023 :

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 नवम्बर 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 नवम्बर 2023 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 नवम्बर 2023 :

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327