आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से हो रही जालसाज़ी

जब आप “बिग इनकम” टेलीग्राम चैनल पर किसी को संदेश भेजते हैं, तो लैला राव की अमीर बनने की यात्रा के बारे में एक झूठी खबर तुरंत उन्हें भेज दी जाती है। अपने जीवन को बदलने के लिए लैला राव की प्रशंसा करने वाले कथित उपयोगकर्ताओं द्वारा धन हस्तांतरण और व्हाट्सएप संदेशों के कई काल्पनिक स्क्रीनशॉट दूसरे खाते से भेजे गए हैं। पुलिस ने दावा किया कि उस समय, निवेश के लिए धन की मांग शुरू हुई। “निवेश धोखाधड़ी को सभी को गंभीरता से लेना चाहिए। देश के हर राज्य में शिकायतें की गई हैं। साइबर अपराध पुलिस ने दावा किया कि धोखाधड़ी करने वाले कलाकार एक साथ कई न्यायालयों से काम कर रहे थे।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 06अक्टूबर :

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में अभी ज्यादा लोग नहीं जानते लेकिन वित्तीय धोखाधड़ी करने वालों की इस तकनीक से आजकल चांदी ही चांदी है। सोशल मीडिया पर ऐसी आई डी धड़ले से लोगों को छल रही हैं। कहीं मुकेश अंबानी तो कहीं श्री श्री, तो कहीं सदगुरु जैसी शख्सियतों और सी एन एन, इंडिया टुडे, और अन्य कई चैनलों के लोगो का इस्तेमाल बडी सफाई से हो रहा है ।

विडियो और ऑडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बदल कर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है।

इसी सिलसिले में ईशा फाउंडेशन ने आज सार्वजनिक सूचना जारी की जिसके अनुसार सदगुरु का ऐसे विज्ञापनों से कोई लेना देना नही। सार्वजनिक सूचना के अनुसार ” यह हमारे संज्ञान में आया है कि सूरज शर्मा, लैला राव और आमिर के नाम पर वित्तीय घोटाले फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित हो रहे हैं और ये सद्गुरु के वीडियो और छवियों का उपयोग कर रहे हैं और उनकी आवाज की क्लोनिंग भी कर रहे हैं।

हमने इसकी सूचना संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को दी है, जिसमें कहा गया है कि सद्गुरु इसमें शामिल नहीं हैं और वे नकली और धोखाधड़ी वाले हैं और हमने इनके खिलाफ पुलिस में साइबर शिकायतें भी दर्ज की हैं।

हम इसके द्वारा जनता के ध्यान में लाते हैं कि सद्गुरु किसी भी वित्तीय या निवेश योजना में शामिल नहीं हैं और ऐसी किसी चीज़ को बढ़ावा नहीं देते हैं। हम सभी संबंधित लोगों को सलाह देते हैं कि वे इस पर क्लिक करके और अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी प्रकट करके और इस धारणा के तहत अपना पैसा निवेश न करें कि सद्गुरु इसे बढ़ावा दे रहे हैं, ऐसे किसी भी वित्तीय घोटाले में शामिल न हों।

हमें यह भी उम्मीद है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगी। यह जनहित में जारी किया जाता है”।

आपको बता दें तेलंगाना में ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं बावजूद इसके अभी तक सोशल मीडिया ऐसे विज्ञापनों की भरमार है।

पुलिस ने भी जनता को डेटा-फेसबुक पेज और “लैला राव” “सूरज शर्म” और अन्य कई लेबल वाले टेलीग्राम अकाउंट पर विज्ञापित ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी पर “सतर्क सावधानी” बरतने की चेतावनी दी है। यह चेतावनी तब जारी की गई जब अधिकारियों को पता चला कि कई मध्यम वर्ग की महिलाएँ धोखेबाज़ों के लालच और बड़ी रकम की चोरी का शिकार हो गई हैं। चेतावनी में दावा किया गया है कि लैला राव’ और महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके अच्छी तरह से प्रलेखित प्रयासों की विशेषता वाली ऑनलाइन टेलीविजन बहस फिल्मों के नकली ऑडियोविजुअल बनाने के लिए हाई-प्रोफाइल व्यवसायियों की बातचीत का उपयोग कर रहे हैं।

धोखाधड़ी करने वाला ज़्यादातर अपना विज्ञापन करने के लिए डेटा-फ़ेसबुक का उपयोग करता है। कथित लैला राव के दैनिक व्यवसाय के वीडियो वहां पोस्ट किए गए हैं, जैसे कैप्शन के साथ, “मैं एक निवेशक हूं, अद्भुत मां और खुश पत्नी हूं। एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया, “मैं निवेश के साथ भारतीय महिलाओं की सहायता कर सकती हूं।” वे भी हैं टेलीग्राम पर “लैला सुपर”, “लैला – यूर इन्वेस्टमेंट गाइड”, “लैला राव बेस्ट” और कई अन्य चैनल चला रहे हैं।

जब आप “बिग इनकम” टेलीग्राम चैनल पर किसी को संदेश भेजते हैं, तो लैला राव की अमीर बनने की यात्रा के बारे में एक झूठी खबर तुरंत उन्हें भेज दी जाती है। अपने जीवन को बदलने के लिए लैला राव की प्रशंसा करने वाले कथित उपयोगकर्ताओं द्वारा धन हस्तांतरण और व्हाट्सएप संदेशों के कई काल्पनिक स्क्रीनशॉट दूसरे खाते से भेजे गए हैं। पुलिस ने दावा किया कि उस समय, निवेश के लिए धन की मांग शुरू हुई। “निवेश धोखाधड़ी को सभी को गंभीरता से लेना चाहिए। देश के हर राज्य में शिकायतें की गई हैं। साइबर अपराध पुलिस ने दावा किया कि धोखाधड़ी करने वाले कलाकार एक साथ कई न्यायालयों से काम कर रहे थे।

अब बात करते हैं सूरज शर्मा नामक आई डी की। सूरज शर्मा के जाल में फंसे एक व्यक्ति ने कंज्यूमर फोरम को इसी वर्ष 11 सितंबर को लिखी शिकायत में लिखा है कि वह अधिक पैसे पाने में मदद करने की कोशिश में पैसे मांगता है। जब पैसे का भुगतान किसी और की यूपीआई आईडी के माध्यम से किया जाता है तो वह कहता है कि वह कुछ घंटों में वापस आ जाएगा। फिर वह जीते हुए पैसे के साथ एक बधाई संदेश भेजता है, ऐसा लगता है कि यह सट्टेबाजी है और अलग से कमीशन देने के लिए कहता है जिसके बाद वह कहता है कि वह पुरस्कार राशि जारी कर देगा। जब उसे एक अलग यूपीआई आईडी के माध्यम से कमीशन का भुगतान किया जाता है, तो वह स्क्रीन शॉट मांगकर चाल चलता है, जब हम उस विशेष वार्तालाप स्क्रीन पर भेजने में सक्षम नहीं होते हैं। पता नहीं वह कैसे चाल चलता है और हम इस जाल में फंस गए हैं कि उसकी स्क्रीन पर स्क्रीन शॉट नहीं भेज पा रहे हैं जहां वह इतनी देर से बातचीत कर रहा था। भेजने में हमारी असमर्थता से वह हमें गुड बाय कह कर चला गया।

इस सब से सबक लेते हुए सरकारों को चाहिए कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कानूनी तौर पर नियंत्रित कर के इस्तेमाल करने का कोई प्रक्रिया बनाए और लागू करे जिससे इसका दुरुपयोग न हो।

Police Files, Panchkula – 06 October, 2023

महिलाओ की सुरक्षा को लेकर पुलिस की अहम पहल, ऑटो पर लगाये स्टीकर जोडे डॉयल 112 के साथ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुरुआत करते हुए जिला में चलनें वालें सभी ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा इत्यादि पर स्टिकर लगाकर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिस अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आज पंचकूला क्षेत्र में चलनें वालें ऑटो रिक्शा प स्टीकर की शुरुआत करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक जरुरी कदम उठाया है दरअसल, महिलाओं को कई बार ऑटो में सफर करते समय असुरक्षित महसूस होता है कई बार कोई घटना होने पर हम ऑटो का नंबर नोट नहीं कर पाते या कई बार नंबर यात्री को दिखाई नहीं देता, इसलिए अब ऑटो में 3 जगहों पर ये खास स्टिकर कोड लगाए जाएंगे और इस स्टीकर को ऑटो के साथ रजिस्ट्रड  करके डायल 112 के साथ जोडा जायेगा और ऑटो चालकों की सम्पूर्ण जानकारी पुलिस पास रखी जायेगी ।

इसके साथ ही एसीपी नें बताया कि देर रात्रि के समय ऑटो चालक ऑटो में अकेली महिला के अलावा अन्य पुरुष को नही बिठायेगा । जब तक कि वह अपनें स्थान पर नही पहुंच जाती है इसके साथ ही एसीपी नें बताया महिला की सुरक्षा लेकर पुलिस की दुर्गा शक्ति भी मौजूद सिटी में मौजूद है । एसीपी नें बताया महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेवारी है इस पर पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक कर रही है महिला की सुरक्षा को लेकर थाना स्तर पर महिला हेल्प डेस्क, दुर्गा शक्ति तथा 1091 के साथ डॉयल 112 हेल्पलाईन उपलब्ध है किसी भी महिला को किसी प्रकार से असुरक्षित महसूस करें तो तुरन्त डायल 112, 1091 तथा दुर्गा शक्ति एप की मदद ले सकती है ।

जिला भर में थाना प्रभारियो नें चलाया जागरुकता अभियान करीब 8000 लोगो को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर माह अक्तूबर को साइबर जागरुकता अभियान चलाया है जिस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षा सस्थान व अन्य क्षेत्रों में एकजुट होकर पुलिस की टीमें जागरुक कर रही है जिस अभियान का मुख्य उदेश्य साइबर अपराध को खत्म करना इसके आपको जागरुक होनें की आवश्यकता है क्योकि अगर आप जागरुक नही है तो आपके साथ साइबर क्राईम घटित हो सकता है इसलिए आज की इस तकनीकी युग में अलग अलग तरह के साइबर क्राईम घटित हो रहे है जिस अभियान के तहत जिला के सभी थाना प्रभारियो नें अपनें -अपनें अधीन क्षेत्र में मार्किट, स्कूल, कॉलेज तथा इत्यादि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया गया । जिस अभियान के तहत थाना प्रभारियो नें लोगो को अपनें सोशल मीडिया अकांउट की सुरक्षा, पासवर्ड की सुरक्षा, मोबाइल, कम्पयूटर इत्यादि की सुरक्षा बारे में भरपुर जानकारी दी गई । इसके साथ महिलाओं को सोशल मीडिया पर किस प्रकार से खुद को सुरक्षित रखना चाहिए इत्यादि सावधान रहनें हेतु जानकारी दी गई ।

इसके साथ ही थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम नें गर्वमेन्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 में मूक बाधिर विधार्थियो को भी साइबर से सबंधित एक्सपर्ट के माध्यम से साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया इसके अलावा राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान सेक्टर 22 पंचकूला कॉलेज में भी विधार्थियो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करते हुए साइबर अपराधो से बचनें हेतु पंपलेट इत्यादि बांट कर विधार्थियो को जागरुक किया गया ।

इसके अलावा थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्ननोइ नें ऑटो व रिक्शा चालक तथा अन्य लोगो को साइबर अपराधो के बारे जानकारी देते हुए बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति के साथ फोन पर या सोशल मीडिया पर बातचीत ना करें क्योकि साइबर अपराधी पहले तो वह आपको अपनी बातों में लेकर आपको विश्वास में लेकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यक्ति पर विश्वास ना करें । अगर किसी प्रकार की कोई साइबर सबंधी घटना घटित हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं औऱ आज के इस विशेष दिन में पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीमों नें करीब 8000 लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक कर चुकी है जो अभियान माह अक्तूबर में लगातार जारी रहेगा ।

छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी से रू-ब-रू होने की जरूरत : सौरभ तिवारी

327 छात्राओं ने आईटी फेस्ट मेें दिखाई प्रतिभा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 अक्टूबर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से रीबूट आईटी फेस्ट का आयोजन किया गया। 327 छात्राओं ने आईटी प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, पीपीटी प्रजेंटेशन व डीबगिंग में भाग लिया। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हरियाणा के डायरेक्टर सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डॉ रचना सोनी की देखरेख में हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सौरभ तिवारी ने कहा कि आईटी फेस्ट के जरिए छात्राओं को नई चीजें सीखने का अवसर मिला है। जो कि उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगा। छात्राओं ने कंप्यूटर क्राइम: बचाओ और रोकथाम, समाज पर टेक्नोलॉजी का प्रभाव व हेल्थ केयर एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्रीन कंप्यूटिंग, इंपेक्ट ऑफ कंप्यूटर बेस कम्यूनिकेशन सहित अन्य विषयों पर पीपीटी प्रजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग व  निबंध लेखन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आईटी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की शीतल, बी-वॉक द्वितीय वर्ष की शीतल व बीसीए अंतिम वर्ष की सिमरनजीत की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। बीसीए प्रथम वर्ष की इशिका खुराना, बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की ज्योति ने पहला, बीसीए द्वितीय वर्ष की अनुराधा ने दूसरा तथा बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की लक्षिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डीबगिंग में बीसीए द्वितीय वर्ष की महक ने पहला व वंशिका ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की साक्षी ने पहला, बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर व बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की सिमरन ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीसीएम अंतिम वर्ष की रूपाली व एमएससी अंतिम वर्ष की नीतू ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। निबंध लेखन में बीए कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष शीतल ने पहला, एमएससी प्रथम वर्ष की सपना राणा ने दूसरा तथा बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।  

भ्रूण हत्या रोकने पर हिमाचल के सीएम का फैसला बेटियों के हित में मील पत्थर : वीरेश शांडिल्य 

  • पीएम मोदी को भी लोकसभा में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बेटियों के पालन पोषण व शिक्षा शादी तक का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी कानून लाना होगा  : वीरेश शांडिल्य
  •  विश्व हिन्दू तख्त देगा सीएम हिमाचल सुक्खू को कंजक रक्षक अवार्ड, 2 व 1 लाख की मदद अहम कदम : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 06 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के भ्रूण हत्या को लेकर लिए ऐतिहासिक फैसले पर उन्हें साधुवाद दिया और कहा कि देव भूमि से जो मुख्यमंत्री ने फैसला लिया कि पहली बेटी होने पर 2 लाख व दूसरी बेटी होने एक लाख रुपया दिया जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने जारी प्रेस बयान में कहा की देवभूमि के सीएम सुक्खू को जल्द कंजक रक्षक अवार्ड व 21 हजार की राशि विश्व हिन्दू तख्त देगा।

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा दूसरी बेटी के जन्म पर 3 लाख की राशि मिलनी चाहिए इस पर मुख्यमंत्री सुखू अपनी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठ चिंतन व पुर्नविचार करे साथ ही देश के सभी मुख्यमंत्रियों को भ्रूण हत्या रोकने के लिए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरह बेटियों के हित मे फैसले लेने चाहिए ताकि बेटियों को कोख में ना मारा जा सके।

शांडिल्य ने कहा कि भ्रूण हत्या डॉक्टरों पर केस दर्ज करने या टीवी या अखबारों में विज्ञापन देने से नही रुकेंगे वो ऐसे ऐतिहादिक फैसलों से रुकेंगे जैसा फैसला बेटियों के हक में हिमाचल के सीएम ने लिया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी तभी सार्थक सिद्ध हो सकता है यदि वो केंद्र में कानून लेकर आएं की बेटियों की शिक्षा , पालन ,पोषण व शादी का खर्च केंद्र सरकार करेगी उस दिन के बाद भ्रूण हत्या होनी बद हो जाएगी। पीएम मोदी को देव भूमि के सीएम की पहल का खुलेमन से स्वागत करना चाहिए और बेटियों के हितों ओर हकों के लिए नए संसद में ऐतिहासकि फैसला लेना चाहिए फिर मोदी का नारा विश्व मे गूंजेगा। उन्होंने कहा कि बेटियाँ घरों का संस्कार होती हैं।

उन्होंने कहा विश्व हिन्दू तख्त पूरे देश मे हिमाचल के सीएम सुक्खू द्वारा जनहित मे लिए फैसले का स्वागत करेगा ।

हिसार के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, आईपीएस ने संभाला कार्यभार

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 अक्टूबर :

जिला यमुनानगर से स्थानांतरित होकर आए  नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, आईपीएस ने  वीरवार को पुलिस अधीक्षक, हिसार का कार्यभार संभाल लिया। हिसार पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक मेस पहुचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुलदीप सिंह आईपीएस, पुलिस उप अधीक्षक श्री विनोद शंकर ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा 2015 बैच के अधिकारी है। इस से पहले वे जिला चरखी दादरी, अंबाला के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त पंचकुला के पद पर रहे है व अभी यमुनानगर से स्थानांतरित होकर हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए है।

      कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस जिला हिसार को अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली प्रयास किये जायेंगे। जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा हिसार में सुगम यातायात बनाने के लिये भरकस प्रयास किये जायेंगे। 

     पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को  अभियोगों में त्वरित जांच के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही थाना या पुलिस चौकी में शिकायत मिलते ही अभियोग अंकित करने व लंबित अभियोगों के जल्द से जल्द निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की पुलिस द्वारा प्रभावी निगरानी की जायेगी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से मिले सज्जन सिंह नरवाना

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 अक्टूबर :

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय इंदिरा गांधी किसान मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह नरवाना ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम् हरियाणा प्रदेश के संगठन प्रभारी श्री दीपक बाबरिया से मुलाकात की।इस दौरान श्री सज्जन सिंह नरवाना ने प्रदेश प्रभारी श्री दीपक बाबरिया से चर्चा करते हुए कहा कि संगठन निर्माण में पक्के और सच्चे कांग्रेसियों को तवज्जो दी जानी चाहिए, क्योंकि आज वर्तमान समय में पार्टी की मजबूती का पूरा श्रेय इन्हीं सच्चे कार्यकर्ताओं को जाता है, इसलिए संगठन निर्माण में पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाना चाहिए।वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी में दूसरी पार्टियों से आने वाले सर्वदलीय, मलाईखोर नेताओं की बाढ़ सी आई हुई है, जिनका कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में कोई विश्वास नहीं है, ऐसे नेता केवल अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करने के लिए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में इन सर्वदलीय नेताओं के चक्कर में यदि पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई तो यह पार्टी की मजबूती और भविष्य के लिए घातक हो सकता है। क्योंकि आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर ये सर्वदलीय नेता या तो अपने मूल दलों में वापिस या फिर किसी अन्य दूसरे दलों में चले जायेंगे, जो भी दल उनको टिकट दे देगा उसके ही गीत गाने शुरू कर देंगे, ऐसे में उनको पार्टी संगठन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने से पार्टी को परहेज करना चाहिए, क्योंकि चुनाव के समय पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग पार्टी छोड़कर भागते हैं तो जनता के विश्वास को ठेस पहुंचती है और पार्टी के विपरीत माहौल बनता है। ऐसे में संगठन निर्माण में पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी देनी चाहिए, उधार के लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना पार्टी के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इस दौरान श्री दीपक बाबरिया ने बताया कि आपके द्वारा बताई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही संगठन निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है,क्योंकि पार्टी हाईकमान का भी यही स्पष्ट निर्देश है कि पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलनी चाहिए, उधार के घोड़ों से कभी मिशन पूरे नहीं किए जा सकते। इस दौरान श्री नरवाना ने भारतीय राष्ट्रीय इंदिरा गांधी किसान मजदूर कांग्रेस के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की सूची श्री दीपक बाबरिया को बनने वाले नए संगठन में समायोजित करने के लिए सौंपी।

मशहूर सिंगर सोनू निगम 28 अक्टूबर को नेक्सस एलांते मॉल में देंगे अपनी लाइव प्रस्तुति


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 अक्टूबर :

मशहूर सिंगर सोनू निगम 28 अक्टूबर को नेक्सस एलांते मॉल में संगीत समारोह के दौरान अपनी लाइव प्र्रस्तुति देंगे। इस बात की घोषणा यहां नेक्सस एलांते मॉल ने की। संगीत समारोह के दौरान सोनू निगम अपने सदाबहार क्लासिक, दिल को छू लेने वाले गानों और चार्ट-टॉपिंग हिट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे । यह समारोह शहरवासियों के लिए आज तक के अपने सबसे यादगार पलों में से एक होगा।

सोनू निगम  एक भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और अभिनेता हैं. उन्हें अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. बतौर प्लेबैक सिंगर सोनू को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है. उन्हें जनवरी 2022 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश के चैथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया है। सोनू मुख्य रूप से हिंदी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में गाते हैं, लेकिन उन्होंने ओडिया, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मराठी, नेपाली, मलयालम, कन्नड़, मैथिली भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी गाया है. निगम ने कई नॉन फिल्मी एल्बम जारी किए हैं और कुछ हिंदी फिल्मों में अभिनय भी किया है। उनके अब तक 5000 से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके हैं। उनका सबसे हालिया, ’रो लेन दे’, फिल्म ’रॉकी और रानी’ में सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ, जिन्होंने संगीत की दुनिया को अपनी दिल छू लेने वाली गूंज से और समृद्ध किया।

डॉक्टरों की तुरंत कार्रवाई से कोबरा द्वारा काटी गई 34 वर्षीय महिला को मिला नया जीवन मिला

  • मरीज को जहर रोधी गोली दी गई; 
  • आपातकालीन चिकित्सा और मेडिकल आईसीयू टीमों ने मरीज को स्थिर करने के लिए अत्यधिक तत्परता से काम किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 06 अक्टूबर :

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग द्वारा तुरंत और समय पर की गई कार्रवाई ने एक 34 वर्षीय महिला की जान बचाई, जिसे हाल ही में कोबरा ने उनकी दाहिनी जांघ पर काट लिया था। कोबरा का जहर अत्यधिक न्यूरोटॉक्सिक होता है क्योंकि यह नर्वस सिस्टम के पैरालिसिस का कारण बनता है, जिससे सांस लेने में गंभीर समस्याएं  होती है। चिकित्सीय में देरी से कुछ ही मिनटों में मृत्यु हो सकती है।

मरीज को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ले जाया गया क्योंकि उसकी हृदय गति तेज थी, सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, रक्तचाप कम था और नाड़ी कमजोर थी। जब वह पहुंची, तो इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की उपस्थित कंस्लटेंट डॉ कनिका भारद्वाज के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने उसे एक एंटी-वेनम शॉट दिया, जो सांप के जहर के प्रभाव को बेअसर करने में मदद करता है। चूंकि जहर के न्यूरोटॉक्सिक प्रभाव के कारण रोगी की मानसिक स्थिति बदल गई थी और श्वसन प्रयास कमजोर हो गया था, उसे तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया और मैकेनिकल वेंटिलेटर पर रखा गया।

इसके बाद मरीज को मेडिकल आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां एंटी-स्नेक वेनम की निर्धारित खुराक के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट जारी रखा गया। जिसने श्वसन मांसपेशियों सहित मांसपेशियों की शक्ति में सुधार के साथ नैदानिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार दिखाया। मरीज़ ने वीनिंग ट्रायल (वेंटिलेटर सपोर्ट के बिना मरीज की सांस लेने की क्षमता का आकलन करने के लिए) को सहन किया, जिसके बाद उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया। वह स्थिर रहीं और अस्पताल में भर्ती होने के दो दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

मामले पर चर्चा करते हुए, डॉ. भारद्वाज ने कहा, “जब मरीज फोर्टिस मोहाली पहुंची तो वह खराब नाड़ी और सांस लेने में कठिनाई से परेशान थी। हमने उसकी दाहिनी जांघ पर नुकीले निशान देखे और तुरंत उसे एंटीडोट दवा दी। उसे सीपीआर भी दिया गया और फिर वेंटिलेटर पर रखा गया।”

जानकारी देते हुए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के क्रिटिकल केयर के डायरेक्टर, डॉ. अरुण के शर्मा ने कहा, “रोगी को एंटी-स्नेक वेनम दिया गया और जब तक विषाक्त पदार्थों को उचित रूप से बेअसर नहीं कर दिया गया, तब तक वे वेंटिलेटर पर रहे। अस्पताल में भर्ती होने के दो दिन बाद वह ठीक हो गईं और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

सांप के काटने की स्थिति में क्या कदम उठाने चाहिए, इस पर डॉ. शर्मा ने कहा, “भले ही तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप महत्वपूर्ण है, फिर भी कुछ कदम है जिनका पालन अस्पताल पहुंचने से पहले किया जाना चाहिए। पहली बात यह है कि उस क्षेत्र को साबुन और पानी से धोएं। टूर्निकेट न लगाएं और घाव को न काटें। बर्फ लगाने या घाव को पानी में डुबाने से बचें। ऐसे व्यक्ति को हिलने-डुलने से बचना चाहिए क्योंकि इससे शरीर में जहर फैल जाएगा। यदि संभव हो, तो सांप की तस्वीर लेने का प्रयास करें क्योंकि इससे डॉक्टर को उपचार की दिशा तय करने में मदद मिल सकती है (कोबरा न्यूरोटॉक्सिक होते हैं और वाइपर रक्तस्राव का कारण बन सकते हैं)। यथाशीघ्र चिकित्सा सहायता लें।

एस.डी. काॅलेज कैथल की छात्राओं ने इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में अव्वल स्थान प्राप्त किया

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 06 अक्टूबर :

स्थानीय आर.के.एस.डी. काॅलेज कैथल के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जारी परिणामों में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। दीपक शाक्य ने तीसरा एवं सपना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने इन उदीयमान विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो राजेश देशवाल, प्रो भावना सिंधवानी एवं डॉ रघुबीर लाम्बा भी उपस्थित रहे।

rashifal

राशिफल, 06 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 अक्टूबर 2023 :

aries
मेष/aries

06 अक्टूबर, 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,05 अक्टूबर : 2023

06 अक्टूबर, 2023 :

आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 अक्टूबर, 2023 :

आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 अक्टूबर, 2023 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327