सेवा भारती द्वारा श्रीराम विवाह की शोभायात्रा में खेड़ा मंदिर जगाधरी के पास स्वागत व अभिनंदन किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अक्टूबर :

जगाधरी शहर से मनोनीत पार्षद जगदीश विधार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती जगाधरी द्वारा खेड़ा बाजार जगाधरी में प्रभू श्री राम विवाह भव्य शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया और शोभा यात्रा में साथ चल रही संगत में बिस्किट के प्रसाद का वितरण किया

इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल

जिला उपाध्यक्ष नीरज वर्मा,जिला सचिव विपिन गुप्ता,नगर अध्यक्ष कमल सुरी,नगर सचिव विपिन गर्ग,समाजसेवी जगदीश विद्यार्थी,भूपेंद्र शांडिल्य ,तरुण जैन,महिला मंडल जिला अध्यक्ष किरण शर्मा,मातृशक्ति से  रश्मि,जसमीत कौर,चंचल, कविता,भारती,सरोज साथ उपस्थित रहे।

भारत स्काउट एव गाइड्स यमुनानगर की टीम के हरियाणा में प्रथम आना उल्लेखनीय उपलब्धि : डॉ एम. के. सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अक्टूबर :

श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी व सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल शाहपुर रोड, बिलासपुर के चैयरमेन  विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल व उनकी टीम द्वारा हरियाणा में  स्काउटिंग के क्षेत्र में  प्रथम आने पर  जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी को उनके कार्यालय स्थल में पहुंचकर हार्दिक बधाई दी गयी। साथ ही डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव को भी बधाई दी गयी । स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों  को शाल, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने स्कूल प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया और अपने सम्बोधन में बताया कि डा एम के सहगल ने बिलासपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए जो योगदान दिया है उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। डा एम के सहगल, पूर्व कुलपति, आल इंडिया इंडिया से सम्बन्धित यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अकादमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जिला यमुनानगर के प्रधान व यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रधान पद को सुशोभित कर चुके है, उन्होंने इन सभी संस्थाओ की तरफ से जिला यमुनानगर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने और उनका हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित होने को एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई सन्देश दिया और कहा कि इसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है। उन्होंने सुमन बहमनी जी के कार्यकाल में बिलासपुर मॉडल संस्कृति स्कूल ने जो मुकाम हासिल किये के बारे में विस्तार से स्मरण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। किसी भी बड़े कार्यक्रम में वे अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छी तरह से निभाते है। स्काउट-गाइड का सबसे बड़ा धर्म देश सेवा होता है तथा स्काउट और गाइड का मूल मंत्र ही सेवा भाव है। स्काउट और गाइड में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्काउट गाइड शिविर जैसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए। डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर यमुनानगर स्काउट्स एवं गाइड्ज़ की टीम को प्रथम आने पर जो सम्मान मिल रहा है उसके लिए सभी यूनिट लीडर आभारी है। हमारी टीम ने कठिन परिश्रम किया है। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले स्वयं का आकलन करके आगे बढ़ना जरुरी है। उन्होंने बताया की भविष्य में भी इसी जज्बे के साथ समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य को करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, डीओसी संदीप गुप्ता, डीओसी ऋतु यादव, डा एम के सहगल, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, शैली चौहान और ब्रह्मकान्ति शर्मा उपस्थित रहे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित

            सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बी एड एवं डीएलएड की छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती जसप्रीत कौर एवं मिस तरनजीत कौर रही पॉट डेकोरेशन में प्रथम स्थान डीएलएड सेकंड ईयर की छात्रा खुशहाली, द्वितीय स्थान महक बीएड एवं तृतीय स्थान प्रियंका डीएलएड  एवं काशी बीएड की छात्रा रही। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

राशिफल, 17 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 1अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

17 अक्टूबर 2023 :

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 अक्टूबर 2023 :

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 अक्टूबर 2023 :

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 अक्टूबर 2023 :

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 अक्टूबर 2023 :

आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 अक्टूबर 2023 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 अक्टूबर 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,

17 अक्टूबर 2023 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 अक्टूबर 2023 :

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 अक्टूबर 2023 :

काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 अक्टूबर 2023 :

जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 अक्टूबर 2023 :

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 17 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 17अक्टूबर 2023 :

नोटः आज कार्तिक संक्रान्ति एवं आकाश दीपदान प्रारम्भ है। एवं श्री दुर्गा पूजा प्रारम्भ है।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः आश्विनी

 पक्षः शुक्ल

 तिथिः तृतीया रात्रि कालः 01.27 तक

 वारः मंगलवार

 नक्षत्रः विशाखा रात्रि काल 02.31 तक है

 योगः प्रीति रात्रि काल  09.21 तक

 राहु काल अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक

 करणः तैतिल

 सूर्य राशिः तुला  चन्द्र राशिः तुला

सूर्योदयः 06.27  सूर्यास्तः 05.45 बजे।

भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा डांडिया उत्सव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 16 अक्टूबर :

समाज सेवक फाउंडेशन द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित डांडिया उत्सव में आज श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । बलटाना के हनुमान मंदिर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड नंबर 26 से पार्षद नवजोत सिंह ने जोत प्रज्वलित कर माता का आशीर्वाद लिया और उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सामाजिक उत्सव आपसी सामंजस्य और भाईचारे का प्रतीक है ।हम सब को चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें और माता रानी हम सब पर कृपा करें की एकता और सौहाद्र का माहौल बना रहे । इस अवसर पर पूजा अरोडा जोकि फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं ने कहा कि फाऊंडेशन प्रयासरत है की समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाए। बेटियों को उच्च शिक्षित करने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।

श्री मुक्तिनाथ वेदविद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में 60 अनुयाइयों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

माता मनसा देवी पंचकूला के परिसर में श्री मुक्तिनाथ वेदविद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में पिता बलवान भारद्वाज के जन्म दिवस पर जन सेवक भ्राता कृष्ण भारद्वाज ने द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्षा बहन साध्वी नीलम और गुरुकुल के सचिव जय किशन सिंगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उनके जन्म दिवस पर प्रमुख श्री हिन्दू तख्त का कार्य ग्रहण करने पर श्री हिंदू तख्त जगतगुरु भुवनेश्वरी गिरि, पंजाबी गायक अनमोल प्रीत कौर,  लेखिका प्रोड्यूसर अरुणा राय, पंजाबी अदाकार नीटू पुंडीर, समाज सेवी रॉकी मित्तल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, नानू सैनी, समाजसेवी नवदीप शर्मा, सागर राजपूत, दिवाकर तिवारी, लाजपत राय बंसल, आनन्द किशोर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

गुरुकुल के संचालक स्वामी श्री निवासाचार्य जी ने बताया कि इस शिविर में गुरुकुल से जुड़े 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आखिर में में गुरुकुल के अध्यक्ष मुकुल बंसल ने भारद्वाज को जन्म दिवस पर खासतौर पर हार्दिक बधाई दी।

विश्व एक परिवार है-दूसरा कला एवं सांस्कृतिक उत्सव’23 आरंभ

वसुधैव कुटुम्बकम

भवन विद्यालय चंडीगढ़ में हुआ आगाज़  सप्ताहभर तक चलने वाले आर्ट एंड कल्चर फेस्ट 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे संस्करण के साथ  16 से 22 तक आर्ट व संस्कृति की शाम का आगाज़ चंडीगढ़ प्रशासक के अडवाइजर धर्मपाल ने किया ।  

यह बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम कला और संस्कृति की विभिन्न शैलियों की जीवंत प्रतिभाओं के संगम और उत्सव के लिए एक आदर्श मंच है।

पहले दिन  प्रशासक के सलाहकार,  धर्मपाल, आईएएस, ने कहा कि चंडीगढ़ में कला प्रेमियों के लिए भारतीय विद्या भवन ने एक आदर्श मंच प्रस्तुत किया है , शहर के कला प्रेमियों के लिए शहर के कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ उठा सकेंगे ।

पहले दिन के  सम्मानित अतिथि इंफोसिस लिमिटेड के चंडीगढ़ विकास केंद्र के प्रमुख  विकास गुप्ता रहे ।  स्कूल के गायक मंडल द्वारा मंगलाचरण में सर्व धर्मों की प्रार्थना के बाद   कथक नृत्यांगना, डॉ. समीरा कोसर के शानदार नृत्य परफॉर्मेंस  विश्वनाद – भाव ,राग और ताल पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

 *मंगलवार को क्या होगा*

दो वैभवी पृथ्वीराज संबंध और संयोजन के धागे पिरोयेंगे व परम ज्योति स्मिथ की विश्व पटल पर  भावपूर्ण स्वर लहरी दर्शकों को आकर्षित करेगी ।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 16 October, 2023

माता मंदिर में साइबर पुलिस पाठशाला आयोजित,आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु माह अक्तूबर को जागरुकता माह के रुप में मनाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत पुलिस साइबर की टीम नें आज मन्सा देवी मन्दिर में साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर पाठशाला आयोजित की गई । जिस पाठशाला में साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधियों के बचनें के लिए खुद को सावधान रखनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है क्योकि लोग अभी साइबर अपराधो के प्रति अन्जान है और साइबर अपराधी लोगो को किसी प्रकार से लोभ लालच बताकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है । इसके अलावा साइबर अपराधी कभी खुद को बैंक का अधिकारी बताकर खाते की केवाईसी अपडेट करनें हेतु या क्रेडिट कार्ड इत्यादि कि लिमिट बढानें का झाँसा देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में व्यक्ति किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार से बातचीत करें क्योकि साइबर अपराधी सबसे पहले आपके साथ बातचीत करके अपना विश्वास बनाते है फिर व्यक्ति बाते करके आपसे आपके फोन में रिमोट एप्लिकेशन इन्सटाल करवाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें के लिए किसी भी प्रकार की समस्या हेतु साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें इसके अलावा साइबर आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

पब्लिक प्लेस पर हगांमा करनें वालें  5 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान कमलेश पुत्र रामकरण वासी गांव मुकलपुर जिला सुलतानपुर हाल सेक्टर 25 पंचकूला, अरुण सिंह पुत्र गेंदालाल वासी गांव रेवाली प्रतापगढ हाल पंजाब कालौनी मुबारकपुर पंजाब, संजीत पुत्र मुरली वासी रिधमय जिला हरदोई हाल सेक्टर 25 पंचकूला, किरणपाल पुत्र हरपाल सिंह वासी सम्बल उतर प्रदेश हाल गाँव मोगीनंद पंचकूला तथा गंगा राम पुत्र श्याम लाल वासी गांव बेली मुकरमपुर जिला गौरखपुर उतर प्रदेश हाल घग्घर सेक्टर 24 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 15.10.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 25 की टीम नें गस्त पडताल करते मार्किट में मौजूद थी पुलिस नें गस्त पडताल करते हे 4-5 लडके हुल्लडबाजी, हंगामा करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 15.10.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह नें अवैध शराब की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोती सिहं पुत्र सुंदर सिंह वासी गांव केनसुर थाना देवप्रयाग जिला टेहरी गढ़वाला (उतराखण्ड) हाल किरायेदार गांव हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज अपनी टीम के साथ गस्त पडताल करते सेक्टर 4 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति मोती सिंह जो कि अवैध शराब का धंधा करता है जो आज भी सेक्टर 4 में टयूबवेल पर अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस पार्टी नें मौका पर जाकर छापामारी की गई । जंहा पर एक व्यक्ति मिला जिसके हाथ में थैला मिला जिसको चेक करनें पर पाया गया कि उस थैले से अवैध शराब के 60 पव्वे बरामद की गए जिस शराब बारे व्यक्ति से पुछताछ की । जो व्यक्ति कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

जितेंद्र हत्याकांड: शांडिल्य ने की सरकार से परिजनों को आर्थिक सहायता व भाई को नौकरी देने की माँग 

  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने एसपी रंधावा से जांच करने की मांग करते हुए कहा आईटीआई में छात्र पढ़ने आते हैं या गुंडागर्दी करने
  •  शांडिल्य ने कहा एसपी थाना प्रभारियों को लिखित आदेश दे आईटीआई सहित जिला के तमाम कालेजों में औचक निरक्षण कर छात्रों की चेंकिंग करें 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 16 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज नदी मोहल्ला निवासी राज कुमार व सुनीता रानी के बेटे मृतक जतिंदर की शोकसभा में पहुंचे व 22 वर्षीय जितेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर जजपा के नेता विवेक ललाना, पार्षद मिथुन वर्मा, कांग्रेस नेता देवेंद्र वर्मा सहित शहरवासियों ने जितेंद्र की शोकसभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य कहा कि जिस जितेंद्र की 12 अक्तूबर 2023 को कपड़ा मार्किट में दिनदिहाड़े आईटीआई के छात्रों ने हत्या की वह इस घटना की निंदा करते हैं और अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से मांग की है कि वह तुरंत हत्यारों को गिरफ्तार करें और साथ ही शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से खट्टर सरकार से मांग की है कि वह 22 वर्षीय मृतक जितेंद्र के पिता को 10 लाख की आर्थिक सहायता व राज्य के सीएम मनोहर लाल अंबाला के डीसी को आदेश दें कि मृतक जतिंदर के भाई मनीष को सरकारी नौकरी पढ़ाई के मुताबिक दी जाए। और साथ ही शोकसभा में शांडिल्य ने कहा कि वह जितेंद्र को वापिस नही ला सकते क्योंकि मौत एक सत्य है जन्म से पहले मौत का दिन स्थान समय व कारण तय हो जाता है लेकिन दुःख की बात है कि आटी आई के बच्चे पढ़ने आते हैं उन्हें चाकू रखने या शिक्षण संस्थानों में गैंग या ग्रुप बनाने की क्यों जरूरत पड़ रही है। 

 शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से कहा कि उन्होंने बड़े बड़े अपराधियों व गैंगस्टरों को जेल का रास्ता दिखा दिया आज गुंडे या नशा तस्कर अम्बाला में खाकी से भय भीत हैं जिसका कारण एसपी रंधावा हैं । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी से मांग की है कि पुनः इस तरह की घटना न हो फिर कोई जितेंद्र मौत के मुँह में न जा सके तुरंत थाना प्रभारियों व जिला के अपने अधिनस्थ अधिकारियों को आदेश दें कि आईटीआई सहित तमाम जिला के कॉलेजों में औचक निरक्षण करें व छात्रों की चेकिंग करें और कॉलेजों व शिक्षक संस्थानों का रिकॉर्ड चेक करें कि छात्र कितने कालेज में हाजिर हैं और आईटीआई सहित जिला के तमाम कॉलेजों में हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं और उन्होंने शोकसभा में विवेक ललाना को कहा कि वो जितेंद्र के परिजनों को इंसाफ दिलाए उनकी जरूरत है वो हर वक्त हाजिर रहेंगे। उन्होंने एसपी से मांग की है कि इस बात की जांच हो पढ़ने वाले बच्चों को चाकू या अन्य हथियार रखने की क्यों जरूरत पढ़ रही है । 

शांडिल्य ने बच्चो के परिजनों को भी अपने बच्चों बारे शिक्षण संस्थानों से जानकारी लेनी चाहिए कैसा पढ़ रहे,कालेज आ रहे या नही क्योंकि जतिंदर वैसे दुनिया से चला गया और मारने वाले जेल में जिंदगी काटेंगे। बच्चो का माता पिता धयान रखे व शिक्षण संस्थान भी बच्चो पर सख्ती बरतें ।