सनातन धर्म सभा चंडीगढ़ के सत्संग भवन में चल रही कथा के बाद आख़िरी श्राद्ध वाले दिन करवाया हवन व पितृ विसर्जन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14अक्टूबर :

विश्व जागृति मिशन, पंचकुला चंडीगढ़ मोहाली मंडल के तत्वाधान में पितरों के निमित्त सेक्टर 32 डी के सनातन धर्म सभा के सत्संग भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हुआ। कथा के समापन के बाद विश्व जागृति मिशन, पंचकुला चंडीगढ़ मोहाली मंडल द्वारा शनिवार को सुबह 9 बजे पितृ विसर्जन पूजा और हवन करवाया गया, जिसमें 100 के करीब लोगों ने भाग लिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लंगर ग्रहण किया। 

इस मौके विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि 7 अक्टूबर से चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में हज़ारों लोगों ने पहुंच कर ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि परमपूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के प्रिय शिष्य आचार्य कुलदीप पाण्डेय ने सातों दिन लोगों को कथा के साथ जोड़ कर रखा और लोगों को श्राद्ध पक्ष में पित्रों के लिए किए जाने वाले कामों के आलावा श्री कृष्ण जी के जीवन और उनकी लीलाओं की कथा लोगों को सुनाई। अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने इस कथा में हाजरी लगवाने और प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया।

श्रवण लीला का प्रसंग से भाव विभोर हुए श्रद्धालु

श्रवण लीला का प्रसंग से भाव विभोर हुए श्रद्धालु, श्री राम भगवान के जयकारों से गुंजमयी हुआ पंडाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 अक्टूबर :

मौली काॅम्पलेक्स में उत्तराखंड रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में प्रथम दिन सर्वप्रथम श्री गणेश जी की आरती का मनमोहक दृश्य के उपरांत श्रवण लीला का प्रसंग दिखाया गया कि किस प्रकार श्रवण ने अपनी जीवन में कष्टों सहन करते हुए अपने माता-पिता को तीर्थों की यात्रा करवाते हुए अनजाने में महाराज दशरथ द्वारा श्रवण का वध हुआ। इस मंचित दृश्य ने पंडाल में बैठे श्रद्धालु दर्शकों का भाव विभोर कर दिया। इस दृश्य के उपरांत रावण कुंभकरण तथा विभीषण को ब्रह्मा जी द्वारा वरदान प्राप्त करना, श्री नारद जी द्वारा रावण को कैलाश पर्वत उठाने के लिए उकसाना दृश्य दिखाए गए। इन दृश्यों को कलाकारों द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हर एक दृश्य पर श्रद्धालुओं ने श्री राम भगवान के जयधोष लगाए और जिससे पंडाल भक्तिमयी हो गया।  

कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान विनोद कोठीयाल ने बताया कि इस वर्ष कई नए कलाकारों ने रामलीला में पहली बार छोटे बड़े पत्रों का अभिनय किया है। उन्होंने बताया कि रामलीला के दूसरे दिन भगवान श्री राम और लक्ष्मण के बाल स्वरूप के दर्शन होंगे तथा ताडिका व मारीच वध का दृश्य दिखाया जाएगा।

 
रामलीला के दौरान कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी, प्रधान नरेश धौलाखंडी, मुख्य सलाहकार सुरेश धौलाखंडी, पंचम सिंह मनराल, राजपाल डोगर, बलविंदर सिंह मेहरा मौजूद रहे। कमेटी के महासचिव नरेंद्र धौलाखंडी मंच संचालन का कार्य सराहनीय रहा।

Police Files, Panchkula – 14 October, 2023

लापरवाही में अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर करकें ना गवांए मेहनत से कमाई हुई संपति को  :-  साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार राज्यभर में माह अक्तबूर को विशेष साइबर अपराधो के प्रति जागरुकता माह मनाया जा रहा है जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जागरुकता माह के तहत पंचकूला में ज्यादा से ज्यादा लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करनें के उदेश्य से हर गली, हर मोहल्ला, मार्किट, स्कूल, कालेज, मन्दिर, मस्जिद, कार्यस्थल हर स्थानों पर लोगो मे मिलकर उनके साथ बातचीत करके जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके ज्यादा ज्यादा से लोगो को साइबर अपराधो से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज तहत आज साइबर पुलिस थाना की टीम नें नाडा साहिब गुरुद्वारा, सेक्टर 20, सेक्टर 21, इण्डस्ट्रियल एरिया, बुढनपुर इत्यादि अनेको स्थानों पर जाकर लोगो के साथ बात की और उनको साइबर जागरुकता हेतु पपंलेट बांटकर जागरुक किया ।

उनके साथ किसी प्रकार के व्यक्ति बातो में बहकाकर साइबर अपराध को अन्जाम देते है । क्योकि अगर हम साइबर अपराधो के प्रति अन्जान है तो हमारे साथ भी धोखा हो सकता है इसलिए अपनी मेहनत से कमाई संपति को ऐसे एक ओटीपी बताकर ना गवाएं ।   

साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति के बहकावें में आकर किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी सांझा करें क्योकि साइबर अपराधी आपके द्वारा मेहनत से कमाई हुई संपति को उडानें में समय नही लगाते हो उनको कोई फर्क नही पडता कि आप अमीर है या गरीब है आपनें यह संपति अपनें बच्चे की शादी के लिए रखी या आपनें यह संपति किसी इलाज के लिए खाते में रखी हुई थी उनका टारगेट सिर्फ आपसे ओटीपी प्राप्त करना है और वह आपके अपनी चिकनी चुपडी बातो में उलझाकर आपसे किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करवा लेते है या ओटीपी लेकर आपके खाते से सारे पैसे उडा लेते है ऐसे साइबर अपराधियो पर कार्रवाई हेतु जिला स्तर पर साइबर हेल्पडेस्क व साइबर पुलिस थाना स्थापित किए गये है इसके अलावा साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर चालू किया हुआ है अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्प लाईन 1930 पर काल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

धान की सुचारू खरीद के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करे सरकार, सेलरों का बढ़ाए कोटा- हुड्डा

  •         धान के निर्यात पर लगी रोक हटाकर एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करे सरकार- हुड्डा
  •         किसानों को पोर्टल के हवाले करके अपनी जिम्मेदार से ना भागे बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14अक्टूबर :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान की सुचारू खरीद के लिए सरकार को कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने मांग की है कि सेलरों के कोटे में उचित बढ़ोतरी की जानी चाहिए। क्योंकि कोटा कम होने की वजह से मंडी में धान खरीदने वालों की संख्या बेहद कम है। इसके चलते ना सुचारू तौर पर खरीद हो पा रही है और ना ही किसानों को उचित रेट मिल रहा है। किसानों को प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपये का घाटा हो रहा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि सरकार को किसानों की समस्या के समाधान के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करने चाहिए। ताकि खरीददार अपने आसपास की मंडियों में जाकर भी खरीद कर सकें। प्राइवेट एजेंसियों को यह छूट मिलने से खरीददार बढ़ंगे और किसानों को ज्यादा रेट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने धान के निर्यात से रोक हटाने की मांग को भी दोहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट ड्यूटी को भी खत्म किया जाना चाहिए ताकि किसानों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट के ऊंचे दामों का लाभ मिल सके।

हुड्डा ने बताया कि उन्होंने कई मंडियों का दौरा करके किसानों की समस्याओं को जाना है। इसी आधार पर वह सरकार को सुझाव दे रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर किसानों को ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ जैसे पोर्टल के हवाले करना न्यायोचित नहीं है। क्योंकि हरेक खरीद सीजन में ये पोर्टल काम करना बंद कर देते हैं, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ती है।

त्रिलोचन सिंह ने वीरेश शांडिल्य को श्री दरबार साहिब का स्वरूप देकर किया सम्मानित

  • स्वतंत्रता सेनानी जोध सिंह के बेटे कृष्णजीत व त्रिलोचन सिंह ने वीरेश शांडिल्य को श्री दरबार साहिब का स्वरूप देकर किया सम्मानित 
  •  वीरेश शांडिल्य ने कहा की गुरु तेग बहादुर की ब्राह्मणों के तिलक व जेनेऊ की रक्षा के लिए शीश की कुर्बानी का एहसान ब्राह्मण समाज कभी उतार नही सकता, हिन्दू सिख एक सिक्के के दो पहलू 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 14अक्टूबर :

स्वंतत्रता सेनानी एवं जलियांवाला बाग नरसंहार के गवाह रहे अंबाला शहर निवासी बाबा जोध सिंह के बेटे चंडीगढ़ से पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड चीफ इंजीनियर कृष्ण जीत सिंह व बडे बेटे त्रिलोचन सिंह ने विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए व सनातन धर्म की मजबूती के लिए छेड़ी मुहिम की प्रशंसा की और बाबा जोध सिंह के बेटे कृष्णजीत सिंह ने कहा कि वीरेश शांडिल्य जो राष्ट्र विरोधी ताकतो के खिलाफ लड़ रहे हैं वह एक बहुत हौंसले की बात है और राष्ट्र से बड़ा कुछ नही होता। इस मौके रिटायर्ड चीफ इंजीनियर कृष्णजीत सिंह व उनके बड़े भाई व समाज सेवी त्रिलोचन सिंह ने वीरेश शांडिल्य को पवित्र गोल्ड प्लेटेड श्री दरबार साहिब का भव्य स्वरुप भेंट किया । वही शांडिल्य ने एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जलियांवाला बाग के गवाह व स्वतंत्रता सेनानी जो अबाला शहर के हैं उनकी प्रतिमा लगाकर चौक बनाने की राज्य के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अनिल विज से मांग की है। उन्होंने कहा की यदि सरकार खुद जोध सिंह की प्रतिमा नही बना सकती विश्व हिन्दू तख्त को 50 गज जगह अम्बाला शहर के जगाधरी गेट जहां नजदीक ही स्वतंत्रता सेनानी बाबा जोध सिंह का निवास है वहाँ दे तो उनका संगठन तख्त के खर्च पर उनकी प्रतिमा बनवाकर चौक बनाने के लिए तैयार हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज उन्हें व उनकी राष्ट्र की रक्षा को मजबूत बनाने की मुहिम को बल मिला जब बाबा जोध सिंह परिवार ने उन्हें निवास पर आकर आशीर्वाद दिया व सम्मान देते हुए उन्हें पवित्र दरबार साहिब का स्वरूप दिया। शांडिल्य ने पत्रकारों को कहा कि वो हाल ही में दशम गुरु गुरु गोबिंद सिंह के जन्म स्थान पटना साहिब में शीश नवाने गए और उन्होंने हमेशा हिन्दू सिख भाईचारे को मजबूत किया । 

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह ब्राह्मण हैं और ब्राह्मण समाज को दिशा व दशा देता है शास्त्रों के साथ साथ शस्त्रों का भी ज्ञान देता है। और सिखों के नौंवें गुरु तेग बहादुर जी ने ब्राह्मणों के तिलक व जेनऊ की रक्षा कर अपना शीश दिया यही नही सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी ने हिंदुओ की रक्षा के लिए अपना पूरा सर्वंश कुर्बान किया जो हिन्दू समाज कभी गुरु तेग बहादुर व गुरुगोबिंद सिंह की शहादत का एहसान रहती दुनिया तक नही चुका सकता। 

 शांडिल्य ने हिन्दू सिख भाई चारे को एक सिक्के के दो पहलू बताया।और कहा कि वो हमेशा गुरुओं की सोच पर पहरा देते रहेंगे और जो ताकतें पंजाब में खालिस्तान बनाने की बात करते हैं उनके खिलाफ मुहिम जारी रखेंगे।क्योंकि ऐसी ताकतें हिन्दू सिख भाई चारे को खंडित कर रहे हैं। उन्होंने कृष्णजीत सिंह व त्रिलोचन सिंह से पंजाब के सीएम भगवंत मान की चर्चा की ओर कहा कि भगवंत मान ने पंजाब में खलिस्तानी मुहिम के नाम पर पंजाब व देश का माहौल खराब करने वाले को पंजाब में खून की एक बूंद भी गिरने नही दी और पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया इसके लिए अमित शाह भी भगवंत मान के साथ रहे और अमित शाह ने गृह मंत्री होने के नाते भगवंत मान सरकार की पूरी मदद की जिससे यह संदेश गया कि पंजाब व केंद्र सरकार के लिए देश की एकता और अखंडता पहले थी ।

Ashish Mittal Foundation organised free camp of physiotherapy

Demokratic Front, Chandigarh, 14      October  :

Ashish Mittal Foundation organised a free camp of physiotherapy for residents of Village Mubarakpur and other local villages. The camp was organized in association with Chitkara University.

Ashish Mittal, Chairman, AMF said that we keep organizing such health camps from time to time, it benefits people a lot. With this they can keep their health better. Our organization also provides ration to widows every month.

नवरात्रों में 9 संकल्पों के साथ आगे बढ़ेगा वैश्य समाज

  • 9 संकल्पों के ब्रोशर का किया गया लोकार्पण
  • नैक के चेयरमैन एवं शिक्षाविद् प्रो. केेके अग्रवाल ने युवाओं को किया प्रेरित
  • समाज की राजनीति में भागीदारी संकल्पों में मुख्य उद्देश्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14अक्टूबर :

वैश्य समुदाय को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग समय पर कार्यक्रमों का प्रमुखता से आयोजन करते रहने वाले संगठन अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने इस साल महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रों पर 9 संकल्प लेने का आह्वान पूरे देश के वैश्य समाज के लोगों से किया है। इसी को लेकर संगठन की ओर से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के चेयरमैन शिक्षाविद् प्रो. के के अग्रवाल के हाथों एक ब्रोशर का भी विमोचन कराया, जो इन 9 संकल्पों की जानकारी देगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. केके अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से युवा पीढ़ी को आगे बढऩे में मदद करनी होगी। आज की युवा पीढ़ी सब कुछ करने में सक्षम है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस दौर में कुछ भी करना असंभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि युवा परिवर्तन करेगा। यह हमारी सोच होनी ही चाहिए। युवाओं को भी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक होना चाहिए। सिर्फ राजनीति ही नहीं, हमें हर क्षेत्र में अपने को साबित करना है। व्यापार हमारा मूल कर्म है। इस कर्म के साथ हम अपने समाज, देश में और भी नए संकल्पों के साथ विभिन्न प्रकल्पों पर काम करते हुए नई राह दिखाने वाले बनें। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि कम्युनिकेशन को बढ़ावा देना जरूरी है। कम्युनिकेशन सबको एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम होता है। हमें इस पर बेहतरी से काम करना चाहिए।

राजनीति में आकर ही हम कर सकते हैं बदलाव: अशोक बुवानीवाला

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए हमें समाज के लोगों को आने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने और वैश्य समाज के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने, युवा पीढ़ी को राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना राजनीति के एक भी कदम आगे नहीं चला जा सकता। वैश्य समाज के लोगों ने खासकर युवा वर्ग ने राजनीति को गंदा मानकर राजनीति से कदम पीछे हटा लिए। यह चिंता का विषय है। आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में हम पिछड़ते जा रहे हैं। अगर हमें अपना वजूद बचाए रखना है तो हमें राजनीति में सक्रिय भागीदारी करनी ही होगी। उन्होंने कहा कि यह पांच संकल्प हमें राजनीति में बड़ी तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने आज से डेढ़ दशक पहले इस मुहिम को शुरू किया था और उस समय बहुत से संगठन और समाज के बहुत से लोगों ने हमें प्रोत्साहित करने की बजाय हतोत्साहित करने का काम किया। लेकिन आज समाज का हर संगठन इस बात को संजीदगी के साथ मानता है कि हमें राजनीतिक रूप से अपनी युवा पीढ़ी को मजबूत करना ही होगा। यह कहते हैं कि इसके अलावा हमें अपने आर्थिक रूप से पिछड़े भाई बहनों को सशक्त बनाने के लिए आर्थिक आरक्षण की मांग करते हुए सशक्त अभियान चलाना होगा।

ऑनलाइन व्यापार ने घटाई बाजार की रौनक: राजेश सिंगला

संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला अग्रवाल वैश्य समाज के 9 संकल्पों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि समाज के व्यक्ति पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद करना, हमारे महापुरुषों की उपलब्धियों का प्रचार करना एवं समय-समय पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन करना, हमारी भावी पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों पर 9 दिनों के लिए 9 संकल्प वैश्य समाज के लोगों को उसे बुलंदी पर ले जाने के लिए है, जिस बुलंदी पर समाज आज से कई दशक पहले था। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि हम लोग समाज सेवा के क्षेत्र में आगे हैं। हम लोग टैक्स सबसे ज्यादा देते हैं, लेकिन जब बात राजनीति की आती है तो हम सबसे पीछे की लाइन में खड़े मिलते हैं। इस कारण सरकार जो नीति बनाती है, वह हमारे अनुकूल नहीं बन पाती। आज पूरे देश का व्यापारी वर्ग पिसता जा रहा है। सरकार ने ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा दिया और बाजार से रौनक गायब हो गई। आज व्यापार को बचाने के लिए राजनीति में आना सबसे ज्यादा जरूरी है।

श्री राम लीला का मंचन आज भी उतना ही प्रासंगिक:-डॉ अनिल अग्रवाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14         अक्टूबर :

 सुप्रसिद्ध सृजन एवं समाजसेवी डॉ अनिल अग्रवाल ने श्री महावीर कॉलोनी रामलीला क्लब द्वारा संचालित रामलीला का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज के युग में सब कुछ बदल गया है लेकिन प्राचीन काल से चली आ रही रामलीला आज भी उतनी प्रासंगिक है । रामलीला के माध्यम से सभी अपनी संस्कृति से जुड़ते हैं और अच्छे संस्कार सिखाते हैं। रामलीला के मंचन से दूसरों को सम्मान देना, मर्यादा में रहना, कमजोरों की रक्षा करना त्याग, समर्पण ईमानदारी के साथ वचन और एक आदर्श जीवन व्यतीत करने को संदेश मिलता है । डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि रामलीला से न केवल लोगों का मनोरंजन होता है बल्कि भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। रामलीला में पहुंचने पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल अग्रवाल का फूलों की माला डालकर स्वागत किया गया और उन्होंने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए।

नवरात्रि की पूर्व संध्या व आश्विन अमावस्या के अवसर पर भंडारा लगाया

साधनहीन मनुष्यों को सहायता के लिए रहे सदैव तत्पर : अमिताभ  रूंगटा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अक्टूबर :

नवरात्रि की पूर्व संध्या व आश्विन अमावस्या के अवसर पर आज यहां एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 81वें भंडारे का नेतृत्व फाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी श्री अमिताभ रूंगटा ने किया। इस प्रयोजन के लिए भंडारा वैन को खास तौर पर पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में एक नियमित स्थान पर खड़ा किया गया था।

श्री रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि पितृपक्ष में आश्विन अमावस्या का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पवित्र नदियों में स्नान, दान, श्राद्ध, तर्पण आदि कार्य करने से पितर परिजनों को आशीर्वाद देते हैं और पितृ ऋण से भी मुक्ति मिलती है।  आश्विन अमावस्या के बाद शारदीय नवरात्र शुरू हो जाते हैं, जिनमें मां दुर्गा की नौ शक्तियों की पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि अवसर हो या न हो लेकिन साधनहीन मनुष्यों और जीव-जंतुओं की सहायता के लिए तत्परता होनी जरूरी है और संभव हो तो  उन्हें  भोजन  भी करवाना  चाहिए।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा के नेतृत्व में भाजपा जिला यमुनानगर का प्रतिनिधि मंडल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14             अक्टूबर :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया की जिला यमुनानगर में भारतीय जनता पार्टी के सभी 13 मंडलों के मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की व उन्हें कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर करें। सभी भाजपा कार्यकर्ता हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करें व नागरिकों को भाजपा सरकार की नीतियों व योजनाओं से अवगत कराते रहे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जन संवाद सबसे महत्वपूर्ण होता है वह हरियाणा के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं इससे लोगों की समस्याओं का समाधान उनके नजदीकी हो रहा है इससे लोग खुश हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जहां भी जन संवाद हो वहां पर भाजपा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा आम जनों की समस्याओं को हल करवाएं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है, अगर भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को कहीं किसी अधिकारी या कार्यालय से भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो वह तुरंत उनके संज्ञान में लेकर आएं उसे भ्रष्टाचारी अधिकारी व कार्यालय के खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी भाजपा कार्यकर्ता आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाएं और पूरी मेहनत से हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भाजपा प्रतिनिधि मंडल की बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, भाजपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन से भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदैव मजबूती मिलती रही है,जिला यमुनानगर में भाजपा संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है।भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जा रहा है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक अभिभावक की तरह सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की बातें ध्यान से सुनी है इससे भाजपा कार्यकर्ता बहुत ही खुश है 

इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, भाजपा जिला प्रभारी डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमच,भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष जिनमें नीरज गुप्ता विपुल गर्ग, विभोर पहुजा,अनिल कुमार, देवकीनंदन, चंद्रमोहन कटारिया, हैप्पी खेड़ी, रणधीर सिंह,पवन सैनी, हरपाल सिंह आदि साथ रहे।