- वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जशनदीप रंधावा हैं टाइगर ऑफ अम्बाला पुलिस, अपराधियों व नशा तस्करों को समाज से उखाड़ फैकने के लिए अम्बाला की जनता को एसपी पर गर्व
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर :
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को टाइगर ऑफ अम्बाला पुलिस का खिताब दिया और उन्हें दोशाला पहनाकर सम्मानित किया और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नशा तस्करों ,अपराधियो व गैंगस्टरों के विरुद्ध जोरदार व शानदार मुहिम छेड़ने वाले एसपी जशनदीप सिंह रंधावा पर अम्बाला जिला की जनता को गर्व है और ऐसे अधिकारी ही आम जनता को जस्टिस दे सकते हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा वह अंबाला में एसपी के रूप में जशनदीप सिंह रंधावा की तैनाती के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से साधुवाद देते हैं क्योंकि जब से हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज बने तब से पुलिस नशा तस्करों व अपराधियों सहित गैंगस्टरों पर आसमानी बिजली की तरह गिरती है और अपरधियों, नशा तस्करों में पुलिस का तो भय है ही बल्कि गृह मंत्री उन्हें सपने भी नजर आते हैं क्योंकि अब हरियाणा पुलिस भी बाबा अनिल विज का बुलडोजर नशा तस्करों व गैंगस्टरों पर चला रही है।
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को साधुवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस आम जनमानस को जस्टिस दे रही है और अंबाला पुलिस एसपी जशनदीप रंधावा के नेतृत्व में जनता का सुरक्षा कवच बन चुकी है। शांडिल्य ने कहा यदि हरियाणा के तमाम एसपी जशनदीप सिंह रंधावा बन जाएं तो अपराध व नशा तस्कर टिकट पर भी देखने को नही मिलेंगे।