भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा डांडिया उत्सव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 16 अक्टूबर :

समाज सेवक फाउंडेशन द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित डांडिया उत्सव में आज श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । बलटाना के हनुमान मंदिर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड नंबर 26 से पार्षद नवजोत सिंह ने जोत प्रज्वलित कर माता का आशीर्वाद लिया और उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सामाजिक उत्सव आपसी सामंजस्य और भाईचारे का प्रतीक है ।हम सब को चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें और माता रानी हम सब पर कृपा करें की एकता और सौहाद्र का माहौल बना रहे । इस अवसर पर पूजा अरोडा जोकि फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं ने कहा कि फाऊंडेशन प्रयासरत है की समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाए। बेटियों को उच्च शिक्षित करने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।

श्री मुक्तिनाथ वेदविद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में 60 अनुयाइयों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

माता मनसा देवी पंचकूला के परिसर में श्री मुक्तिनाथ वेदविद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में पिता बलवान भारद्वाज के जन्म दिवस पर जन सेवक भ्राता कृष्ण भारद्वाज ने द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्षा बहन साध्वी नीलम और गुरुकुल के सचिव जय किशन सिंगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उनके जन्म दिवस पर प्रमुख श्री हिन्दू तख्त का कार्य ग्रहण करने पर श्री हिंदू तख्त जगतगुरु भुवनेश्वरी गिरि, पंजाबी गायक अनमोल प्रीत कौर,  लेखिका प्रोड्यूसर अरुणा राय, पंजाबी अदाकार नीटू पुंडीर, समाज सेवी रॉकी मित्तल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, नानू सैनी, समाजसेवी नवदीप शर्मा, सागर राजपूत, दिवाकर तिवारी, लाजपत राय बंसल, आनन्द किशोर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

गुरुकुल के संचालक स्वामी श्री निवासाचार्य जी ने बताया कि इस शिविर में गुरुकुल से जुड़े 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आखिर में में गुरुकुल के अध्यक्ष मुकुल बंसल ने भारद्वाज को जन्म दिवस पर खासतौर पर हार्दिक बधाई दी।

विश्व एक परिवार है-दूसरा कला एवं सांस्कृतिक उत्सव’23 आरंभ

वसुधैव कुटुम्बकम

भवन विद्यालय चंडीगढ़ में हुआ आगाज़  सप्ताहभर तक चलने वाले आर्ट एंड कल्चर फेस्ट 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे संस्करण के साथ  16 से 22 तक आर्ट व संस्कृति की शाम का आगाज़ चंडीगढ़ प्रशासक के अडवाइजर धर्मपाल ने किया ।  

यह बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम कला और संस्कृति की विभिन्न शैलियों की जीवंत प्रतिभाओं के संगम और उत्सव के लिए एक आदर्श मंच है।

पहले दिन  प्रशासक के सलाहकार,  धर्मपाल, आईएएस, ने कहा कि चंडीगढ़ में कला प्रेमियों के लिए भारतीय विद्या भवन ने एक आदर्श मंच प्रस्तुत किया है , शहर के कला प्रेमियों के लिए शहर के कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ उठा सकेंगे ।

पहले दिन के  सम्मानित अतिथि इंफोसिस लिमिटेड के चंडीगढ़ विकास केंद्र के प्रमुख  विकास गुप्ता रहे ।  स्कूल के गायक मंडल द्वारा मंगलाचरण में सर्व धर्मों की प्रार्थना के बाद   कथक नृत्यांगना, डॉ. समीरा कोसर के शानदार नृत्य परफॉर्मेंस  विश्वनाद – भाव ,राग और ताल पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

 *मंगलवार को क्या होगा*

दो वैभवी पृथ्वीराज संबंध और संयोजन के धागे पिरोयेंगे व परम ज्योति स्मिथ की विश्व पटल पर  भावपूर्ण स्वर लहरी दर्शकों को आकर्षित करेगी ।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 16 October, 2023

माता मंदिर में साइबर पुलिस पाठशाला आयोजित,आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु माह अक्तूबर को जागरुकता माह के रुप में मनाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत पुलिस साइबर की टीम नें आज मन्सा देवी मन्दिर में साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर पाठशाला आयोजित की गई । जिस पाठशाला में साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधियों के बचनें के लिए खुद को सावधान रखनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है क्योकि लोग अभी साइबर अपराधो के प्रति अन्जान है और साइबर अपराधी लोगो को किसी प्रकार से लोभ लालच बताकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है । इसके अलावा साइबर अपराधी कभी खुद को बैंक का अधिकारी बताकर खाते की केवाईसी अपडेट करनें हेतु या क्रेडिट कार्ड इत्यादि कि लिमिट बढानें का झाँसा देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में व्यक्ति किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार से बातचीत करें क्योकि साइबर अपराधी सबसे पहले आपके साथ बातचीत करके अपना विश्वास बनाते है फिर व्यक्ति बाते करके आपसे आपके फोन में रिमोट एप्लिकेशन इन्सटाल करवाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें के लिए किसी भी प्रकार की समस्या हेतु साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें इसके अलावा साइबर आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

पब्लिक प्लेस पर हगांमा करनें वालें  5 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान कमलेश पुत्र रामकरण वासी गांव मुकलपुर जिला सुलतानपुर हाल सेक्टर 25 पंचकूला, अरुण सिंह पुत्र गेंदालाल वासी गांव रेवाली प्रतापगढ हाल पंजाब कालौनी मुबारकपुर पंजाब, संजीत पुत्र मुरली वासी रिधमय जिला हरदोई हाल सेक्टर 25 पंचकूला, किरणपाल पुत्र हरपाल सिंह वासी सम्बल उतर प्रदेश हाल गाँव मोगीनंद पंचकूला तथा गंगा राम पुत्र श्याम लाल वासी गांव बेली मुकरमपुर जिला गौरखपुर उतर प्रदेश हाल घग्घर सेक्टर 24 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 15.10.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 25 की टीम नें गस्त पडताल करते मार्किट में मौजूद थी पुलिस नें गस्त पडताल करते हे 4-5 लडके हुल्लडबाजी, हंगामा करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 15.10.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह नें अवैध शराब की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोती सिहं पुत्र सुंदर सिंह वासी गांव केनसुर थाना देवप्रयाग जिला टेहरी गढ़वाला (उतराखण्ड) हाल किरायेदार गांव हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज अपनी टीम के साथ गस्त पडताल करते सेक्टर 4 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति मोती सिंह जो कि अवैध शराब का धंधा करता है जो आज भी सेक्टर 4 में टयूबवेल पर अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस पार्टी नें मौका पर जाकर छापामारी की गई । जंहा पर एक व्यक्ति मिला जिसके हाथ में थैला मिला जिसको चेक करनें पर पाया गया कि उस थैले से अवैध शराब के 60 पव्वे बरामद की गए जिस शराब बारे व्यक्ति से पुछताछ की । जो व्यक्ति कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

जितेंद्र हत्याकांड: शांडिल्य ने की सरकार से परिजनों को आर्थिक सहायता व भाई को नौकरी देने की माँग 

  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने एसपी रंधावा से जांच करने की मांग करते हुए कहा आईटीआई में छात्र पढ़ने आते हैं या गुंडागर्दी करने
  •  शांडिल्य ने कहा एसपी थाना प्रभारियों को लिखित आदेश दे आईटीआई सहित जिला के तमाम कालेजों में औचक निरक्षण कर छात्रों की चेंकिंग करें 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 16 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज नदी मोहल्ला निवासी राज कुमार व सुनीता रानी के बेटे मृतक जतिंदर की शोकसभा में पहुंचे व 22 वर्षीय जितेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर जजपा के नेता विवेक ललाना, पार्षद मिथुन वर्मा, कांग्रेस नेता देवेंद्र वर्मा सहित शहरवासियों ने जितेंद्र की शोकसभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य कहा कि जिस जितेंद्र की 12 अक्तूबर 2023 को कपड़ा मार्किट में दिनदिहाड़े आईटीआई के छात्रों ने हत्या की वह इस घटना की निंदा करते हैं और अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से मांग की है कि वह तुरंत हत्यारों को गिरफ्तार करें और साथ ही शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से खट्टर सरकार से मांग की है कि वह 22 वर्षीय मृतक जितेंद्र के पिता को 10 लाख की आर्थिक सहायता व राज्य के सीएम मनोहर लाल अंबाला के डीसी को आदेश दें कि मृतक जतिंदर के भाई मनीष को सरकारी नौकरी पढ़ाई के मुताबिक दी जाए। और साथ ही शोकसभा में शांडिल्य ने कहा कि वह जितेंद्र को वापिस नही ला सकते क्योंकि मौत एक सत्य है जन्म से पहले मौत का दिन स्थान समय व कारण तय हो जाता है लेकिन दुःख की बात है कि आटी आई के बच्चे पढ़ने आते हैं उन्हें चाकू रखने या शिक्षण संस्थानों में गैंग या ग्रुप बनाने की क्यों जरूरत पड़ रही है। 

 शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से कहा कि उन्होंने बड़े बड़े अपराधियों व गैंगस्टरों को जेल का रास्ता दिखा दिया आज गुंडे या नशा तस्कर अम्बाला में खाकी से भय भीत हैं जिसका कारण एसपी रंधावा हैं । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी से मांग की है कि पुनः इस तरह की घटना न हो फिर कोई जितेंद्र मौत के मुँह में न जा सके तुरंत थाना प्रभारियों व जिला के अपने अधिनस्थ अधिकारियों को आदेश दें कि आईटीआई सहित तमाम जिला के कॉलेजों में औचक निरक्षण करें व छात्रों की चेकिंग करें और कॉलेजों व शिक्षक संस्थानों का रिकॉर्ड चेक करें कि छात्र कितने कालेज में हाजिर हैं और आईटीआई सहित जिला के तमाम कॉलेजों में हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं और उन्होंने शोकसभा में विवेक ललाना को कहा कि वो जितेंद्र के परिजनों को इंसाफ दिलाए उनकी जरूरत है वो हर वक्त हाजिर रहेंगे। उन्होंने एसपी से मांग की है कि इस बात की जांच हो पढ़ने वाले बच्चों को चाकू या अन्य हथियार रखने की क्यों जरूरत पढ़ रही है । 

शांडिल्य ने बच्चो के परिजनों को भी अपने बच्चों बारे शिक्षण संस्थानों से जानकारी लेनी चाहिए कैसा पढ़ रहे,कालेज आ रहे या नही क्योंकि जतिंदर वैसे दुनिया से चला गया और मारने वाले जेल में जिंदगी काटेंगे। बच्चो का माता पिता धयान रखे व शिक्षण संस्थान भी बच्चो पर सख्ती बरतें ।

श्रृंगि ऋषि द्वारा दशरथ को पुत्रेष्ठि यज्ञ कराने की सलाह के दृश्य  का मंचन हुआ

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सैक्टर 7 द्वारा रामलीला के 47वें संस्करण का आयोजन  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सैक्टर 7, चण्डीगढ़ द्वारा 47वें रामलीला महोत्सव के  तहत श्री रामलीला मैदान, सैक्टर 7-बी, चण्डीगढ़ में रामलीला का मंचन शुरु हुआ। कमेटी के प्रधान कुंदन लाल उनियाल और चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि आरती उपरांत रावण तपस्या और रावण वेदवती संवाद के साथ राजा दशरथ को पुत्र नहीं होने पर उन्हें श्रृंगि ऋषि द्वारा पुत्रेष्ठि यज्ञ कराने का सलाह देने का दृश्य डायरेक्टर नवीन ममगाई और आशीष भट्ट के डायरेक्शन में दिखाया गया। इस अवसर पर म्यूजिक डायरेक्टर धीरज राणा व पुष्कर सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में म्यूजिक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र दत्त, अनिल जोशी, अरुणेश अग्रवाल, शशि मलहोत्रा, धनसिंह, आनंद सिंह राणा, प्रकाशी देवी गुसाईं व समस्त खाटू श्याम महिला संकीर्तन मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और मेयर पंचकुला ने किया फिजियोथेरेपी व दर्द निवारण केंद्र का उद्घाटन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–16 अक्टूबर :

चंडीगढ़-श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट ने एससीओ 90, प्रथम तल, सेक्टर 5 पंचकुला में अपने बहुप्रतीक्षित फिजियोथेरेपी और दर्द राहत केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया। इस फिजियो सेंटर का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और मेयर पंचकुला कुलभूषण गोयल ने किया।श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद मित्तल ने कहा कि श्री ज्ञान चंद गुप्ता हमेशा हमारी धर्मार्थ गतिविधियों का समर्थन करते रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपनी निधि से लगभग 15 लाख रुपये का अनुदान देकर दो मोबाइल भंडारा वैन को प्रायोजित किया था। उन्होंने अब चैरिटेबल फिजियो सेंटर की स्थापना के लिए 11 लाख रुपये का अनुदान दिया है।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट 1952 से धर्मार्थ गतिविधियां चला रहा है और धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों का विस्तार करते हुए आज इस स्तर तक पहुँच गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट में कुल 12 ट्रस्टी हैं।उन्होंने कहा कि हमें अपने समुदाय का अभिन्न अंग होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी सेवाएं उन सभी के लिए सुलभ हों, जिन्हें उनकी आवश्यकता है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, चिकित्सकों और संगठनों के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। केंद्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस केंद्र में हमारी सुविधा स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति से सुसज्जित है, हमने शारीरिक बीमारियों और स्थितियों के व्यापक स्पेक्ट्रम को पूरा करने के लिए उन्नत उपकरणों में निवेश किया है, केंद्र का डिजाइन स्वच्छता और रोगी पर आधारित है, जो आराम को प्राथमिकता देता है. हमारा विशाल और हवादार परिसर उपचार और पुनर्प्राप्ति के लिए एक आदर्श वातावरण बनाता है, जिसमें पुराने दर्द से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए विशेष दर्द निवारण उपचार उपलब्ध है, जो न केवल लक्षणों को संबोधित करने में विश्वास रखता है, बल्कि हमारे रोगियों के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को भी सुनिश्चित करता है। हमारा समग्र दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि व्यक्तियों को व्यापक देखभाल मिले, हमारा केंद्र पंचकुला के केंद्र में स्थित है, जिससे आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए यह आसानी से सुलभ हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी समुदाय के भीतर स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच और गुणवत्ता बढ़ाने के अपने मिशन पर दृढ़ है। यह नया फिजियोथेरेपी और दर्द निवारण केंद्र इस उद्देश्य और समाज की बेहतरी के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ट्राइसिटी यानी पंचकुला, चंडीगढ़, मोहाली आदि में विभिन्न धर्मार्थ गतिविधियों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट विश्व प्रसिद्ध माता मनसा देवी मंदिर, पंचकूला के चरणों में सभी को मुफ्त नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना वितरित कर रहा है। इसके वातानुकूलित आधुनिक भंडारे में प्रतिदिन लगभग 8-10 हजार लोग लंगर खाते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट चंडीगढ़ के पीजीआई परिसर में एक मुफ्त भंडारा भी चला रहा है, जहां यह मरीजों और उनके परिचारकों को नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट 8 मोबाइल भंडारा वैन चला रहा है, जिसके माध्यम से वह ट्राइसिटी में हर दिन लगभग 8000 लोगों को मुफ्त दोपहर का भोजन और रात का खाना वितरित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने पिछले 6 महीनों से एससीओ-90, सेक्टर-5, पंचकूला में 7 कुर्सियों वाला एक नवीनतम आधुनिक डेंटल अस्पताल खोला है, जो सफलतापूर्वक चल रहा है। यहां हम अत्यंत धर्मार्थ दरों पर सभी दंत चिकित्सा उपचार करते हैं। 

चंडीगढ़ स्मॉल फ्लैट धनास में विधि विधान से की गई दुर्गा माता जी की स्थापना

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–16 अक्टूबर :

चंडीगढ़-नारी जागृति ग्रुप की तरफ से धनाश स्मॉल फ्लैट में दुर्गा पूजा की स्थापना हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्रीमती नेहा अरोड़ा जी के शुभ हाथों से पूजा अर्चना संपन्न हुई इस कार्यक्रम की आयोजन रागिनी मिश्रा जी समय-समय पर धार्मिक कार्यों में अपना योगदान देती रहती है 

पंचकूला की नंदिता अत्री का पंजाब जुडिशीयल सर्विस मे हुआ सेलेक्शन

जजपा नेता ओ पी सिहाग उनके घर बधाई देने पहुँचे

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पिछले दिनों घोषित पंजाब जुडिशीयल सर्विसेज के नतीजे आए जिसमें पंचकूला सेक्टर 18 की रहने वाली नंदिता अत्री का सिलेक्शन हुआ है जिससे अत्री परिवार,उनके पारिवारिक मित्रों व रिश्तेदारों को बहुत खुशी हुई है तथा पिछले 3 दिनों से नंदिता को उनके  घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर आज नंदिता के पिता जगदीप अत्री के पुराने मित्र जजपा नेता  ओ पी  सिहाग उनके सेक्टर 18 घर पर बधाई देने पहुँचे। ओ पी सिहाग ने नंदिता को बधाई देते हुए कहा कि ये उनकी तथा पूरे परिवार की मेहनत का फल है तथा उनके जज बनने से पूरे पंचकूला में खुशी का माहौल है।

 जजपा नेता ओ पी सिहाग ,उनके साथ गये वार्ड 14 के पार्षद सुशील गर्ग ,सुरेश  चौधरी तथा जजपा एस सी सैल के प्रदेश सचिव ईश्वर सिंहमार ने नंदिता को  भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जतायी कि वो आमजनों को उचित व तत्पर न्याय दिलाने में सक्षम साबित होंगी।

दस दिवसीय एनसीसी कैडेट्स कैंप में तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के 363 कैडेट्स ने लिया हिस्सा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 अक्टूबर :

तोशाम स्थित संगम सीनियर तयसेकेंडरी स्कूल में दस दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट्स कोर द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के 363 छात्र कैडेट्स भाग ले रहे हैं।  बच्चे शिक्षा के साथ एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रतिभागी कालेज में छाजूराम जाट कॉलेज हिसार, डीएन कॉलेज हिसार एवं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय एस एंड टी हिसार एवं प्रतिभागी विद्यालयों में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुग्राम, हलवासिया विद्या मंदिर भिवानी, संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल तोशाम भिवानी, वैश्य मॉडल स्कूल भिवानी, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार, ओपीजेएमएस हिसार, एवरेस्ट इंटरनेशनल स्कूल चरखी दादरी, जेकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलानौर रोहतक,

सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओबरा, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल हिसार, दिग्विजय मेमोरियल स्कूल हिसार एवं आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांढा चरखी दादरी के कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

      एयर स्क्वार्डन एनसीसी हिसार द्वारा आयोजित किये जा रहे कैंप का नेतृत्व कैंप कमांडेंट एवं ग्रुप के कैप्टन एस श्रीनिवासन कर रहे हैं साथ ही कैंप एडज्वेंट राकेश कुमार भी इस कैंप में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

कैप्टन श्रीनिवासन के अनुसार एनसीसी कैंप द्वारा जहां बच्चे यहां से अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए तैयार होते हैं । वही साथ ही साथ अपने निजी जीवन को भी सुचारू रूप से जीने के लिए काफी कुछ सीखते हैं। एक एनसीसी कैडेट यदि अपने दूसरे साथी को एनसीसी कैंप के विषय में जानकारी देता है, तो वह समाज सुधारक साबित हो सकता है। 

        इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन का पूरा सहयोग एनसीसी कैडेट्स को मिल रहा है। जब हम एनसीसी विंग कमांडर से इस स्कूल में कैंप लगाने बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में खुले वातावरण में और कोई शिक्षण संस्थान हमें यहां दिखाई नहीं दिया जहां पर बच्चों की रहने की सुविधा के अनुसार विद्यालय में कमरों की व्यवस्था हो । यहां पर खुला ग्राउंड है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा एवं अपना प्रशिक्षण ले सकते हैं।

        इस कैंप में  वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन कुमार सहरावत , जीसीआई प्रिया कुमारी के अनुसार इस तरह के कैंप से जहां बच्चों का स्किल डेवलप होता है, वही शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं ।

         एयर डिफेंस के अंदर क्या-क्या वेपंस प्रयोग होते हैं , उन सभी के बारे में न केवल बताया जाता है बल्कि प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इनके अतिरिक्त एन हसन, सार्जेंट बी एस चौहान, सार्जेंट एस नायर,सार्जेंट नवीन के साथ साथ भिवानी स्थित साइबर शाखा इंचार्ज रमेश कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं बच्चों को जहां डिफेंस के विषय में जानकारी दी वहीं अपराध से बचे रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने ने 

  • साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए 
  • एक पूर्ण-सेवा इंटरनेट सुरक्षा सूट का उपयोग करें …
  • मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें …
  • अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें …
  • अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्स प्रबंधित करें …
  • अपने घर के नेटवर्क को मजबूत करें …
  • अपने बच्चों से इंटरनेट के बारे में बात करें …
  • प्रमुख सुरक्षा उल्लंघनों पर नजर रखें।

इस अवसर पर वारंट ऑफिसर एन हसन भी मौजूद रहे।

       संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से  सहयोगियों के रूप में स्कूल प्रबंधक संदीप पंघाल के स्कूल स्टाफ हरदीप पंघाल , संजय ढांडा, अंशुल गौड़ आदि मौजूद रहते हैं।