Monday, December 9

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

दीपावली के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा सरकारी अस्पताल के पास मनीमाजरा बस स्टैन्ड पर लंगर लगाया गया। यह लंगर विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाजसेवी अमित कवात्रा व किरण कवात्रा ने अपनी बेटी दिवंगत पल्लवी कवात्रा की याद में लगवाया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया नर सेवा ही नारायण सेवा है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। दूसरों की सेवा एवं सहायता से संतोष, सुख व वैभव की प्राप्ति होती है। लंगर वितरण कर कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर की सच्ची भक्ति के समान है।

इस लंगर वितरण में विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रणधीर सिंह, सत्य भूषण खुराना व विकास कुमार ने सहयोग किया।