बलबीर सिंह द्वारा केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल को पंजाब में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्था स्थापित करने की अपील  

राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत 8वें आयुर्वेद दिवस समारोह, आयुर्वेद पर्व और 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की क्षेत्रीय समीक्षा बेठक को किया संबोधित  


डॉ. बलबीर सिंह ने साफ़ पानी और शुद्ध हवा को आने वाली पीढ़ी का मौलिक अधिकार बताया  


पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय आयुष मंत्री को पर्यावरण के मुद्दों पर सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाने की विनती की  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सपने के अनुसार राज्य में आयुर्वेद की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल को पंजाब में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्था स्थापित करने की विनती की।  
डॉ. बलबीर ने कहा कि वह एलोपैथी डॉक्टर हैं और उन्होंने पिछले 40 सालों से ख़ुद आयुर्वेद को अपनाया हुआ है, और वह अपने राज्य में आयुर्वेद को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। केंद्रीय आयुष मंत्री को विनती करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह पर पंजाब में भी राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्था स्थापित किया जाये और उन्होंने वादा करते हुए कहा कि इसको जल्द ही आयुर्वैदिक टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में बदल देंगे।  
डॉ. बलबीर सिंह 8वें आयुर्वेद दिवस समारोह, आयुर्वेद पर्व और 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के हिस्से के तौर पर ‘आयुर्वेद फॉर वन हैल्थ’ विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस के पहले दिन संबोधन कर रहे थे, जिसका उद्घाटन केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल द्वारा पंचकूला, हरियाणा के इन्द्रधनुष ऑडीटोरियम में किया गया। इस मौके पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद थे।  
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देश में बढ़ रहे हवा और पानी के प्रदूषण की मौजूदा स्थिति के बारे में भी बात की, जिसे एक चिंताजनक मुद्दा बताया और इसकी ओर ध्यान देने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। केंद्रीय आयुष मंत्री को पर्यावरण के मुद्दों पर सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाने की विनती करते हुए उन्होंने कहा कि वह यहाँ यह सोचकर आए थे कि आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री यहाँ मौजूद होंगे और वह सभी इस गंभीर विषय पर विचार-विमर्श कर सकेंगे।  
लोग केवल दिल्ली में ही प्रदूषण के बारे में चर्चा कर रहे हैं, इसका हवाला देते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि वास्तविकता यह है कि प्रदूषण अब केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समूचा देश गैस चैंबर बन चुका है।  
उन्होंने कहा कि यह किसी पार्टी का मुद्दा नहीं है और न ही अगले मतदान के बारे में है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के बारे में है। उन्होंने अपने आप को और सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को वी.आई.पीज नहीं, बल्कि लोगों के सेवक करार देते हुए कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए विद्यार्थियों को कहा कि स्वच्छ हवा और साफ़ पानी हमारा मौलिक अधिकार है और आपको (विद्यार्थियों) हमसे इस बारे में पूछना चाहिए।  
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनको पंजाब के 3 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जि़म्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को तंदुरुस्त और सेहतमंद रखने के लिए, हमारे मुख्यमंत्री ने ‘सी.एम. दी योगशाला’ शुरू की है, जो पहले ही 1000 क्लासों तक बढ़ाई जा चुकी है और आम आदमी क्लीनिकों में, हमारे पास ध्यान केंद्र, जिम, वॉकिंग ट्रैक और पार्क हैं, जो लोगों को कसरत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जोकि बीमारियों को दूर रखने का एकमात्र तरीका है।

बीरेंद्र सिंह अनुभवी नेता, पार्टी उनकी सलाह को हल्के में नहीं लेती : कैप्टन अभिमन्यु

पूर्व वित्त मंत्री बोले, -नायब सैनी के नेतृत्व को मजबूत करके हरियाणा में तीसरी बार बनाएंगे भाजपा सरकार-

हिसार/पवन सैनी

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बलबूते पर वर्ष 2024 में तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी।
कैप्टन अभिमन्यु वीरवार को हिसार में पीएलए स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंधु, अजय जांगड़ा व विजय बाली सहित अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित थे। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के नेतृत्व में विश्वभर में भारती की पहली ऐसी सरकार है, जिसने जनकल्याण की इतनी योजनाएं लागू की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याण की सोच रखते हुए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने, किसानों को सम्मान निधि देने सहित कई ऐसी योजनाएं लागू की है।  कैप्टन अभिमन्यु ने नायब सैनी के अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि वे अनुभवी नेता है और कई पदों पर कार्य करते हुए प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचे हैं। हमारी पूरी टीम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और पार्टी की मजबूती में साथ देते हुए हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में अपना पूरा सहयोग देगी। पत्रकारों द्वारा कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा चार डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल में जवाब में उन्होंने कहा कि इस बयान में बौखलाहट है और उन्होंने मान लिया है कि  अब सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। अब से पहले तो वे दुर्योधन की तरह किसी को  सुई की नोंक के बराबर हिस्सा देने को भी तैयार नहीं थे। पार्टी नेता बीरेन्द्र सिंह द्वारा जजपा से गठबंधन तोड़ने की सलाह बारे पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि चौ. बीरेन्द्र सिंह अनुभवी नेता है और पार्टी उनकी सलाह को हल्के में नहीं लेती। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि यह पार्टी संगठन की मर्जी है कि किसको मैदान में उतरने का आदेश दिया जाता है लेकिन कमल के फूल के रूप में हमारा एक—एक उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार है।

नारनौंद में करवाए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वहां की जनता ने वर्ष 2014 में उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजा तो हमने अपनी ड्यूटी समझते हुए वहां पर कार्य करवाए। फिर भी हम समझते हैं कि वहां पर बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हमारा प्रयास है कि नारनौंद को वो स्थान मिले, जिसका नारनौंद हकदार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा को गैर जाट व कांग्रेस को जाटों की पार्टी बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वास्तव में जातिवाद की बात करने वाले लोग ही देश के दुश्मन, समाज के दुश्मन व लोकतंत्र के दुश्मन है। हम हमेशा, जातिवाद की राजनीति के खिलाफ रहे हैं।

भाजपा ने नीतीश कुमार की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ किया रोष  प्रदर्शन पुतला फूंका

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–09 नवम्बर  :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने व अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने  के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर  मल्होत्रा के नेतृत्व में स्थानीय धनास  कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन किया व नितेश कुमार का पुतला फूंका। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ने कहा कि नीतीश कुमार ने केवल अभद्र  टिप्पणी ही नहीं की है बल्कि अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है।  इस प्रकार की शब्दावली उन लोगों की असली मानसिकता को दर्शाती है यह  भारतीय संस्कृति का अपमान है। इससे भी अधिक अफसोस की बात यह है कि तथाकथित इंडिया एलायंस के किसी भी नेता ने इसका विरोध नहीं किया जिससे स्पष्ट होता है कि सभी एक थाली के चट्टे बट्टे हैं व सभी की मानसिकता इस घटिया स्तर की है । मल्होत्रा ने कहा कि ऐसी अभद्र टिप्पणी के लिए  विशेष तौर से महिलाओं का अपमान करने के लिए नीतीश कुमार को  तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। और अगर वे इस्तीफा  नहीं देते हैं तो सदन में इस प्रकार की अश्लील व अमर्यादित  भाषा का इस्तेमाल करने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए ।इस अवसर पर जतिंदर मल्होत्रा के साथ पार्टी के उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक,  देवेंद्र सिंह बबला , महामंत्री रामवीर भट्टी,  प्रदेश सचिव डॉक्टर हुकमचंद, पार्षद कुलजीत सिंह संधू, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन,  नरेश अरोड़ा , जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिद्धू , रविंद्र पठानिया,  राजेंद्र शर्मा , महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता धवन के अलावा नेहा अरोड़ा रुबी गुप्ता, रवि रावत, स्वराज उपाध्यक्ष मनीष शर्मा आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

जहरीली शराब व अन्य नशों पर प्रतिबंध लगाने में पूर्ण रूप से असफ़ल भाजपा सरकार : श्याम सुंदर बतरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09  नवम्बर  :

पूर्व चेयरमैन जिला परिषद कोडिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी यमुनानगर श्याम सुंदर बत्रा ने कहा कि मंडेबर व पंजेटो माजरा में जहरीली शराब के सेवन से जो सात लोगों की मौत हुई है। इन सभी लोगों की मौत कई जिम्मेदार पूरी तरह से हरियाणा सरकार है। हरियाणा सरकार के संरक्षण में जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्रियां फल फूल रही है। लोगों को शराब के नाम पर जहर परोस रहे इन लोगों को सरकार में बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए जहर बेच रहे लोगों तक कानून के हाथ नहीं पहुंच रहे। इसके साथ जिले में स्मैक का धंधा फल फूल रहा है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से प्रदेश में चिट्टे स्मैक की  भरमार हो रही है। जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ही लूटपाट गोली चलने की घटनाएं हो रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश व जिले में कानून व्यवस्था के हालत किस कद्र खराब हो चुके हैं।  प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर पूरी तरह से फ़ैल हो चुकी है। इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद ,कर्मचंद, प्रेमचंद, नरेन्द्र ,करनैल, फूल चंद ,दीप सुग, ओमपाल, आकाश बत्रा आदि मौजूद रहे।

बीजेपी-जेजेपी सरकार के संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार : हुड्डा

  • सरकार की विफलता के चलते जहरीली शराब से यमुनानगर में गई 6 लोगों की जान : हुड्डा
  • लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे जहरीली शराब, चिट्टा और सिंथेटिक नशा : हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार बनने पर नशे के काले साम्राज्य पर कसेंगे नकेल, दोषियों को मिलेगी सजा : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के संरक्षण में नशे का काला कारोबार फैलता जा रहा है। जहरीली शराब, चिट्टा और सिंथेटिक नशा लगातार प्रदेश वासियों की जान ले रहे हैं। यमुनानगर में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत सरकार की नाकामी का नतीजा है। क्योंकि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। नवंबर 2020 में अकेले पानीपत और सोनीपत में 4 दिन के भीतर 30 से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब के चलते हो गईं थीं। 3 साल पहले फरीदाबाद में 3 मौत हुईं थी। नवंबर 2022 में सोनीपत के 4 लोगों की जान जहरीली शराब के चलते चली गई थी। इतने बड़े पैमाने पर मौतों के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और आजतक किसी बड़े मगरमच्छ पर हाथ नहीं डाला। जांच के नाम पर सरकार द्वारा एसआईटी तो बना दी जाती है कि लेकिन उनकी जांच का नतीजा कभी सामने नहीं आता।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा को दूध-दही और खिलाड़ियों का प्रदेश माना जाता था। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही नशा कारोबारियों को संरक्षण देना शुरू कर दिया। इसके चलते धीरे-धीरे छोटे-छोटे गांव और गली-मोहल्ले तक चिट्टा, सिंथेटिक नशा और जहरीली शराब का कारोबार पहुंच गया। बीजेपी के साथ जेजेपी के सत्ता में आने पर नशे के कारोबार ने दिन दोगुनी रात चोगुनी तरक्की की। ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश सरकार युवाओं को नशे के दलदल में फंसाने के मिशन के तहत आगे बढ़ रही है।

खुद एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में नशा इस कदर बढ़ गया है कि ओवरडोज से मौत के मामले में प्रदेश पंजाब से भी आगे निकल गया है। पिछले साल आए आंकड़ों के मुताबिक अकेले सिरसा जिले में सालभर के भीतर नशे की ओवरडोज से 43 लोगों की मौत हुई। नशे की वजह से आत्महत्या करने के मामले में हरियाणा ने पंजाब और हिमाचल को पीछे छोड़ दिया है। सालभर के भीतर 89 लोगों ने नशे के चलते खुदकुशी की है। नशे का इंजेक्शन लेते हुए युवाओं की मौत की खबरें आम हो गई हैं। सरकार को नशा कारोबारियों से ऐसा लगाव है कि जब सिरसा में एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे की नशे से मौत के बारे में शिकायत की तो सरकार ने सरेआम महिला का अपमान किया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार नशा कारोबारियों को सुरक्षा कवर देकर प्रदेश के वर्तमान और भविष्य दोनों को बर्बाद कर रही है। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर नशे के इस काले साम्राज्य पर नकेल कसी जाएगी और लोगों की जान लेने वालों को उनके गुनाहों की सजा दी जाएगी।

54वें इफ्फी में ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ का हिस्सा बनेंगे 19 राज्यों के फिल्म निर्माता और कलाकार

  • यह पहल विश्व का कॉन्टेंट सबकॉन्टिनेंट बनने की दिशा में भारत की दौड़ का एक महत्वपूर्ण पड़ाव:  अनुराग ठाकुर

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 09 नवम्बर  :

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का 54वां संस्करण आरंभ होने को है और ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ पहल के तीसरे संस्करण के लिए पूरे भारत से 75 प्रतिभाशाली  फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का चयन किया गया है।इसके लिए सलेक्शन जूरी और ग्रैंड जूरी पैनल द्वारा चयनित प्रतिभागियों की बहुप्रतीक्षित सूची की घोषणा कर दी गई है। भविष्य की ये होनहार सिनेमाई प्रतिभाएं भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों अर्थात् आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू -कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से संबद्ध हैं। सबसे अधिक प्रतिभाएं  महाराष्ट्र से, और इसके बाद दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु से चुनी गई हैं।केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस संस्करण के बारे में अपने संबोधन में सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा, “इस साल, हम एक बार फिर से 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो के अंतर्गत समूचे भारत से 10 श्रेणियों के लिए 75 प्रतिभाशाली युवाओं को शामिल कर रहे हैं”। उन्होंने कहा कि वह उन शानदार लघु फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे, जो फिल्म निर्माण चुनौती के अंतर्गत निर्मित की जाएंगी। श्री सिंह ने आशा व्यक्त की कि सभी विजेता विशेष रूप से आयोजित की जा रही मास्टर क्लास और सत्रों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करेंगे, फिल्म बाजार में होने वाले सिनेमा के व्यवसाय का अनुभव लेंगे और प्रतिभा शिविर के माध्यम से महत्वपूर्ण संपर्क बनाएंगे। उन्होंने कहा, “यह पहल विश्व का कॉन्टेंट सबकॉन्टिनेंट बनने की दिशा में भारत की दौड़ का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।”इस वर्ष इसमें देश के अंदरूनी हिस्सों के भी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ बिष्णुपुर (मणिपुर), जगतसिंहपुर (ओडिशा), और सदरपुर (मध्य प्रदेश) जैसे स्थानों से हैं।सिनेमाई क्षेत्र और राज्य के अनुसार विजेताओं की सूची इफ्फी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

75 प्रतिभागियों को 600 से अधिक आवेदकों के समूह में से फिल्म निर्माण के निम्नलिखित शिल्पों यथा – निर्देशन, पटकथा लेखन, छायांकन, अभिनय, संपादन, पार्श्व गायन, संगीत रचना, पोशाक और मेकअप, कला डिजाइन, और एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स), ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) में उनकी प्रतिभा के आधार पर चुना गया है । निर्देशन श्रेणी से 18 कलाकार, एनीमेशन, वीएफएक्स, एआर और वीआर श्रेणी से 13 कलाकार और छायांकन के क्षेत्र से 10 कलाकार हैं।सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि सबसे ज्यादा आवेदन एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स), ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) श्रेणी से प्राप्त हुए। यह देश के एवीजीसी-एक्स आर क्षेत्र में तेजी लाने के भारत सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।

वैसे तो सभी प्रतिभागियों की आयु 35 वर्ष से कम है, लेकिन सबसे कम आयु के प्रतिभागी संगीत रचना/साउंड डिजाइन श्रेणी में मुंबई, महाराष्ट्र के शाश्वत शुक्ला हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष है।इफ्फी के आगामी संस्करण में, इस संस्करण के 75 क्रिएटिव माइंड्स निम्नलिखित अवसरों में भाग लेंगे:इस वर्ष, 75 क्रिएटिव माइंड्स  के लिए विशेष रूप से क्यूरेटेड मास्टर क्लास आयोजित की जाएंगी।श्री उमेश शुक्ला, निर्देशन पर अपनी मास्टरक्लास में ओह माई गॉड! के लिए पटकथा लेखन और निर्देशन पर एक केस स्टडी प्रस्तुत करेंगे। इनके अलावा टेलीविजन, ओटीटी और फिल्मों में बड़े पैमाने पर काम करने वाले अनुभवी पटकथा लेखक श्री चारुदत्त आचार्य पारंपरिक प्लेटफार्मों से नई तकनीक तक पटकथा के विकास के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। एनीमेशन से संबंधित मास्टरक्लास में चारुवी डिज़ाइन लैब्स की पुरस्कार विजेता क्रिएटर सुश्री चारुवी अग्रवाल एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स के उपयोग के माध्यम से भारत की कहानियों को दर्शाने के बारे में अपने विचार साझा करेंगी। इसके अलावा, एनएफडीसी ने श्री फ्लोरियन वेघोर्न, प्रोग्राम मैनेजर, बर्लिनेल टैलेंट्स के साथ एक वर्चुअल मास्टरक्लास का आयोजन किया है, जो “फिल्म महोत्सवों को नई प्रतिभाओं के लिए लॉन्चपैड के रूप में” उपयोग करने के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।अंत में, प्रतिभागियों को एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय- अपनी फिल्मों के वित्तपोषण से संबंधित एक सत्र में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। इस सत्र के दौरान उन्हें ज्ञान प्राप्त करने और क्षेत्र के दिग्गजों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा।”48 आवर्स फिल्म मेकिंग चैलेंज” के अंतर्गत लघु फिल्मों के निर्माण की समूह प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।  इसके अंतर्गत प्रतिभागी अपनी फिल्मों के माध्यम से 48 घंटों में “मिशन लाइफ” के बारे में अपनी व्याख्या प्रदर्शित करेंगे। इस प्रतियोगिता की परिकल्पना एनएफडीसी ने लघु फिल्मों को समर्पित एक विश्वव्यापी नेटवर्क ब्रिटेन की शॉर्ट्स इंटरनेशनल के साथ साझेदारी में की है। शॉर्ट्स टीवी के पास उच्च गुणवत्ता वाली लघु फिल्मों और श्रृंखलाओं की दुनिया की सबसे बड़ी सूची है, जो टीवी, मोबाइल, ऑनलाइन और थिएटरों में उपलब्ध है और यह प्रसारकों और ब्रांडों के लिए मौलिक लघु फिल्म सामग्री भी तैयार करती है।फिल्म बाज़ार का एक निर्देशित दौरा प्रतिभागियों को सिनेमा के व्यवसाय को देखने का अवसर प्रदान करेगा। फिल्म बाज़ार, महोत्सव की व्यावसायिक शाखा में को प्रोडक्शन मार्केट, वर्क इन प्रोग्रेस लैब, व्यूइंग रूम, स्क्रीनराइटर्स लैब, मार्केट स्क्रीनिंग, प्रोड्यूसर्स वर्कशॉप, नॉलेज सीरीज़, बुक टू बॉक्स ऑफिस जैसे विविध खंड हैं।इस वर्ष के बुक टू बॉक्स ऑफिस खंड में एक भागीदार के रूप में ‘द स्टोरी इंक’ होगा, जो रचनात्मक लेखकों को अपना काम प्रस्तुत करने और इन कहानियों को निर्माताओं के सामने रखने का मंच प्रदान करेगा।यहां एक सीएमओटी प्रतिभा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रतिभागियों को प्रोडक्शन हाउस, एवीजीसी कंपनियों और स्टूडियो आदि सहित भारत की मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर देगा। इस अभियान के तहत प्रतिभागी इस क्षेत्र के अग्रणी समूहों के साथ काम करने का अवसर प्राप्त करने के लिए अपने विचारों/अवधारणाओं/कौशलों/पिछले कार्यों की प्रस्तुति देंगे।इस संस्करण के लिए 75 प्रतिभागियों का चयन करने वाले जूरी पैनलों में निम्नलिखित दिग्गज शामिल है।”75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो” केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर की  एक मौलिक और विलक्षण पहल है, जिसका उद्देश्य समूचे भारत की युवा सिनेमाई  प्रतिभाओं की पहचान करना, उन्हें प्रोत्साहन देना और उनके हुनर को प्रदर्शित करना है। इस पहल के अंतर्गत प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिलता है। इस पहल का शुभारंभ इफ्फी  के 2021 संस्करण में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के उपलक्ष्य में किया गया था।

सी. आर. बी. स्कूल के बच्चों ने दीपावली का त्योहार  हर्षोल्लास के साथ मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 7- बी चंडीगढ़ में रोशनी का त्यौहार  दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल और प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल ने लक्ष्मी – गणेश जी का पूजन  किया । जिसमें सभी  नन्हे – मुन्ने  विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और आरतियाँ गाकर भगवान को याद किया।  प्री – प्राइमरी विंग के विद्यार्थी रंग – बिरंगी पोशाकों में विद्यालय आए थे, वे सभी बेहद सुंदर लग रहे थे । उन्होंने विभिन्न गानों पर नृत्य भी  किया। जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था। प्राइमरी विंग से लेकर  आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने  कार्ड मेकिंग , थाली, दीया, मोमबत्ती सजावट और  तोरण मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में  भी बढ़-चढ़कर भाग लिया  और अपनी कला के प्रदर्शन से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने “प्रदूषण मुक्त” दिवाली बनाने का प्रण लिया , पूरे विद्यालय का प्रांगण त्यौहार के रंग में सरोबर था । स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल और डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल ने रोशनी के पर्व  दीपावली की सभी को  शुभकामनाऍं दी और उन्हें इस  त्यौहार को उत्साह और मिलजुल कर मनाने की प्रेरणा दी तथा विद्यार्थियों को दीपावली के महत्व  तथा हम दिवाली क्यों मनाते हैं ? के बारे में बताया और ‘ ग्रीन दिवाली ‘बनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें  और पटाखों से होने वाले प्रदूषण को कम  किया जा सके , साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत तथा पुरुषोत्तम श्री राम जी जैसा आदर्श व्यक्ति बनने का संदेश दिया।

प्री  दिवाली मेले में जीतें कार, पीएस 5, लैपटॉप, टीवी, आईफोन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार है व सभी जगह मेले लगना स्वाभाविक है, इसी कड़ी में उत्तर भारत का सबसे बड़े ट्रेंपोलिन पार्क हॉप अप  में  बोलिंग , गो कारटिंग , सिटी आर्केड व वीआर गेम्स के लिए दस हजार के रिचार्ज पर कार,पीएस 5, लैपटॉप, टीवी ,आईफोन व अन्य ढेरों इनाम जीतने का सुनहरा अवसर है,

पार्क  के डायरेक्टर विकास डांग और विकास मेहता ने बताया कि हॉप अप की पहली ब्रांचेस के रिस्पांस को देखते हुए कंपनी जल्द ही को जयपुर लुधियाना अमृतसर बरनाला भरूच गुजरात व बंगलुरु में लॉन्च करने वाली है।

डायरेक्टर्स ने बताया कि दिवाली पर हम स्पेशल ऑफर्स लाएं हैं ताकि एंटरटेनमेंट के साथ साथ जनता को इनाम जीतने का मौका मिल पाए ।

दीपावली के उपलक्ष्य पर सरकारी अस्पताल के पास मनीमाजरा में लगाया लंगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

दीपावली के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा सरकारी अस्पताल के पास मनीमाजरा बस स्टैन्ड पर लंगर लगाया गया। यह लंगर विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाजसेवी अमित कवात्रा व किरण कवात्रा ने अपनी बेटी दिवंगत पल्लवी कवात्रा की याद में लगवाया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया नर सेवा ही नारायण सेवा है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। दूसरों की सेवा एवं सहायता से संतोष, सुख व वैभव की प्राप्ति होती है। लंगर वितरण कर कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर की सच्ची भक्ति के समान है।

इस लंगर वितरण में विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रणधीर सिंह, सत्य भूषण खुराना व विकास कुमार ने सहयोग किया।

नेक्सस एलांते ने अपने सस्टेनेबल फेस्टिवल कैंपेन की घोषणा की

कैंपेन का मुख्य आकर्षण अधिकांश मॉल में दिवाली इंस्टॉलेशन हैं, जो ज्यादातर रीसाइकल्ड पेपर और करगटेड शीट से बने हुए हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

इस फेस्टिवल सीजन में, नेक्सस एलांते हर चीज से ऊपर स्थिरता, विविधता और एकजुटता को चुनकर और कोणार्क सूर्य मंदिर का पुनर्निर्माण करके उत्सव की भावना को फिर से परिभाषित कर रहा है। इस फेस्टिवल सीज़न में आगे बढ़ते हुए, मॉल ने 1 नवंबर से 10000 रुपये से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए सुनिश्चित पुरस्कारों की घोषणा की है।

जैसा कि वैश्विक समुदाय बढ़े हुए कार्बन फुटप्रिंट से उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों से जूझ रहा है, भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लेटफॉर्म नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट, समावेशी और सतत विकास की दुनिया के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ता से कायम है। पर्यावरण के अनुकूल विकल्प चुनने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने के वादे को मजबूत करते हुए, भारत के सबसे बड़े मॉल मालिक और संचालक ने एक इन्नोवेटिव सस्टेनेबल थीम वाला दिवाली कैंपेन शुरू किया है, जिसमें देश भर के लोगों को पैकेजिंग वेस्ट, पेपर बैग और पुराने समाचार पत्र आदि दान करने के लिए अपील के साथ इसका हिस्सा बनने के लिए कहा गया है। कैंपेन का मुख्य आकर्षण अधिकांश मॉल में दिवाली इंस्टॉलेशन हैं, जो ज्यादातर रीसाइकल्ड पेपर और करगटेड शीट से बने हुए हैं।

पोर्टफोलियो स्तर पर, यह अनूठी पहल न केवल इको फ्रेंडली वातावरण को बढ़ावा देने तक ही सीमित है, बल्कि भारतीय विरासत और विविध संस्कृति की भावना को भी बढ़ावा देगी, क्योंकि प्रत्येक इंस्टॉलेशन इंडिया गेट जैसे भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक का दृश्य प्रतिनिधित्व होगा। हवाल महल, लोटस टेम्पल आदि पूरी तरह से रीसाइकल्ड रीसाइकल्ड पेपर और करगटेड शीट के साथ तैयार किए गए हैं जो कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा डे रही है।