मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना : श्याम सुन्दर बतरा 

स्वास्थ्य कैम्प लगाना लोगों की सेवा का माध्यम – श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अक्टूबर :

गाँव खारवन में आँखों के चेकअप कैम्प में मुख्यअतिथि कॉर्डिनेटर ज़िला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का खारवन वासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया व उनके साथ ज़िला पार्षद भानू बतरा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

ज़िला पार्षद भानू बतरा व युवा कॉंग्रेस नेता आकाश बतरा ने कहा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री कुमारी सैलजा व पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा से मिलती है आम जन की सेवा की प्रेरणा और वे हमेशा गरीब व मध्यम वर्ग की सेवा में उपलब्ध रहेंगे।आज आत्मिक कलसिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हल्का यमुनानगर के गाँव खारवन में आँखों का मुफ़्त चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमे 150 मरीज़ों का चेकअप किया गया 

इसमें मिशन अस्पताल के आई सर्जन डॉ सादिक़ और उनकी टीम ने मरीज़ों का चैकअप किया 

मुख्यअतिथि कॉर्डिनेटर ज़िला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने रिबन काटकर इस कैम्प का उद्घघाटन किया । ट्रस्ट के संस्थापक  डॉ शीश पॉल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से कैम्प लगाकर समाज की सेवा करने में लगा है कैम्प में 30 लोगों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया।इस मौके पर पूर्व सरपंच सुखबीर वालिया , बलविंद्र सिंह , बलविंदर सेठी , धर्मबीर काम्बोज ,महिन्दर चावला ,आकाश बतरा युवा कॉंग्रेस नेता , पूर्व सरपंच राजिंदर कुमार , करण छाबड़ा , बिन्दर काम्बोज , अंग्रेज गाबा ,नरेंद्र चेयरमैन ,अभी वालिया , शशी कुमार , राजबीर कुमार , अशोक अग्रवाल ,जैला वर्मा आदि मौजूद रहे।

वैपन्स चलाने का प्रशिक्षण दिया गया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 18 अक्टूबर :

तोशाम स्थित संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दस दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट्स कोर द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के छात्र कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

           कैडेट्स कैंप के आज सातवें दिन आज वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन सहरावत एवं जेडब्ल्यूओ दीपक बिष्ट ने प्रतिभागी कैडेट्स को सम्पूर्ण जानकारी देते हुए वैपन्स चलाने का प्रशिक्षण दिया। वैपन्स चलाने का प्रशिक्षण लेते समय कैडेट्स का उत्साह देखते बनता था। वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन सहरावत के अनुसार सभी बच्चों ने पूरी जानकारी लेने के बाद सुरक्षित तरीके से वैपन्स चला कर दिखाए।

इस अवसर पर कैंप कमांडेंट एवं ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन, वारंट ऑफिसर एन हसन, संगम स्कूल के निदेशक संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

        ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन के अनुसार एनसीसी कैंप द्वारा जहां बच्चे यहां से अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए तैयार होते हैं । वही साथ ही साथ अपने निजी जीवन को भी सुचारू रूप से जीने के लिए काफी कुछ सीखते हैं। एक एनसीसी कैडेट यदि अपने दूसरे साथी को एनसीसी कैंप के विषय में जानकारी देता है, तो वह समाज सुधारक साबित हो सकता है। 

        इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन का पूरा सहयोग एनसीसी कैडेट्स को मिल रहा है। जब हम एनसीसी विंग कमांडर से इस स्कूल में कैंप लगाने बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में खुले वातावरण में और कोई शिक्षण संस्थान हमें यहां दिखाई नहीं दिया जहां पर बच्चों की रहने की सुविधा के अनुसार विद्यालय में कमरों की व्यवस्था हो । यहां पर खुला ग्राउंड है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा एवं अपना प्रशिक्षण ले सकते हैं।

 इस कैंप में  जीसीआई प्रिया कुमारी के अनुसार इस तरह के कैंप से जहां बच्चों का स्किल डेवलप होता है, वही शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं ।

         इनके अतिरिक्त सार्जेंट बी एस चौहान, सार्जेंट एस नायर, सुदर्शन के साथ साथ संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से सहयोगियों के रूप में स्कूल प्रबंधक संदीप  पंघाल के स्कूल स्टाफ हरदीप पंघाल, अंशुल गौड़ आदि मौजूद रहते हैं।

वार्ड नंबर 18 बरवाला  में एक व्यक्ति के बंद मकान में अचानक फटा गैस सिलेंडर

गैस सिलेंडर फटने से हुआ लाखों रुपए का नुकसान

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 18  अक्टूबर :

वार्ड नंबर 18 में एक व्यक्ति के थोड़ी देर के लिए कुंडी लगायी मकान में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया और आग लग गई| आसपास लोगों के अथक प्रयासों से इस आग पर काबू पाया जा सका| परंतु तब तक उसके मकान में रखा सारा घरेलू सामान व नकदी जलकर बिल्कुल स्वाहा हो गए और  मकान की छत भी ढह गई तथा लाखों रुपए का नुकसान हो गया| इसके अलावा साथ लगते मकान की दीवार व अलमारी भी क्षतिग्रस्त हो गई और मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई|  गनीमत यह रही कि मकान में कोई नहीं था अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था|  वार्ड नंबर 18 बरवाला निवासी महेंद्र ने बताया कि वो सुबह अपने काम के लिए चला गया था और उसकी धर्मपत्नी थोड़ी देर के लिए मकान की कुंडी लगाकर बच्चों को स्कूल छोड़ने चली गई थी तो इस दौरान कमरे में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया| और आग लग गई| आग पर आसपास लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी अथक प्रयासों से काबू पाया परंतु तब तक मकान में रखा बेड, गेहूं की टंकी, अलमारी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बिस्तर, कपड़े व ट्रंंक पेटी में रखी नगदी आदि सब कुछ जलकर राख हो गए| पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है| जब इस बारे इंडेन गैस एजेंसी संचालक विशाल लाम्बा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मकान मालिक को यह गैस सिलेंडर 2 अक्टूबर को पूरी तरह से जांच करके दिया गया था| अभी तक यह गैस सिलेंडर ठीक चल रहा था| मकान मालकिन के अनुसार मकान में ज्योत जल रही थी तो लगता है कि यह गैस सिलेंडर मकान में जल रही ज्योत की वजह से फटा है| शायद उस दौरान गैस चूल्हा भी बंद ही नहीं किया होगा या फिर मकान मालकिन जलती गैस पर बर्तन रखकर चली गई होगी| ऐसा हो ही नहीं सकता कि  बिल्कुल ठीक-ठाक बंद गैस सिलेंडर अचानक फट जाए|

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने डिजास्टर रेजिलिएंस   विषय पर आयोजित की चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 18 अक्टूबर :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के इको-क्लब ने फाइटिंग इनिक्वालिटी  फॉर ए रेजिलिएंट फ्यूचर के प्रासंगिक विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य डिजास्टर रेजिलिएंस को बढ़ावा देना और असमानता से लड़ना था। कार्यक्रम की शुरुआत एक पैनल चर्चा के साथ हुई जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने आपदाओं के विभिन्न तत्वों पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।

पैनलिस्ट्स में एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के लाॅ विभाग से डॉ. कुसुम पाल, पंजाब विश्वविद्यालय के इकोनोमिक्स विभाग से डॉ. स्मिता शर्मा, पंजाब विश्वविद्यालय के जिओलॉजी विभाग से डॉ. महेश ठाकुर, पंजाब विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग से डॉ. विश्व बंधु सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय पंजाब के मनोविज्ञान विभाग से डॉ. शिखा सरना चावला, और बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा अनन्या शर्मा शामिल थे।

पैनल चर्चा के दौरान, वक्ताओं ने आपदाओं के कारणों, प्रभावों और प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें आपदाओं के भौतिक, आर्थिक, राजनीतिक, कानूनी, सामाजिक और भूवैज्ञानिक पहलुओं जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी। आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को आपदा तैयारियों, आपदा पीड़ितों के मुआवजे के कानूनी अधिकारों और आपदा के बाद पीड़ितों के मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के वाइस चासलर आर के कोहली ने कहा, “यह सत्र छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मूल्यवान अंर्तदृष्टि प्राप्त करने, आपदाओं की बहुमुखी प्रकृति के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए एक ज्ञानवर्धक मंच साबित हुआ। इस तरह के आयोजन के लिए इको क्लब की पहल सराहना की पात्र है।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के संगीत, थिएटर और नृत्य क्लब ने  रेजिलिएंस  रिदम नामक एक शानदार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को मनोरंजक तरीके से समाप्त किया। प्रदर्शन में एक नाटक और संगीत प्रस्तुति शामिल थी, जो आपदा के बाद प्रभावित व्यक्तियों द्वारा अनुभव किए गए आघात पर प्रकाश डालती थी। इसने इस दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता पर भी जोर दिया कि कैसे विशेषाधिकार प्राप्त लोग अक्सर परिणामों से बच जाते हैं जबकि कम भाग्यशाली लोग आपदाओं का बोझ झेलते हैं। संगीत समारोह का उद्देश्य संकट के समय में एकता को प्रेरित करना और आशावादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था।

Police Files, Kaithal – 18 October, 2023

सोशल मीडिया पर अन्जान लोगों से दोस्ती ना करें

  • कस्टम ड्यूटी की डिमांड करने वाले साइबर क्रिमिनल से हो जाए सावधानः एसपी कैथल

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18अक्टूबर :

एसपी उपासना

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा जिला कैथल में साइबर अपराधों से बचने हेतु अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं पर कैथल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अनजान लोगो से सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस बारे एसपी उपासना ने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट और सोशल मीडिया का प्रयोग काफी बढ़ गया है। हर व्यक्ति मोबाइल, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया से जुडा है और वह अपना हर काम ऑनलाइन के माध्यम से कर रहे है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो इंटरनेट पर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी को अंजाम देते है । ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ साइबर क्रिमिनल खुद को विदेशी बताकर सोशल मीडिया पर खुद को अच्छी जॉब या खुद को अच्छा बिजनेसमैन बताकर दोस्ती करते है। जिससे कुछ लोग इनकी बातों में आकर उनके साथ दोस्ती कर लेते है और फिर फेसबुक तथा व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत करते है। काफी दिनों तक आपस में बातचीत करने पर वो आपको गिफ्ट या आई फोन इत्यादि भेजने के लिए कहते है, और कहते है आपको बस कस्टम डयूटी देनी है। ऐसे में आपको गिफ्ट, आई फोन इत्यादि के लालच में आकर कोई किसी भी प्रकार की कस्टम ड्यूटी भरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि साइबर क्रिमिनल आपसे धीरे-धीरे करके लाखो रुपये की राशि ठग लेते है, ऐसे में किसी अजनबी पर विश्वास ना करें और अगर कोई व्यक्ति आपको कस्टम डयूटी की डिमांड करता है तो सावधान हो जाए वह साइबर क्रिमनल है। आपके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें। ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें और सुरक्षित रहें। साइबर ठगो को अपने पैसे की सुरक्षा सतर्क रहकर ही की जा सकती है। किसी भी तरह की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर काल करके शिकायत दर्ज करवाएं।

                                                          ———————-

पीओ पकडो स्टाफ द्वारा वर्ष 2019 दौरान क्रेटा गाड़ी चोरी मामले में उद्धघोषित अपराधी काबु

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18अक्टूबर :

  पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड के लिए एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ पकडो स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआई सतीश कुमार की टीम द्वारा वर्ष 2019 दौरान क्रेटा गाड़ी चोरी मामले में उद्धघोषित अपराधी शीतल नगर रोहतक निवासी नीरज को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर 4 नवंबर 2019 को हुड्डा सेक्टर 19 कैथल से एक क्रेटा गाड़ी चोरी करने के आरोप है।  आरोपी नीरज को पुलिस द्वारा उक्त मामले में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 20 सितंबर 2023 को पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी किसी अन्य चोरी के मामले में जेल में बंद था। जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। आरोपी नीरज को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

                                                          ————————–

नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा

चौंकी महमुदपुर पुलिस द्वारा 20  ग्राम हैरोइन सहित नशा तस्कर काबू

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18 अक्टूबर :

  युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधियों पर पुलिस द्वारा एसपी उपासना के निर्देशानुसार निरंतर रूप से शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके दौरान चौकी महमुदपुर पुलिस द्वारा नाकाबंदी दौरान एक नशा तस्कर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी महमुदपुर पुलिस प्रभारी एएसआई राजबीर सिंह की टीम सायं के समय गश्त दौरान महमुदपुर क्षेत्र में मौजुद थी। जहां सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि अजीमगढ निवासी देवेंद्र सिंह नशीला पदार्थ हेरोइन चिट्टा बेचने के काम करता है। जो अभी हैरोईन लेकर अजीमगढ से महमुदपुर की तरफ आएगा, जिसको नाकाबंदी करके हैरौइन सहित काबु किया जा सकता है। पुलिस द्वारा सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देकर रैडिंग पार्टी का गठन करके हांसी बुटाना नहर पुल अजीमगढ पर नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद अजीमगढ साईड से पैदल आए देवेंद्र उपरोक्त को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार गुहला सुनील कुमार के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 20 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। थाना गुहला में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एसआई सुभाष चंद द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

                                                ———————————

जागरूकता माह के तहत थाना साइबर पुलिस टीम ने आईटीआई पूंडरी में छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा बारे किया जागरूक

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18 अक्टूबर :

  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के कुशल मार्गदर्शन में एवं एजीडीपी साइबर हरियाणा ओपी सिंह के दिशा निर्देश के तहत पूरे हरियाणा में अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत पुलिस अधीक्षक उपासना के कुशल मार्गदर्शन में थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा आईटीआई पूंडरी में छात्र-छात्राओं व स्टाफ को साइबर अपराधों बारे जरूरी जानकारी देकर साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए। 

  साइबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर थाना से पीएसआई शुभ्रांशु की टीम द्वारा पूंडरी स्थित सरकारी आईटीआई व महिला आईटीआई में छात्र-छात्राओं व स्टाफ को बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया या साईट पर दी गई जानकारी को पूर्ण न समझे। साइबर अपराधी आपको पैसे कमाने का, पैसे डबल करने का या अन्य तरीके का प्रलोभन देकर आपकी निजी जानकारी हासिल करते है। जिसके बाद फोन पर ओटीपी भेजकर या अन्य तरीके से आपके खाते को खाली कर देते है। साइबर ठग आपको फोन पर कुछ मिनटों में लाखों रुपए का लोन सस्ती दरो पर देने का दावा करते है और आपकी जानकारी हासिल कर आपके खाते से रकम को अपने खाते मे ट्रांसफर कर लेते है। साइबर अपराधी स्मार्ट फोन से मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग व अन्य तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़प रहे है जिससे पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक हानि के साथ 2 कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है। कोई भी व्यक्ति आपको किसी भी तरह का लॉटरी, इनाम या अन्य चीजें जीतने का प्रलोभन देता है तो आपको समझना चाहिए की जालसाज आपके खाते से पैसे हड़पना चाहता है। साइबर अपराधियों के इन सब तरीके के बारे मे अपने परिवार को अवगत कराये व उनको साइबर अपराध बारे जागरुक करे। सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती ना करें। किसी के साथ भी अपनी किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा ना करें। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो जितनी जल्दी हो सके तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और शिकायत दर्ज करवाये।

डॉ गुलाब सिंह की पुस्तक बेबाक बादशाह हुई प्रकाशित

प्रदेश के गृह मंत्री को समर्पित है पुस्तक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अक्टूबर :

 बेबाक बादशाह जो प्रदेश के गृह मंत्री अनिल बीच की जीवन पर समर्पित एक खंडकाव्य है, डॉक्टर सिंह का लेखन यात्रा कई  तरह की पुस्तकों को लिखने के साथ सामाजिक मुद्दों पर कलम चलाने की रूप में प्रगतिशील है ।लेखन कार्य के साथ  डॉक्टर सिंह सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हैं ।

सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छता  जैसेजरूरी जैसे मुद्दों पर भी कलम चलाने का प्रयास किया और अपने शब्दों से जीवंत रूप देने का भी जज्बा रखते हैं। स्लम एरिया में बच्चों को अक्षर ज्ञान देने की दिनचर्या भी इनकी शामिल है।

 इनका मानना है कि शिक्षा ही हमें है जो हमारा अधिकार दिलाने की शक्ति रखती है। डॉ गुलाब सिंह ने युवा वर्ग से आवाहन किया है कि डिजिटल युग मैं किताब पढ़ने की आदत ना छोड़े पुस्तकों से अच्छा कोई मित्र नहीं हो सकता ।

हमारा ज्ञान हमें भीड़ से अलग चलने  की मदद में करती है ।डॉक्टर गुलाब सिंह 25 साल से लेखन कार्य में जुड़े हैं इस कोशिश के चलते उनकी 25 से अधिक पुस्तक लिखी जा चुकी है।

 वर्तमान में कई पुस्तकों का लेखन जारी है इसमें कुछ प्रमुख पुस्तकों को में रामेश्वरम से रायसीना तक, कारवां जरूरी है ,और पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति की बायोग्राफी भी शामिल है ।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ अभिजीत कलाम ने डॉक्टर गुलाब सिंह के स परिवार राष्ट्रपति भवन बुलाकर सम्मानित किया था।

 यह है इनके जीवन का उद्देश्य

 डॉक्टर गुलाब सिंह कोरोना जैसे महामारी से निपटने वाले करोड़ों योद्धाओं को भी समर्पित है।पुस्तक हमने दिए जलाए का भी सृजन किया है जिसे कई राज्यपाल और मंत्रियों द्वारा सराहा गया था ।डॉक्टर सिंह के जीवन का उद्देश्य है चलो वहां दिया जलाएं जहां भी अंधेरा है इस पुस्तक में सहयोग दिया जाने माने समाजसेवी रोशन लाल कंबोज ने।

 डॉक्टर सिंह ने बताया कि इस पुस्तक को समाज के हाथों में पहुंचने का श्रेय जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी श्री रोशनलाल कंबोज जी ने इसके प्रकाशन में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

 और इस सद कार्य के लिए डॉक्टर सिंह ने रोशनलाल कंबोज का धन्यवाद व्यक्त किया है  डॉ सिंह केजीवन के बारे में

 डॉक्टर सिंह का जन्म पेपर मिल कॉलोनी में हुआ था प्रारंभिक शिक्षा पब्लिक स्कूल चिल्ड्रन स्वीट्स  होम से हुई थी उनके पिता ठाकुर बखेरू सिंह भारतीय मजदूर संघ की हरियाणा एवं पंजाब प्रांत के संस्थापक सदस्य थे ।

पिताजी के देहांत के बाद यूपी में पढ़ाई फिर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कई विषयों में मास्टर और पीएचडी की ।

इन दोनों जीएन जी गर्ल्स कॉलेज में मांस मीडिया के सहायक प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत है।

विश्वास फाऊंडेशन ने धूमधाम से मनाया स्वामी विश्वास जी का पीताम्बर दिवस पंचकूला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 अक्टूबर :

विश्वास फाऊंडेशन ने विश्वास फाऊंडेशन के संस्थापक स्वामी विश्वास जी का पीताम्बर धारण दिवस (येलो डे) को बीती रात उत्सव के रूप में मनाया। कार्यक्रम बीकेएम विश्वास स्कूल के मैडिटेशन हाल में संपन्न हुआ। मंच पर गुरूदेव श्री की जीवंत मूर्ति अनुयायियों की श्रद्धा का केंद्र बनी रही जो यही अहसास देती रही, मानो स्वामी जी खुद विराजमान हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नृत्य में शामिल होकर अपने मन के भाव बखूबी व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी (पंचकूला-मोहाली व चंडीगढ़) से विश्वास फाऊंडेशन के तकरीबन सैंकड़ों अनुयायी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरूआत विश्वास जगत के सूर्य और हज़ारों अनुयायिओं की जिंदगी में रौशनी बिखेरने वाले फाऊंडेशन के संस्थापक स्वामी विश्वास के ऑडियो मैडिटेशन सेशन से हुई जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मानवीय जीवन में हो तो दूसरों खासकर जरूरतमंदों की सेवा जरूर कीजिए। उन्होंने सभी को येलो डे की बधाई देते हुए सभी के सुखद जीवन के लिए मंगलकामना की।

गुरूदेव श्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि मैडिटेशन को जिंदगी की दिनचर्या बनाइए क्योंकि मैडिटेशन परमात्मा से तो जोड़ती ही, माइंड को मजबूत बनाने, बीमारियों से बचाने व कई असाध्य बीमारियों का इलाज भी है। स्वामी जी ने भजनों के माध्यम से भी अनुयायिओं को भाव-विभोर किया। कार्यक्रम करीब तीन घंटे चला और इस दौरान उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

सारा कार्यक्रम विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्षा सती साध्वी नीलिमा विश्वास जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने अनुयायिओं का मार्गदर्शन करते हुए आह्वान किया कि अपने गुरू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने वाले शिष्य जिंदगी में कभी नुक्सान नहीं उठाते बल्कि आए दिन प्रगति ही करते रहते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन-प्रसादम की व्यवस्था तो थी ही, जाते हुए सभी को प्रसाद भी दिया गया।

बता दें कि विश्वास फाऊंडेशन के संस्थापक स्वामी विश्वास जी ने एक ऐसा पौधा लगाया जो हर अंदाज़ में निराला है। सोच और सेवाभाव तो अलग है ही,  मैडिटेशन को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया जाता है ताकि शरीर और मन दोनों लंबे समय तक स्वस्थ रहें।

नवरात्रों में विशेष रूप लोगों की सेवा कर रहीं हैं इंदु कपूर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अक्टूबर :

नवरात्रों में नौ देवियों का पुजन और व्रत परम्परा हमारी धार्मिक आस्था और कन्या सम्मान का प्रतीक है समाज में कन्या पुजन सम्मान का प्रतीक है समाज में बहुत सी बेटियां है जो समाज सेवा करते हुए अपना कर्तव्य निभा रही है जिन्होंने कन्या पुजन के सही मायने को सार्थक किया है यमुनानगर निवासी इंदु कपूर ने नेत्र विशेषज्ञ सहायक के तौर पर कार्य करते हुए समाज सेवा का सफर शुरू किया हजारों लोगों की आँखों को रौशनी दी इंदु कपूर का कहना है की अब तक वह सैंकड़ों शिविरों में मरीजों का इलाज कर चुकी है मरीज उन्हें आशीर्वाद देते है उनका अधिकतर समय मरीजों की सेवा में निकलता है।करोना काल में भी सेवा जारी रखी और करोना की चपेट में आ गई तब मरीजों के आशीर्वाद और दुआओं ने उन्हें जीवन दान दिया उन्होंने बताया की उनकी नवरात्रों में आस्था है हर वर्ष देवी माता के नवरात्रों को त्यौहार की तरह मनाया जाता है इंदु कपूर निशुल्क जाँच शिविरों में आँखों के मरीजों की जाँच करती है उनका कहना है की समाज में कन्याओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों का सही ज्ञान होना चाहिए कन्याओं को शिक्षा स्वास्थ्य और सम्मान देना समाज का कर्तव्य है माता पिता को बेटा बेटी में भेद नहीं करना चाहिए समाज में कन्या पुजन के मायने तभी सार्थक होंगे जब कन्याओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जायेगा।

जल ही जीवन,जल का संरक्षण जरूरी,जल बचाव को लेकर शपथ दिलाई गई : रजनी गोयल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अक्टूबर :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला भर में जल संरक्षण एवं पानी की गुणवत्ता को जांचने के लिए जागरूकता को लेकर अभियान चलाया हुआ है। इसी श्रृंखला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से सरस्वती नगर के बीडीपीओ हाल में ग्रास रूट वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला सलाहकार रजनी गोयल की।   मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती नगर की बीडीपीओ अनुप्रिया विशेष रूप से मौजूद रही।  इस अवसर पर सरस्वती नगर के सरपंच सुखराज भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

                    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीपीओ अनुप्रिया ने कहा कि  जल अनमोल है। जल जीवन प्रदाता है। जल की किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज भी ग्रामीण परिवेश में गांव के  छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में ही जाते है और आंगनवाड़ी वर्कर्स इसमें बहुत ही अच्छी भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र को साफ सुथरा रखना सबसे पहले उद्देश्य होना चाहिए।  इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने सभी उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर्स को फील्ड टेस्टिंग किटस जीवाणु परीक्षण कीटस पानी को जांचने के लिए वितरित की। उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को बताया कि जल जीवन मिशन सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। विभाग के जेई दीपक कुमार द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके अंतर्गत जिला भर की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में फील्ड टेस्टिंग किट्स वितरित की जा रही है। जिससे आप स्वयं अपने पानी की गुणवत्ता जांच सकते हो, जो की बहुत ही सरल है। उन्होंने सभी को फील्ड टेस्टिंग किट्स जांचने की विधि भी बताई। इस अवसर पर उन्हें पानी के बिल भरने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 के बारे में अवगत करवाया। बीआरसी मेनका ने सभी को जल संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर बीआरसी राजेश कुमार ने भी स्वच्छता का संदेश दिया और हरियाणा राज्य आजीविका मिशन से देवेंद्र राणा ने भी सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना से अवगत कराया। अटल भूजल से गीता रानी ने भी अपनी सरकारी विभाग की स्कीम की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई। 

पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मासिक संक्रांति भंडारा आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अक्टूबर :

यमुनानगर सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से मासिक संक्रांति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा मंच के सदस्य जे पी सलूजा के द्वारा दिया गया इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद शामिल हुई मलिक रोज़ी आनंद भंडारे में सेवा करती नजर आई इसके उपरांत उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों के बाहर लगाया जाता है उन्होंने कहा कि इस भंडारे से सिविल अस्पताल में आए मरीजों के साथ साथ उनके साथ आए सहायकों की भी सेवा करने को मिलती है उन्होंने इन भण्डारों के आयोजन के बारे में बताते हुए कहा की जब इन मासिक भण्डारों की योजना बनाई गई थी तब ऐसा लगता था की हम ये कैसे कर पाएंगे पर आज यह एक संस्था द्वारा चलाया जा रहा भंडारा नहीं रहा आज इस कार्यक्रम को समाज ने अपना लिया है और आज हमारा पूरा समाज दिल खोल कर इस कार्यक्रम में साथ दे रहा है उन्होंने कहा की आज सभी कहते हुए मिलते है की हम इस नेक कार्य को निरंतर ऐसे चलाते रहेंगे और कभी बंद नहीं होने देंगे आज उसी का प्रणाम है की  हमारे अगले साल तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है मै समाज का सहयोग देख अभिभूत हुँ और जिन्होंने इस नेक कार्य को अपना मान इसका हिस्सा बन रहे है और बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है उनको मेरा साधुवाद आज इन भण्डारों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे हर पेट में रोटी हो हर जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे उन्होंने कहा की *पंजाबी हरियाणा एकता मंच* समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें दिलवाना ऐसे भिन्न भिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है हमारी *फेम* का एक ही उद्देश्य है कि हर जरूरत मंद तक पहुँचना एवं उसकी हर संभव सहायता करना है और समाज की मुख्य धारा से पिछड़े हुए व्यक्ति की मदद कर उसे मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य हमारा *फेम* करेगा *फेम* के सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया कि हम सदैव  *फेम* के इन सभी नेक कार्यो मे  योगदान देते रहेंगे और कहा कि यह भण्डारा हर माह की सक्रान्ति पर लगातार लगाया जाएगा और उन्होंने बताया की कुछ दिनों उपरांत फेम के द्वारा हम वाटर कूलर भी लगा रहा है जिससे की इस भयंकर गर्मी में लोगो की प्यास मिटाने का काम करेगा जिससे समाज की इस दिशा में भी भरपूर मदद कर पाएँगे और अब समाज हित में एक नए कार्य की भी शुरुवात करने जा रहे है स्वास्थ्य विभाग से टी वी के मरीजों की सूची लेकर हम उन्हें पोष्टीक आहार का वितरण करने की रूप रेखा भी तैयार कर रहे है इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन गुलाटी, प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग जी एवं प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा जी , जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल जी, के बी मेहता , विभौर पहुजा , गुलशन मल्होत्रा , अमन सग्गर , गीता कपूर , वरुण जी , रिम्पी सेठ , रश्मि वर्मा, राजेश खरबन्दा, रोहित भारती, नरेश असिजा, गोल्डी सोंधी, अश्वनी कुमार , शिव भाटीया , राम सुखीजा , संजय लाम्बा एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या मे मौजूद रहे।