Thursday, October 30

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–06 नवम्बर  :

अमरीश भगत बने शिवसेना पंजाब दुआबा जोन के प्रधान शिवसेना पंजाब की बैठक जालंधर में हुई इसमें शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव गनोली व राष्ट्रीयchairman राजीव टंडन रोहित महाजन सतीश महाजन मिकी पंडित राजेश पलटा मुकेश डॉक्टर जसविंदर सुमित जसूजा विशेष रूप से शामिल हुए शिवसेना पंजाब का विस्तार करते हुए श्री अमरीश भगत जी को दोआबा जोन का प्रधान लगाया गया भगत जी ने कहा कि शिवसेना पंजाब की नीतियों को पसंद करते हुए वह शिवसेना पंजाब मैं शामिल हुए हैं वह जल्द ही और नियुक्तियां करेंगे और शिवसेना की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें महिलाओं की भी उपस्थित भी थी