हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने तेज की राजनीतिक सरगर्मियां 

पुराने साथियों जगतार सिंह तारी व एच एस जी पी सी के मौजूदा प्रधान सन्त गुरमीत सिंह से की बन्द कमरे में मीटिंग

कालावाली  (डिम्पलअरोड़ा) हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने पूरे हरियाणा में हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के भविष्य में होने वाले चुनावों को देखते हुए अपनी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी है । इसी कड़ी के तहत उन्होंने आज जिला सिरसा के अपने पुराने साथियों मलिक सिंह भावदीन , गुरचरण सिंह सिरसा,  जगदेव सिंह मट्टदादू ,जगतार सिंह तारी कालावाली  सहित रानियां , में अपने पुराने साथियों से मिले व गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मलसर के मुख्य सेवादार व मौजदू हरियाणा कमेटी के उपप्रधान सन्त बाबा गुरमीत सिंह से एक विशेष गुप्त मीटिंग मुलाकात की । गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सरदार जगदीश सिंह झींडा ने हरियाणा में अपनी अलग से  शिरोमणि पंथक अकाली दल के नाम से नई पार्टी  का गठन किया था । जब इस सवांददाता ने जगदीश सिंह झींडा से आज  इस क्षेत्र में अपने दौरे के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि भविष्य में कमेटी के वोट पडेंगे इसलिए अपने पुराने साथियों को दुबारा से एक्टिव करने व उनसे सलाह मशविरा करने के लिए आये हैं कि कैसे आने वाले चुनावों को लड़ा जाए और क्या रूपरेखा हो इस पर विचार जानने के लिए मैं पूरे हरियाणा के दौरे पर हु । कालावाली में इस जिले के सबसे पुराने साथी जगतार सिंह तारी से मिलने के लिए अपने अवतार सिंह चक्कू , हरमनप्रीत सिंह साथियों के साथ कालावाली आया हूं इसके बाद मैं गांव तिलोकेवाला में बने गुरुद्वारा श्री निर्मलसर में मत्था टेकने जाऊंगा वही हमारे पुराने साथी व मौजूदा कमेटी के उपप्रधान  सन्त बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला से भी मुलाकात करेंगे ।ओर उसके बाद रतिया में अपने पुराने साथी स्वर्ण सिंह रतिया से भी मिलेंगे ।  जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि अब तक जिन भी साथियों से मैं मिल चुका हूं सभी ने पूरा प्रेम सत्कार किया है  वही उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को इकट्ठा करेंगे और  आप अपने सभी साथियों से मिल कर उन्हें दुबारा एक मंच पर इकठ्ठा होकर आने वाले चुनावों को मजबूती से लड़ा जा सके । और सही व गुरसिख मर्यादा के व्यक्तित्व के मालिक गुरु सिख व्यक्ति प्रबन्धक कमेटी का संचालन सही ढंग से कर सके । इस अवसर पर सरदार  जगदीश सिंह झींड़ा, के साथ पूर्व मेम्बर अवतार सिंह चकू , हरमनप्रीत सिंह थे । वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह झींडा ने गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मलसर में गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार सन्त गुरमीत सिंह तिलोकेवाला के साथ लगभग दो घण्टे बन्द कमरा मुलाकात की । जब इस सम्बन्ध में सन्त गुरमीत सिंह तिलोकेवाला से फोन पर इस मुलाकात के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि झींडा साहब यहां गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाने आये थे । ओर स्वभाविक बात है वह हमारे पुराने साथी भी है और जब दो राजनीतिक लोग मिलते हैं तो कोई न कोई चर्चा तो होगी ही । क्या चर्चा हुई तो  उन्होंने बताने से इंकार कर दिया । वही जब जगदीश सिंह झींडा से इस मुलाकात के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा की सिख संगत को एक शुभ समाचार देंगे 

अब यह तो भविष्य ही बतायेगा की इन दो महान शख्सियतो की मुलाकात क्या गुल खिलाएगी । राजनीति के जानकारों के अनुसार अगर यह जोड़ी एक हो गई तो हरियाणा की सिख संगत का भविष्य सुनहरा होगा  इसमें कोई दो राय नही ।

स्लोगन लेखन में एमए इंग्लिश की स्वाति ने मारी बाजी

 यमुनानगर हरियाणा

             सुशील पंडित

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुमन की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता में 46 छात्राओं ने भाग लिया।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि जिस प्रकार से शारीरिक रोग हमारे लिए हानिकारक होते है। उसी प्रकार मानसिक रोग भी हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते है। मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है। यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और मानसिक योग्यता की क्षमता को प्रभावित करता है। सही समय पर इसका उपचार करके इन सभी समस्याओं से निजात पा सकते है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीनाक्षी सैनी, डोली महत्ता ने योगदान दिया।स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में एमए इंग्लिश अंतिम वर्ष की छात्रा स्वाति ने पहला, अर्थशास्त्र ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या ने दूसरा तथा मनोविज्ञान ऑनर्स प्रथम वर्ष की रूपशा सरकार ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए प्रथम वर्ष की कशिश गुप्ता व एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की सिमरन को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

 शिक्षक व शोधार्थी अपने शोध से आर्थिक विकास व रोजगार निर्माण के दरवाजे खोल सकते हैं-  प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार/पवन सैनी

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के पेटेेंट सैल के सौजन्य से ‘बौधिक सम्पदा अधिकार जागरूकता’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के सेमीनार हॉल-1 में शुरु हुई इस कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया।  हरियाणा सरकार के पेटेंट सूचना सैल के वैज्ञानिक डा. राहुल तनेजा कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।  इस अवसर पर कार्यशाला के संयोजक प्रो. अश्वनी कुमार व संयोजक सचिव डा. मीनाक्षी भाटिया उपस्थित रहे। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक व शोधार्थी अपने शोध से आर्थिक विकास व रोजगार निर्माण के दरवाजे खोल सकते हैं।  उन्होंने कहा कि शोध मानव हित में होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का शोध के क्षेत्र में समृद्ध इतिहास है।  शिक्षकों व शोधार्थियों को इसको आगे बढ़ाना होगा।  इस कार्यशाला के आयोजन से प्रतिभागियों को शोध के पहलुओं को समझने में एक सुनहरा अवसर मिला है।  अपनी पहली कार्यशाला के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के पेटेंट सैल के सदस्य बधाई के पात्र हैं।  

मुख्य वक्ता डा. राहुल तनेजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बौद्धिक सम्पदा अधिकार वर्तमान समय की जरूरत है।  किसी भी देश में रोजगार, बिजनेस एवं समग्र विकास के लिए बौद्धिक सम्पदा अधिकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  सम्पदा के उपयोग के लिए मौलिक अधिकार होते हैं।  उन्होंने प्रतिभागियों को पेटेंट व कॉपीराइट के अंतर के बारे में जागरूक किया तथा बताया कि कैसे हम अपने ज्ञान व आविष्कार को सुरक्षित रख सकते हैं।  उन्होंने बताया कि मानव कल्याण के अतिरिक्त पेटेंट नहीं मिलते हैं।  उन्होंने ब्रांडेड व जेनेरिक दवाओं के अंतर को भी प्रतिभागियों को अवगत कराया।  उन्होंने कहा कि जिस दवा का पेटेंट एक्सपायर हो जाता है वो जेनेरिक मेडिसिन होती है।  बहुत सी कंपनियां इस प्रकार के पेटेंट की एक्सपायरी का इंतजार करती हैं ताकि दवाओं को बाजार में उचित दामों पर बेच सकें।  उन्होंने बताया कि बौद्धिक सम्पदा अधिकार सैल की स्थापना की आवश्यकता पेटेंट फाइलिंग में तकनीकी व आर्थिक सहायता के लिए होती है।  उन्होंने प्रतिभागियों को पेटेंट आवेदन फाइलिंग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।  इसके अतिरिक्त मुख्य वक्ता ने इंडियन पेटेंट एक्ट, इंडस्ट्रियल डिजाइन, कॉपी राइटिंग एवं सम्बंधित अधिकारों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।  उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे कम से कम एक पेटेंट आवेदन अवश्य फाइल करें।  

कार्यशाला के संयोजक प्रो. संयोजक प्रो. अश्वनी कुमार ने अपने स्वागत सम्बोधन में कार्यशाला की संक्षिप्त जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विश्वविद्यालय के 260 से अधिक शिक्षक व शोधार्थी प्रतिभागियों ने भाग लिया।  संयोजक सचिव डा. मीनाक्षी भाटिया ने कहा कि यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी।  कार्यशाला के आयोजन में संयोजक समिति सदस्यों डा. मणीश्रेष्ठ, डा. सरदूल सिंह, डा. सुमित सरोहा सहित स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम : कैप्टन भूपेन्द्र

-पैंशन में बढ़ोतरी व घरों के उपर से बिजली लाइनें हटाने की घोषणा का किया स्वागत-

हिसार/पवन सैनी

 भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र ने हिसार में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार में जन संवाद के दौरान घरों के उपर से बिजली की लाइनें हटाने व बुजुर्गों की पैंशन बढ़ाने की की जो, स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि जन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बुजुर्गों की पैंशन मौके पर ही बनवाकर उनको पैंशन कार्ड दिए और बताया कि परिवार पहचान पत्र योजना शुरू होने के बाद बुजुर्गों को पैंशन के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि पैंशन का पात्र होने के बाद संबंधित महिला या व्यक्ति की पैंशन स्वत: ही बन जाती है। उन्होंने कहा कि स्वत: पैंशन बनने की योजना से बुजुर्गों को बहुत बड़ी राहत मिली है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक अन्य बड़ी घोषणा घरों के उपर से बिजली की तारें हटाने वाली की, जो ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी जो हर समय इन लाइनों के खौफ में जीते थे।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के सूत्र पर काम कर रहे हैं। इसके तहत वे जिस भी क्षेत्र में जाते हैं और वहां पर जो समस्या सामने आती है, उसका तुरंत समाधान कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनना व उनका निदान करना मुख्यमंत्री का बेहतरीन प्रयास है।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने 29 अक्टूबर के विशाल वार्षिक मेले बाबत आयोजक समिति का गठन किया

हिसार/पवन सैनी

 वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर 2023 को लगने वाले 40वां विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ की देख-रेख के लिए कमेटी का गठन किया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेले के लिए 700 कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई गई है। जिसमें सभी मंदिरों के दर्शन, खान-पान, महासम्मेलन पंडाल, जूता घर, पार्किंग, ट्रांसपोर्ट, पूछताछ केंद्र, लोकर घर, शक्ति सरोवर स्नान, अप्पू घर व अलग-अलग प्रचार कमेटियां बनाई गई है। हिसार जिले आयोजक समिति में प्रमुख समाजसेवी एन के गोयल, दीपक गर्ग झज्जर वाला, ऋषिराज गर्ग, संजय डालमिया, सत्यपाल अग्रवाल, बंटी गोयल, मांगेराम रालवासिया, सुरेंद्र बागड़ी, देवेंद्र गर्ग, अनिल सिंगला मगांलीवाला, पवन रालवासिया, अभिमन्यु बंसल, गजानंद गर्ग, संजय मित्तल, बजरंग गंगवा, सज्जन गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहित गुप्ता व रवि सिंगला अग्रोहा आदि प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। अग्रोहा धाम में विशाल वार्षिक मेले में मुख्य कार्यक्रम 12:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा। उस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महाब्रह्मॠर्षि कुमार स्वामी जी, उड़ीसा के राज्यपाल प्रो गणेश जी लाल जी, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा जी, महाभारत में युधिष्ठिर का रोल करने वाले गजेंद्र चौहान व भजन सम्राट अंजलि द्विवेदी आदि प्रमुख लोग भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि राजस्थान सरकार ने राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन किया है जो कि सराहनीय कदम है। हरियाणा सरकार को भी राजस्थान सरकार की तरह हरियाणा राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश के हर जिले, शहर व कस्बों में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती भव्य रूप से मनाई जा रही है। महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे जिन्होंने हमेशा गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए उनको समान रूप का दर्जा दिया।

ताकत के साथ विवेक होना भी जरुरी : दिनेश मुनि महाराज

जीवन के दोषों को हमें स्वयं मिटाना है, सोये हुए चेतन को दिन-रात जगाना है ..  
हिसार/पवन सैनी

: एस.एस. जैन सभा के तत्वाधान में पीएलए स्थित जैन स्थानक में जैन मुनियों संघ दीपक अजय मुनि महाराज, दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज के सान्निध्य में चल रहे चातुर्मास के अंतर्गत चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए दिनेश मुनि महाराज ने कहा कि क्रोध व अहंकार मनुष्य के नाश की निशानी है। हमें इन दोनों बुराईयों से बचना चाहिये। ताकत कई तरह की होती है किंतु ताकत के साथ-साथ विवेक जरुर होना चाहिये। जिस मनुष्य में विवेक नहीं, वह अपनी ताकत के भरोसे लम्बे समय तक नहीं चल सकता। उन्होंने राम कथा का वाचन करते हुए कहा कि गुरु विश्वामित्र के आदेश पर राजा दशरथ अपने पुत्रों राम व लक्ष्मण को जंगल में भेजने को राजी हो जाते हैं। गुरु विश्वामित्र जंगल में जब भी यज्ञ करते तो राक्षस विभिन्न तरीकों से यज्ञ में विघ्न डालते थे। इससे क्षुब्ध होकर गुरु विश्वामित्र राम-लक्ष्मण को अपने साथ जंगलों में ले जाते हैं। रास्ते में उन्हें राक्षसी ताडक़ा मिलती है, राम पल भर में उसका संहार कर देते हैं। राम के इस पराक्रम को देखकर गुरु विश्वामित्र बड़े प्रभावित हुए। अगले दिन जब यज्ञ का समय हुआ तो राक्षसों ने यज्ञ स्थल को घेर लिया। इस पर राम ने अपने धनुष पर बाण चढ़ाया तो एक-एक करके राक्षस गिरने लगे। मुख्य रुप से सुबाहू व मारीच नामक राक्षस यज्ञ में व्यवधान डालते थे। राम ने सुबाहू को मार डाला और मारीच को अपने बल से सौ योजन दूर फैंक दिया। राम राज्य उसी को कहते हंै, जहां शांति हो और लोग बिना डर के रहें। उन्होंने राम द्वारा आहिल्या का उद्धार प्रसंग का वर्णन करते हुए मिथिला नरेश राजा जनक द्वारा रचे गये सीता स्वयंबर का प्रसंग सुनाया। गुरु विश्वामित्र इस स्वयंबर में भाग लेने के लिये राम व लक्ष्मण को लेकर पहुंच जाते हैं।      
       दिनेश मुनि महाराज ने कथा के दौरान कहा कि ताकत तो लंका नरेश रावण में भी बहुत थी किंतु उसमें विवेक की कमी थी जिस कारण उसकी एक गलती उसके नाश का कारण बनी। संसार में हर कोई बुरा नहीं होता किंतु बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता है। उन्होंने भजन जीवन के दोषों को हमें स्वयं मिटाना है, सोये हुए चेतन को दिन-रात जगाना है.. .. गाकर यह संदेश दिया कि हमें स्वयं में सुधार लाना है। कथा से पूर्व विनीत मुनि महाराज ने भी प्रवचन दियेे। सभा के प्रधान प्रवीण जैन ने बताया कि राम कथा रोजाना प्रात: 8:15 बजे से 9:25 बजे तक होगी।  

Rashifal

राशिफल, 11 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

11 अक्टूबर 2023 :

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 अक्टूबर 2023 :

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 अक्टूबर 2023 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 अक्टूबर 2023 :

सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 अक्टूबर 2023 :

आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 अक्टूबर 2023 :

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 अक्टूबर 2023 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,

11 अक्टूबर 2023:

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 अक्टूबर 2023

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 अक्टूबर 2023:

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 अक्टूबर 2023:

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 अक्टूबर 2023:

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 11 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज द्वादशी का श्राद्ध है। एवं संन्यासियों का श्राद्ध है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वादशी सांय काल 05.38 तक, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा की वृद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 08.45 तक है।, 

योगः शुभ प्रातः काल 08.42 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः सिंह,   

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.24, सूर्यास्तः 05.52 बजे।

सिख समाज को भड़का कर हरपाल सिंह पाली उनकी हत्या करवाना चाहता है : वीरेश शांडिल्य 

  •  एसपी को मिलकर वीरेश शांडिल्य ने शिकायत सौंप हरपाल पाली, मन्नी बिंद्रा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की, शिकायत में लिखा 2018 में भी हरपाल सिंह पाली कट्टरपंथियों को भड़का मेरे दफ़्तर जला चुके हैं 
  • रणबीर फौजी ने कहा था हमने इंदिरा गांधी नही बख्शी वीरेश शांडिल्य क्या चीज : वीरेश शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 10 अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को शिकायत सौंपी और हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत उर्फ मन्नी बिंद्रा सहित अन्य पर सिख समाज को पुनः भड़का कर उनकी हत्या की साजिश रची है। शांडिल्य ने एसपी को बताया कि हरपाल सिंह पाली ने जून 2018 में भी जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थको व कट्टरपंथियों को भड़का कर उनके दफ़्तर पर हमला किया व आग लगाई जिस पर वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर थाना अम्बाला शहर में एफआईआर 184 /18 जो आईपीसी की धारा 147, 149, 427, 435, 506 के तहत हरपाल सिंह पाली, रणबीर सिंह फौजी, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, टीपी सिंह, चरणजीत सिंह, मनप्रीत उर्फ मंन्नी बिंद्रा,भूपिंदर सिंह, रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, जतिंदर पाल सिंह, अमनदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, रविन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज हुई थी और तमाम आरोपियों को सीजीएम कोर्ट अम्बाला ने 50 हजार की जमानत पर रिहा किया हुआ है और एक आरोपी सतवंत सिंह को सीजेएम कंवल कुमार की अदालत ने पीओ बनाने के आदेश जारी किए अब सभी आरोपियों की सुनवाई 31 अक्तूबर को होगी। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो पूरे देश मे आतंकवादियों सहित देशद्रोहियों के खिलाफ मुहिम छेडे हुए उन्होंने बताया की जिस तरह 2018 में हरपाल सिंह पाली ने भिंडरावाला समर्थकों को उकसाया ,भड़काया व मेरे दफ़्तर को आग लगाई थी और अब फिर हरपाल सिंह पाली ने सिख समाज को भड़का कर उकसा कर उनकी हत्या की साजिश रचते हुए सोसल मीडिया में कहा कि वीरेश शांडिल्य को हर सिख व हर पगड़ी खालिस्तानी लगती है। जो वीरेश शांडिल्य ने एसपी को सौपी शिकायत में कहा कि हरपाल सिंह पाली का बयान सिखो की धार्मिक भावनाएं भड़का पुनः उनके ऊपर हत्या की मंशा से हमले की साजिश की तैयारी है और 2018 कि तरह उनके दफ़्तर व घर मे जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों को लेकर हमला बोल उनकी व उनके परिवार की हत्या कर सकते हैं और उनके राजनीतिक विरोधी भी उनके साथ इस साजिश में शामिल हैं। बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा की हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के 2008 आदेश पारित करवाने वाले व 13 साल पहले जरनैल सिंह भिंडरावाला के भड़काऊ साहित्य को पंजाब व देश मे बिकने से रोकने पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वो पहली पातशाही गुरुनानक देव से लेकर नौवें गुरु तेग बहादुर व दसवें गुरु गोबिंद सिंह की पूजा करते हैं करते रहेंगे और हिन्दू सिख भाई चारे की मजबूती के साथ-साथ खालिस्तानियों व भिंडरावाला की मुहिम के खिलाफ जंग जारी रखेंगे। वीरेश शाण्डिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को दी शिकायत में कहा कि हरपाल सिंह पाली ने उनके खिलाफ फर्जी बयान देकर उनकी व उनके परिवार की जिंदगी को अम्बाला नही देश व विदेशों में भी खतरे में साजिश के तहत सोशल मीडिया पर फर्जी बयान देकर डाल दिया जबकि उन्होंने कभी किसी सिख के खिलाफ कोई ऐसा शब्द नही बोला । वो हरपाल सिंह पाली व उनका 2018 में दफ़्तर जलाने वाले पाली समर्थकों को जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक लिखता हूँ लिखता रहूँगा। और गुरपतवंत सिंह पन्नू को जो खलिस्तानी मुहिम चला रहा उसके खिलाफ बोलता हूं बोलता रहूँगा। सिख समाज व उनकी पगड़ी उनके व उनके परिवार के लिए पूजनीय है थी और रहेगी । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरपाल सिंह पाली, रणबीर फौजी व इनके अन्य समर्थक जो एफ़ आई आर 184/18 में नामजद हैं और 2018 में जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर बैनर उठा तलवारों त डंडों से लैस होकर उनका अम्बाला शहर की लड़की मार्किट सर्कुलर रोड पर दफ़्तर जलाने वाले उस जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक हैं जिस भिंडरावाला को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा था। उन्होंने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से मांग की है कि हरपाल सिंह पाली व अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने व साजिश रचने व उन्हें बदनाम करने की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार करें। 

साथ ही वीरेश शांडिल्य ने बताया की हरपाल सिंह पाली ,रणबीर सिंह फौजी,गगनदीप सिंह,राजेन्द्र सिंह,राजेन्द्र सिंह विक्की व मंजीत सिंह मिंटू ने अम्बाला शहर के मीरी पीरी चोंक पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के होंडिग लगा शहर का माहौल खराब करने की साजिश रची थी जिस पर अम्बाला शहर थाना में मेरी शिकायत पर हरपाल सिंह पाली व अन्य पर एफ़ आई आर 274/21 धारा 3A एचआर पीडीपी के तहत दर्ज़ हुई थी जिसमे सीजीएम कंवल कुमार की कोर्ट में सुनवाई 6 फरवरी 2024 के लिए लगी हुई है। शांडिल्य ने बताया कि उन्हें एसपी रंधावा ने आश्वाशन दिया कि उनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का है और वो आरोपियों के खिलाफ जांच करवा कार्यवाही करेंगे। और किसी को भी शहर की अमन शांति भंग करने नही देंगे क्योंकि कोई भी कानून व संविधान से बड़ा नही है। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को मौखिक भी बताया कि 17 मई 2023 को भी हरपाल सिंह पाली उन्हें गुरु नानक मिशन के प्रोग्राम में गुरुद्वारा मंजी साहब में बोलने पर धमकी दे चुके हैं उस दिन के बाद वो किसी गुरुद्वारे में नही गए कि हरपाल सिंह पाली व उसके कट्टर पंथी समर्थक गुरु घर मे उनकी हत्या न कर दें ।उन्होंने कहा कि वो अपने सैंकड़ो सिख परिवारों के साथ सुख दुख में आते जाते हैं। क्योंकि हिन्दू सिख एक सिक्के के दो पहलू है । वीरेश शांडिल्य ने मीडिया को बताया एसपी के अलावा वो आईजी अम्बाला, गृह मंत्री भारत, सीएम हरियाणा गृह मंत्री हरियाणा, डीजीपी हरियाणा, डीजीपी हरियाना सहित डीजीपी सीआईडी को भी हरपाल सिंह पाली व समस्त भिंडरावाला समर्थको की शिकायत दे चुके हैं ।

panchang

पंचांग, 10 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज एकादशी का श्राद्ध है

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः एकादशी

वारः मंगलवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा, 

योगः परिघ अरूणोदय काल 05.30 तक, 

करणः बालवा, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक 

सूर्योदयः 06.22, सूर्यास्तः 05.53 बजे।