Monday, December 23

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28  अक्टूबर :

कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने सभी प्रदेश वासियों व जिला यमुनानगर वासियों को अपनी तरफ से राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा व काँग्रेस पार्टी की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयन्ती की बधाई दी और कहा सामाजिक समानता और सदभावना के उनके उच्च विचार समाज को आज भी दिशा देने का काम कर रहे हैं । उन्होंने  भगवान वाल्मीकि जयन्ती पर कोटि कोटि नमन करते हुए सभी जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्कृत में आदि महाकाव्य रामायण की रचना करने वाले भगवान वाल्मीकि युगों युगों तक हमारी सभ्यता और संस्कृति की तरह हमारी सांस्कृतिक धरोहर बने रहेंगें । महर्षि वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव पर जिले भर में जगह जगह धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गए । 

जिले में अलग अलग जगह बतरा ने वाल्मीकि जयन्ती के विभिन्न कार्यक्रमों में हाजरी लगाई। वाल्मीकि जयन्ती के नगर कीर्तन का कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने भगत सिंह चौन्क रेलवे स्टेशन रोड पर स्वागत किया । बतरा और उनके साथियों नरेश वाल्मीकि ,जीवनराम वाल्मीकि ने शोभा यात्रा की संगत का दूध और खीर का लंगर लगाकर स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने ढोल और डी जे के साथ हिस्सा लिया। बतरा को वाल्मीकि समाज द्वारा मौके पर सम्मानित किया गया । बतरा ने कहा मैं समस्त वाल्मीकि समाज का धन्यवाद करता हूँ । 

इस मौके पर नरेश वाल्मीकि चुन्ना भट्टी , जीवन राम वाल्मीकि , पूर्व सरपंच महिंदर पाल , पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह , पंकज शुक्ला , रिंकू मालिमाजरा , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , राकेश , प्रवीन , संदीप,दसाती राम , अमन सौदागर ,राजेश काम्बोज , मोहन लाल , रमेश वाल्मीकि , सोमपाल , रविंदर सरपंच , राकेश वाल्मीकि , विशाल , पवन ,रोहित , शुभम , केतन , वीरू आदि मौजूद रहे।