विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 18 अक्टूबर :
लोइंस क्लब गोल्ड परमाणु बुधवार को माँ के चौथे नवरात्रे पर अपने 8वे भंडारे का आयोजन ई॰एस॰आई हॉस्पिटल के बाहर किया।
जिसमें ई. एस. आई हॉस्पिटल परवाणू के मेडिकल इंचार्ज डा कपिल विशेष तौर पर उपस्थित रहे
इस भंडारे का आयोजन लॉयन पारस बंसल ने करवाया तथा सभी लोइंस क्लब गोल्ड परवाणु के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस भंडारे में अपना सहयोग दिया जिसमें क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग, सचिव नरेश शर्मा जोली, कोषाध्यक्ष राहुल अत्त्री, सदस्य दिनेश आज़ाद, रामा गुप्ता, नवीन अरोड़ा, रोहित गोयल, रवींद्र पुनिया, परवीन शर्मा, सचिन गोयल, रोहित सिंगला, मानव बंसल, रोहित वैद, अंशुल गर्ग,तरुण राजपाल तथा संतोष कदम उपस्थित रहे ॥