GREEN DIWALI-SWACHH DIWALI

Demokratic Front, Chandigarh, 08      November   :

Department of Environment Studies in collaboration with Dharini “Environment Awareness Society” of the Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh, organized a Green Diwali Campaign in the college campus. The Green Diwali campaign aimed to sensitize the students about the importance of celebrating Diwali in an eco-friendly manner and shunning the use of firecrackers. The campaign included a slogan writing competition, Diya Decoration competition followed by an anti-cracker pledge and rally.

Principal of the college Dr. Abha Sudarshan administered the Anti Cracker pledge to the students and flagged of the rally. Dr. Sudarshan also addressed the students and motivated them to inculcate eco-friendly practices while enjoying the festivities. Students of different streams participated in the Slogan Writing and Diya Decoration event enthusiastically. Dr Ritu Sarsoha (HOD) and Dr. Amanpreet Kaur from the Department of Environment Studies organised the event successfully. Dr. Baljit Singh, Vice Principal, was also present on the occasion.  

जीजीएमएसएससी-20 में ग्रीन दिवाली महोत्सव का रुबी गुप्ता ने किया उद्घाटन

  • प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए किया गया ये प्रयास बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है : रुबी गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20-बी में ग्रीन दीवाली यानी प्रदूषण मुक्त दिवाली महोत्सव का शुभारंभ चण्डीगढ़ वॉयस ऑफ वूमेन की अध्यक्ष रूबी गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल बीना रानी ने बताया कि बच्चों को प्रदूषण मुक्त वातावरण में मनोरंजन के साथ प्रेरणा देने हेतु हरी दिवाली की मनमोहक झांकियां प्रदर्शित की गई है ताकि भविष्य में बच्चे इससे प्रेरणा लेकर पटाखे आदि छोड़कर इसी प्रकार की ग्रीन दिवाली मनाने की तरफ प्रेरित हों। इस महोत्सव में बच्चों ने लगभग दो दर्जन से अधिक अपनी झांकियां स्टॉल लगाकर प्रस्तुतियां प्रदर्शित की। मुख्य अतिथि रूबी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए किया गया ये प्रयास बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। पटाखे छोड़ने या बम फोड़ने से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता है तथा साथ ही पटाखे-बम फोड़ने से कई बार लोग घायल हो जाते हैं। इस प्रकार बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करना समाज व देश के लिए सराहनीय कदम है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल बीना रानी, मोनिका, कमलजीत, सुनीता देवी व प्रवीण के साथ-साथ स्कूल के सभी बच्चों का और स्टाफ का विशेष योगदान रहा। हरी दिवाली में स्टॉल कम्पीटीशन में दिए स्टॉल में प्रथम सान्या, इकरा, अमनप्रीत, रंगोली स्टॉल में शीजा, कीर्ति, राबिया प्रथम  रही हैं।  

दो दिवसीय ‘स्पोर्ट्स डे’ गिलको इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 08 नवम्बर  :

प्लेवे से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों का दो दिवसीय ‘स्पोर्ट्स डे’ गिलको इंटरनेशनल स्कूल में आज संपन्न हुआ।

‘स्पोर्ट्स डे के पहले दिन कक्षा प्लेवे से लेकर तीसरी और दूसरे दिन चौथी कक्षा से
12वीं के स्पोर्ट्स कार्यक्रम आयोजित किये गए।

‘स्पोर्ट्स डे’ का थीम “द फाइव एलिमेंट्स ऑफ द बॉडी” था । यह पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और अंतरिक्ष का प्रतिनिधित्व करता है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए आवश्यक हैं। प्रत्येक तत्व को रचनात्मक रूप से विभिन्न खेलों और गतिविधियों में एकीकृत किया गया था। यह विषय हमारे शरीर और प्राकृतिक तत्वों के अंतर्संबंध पर प्रकाश डालता है, शारीरिक फिटनेस, मानसिक संतुलन और टीम वर्क को बढ़ावा देता है।

कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन मुख्य अतिथि , पूर्व शिक्षा मंत्री, पंजाब डॉ. दलजीत सिंह चीमा के आगमन के साथ हुई।

बैंड डिस्प्ले, मार्च पास्ट, ट्रैक इवेंट, स्कूल ड्रिल, हुला हुप्स, मार्शल आर्ट्स, ज़ुम्बा, एरोबिक्स और भांगड़ा से लेकर फिटनेस प्रतियोगिताएं आयोजित किये गए।

100-मीटर, 200-मीटर और 400-मीटर स्प्रिंट के साथ-साथ लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए 4×100-मीटर रिले प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन भांगड़ा से हुआ। विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर के दौरान स्कूल चेयरमैन  रणजीत सिंह गिल ने बौद्धिक और शैक्षणिक क्षमता को उजागर करने के अलावा, शारीरिक गतिविधियों के लिए समय निकालने और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला ।

दारा विंदू सिंह, रोशन प्रिंस से मिले एम के भाटिया

दारा विंदू सिंह, रोशन प्रिंस से मिले एम के भाटिया — मिट्स एंटरटेनमेंट के ड्रीम प्रोजेक्ट की हुई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

फार्मा इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद अब एम के भाटिया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर फिल्मी हस्तियों से डिसकस कर रहे हैं , गत दिनों भी फिल्मी हस्तियों  दारा विंदू सिंह व रोशन प्रिंस  से मुलाक़ात करके विस्तार पूर्वक अपने फ़िल्म प्रोजेक्ट डिस्कस किये , सूत्रों के अनुसार भाटिया फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के अनुसार कुछ बड़ा प्लान तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि चंडीगढ़ व पंचकूला में फिल्मसिटी की मांग कर चुके भाटिया कुछ महीनों से नरेश हिंगोरानी ,पंकज बेरी जैसे सितारों से मिलकर अपने ड्रीम प्रोजेक्टस को जल्द लांच करने वाले हैं।

चण्डीगढ़ में भी चौबीस अवतारों का विशाल मंदिर बनाया जाएगा 

  • सनातन धर्म की पूजा-पद्धति सबसे सरल व सीधी : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

हिन्दू सनातन धर्म पृथ्वी का सबसे प्राचीनतम धर्म है। इसकी उत्पत्ति मनुष्य जीवन की उत्पत्ति से भी पहले की है। धर्म के जानकार लोग हिन्दू धर्म को भारत की विभिन्न संस्कृतियों एवं परम्पराओं का समुद्र मानते हैं। हमारे ऋषियों ने सबके लिए इतनी सरल व सीधी पूजा-पद्धति का आविष्कार कर उपासकों को ईश्वर प्राप्ति का सरल मार्ग सुझाया हैं। ये विद्व्तापूर्ण बातें पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 ने आज सेक्टर 27 स्थित श्रीराम लीला मैदान में श्री सनातन धर्म के महत्व व विशेषताओं के विषय पर एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहीं। शिव डाक कावड़ संघ एवं श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी की पादुका पूजन करके किया गया।

इस अवसर पर  महाराज जगतगुरू शंकराचार्य जी ने हरियाणा मंगल यात्रा का समापन करते हुए कहा कि जहां  हरि का बार-बार आना होता है, उसे हरियाणा कहते हैं। उन्होंने घोषणा की कि हरियाणा भारत का पहला ऐसा राज्य बनेगा जिसमें चौबीस अवतारों के मंदिर बनेंगे और साथ ही चण्डीगढ़ में भी चौबीस अवतारों का एक विशाल मंदिर बनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए भजन गायन किया।   

इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अडिशनल सॉलिसीटर जनरल सत्यपाल जैन, हिमाचल प्रदेश में भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व महापौर रवि शर्मा, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चण्डीगढ़ अरुण सूद एवं श्री देवालय पूजक परिषद्, चण्डीगढ़ के सभी सदस्यों सहित  इस अवसर पर आयोजक संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी हरिंदर बुद्धिराजा, केएल बंसल, विजेंद्र कश्यप, विनोद बंसल, विजय गोयल, वेद बंसल, अक्षय गर्ग, राजेश बंसल, अमन सिंगल, बजरंग लाल, सुनील जैन व संजय गर्ग के साथ-साथ समाजसेवी डॉ. अनीस गर्ग व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

मुख्यमंत्री ने यमुनानगर के प्रताप नगर में किया जनसंवाद कार्यक्रम

  • वर्तमान राज्य सरकार ने भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को दिलाई राहत – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • प्रतापनगर को 40 लाख रुपए से बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, गांव से जगाधरी तक छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने सहित अन्य परियोजनाओं की दी सौगात
  • मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में ही 11 लोगों को दिया बुढ़ापा पेंशन का तोहफा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 नवम्बर  :

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करते हुए भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को राहत देने का काम किया है। हमारी सरकार ने किसान, मजदूर, गरीब व जरूरतमंदों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। हरियाणा के प्रति हमारे समर्पण भाव से प्राप्त होने वाली ऊर्जा निरंतर हमें प्रदेश की उन्नति तथा जन-जन के कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

मुख्यमंत्री बुधवार को यमुनानगर के गांव प्रताप नगर (खिजराबाद) में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान सीधा संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया और रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से ट्राई साइकिल भी वितरित किए।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन प्रणाली का लाभ देते हुए घर बैठे बुढ़ापा पेंशन सहित तमाम योजनाओं का फायदा देने का काम किया है। जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लीला देवी, फूल चंद, दिलशाद, सुनीता, शकीला, नूर हस्न, अमरनाथ, चमनलाल, अनिल, राजेन्द्र व रूबल कुमार सहित 11 लोगों को बुढ़ापा पेंशन की सौगात भी दी है।

मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर को विभिन्न परियोजनाओं की दी सौगात

जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने प्रताप नगर के लोगों को करीब 40 लाख रुपए के बजट से 2 एकड़ में बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, प्रताप नगर से जगाधरी तक केवल लड़कियों के लिए छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने, शहर की तर्ज पर गांव प्रताप  नगर में सीवरेज पाईप लाईन बिछाने, प्रताप नगर से गांवों की तरफ जाने वाली 2 सडक़ों के निर्माण कार्य को शुरू करने तथा प्रताप नगर की 1 किलोमीटर की फिरनी बनाने की सौगात दी है।

इसके अलावा कुट्टीपुर की पंच की मांग पर आधा एकड़ भूमि पर शैड वाला बारात घर बनाने, मिडिल स्कूल में कमरे बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए आस-पास के स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल में एडजस्ट करने तथा सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने के आदेश दिए। साथ ही कुट्टीपुर गांव को किशनपुरा से अलग करके नियमानुसार कुट्टी पुर पंचायत बनाने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। कार्यक्रम में साधवी नाज पटेल द्वारा रखे गए तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से अवेस्ता फाउंडेशन को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर में बिताए अपने समय व मित्रों को किया याद

श्री मनोहर लाल ने जनसंवाद में प्रताप नगर में 1984 के दौरान बिताए 6 सालों के अनुभवों, किस्सों और पुराने मित्रों को याद किया। संवाद के दौरान पिपली माजरा की एक महिला द्वारा की गई फरियाद पर उनके पति को मनरेगा के तहत रोजगार देने, यमुनानगर से बनियोंवाला बस सेवा शुरू करने, गांव टिब्बी में औपचारिकताओं को पूरा करने पर खेल नर्सरी व प्रशिक्षक की व्यवस्था करने, व्यापारियों की माइनिंग से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने के आदेश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में गांव के 13 लोगों में से अंशिका, वंशिका, आशु अहमद को जन्मदिन पर चॉकलेट, शॉल व महापुरुषों की एक पुस्तक भेंट की। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में लोगों के बहुत पुराने विवाद भी सामने आते है। वे स्वयं इन विवादों को समाधान भी करवा रहे है। उनका एक लक्ष्य है कि प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति सुखी और समृद्ध हो।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान और चिरायु योजना को लागू करके गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का ईलाज करवाने की सुविधा मुहैया करवाई है। इस योजना का लाभ प्रताप नगर के भी 318 लोगों को मिला और सरकार ने इन लोगों के इलाज पर 55 लाख रुपए की राशि भी खर्च की है।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा है परिवार नैतिकता के आधार पर नि:शुल्क राशन की सुविधा न ले ताकि अन्य परिवारों को नि:शुल्क राशन योजना का फायदा मिल सके।

हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री श्री कंवर पाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस सरकार के कार्यकाल में जितने अधिक विकास कार्य हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। यमुनानगर क्षेत्र भी विकास के मामले में अछूता नहीं रहा है। हमारी सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल मंत्र के साथ सारे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।

इस मौके पर डीसी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, मेयर मदन चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा नेता निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा नेता अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हथिनी कुंड क्षेत्र बनेगा पर्यटन का नया केंद्र

  • मुख्यमंत्री ने हथिनी कुंड बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का किया शुभारंभ, हरियाणा पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 नवम्बर  :

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ रहा है। टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पूरी दुनिया के लोग सर्च करके घुमने आते है। जहां-जहां टूरिज्म बढ़ा है वहां के इलाके की प्रगति हुई है। लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। हरियाणा में भी पर्यटन के नाते लोगों का रुझान बढ़े, इसके लिए आज हथिनी कुंड बैराज पर वाटर राइडिंग व यमुना में वोटिंग की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड बैराज पर पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और नूंह जिलों के क्षेत्र में करीब 10 हजार एकड़ मे जंगल सफारी प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इसकी शीघ्र शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। आज के युवा का साहसिक खेलों की ओर रुझान ज्यादा है। पर्यटन के नाते हरियाणा में बहुत से क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। पर्यटन के नाते कलेसर से कालका तक पहाड़ी के नीचे-नीचे बहुत सी संभावना है, जैसे कि पैदल ट्रैकिंग,साइकिल ट्रैकिंग व मोटरसाइकिल इत्यादि के माध्यम से विभिन्न स्थानों जैसे आदि बद्री, लोहगढ़, त्रिलोकपुर देवी का मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बहुत से मनोरंजन के स्थान भी पहाड़ी के साथ पड़ते है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजेवाला हैड पहले छोटा था। उसके बाद हथिनी कुंड बैराज बनाया गया, परन्तु पानी की अधिकता के कारण कलेसर में 50 मीटर ऊंचा डैम बनाया जाएगा। इस डैम से हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह प्रोजेक्ट 4 प्रदेशों का मिलन बिन्दु हैं। यहां पर पर्यटन की संभावना होगी और चारों प्रदेशों में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। हम इसके माध्यम से बिजली भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान, दिल्ली को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि पर्यटन के हिसाब से हथिनी कुंड क्षेत्र बहुत ही सुंदर स्थान है, प्राकृतिक दृष्टि से लोग यहां पर आते है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में इस पार्क पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं और इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर रखा गया है। टिकर ताल की तर्ज पर हथिनी कुंड में भी यह संभावना है कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस पर भी खोज हो रही परन्तु सबसे ज्यादा हैप्पीनेस पर्यटन में है। कई देश ऐसे हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्धारित है।

मुख्यमंत्री ने हथिनी कुंड के कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों के साथ जनसंवाद किया। लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटियाला, पेहवा कुरुक्षेत्र, लाडवा के रास्ते यमुनानगर तक चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। इसके लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से बात चल रही है, यदि 6 महीने तक ऑथोरिटी इस सडक़ को नहीं बनाती तो अगले 6 महीने में राज्य सरकार स्टेट हाईवे बनाएगी।

इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, अंबाला मण्डल की आयुक्त रेणू फूलिया, जिला पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, डीसी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, मेयर मदन चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा नेता निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा नेता अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भारतीय कंपनियों को संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के अवसर

  • एसोचैम के सहयोग से एसएआईएफ ज़ोन भारतीय कंपनियों को संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के अवसर दे रहा
  • एसोचैम ने चंडीगढ़ की कंपनियों की  शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन (एसएआईएफ ज़ोन) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की बैठकें

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

भारत और यूएई के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सीईपीए के तहत शुल्क छूट और बढ़ी हुई बाजार पहुंच के साथ, भारत और यूएई में बिजनेसेज ने पहले से ही इन लाभों का फायदा उठाना शुरू कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप द्विपक्षीय व्यापार और दो-तरफा निवेश की आमद को बढ़ावा मिला है।

इस पॉजिटिव डेवलपमेंट के साथ तालमेल बिठाने के लिए, एसोचैम ने 7 और 8 नवंबर को चंडीगढ़ में वन टू वन बैठकों की एक सीरीज आयोजित की। इन बैठकों में शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन (एसएआईएफ ज़ोन), शारजाह सरकार, यूनाइटेड अरब अमीरात के प्रतिनिधियों और चंडीगढ़ से एसोचैम के सदस्यों को एक साथ लाया गया। 

एसोचैम चंडीगढ़ यूटी काउंसिल के प्रेसिडेंट और एसएमएल इसुजु लिमिटेड के सीएफओ, सीएमए राकेश भल्ला ने कहा कि ‘‘मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका और मध्य एशिया में बाजार तलाशने वाले भारतीय कारोबारियों के लिए, शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री ज़ोन (एसएआईएफ जोन) उनकी मार्केटिंग प्रयासों के लिए पावरफुल प्रेरक साबित हो सकता है। चंडीगढ़ और यूनाइटेड अरब अमीरात में स्थित इंडस्ट्रीज के बीच महत्वपूर्ण तालमेल मौजूद है। चंडीगढ़ में इन बैठकों को आयोजित करने का निर्णय उद्योगपतियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर अपने व्यवसायों को स्थापित करने के लिए व्यापक समर्थन देने की हमारी इच्छा से सामने आया है।’’

श्री अली अल मुतावा, डिप्टी डायरेक्टर, सेल्स, एसएआईएफ ज़ोन, गर्वनमेंट ऑफ शारजाह, यूनाइटेड अरब अमीरात ने कहा कि ‘‘यूनाइटेड अरब अमीरात और अन्य खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) बाजारों में भारतीय उत्पादों की मांग अच्छी-खासी है, और भारतीय निर्यातकों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। सीईपीए का पालन करते हुए, यूएई एक प्रमुख री-एक्सपोर्ट सेंटर के रूप में उभरने के लिए तैयार है। एसएआईएफ ज़ोन भारतीय कंपनियों के लिए कई आशाजनक अवसर और प्रोत्साहन प्रदान करता है, जो निवेशकों के लिए एक आकर्षण है।’’

चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन, रिफा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण समर्थन के साथ आयोजित की गई , इन बैठकों का उद्देश्य था भारत-यूएई सीईपीए के लाभों को समझने में चंडीगढ़ इंडस्ट्री सेक्टर की सहायता करना और भारतीय कंपनियां को बताना की वो अपने ऑपरेशंस का विस्तार कैसे कर सकती हैं।

चंडीगढ़ की कंपनियों, यूनाइटेड अरब अमीरात में शाखाएं और सहायक कंपनियां स्थापित करके और फिर अन्य खाड़ी देशों, अफ्रीका, यूरोप और उससे आगे तक के बाजारों में प्रवेश और निर्यात के लिए सहायक कंपनियों को आधार के रूप में उपयोग करके, विश्व स्तर पर विस्तार कर अपने कारोबार को बढ़ा सकती  हैं। इन बैठकों में 70 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया।

प्लाज़ा म्यूज़िकल फाउंटेन में राजा करनजीत सिंह ने अपने डांस से जीता लोगों का दिल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

दीपावली के शुभ अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया सेक्टर 17 के प्लाज़ा का म्यूजिकल फाउंटेन बना आकर्षण का केंद्र । रंग बिरंगी लाइटों से सज़ा सेक्टर-17 जिसमें दीवाली के अवसर पर फिर से रौनक लौट आई है । वहां का म्यूजिकल फाउंटेन सिटी ब्यूटीफुल के निवासियों  का दिल जीत रहा है । चंडीगढ़ के रहने वाले राजा करनजीत सिंह जोकि सेक्टर 22 के निवासी हैं ने अपने  पंजाबी डांस से वहां पर खूब नाच किया । जिससे वहां पर आसपास खड़े सभी लोगों ने खूब सराहा तथा तालियों बजाकर खूब आनंद लिया। आसपास खड़े लोगों ने भी डांस स्टेप्स फालो किये तथा अपने मोबाइल से वीडियो बनाई तथा तस्वीरें खींची।

Police Files, Panchkula – 08 November, 2023

काली कमाई से बनाई सपंति पर चला पुलिस का पंजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेशभऱ को नशा मुक्त बनाने हेतु विशेष हरियाणा उदय मुहिम चलाई हुई है जिस मुहिम के तहत हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह द्वारा नशे का अवैध कारोबार करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर श्री सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त श्री मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में जिला पंचकूला को नशा मुक्त करनें के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरुकता के साथ साथ नशे में सलिप्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में आज आरोपी सन्नी पुत्र बलैत राम वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला नें नशे का धंधा करके काली कमाई से बनाई सपंति को नष्ट किया गया है । आऱोपी मकान का गल्त प्रयोग करते हुए अवैध नशे के कारोबार कर रहा था जिस आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के अलग अलग थानों में दो मामलें दर्ज है ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस की टीमें लगातार नशे की रोकथाम हेतु कार्रवाई कर रही है जिस कार्रवाई में पुलिस जागरुकता के साथ साथ नशे की तस्करी करनें वालें आरोपियो के खिलाफ कानूनी रुप से एक्शन लिया जा रहा है इसके अलावा पुलिस की टीम नें नशे की लत में फसें व्यक्तियो का इलाज भी करवाई रही है और नशे की तस्करी में पकडे गये आरोपी जो जेल से बेल पर आ गये है उन व्यक्तियो को नशे का धंधा ना करनें की सख्त हिदायत दी जा रही है या तो यह क्षेत्र छोड दो या फिर नशा बेचना छोड दो ।

पुलिस उपायुक्त मुकेश कुमार मलहोत्रा नें बताया इस नियमानुसार कार्रवाई में दो आरोपियो की काली संपति को नष्ट किया और आगे इस प्रकार से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की रोकथाम हेतु आमजन पुलिस का सहयोग करें अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशीले पदार्थो की तस्करी करता है तो उस बारे जानकारी व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।