राशिफल, 19 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

19 अक्टूबर 2023 :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 अक्टूबर 2023 :

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 अक्टूबर 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 अक्टूबर 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 अक्टूबर 2023 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 अक्टूबर 2023 :

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 अक्टूबर 2023 :

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 अक्टूबर 2023 :

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 अक्टूबर 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 अक्टूबर 2023 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 अक्टूबर 2023 :

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 अक्टूबर 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 19 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 19 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज उपांग ललिता व्रत है : ललिता पंचमी के दिन देवी ललिता की कृपा प्राप्ति के लिए व्रत रखा जाता है। इसे उपांग ललिता व्रत के नाम से भी जाना जाता है। हर साल यह व्रत शरद नवरात्रि के पांचवें दिन मनाया किया जाता है। देवी ललिता असल में 10 महाविद्याओं में से एक हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पंचमी रात्रि कालः 12.32 तक, 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि काल 09.04 तक है, 

योगः सौभाग्य प्रातः काल  06.54 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.28, सूर्यास्तः 05.43 बजे।

कल तक शेर की तरह एडवाइजर के खिलाफ दहाड़ कर  धरना वाला मेयर आज गीदड़ की तरह धरना देने से मुकर गया -AAP पार्षद

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  18अक्टूबर :

  • किस के दबाव में मेयर ने धरना देने से इन्कार किया,
  • भाजपा व डरपोक मेयर का असली चेहरा सामने आया !
  • धरने में पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा भी शामिल थे

मेयर को चाहिए कि तत्काल हाउस मीटिंग बुला कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सभी से माफी मांगे।

आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता व अन्य पार्षदो दमनप्रीत,प्रेमलता, रामचन्द्र यादव,अंजू कटयाल,कुलदीप ढिलोड़,नेहा,सुमन,जसविंदर,पूनम, ने मेयर अनूप गुप्ता को जम कर लताड़ा उस ने कहा कि मेयर व भाजपा चंडीगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे है, कल हाउस मीटिंग में एडवाइजर के खिलाफ धरना देने की प्लानिंग करने वाले मेयर ने सभी पार्टी के पार्षदो से सहयोग मांगा, प्रेमलता ने बताया कि सभी ने मेयर की बात का समर्थन कर धरने में शामिल होने के लिए पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर चंडीगढ़ के लोगो के हितों की रक्षा के लिये हामी भरी, प्रेमलता ने कहा कि ऐसा रातो रातो क्या हुआ कि सुबह मेयर धरना देने से भाग गया ?  क्या भाजपा का दबाव है ?

चंडीगढ़ पुलिस खामोश ?? रिहायशी इलाकों में फल फूल रहा हैं देह व्यापार का धंधा ??

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 18अक्टूबर :

चंडीगढ़ शहर कहे या स्मार्ट सिटी जी, हां यहां आए दिन कोई ना कोई बड़ी वारदात होती रहती हैं, और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा उसे जल्द ही सुलझा लिया जाता है, लेकिन शहर के रिहायशी इलाकों में प्रशासन द्वारा होटल चलाने का लाइसेंस देकर अपनी कमाई तो बढ़ाई जा रही हैं, ना जाने कितने ही घर भी बर्बाद हो रहे हैं,आज बात करते हैं चंडीगढ़ शहर में चल रहे होटलों की, यहां भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सेक्टर 42,45,52 में होटलों की भरमार है, इन होटलों में खासकर कपल्स का आना जाना लगा रहता है, और तो और होटल संचालक अपनी कमाई के चक्कर में इनमें आने वाले लोगों का पूरा डाटा भी नहीं रखते ?? जो कि कानूनी नियमों के खिलाफ हैं, होटल्स में हर आने जानें वाले का आईडी रखना अनिवार्य हैं जबकि इन होटल्स का संचालन कर रहे कर्मचारीयों की लापरवाही के चलते ये लोग कानून का भी मजाक उड़ा रहे हैं ??  आज हमारे पत्रकार ने जमीनी हकीकत जानने के लिए इन होटलों का मुआयना किया तो पता चला कि होटल के कर्मचारी केवल जेंट्स का ही आईडी लेकर रूम बुक कर देते हैं, उनके साथ कोन है, उनका आईडी तक नहीं मांगा जाता ?? क्या इन होटल्स मालिकों को पता है कि उनके साथ उनकी वाइफ ही है ?? उधर दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस का ढुलमुल रवैया भी इन होटल्स मालिकों को बढ़ावा दे रहा हैं ?? अगर समय समय पर इन होटल्स मालिकों के होटल्स पर रैड की जाए तो काफी हद तक क्राइम पर नकेल कसी जा सकती हैं ?? अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी इस और कोई कदम उठाएंगे ?? वहीं जब इस बारे में वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी से उनके मो न पर सम्पर्क किया गया तो ना ही उन्होंने फोन उठाया और ना ही मैसेज का कोई जवाब दिया, दूसरी और यहां के लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए रिहायशी इलाकों में अवैध होटल चलाने की अनुमति देकर यहां के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, हमारी बहू, बेटियों, बडे़ बुर्जुग शाम के समय पार्क में सैर भी नहीं कर सकते ??

स्पेनिश गिटार व टेबल की सुर और ताल के अनूठे संगम ने लूटी वाह वाही 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :

बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति रही आकर्षक

आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 2023, भवन विद्यालय में तीसरा दिन सुर और ताल के अनूठे संगम के नाम रहा बिट्स एंड स्ट्रिंग्स ट्यूनिंग द वर्ल्ड टुगेदर नामक  म्यूजिकल मिश्रण का कमाल कर दिखाया स्पेन में प्रशिक्षित गिटारिस्ट गगनजीत  व पंजाबी घराने के तबला वादक हितेश गिरी की जोड़ी ने ।

निशा लूथरा रचित नाटक चैटर्जी निवास पर दुर्गा पूजा ने दर्शकों को अपनी ओर तन्मयता से बांधे रखा व 

 सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालने में सफल रहा।

 द इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर  मनराज ग्रेवाल शर्मा  मुख्य अतिथि रहीं और इंफोसिस व भारतीय विद्या भवन के कला के उत्थान के सरहनीय प्रयास की सराहना की।

 *चौथे दिन क्या होगा* 

 प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक डॉ. नीलम मान सिंह चौधरी 19 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। संवाद- श्री सुभाष घोष और समूह द्वारा एक लसंगीतमय प्रयास, जिसके बाद  ‘नगमे तराने सरज़मीन के’  एक संगीत मिश्रण होगा। अमित शर्मा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का डांस परफॉर्मेंस ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

श्रमिक चौपाल का किया आयोजन

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 18 अक्टूबर :

दातोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड के श्रम एव रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निर्देशालय परवाणू द्वारा मंगलवार व बुधवार को ट्रक ऑपरेटर यूनियन सेक्टर 2 तथा  द ट्रांसपोर्ट कोपरेटिव सोसायटी सेक्टर 3 में श्रमिक चोपाल का आयोजन किया l श्रमिक चोपाल कार्यक्रम में ट्रक आपरेटरों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ई श्रम कार्ड योजना बारे जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित आपरेटरों को ई श्रम कार्ड क्यों जरूरी है और इसको कैसे और कहा से बनवा सकते है और इससे होने वाले लाभों की विस्तार पूर्वक जानकारी क्षेत्रीय निर्देशक तिलकराज ने दी।

आपरेटर इसको बना कर  अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते है । आपरेटरों ने कार्यक्रम में ई श्रम कार्ड बारे जानकारी जी   की वे  अपना ई श्रम कार्ड बनवाने व इसका कैसे उपयोग सुनिश्चित कर सकते है ताकि इसका सभी अधिक से अधिक लाभ उठा सके बारे समस्याओं को भी कार्यालय से आए बोर्ड के क्षेत्रीय निर्देशालय के निर्देशक तिलक राज से उठाया जिन्होंने ऑपरेटरों को विस्तार पूर्वक उनका उनकी जिज्ञासाओं का सरल भाषा में उनका निराकरण किया l इस अवसर पर ट्रक आपरेटर यूनियन से सेक्टर  2 अड्डा इंचार्ज मदनलाल,अजीत सिंह सहित आपरेटर वही ट्रांसपोर्ट  सोसायटी सेक्टर 3 के ऑपरेटरों ने भी बड़ी संख्या में  कार्यक्रम  मे हिस्सा लिया

अग्निवीर को भी शहीद का दर्जा दें केंद्र सरकार : वीरेश शांडिल्य 

  • अग्निवीर को भी मिले वित्तीय सहायता एवं प्राथमिकता : वीरेश शांडिल्य 
  • पंजाब में अग्निवीर को केंद्र सरकार दें सहायता राशि, देश की रक्षा करने वालों के सदैव साथ खड़ी हो केंद्र सरकार  : वीरेश शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 18 अक्टूबर :

भले ही किसी ने देश के लिए सरहदों पर दो दिन के लिए सेवाएं दी हो केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को उसे भी अप्रिय घटना होने पर वित्तीय सहायता एवं प्राथमिकता देनी चाहिए उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे l शांडिल्य ने कहा हाल ही में पंजाब के एक अग्निवीर ने आत्महत्या कर ली जिसके पार्थिव शरीर को भारतीय सेना के तीन जवान घर पर छोड़ गए और ना तो अन्त्योष्टि में सेना ने जवान को सलामी दी ना ही केंद्र सरकार द्वारा कोई वित्तीय सहायता परिवार को दी गई l उन्होंने कहा केंद्र सरकार को अग्निवीरों के लिए कानून को बदलना चाहिए और उन्हें भी सम्मान देना चाहिए और चाहे सरहदों पर ड्यूटी करने वाला जवान हो या सेना में किसी भी स्तर पर कार्य करने वाले जवान हों उन्हें बनती सहायता जरूर मिलनी चाहिए l उन्होंने कहा भले ही अग्निवीर ने आत्महत्या की पर इस आत्महत्या के कारण जाने बिना और इसकी जांच किए बिना अग्निवीर को इस तरह से बेइज्जत करना न्यायसंगत नहीं है l 

उन्होंने कहा अगर आतंकवादियों से लड़ते हुए अग्निवीर शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा भी दिया जाएँ इसको लेकर भी केंद्र सरकार कानून लेकर आयें और संसद में भी कानून पारित हों कि अगर कोई भी सेना का जवाब आतंकियों से लोहा लेते हुए प्राण त्यागता है तो उसे 5 करोड़ की आर्थिक सहायता एवं गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप अलॉट किया जाए l वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह जल्द दिल्ली में इस बारे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और अग्निवीरो के परिवारों के लिए सहायता की मांग रखेंगे l 

शांडिल्य ने कहा आत्महत्या अथवा स्वयं को लगी चोट के कारण होने वाली मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की परवाह किए बिना सशस्त्र बलों द्वारा परिवार के साथ गहरी और स्थायी सहानुभूति के साथ-साथ उचित सम्मान दिया जाता है। हालाँकि ऐसे मामले प्रचलित 1967 के मौजूदा सेना आदेश के अनुसार सैन्य अंत्येष्टि के हकदार नहीं हैं। शांडिल्य ने कहा इस नीति को बदलना चाहिए और भारतीय सेना में कार्यरत हर जवान को अप्रिय घटना होने पर पूरा सम्मान दिया जाएँ और परिवार को सहायता केंद्र सरकार दें और इसके लिए कानून में बदलाव भी किया जाएँ l वहीँ शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का अग्निवीर को शहीद का दर्जा भी दिया और परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी व गाँव में उसकी प्रतिमा स्थापित करने का एलान करने पर उनका आभार जताया और कहा कि भगवंत मान राजनीती से ऊपर उठकर भारतीय सेना के जवानों का सम्मान करते है जो उनकी सोच मील पत्थर है l

लोइंस क्लब गोल्ड ने करवाया भंडारा

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 18 अक्टूबर :

लोइंस  क्लब गोल्ड परमाणु बुधवार को  माँ के चौथे नवरात्रे पर अपने 8वे भंडारे का आयोजन ई॰एस॰आई हॉस्पिटल के बाहर किया।

जिसमें ई. एस. आई हॉस्पिटल परवाणू के मेडिकल इंचार्ज डा कपिल विशेष तौर पर उपस्थित रहे

इस भंडारे का आयोजन लॉयन पारस बंसल  ने करवाया तथा सभी   लोइंस  क्लब गोल्ड परवाणु के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस भंडारे में अपना सहयोग दिया जिसमें क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग, सचिव नरेश शर्मा जोली, कोषाध्यक्ष राहुल अत्त्री, सदस्य दिनेश आज़ाद, रामा गुप्ता, नवीन अरोड़ा, रोहित गोयल, रवींद्र पुनिया, परवीन शर्मा, सचिन गोयल, रोहित सिंगला, मानव बंसल, रोहित  वैद, अंशुल गर्ग,तरुण राजपाल तथा संतोष कदम उपस्थित रहे ॥

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब क्लासिक, चण्डीगढ़ ने टीबी उन्मूलन अभियान चलाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :

चण्डीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब क्लासिक, चण्डीगढ़ ने टीबी उन्मूलन अभियान चलाया। रोटरी क्लब क्लासिक के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह एवं सचिव डॉ. रमणीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 19 में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में संस्था ने टीबी के 59 मरीजों के एक कलस्टर का जिम्मा उठाया व उन्हें न्यूट्रिशन बास्केट्स उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ राजेश राणा एवं डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ. पूजा तथा संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. कर्नल आरके शर्मा भी मौजूद रहे। डॉ. रमणीक शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत इन मरीजों के खानपान एवं दवाईओं का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा।  

एक दिन के लिए यूके उप उच्चायुक्त प्रतियोगिता : काव्या अग्रवाल को विजेता व तान्या सूद को उपविजेता चुना गया

चण्डीगढ़ में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट और अन्य सदस्यों के साथ जुड़ने का अनूठा अवसर मिला काव्या और तान्या को 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :

हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा काव्या अग्रवाल को यूके की ‘एक दिन के लिए उप उच्चायुक्त’ प्रतियोगिता की विजेता घोषित किया गया है। काव्या ने यह प्रतिष्ठित खिताब उत्तर भारत क्षेत्र के लिए हासिल किया, जिसमें चण्डीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। हरियाणा के अंबाला की एक और प्रतिभाशाली युवा महिला तान्या सूद को उसी प्रतियोगिता में उपविजेता चुना गया। काव्या और तान्या को चण्डीगढ़ में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट और ब्रिटिश उप उच्चायोग के अन्य सदस्यों के साथ जुड़ने का अनूठा अवसर मिला। उनका अनुभव पटियाला तक बढ़ा, जहां उनकी पंजाब पुलिस कांस्टेबल गुलाब सिंह शेरगिल के साथ बातचीत हुई, जो लड़कियों की क्रिकेट अकादमी चलाते हैं। उन्होंने युवा महिला क्रिकेटरों से भी बातचीत की।
काव्या और तान्या दोनों कैरोलिन रोवेट के साथ पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के साथ एक विचारोत्तेजक बैठक में शामिल हुईं, जिसके दौरान उन्होंने नेतृत्व में महिलाओं के विषय पर चर्चा की और महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। काव्या अग्रवाल वर्तमान में एक शिक्षण स्वयंसेवक के रूप में अपनी भूमिका के अलावा, एक पूर्णकालिक कंटेंट मार्केटर के रूप में भी काम कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज से अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई पूरी की। प्रतियोगिता की उपविजेता तान्या सूद, दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) पूरा करने के बाद, वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं।
काव्या अग्रवाल और तान्या सूद की यह उपलब्धि भारत में महिलाओं के अधिकारों और नेतृत्व के लिए बढ़ती मान्यता और समर्थन का प्रमाण है। यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवा व्यक्तियों की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डालता है।