श्री राम लीला का मंचन आज भी उतना ही प्रासंगिक:-डॉ अनिल अग्रवाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14         अक्टूबर :

 सुप्रसिद्ध सृजन एवं समाजसेवी डॉ अनिल अग्रवाल ने श्री महावीर कॉलोनी रामलीला क्लब द्वारा संचालित रामलीला का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज के युग में सब कुछ बदल गया है लेकिन प्राचीन काल से चली आ रही रामलीला आज भी उतनी प्रासंगिक है । रामलीला के माध्यम से सभी अपनी संस्कृति से जुड़ते हैं और अच्छे संस्कार सिखाते हैं। रामलीला के मंचन से दूसरों को सम्मान देना, मर्यादा में रहना, कमजोरों की रक्षा करना त्याग, समर्पण ईमानदारी के साथ वचन और एक आदर्श जीवन व्यतीत करने को संदेश मिलता है । डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि रामलीला से न केवल लोगों का मनोरंजन होता है बल्कि भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। रामलीला में पहुंचने पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल अग्रवाल का फूलों की माला डालकर स्वागत किया गया और उन्होंने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए।

नवरात्रि की पूर्व संध्या व आश्विन अमावस्या के अवसर पर भंडारा लगाया

साधनहीन मनुष्यों को सहायता के लिए रहे सदैव तत्पर : अमिताभ  रूंगटा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अक्टूबर :

नवरात्रि की पूर्व संध्या व आश्विन अमावस्या के अवसर पर आज यहां एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 81वें भंडारे का नेतृत्व फाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी श्री अमिताभ रूंगटा ने किया। इस प्रयोजन के लिए भंडारा वैन को खास तौर पर पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में एक नियमित स्थान पर खड़ा किया गया था।

श्री रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि पितृपक्ष में आश्विन अमावस्या का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पवित्र नदियों में स्नान, दान, श्राद्ध, तर्पण आदि कार्य करने से पितर परिजनों को आशीर्वाद देते हैं और पितृ ऋण से भी मुक्ति मिलती है।  आश्विन अमावस्या के बाद शारदीय नवरात्र शुरू हो जाते हैं, जिनमें मां दुर्गा की नौ शक्तियों की पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि अवसर हो या न हो लेकिन साधनहीन मनुष्यों और जीव-जंतुओं की सहायता के लिए तत्परता होनी जरूरी है और संभव हो तो  उन्हें  भोजन  भी करवाना  चाहिए।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा के नेतृत्व में भाजपा जिला यमुनानगर का प्रतिनिधि मंडल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14             अक्टूबर :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया की जिला यमुनानगर में भारतीय जनता पार्टी के सभी 13 मंडलों के मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की व उन्हें कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर करें। सभी भाजपा कार्यकर्ता हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करें व नागरिकों को भाजपा सरकार की नीतियों व योजनाओं से अवगत कराते रहे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जन संवाद सबसे महत्वपूर्ण होता है वह हरियाणा के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं इससे लोगों की समस्याओं का समाधान उनके नजदीकी हो रहा है इससे लोग खुश हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जहां भी जन संवाद हो वहां पर भाजपा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा आम जनों की समस्याओं को हल करवाएं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है, अगर भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को कहीं किसी अधिकारी या कार्यालय से भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो वह तुरंत उनके संज्ञान में लेकर आएं उसे भ्रष्टाचारी अधिकारी व कार्यालय के खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी भाजपा कार्यकर्ता आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाएं और पूरी मेहनत से हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भाजपा प्रतिनिधि मंडल की बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, भाजपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन से भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदैव मजबूती मिलती रही है,जिला यमुनानगर में भाजपा संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है।भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जा रहा है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक अभिभावक की तरह सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की बातें ध्यान से सुनी है इससे भाजपा कार्यकर्ता बहुत ही खुश है 

इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, भाजपा जिला प्रभारी डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमच,भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष जिनमें नीरज गुप्ता विपुल गर्ग, विभोर पहुजा,अनिल कुमार, देवकीनंदन, चंद्रमोहन कटारिया, हैप्पी खेड़ी, रणधीर सिंह,पवन सैनी, हरपाल सिंह आदि साथ रहे।

निःशुल्क दंत कैंसर जांच शिविर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14अक्टूबर :

प्रयोग फाउंडेशन और सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) ने एक निःशुल्क दंत कैंसर जांच शिविर का आयोजन धनास चंडीगढ़ के सामुदायिक केंद्र में किया। इस शिविर को फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा समर्थित किया गया था।

शिविर के समापन अवसर पर पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एसएस अहलूवालिया ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों को अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि दंत रोगों के प्रति जागरूकता ही दंत कैंसर से बचाव का मुख्य आधार है।

सोसायटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) की सचिव महक सिंह ने कहा कि भारत और दुनिया भर में मुंह का कैंसर बढ़ रहा है। निदान में देरी के कारण अधिकतम रोगियों का पता तब चलता है जब बीमारी उन्नत अवस्था में होती है । आज के शिविर का उद्देश्य शीघ्र पता लगाने में सहायता करना है। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सामाजिक कार्यकर्ता नितेश महाजन को चंडीगढ़ इकाई का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। महाजन ने पूरे जोश और प्रयास के साथ समाज की सेवा करने का संकल्प लिया।

 इससे पहले शिविर का उद्घाटन करते हुए चंडीगढ़ के पूर्व मेयर दवेश मोदगिल ने कहा कि हमारे खान-पान और बदलती जीवनशैली के कारण दांतों की बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। यह रोग किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को हो सकता है। मोदगिल ने बताया कि धनास चंडीगढ़ के सामुदायिक केंद्र में 162 मरीजों की मुफ्त जांच की गई। शिविर के दौरान ओरल कैंसर स्क्रीनिंग विशेषज्ञ एवं एमडीएस ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजिस्ट डॉ. सैकत चक्रवर्ती के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने 162 पुरुषों और महिलाओं की जांच की। शिविर में भाग लेने वालों को संस्था की ओर से निःशुल्क टूथ ब्रश और पेस्ट भी दिया गया।

स्थानीय नगर पार्षद राम चंद्र यादव ने संगठनों द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में नियमित रूप से शिविर आयोजित करने में मदद करेंगे ताकि लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाया जा सके।

शिविर के दौरान प्रयोग फाउंडेशन की प्रतिनिधि निधि गुप्ता, प्रोजेक्ट प्रभारी शिवांगी बंसल, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश महाजन, एडवोकेट उज्ज्वल मित्तल, जतिन नागपाल, डेजी महाजन और शिव चर्चा ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।

श्री रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन आज 14 अक्तूबर से सेक्टर 27 रामलीला ग्राउंड में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14अक्टूबर :

श्री रामलीला कमेटी (रजि.), सैक्टर 27, चण्डीगढ़ द्वारा श्री रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन आज 14 अक्तूबर, 2023 से रामलीला मैदान, सैक्टर 27, चंडीगढ़ विधिवत धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार शुरू हो रहा है। इस आशय की घोषणा श्री रामलीला कमेटी (रजि.), सैक्टर 27, चण्डीगढ़ के चेयरमैन अशोक जिंदल और प्रधान धर्मपाल बंसल ने की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमेटी के जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र कुमार, सुधीर गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सुदर्शन अग्रवाल, गोल्डी जैन और केशियर राजीव गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

      धर्मपाल बंसल ने रामलीला के आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज 14 अक्तूबर 2023 (शनिवार) नारद मोह, रावण वरदान, रावण वेदवती संवाद, श्रवण कुमार ड्रामा के साथ रामलीला की शुरुआत होगी। 15.10.23 (रविवार) राक्षस आतंक, सीता जन्म, रामजन्म से लेकर ताड़का वध तक, अहिल्या उद्धार,  16.10.23 (सोमवार) गौरी पूजा, सीता स्वयंवर, उत्तराधिकारी का चुनाव मंथरा कैकेथी संवाद, 17.10.23 (मंगलवार) कैकई कोप भवन से लेकर राम वनवास तक 18.10.23 (बुधवार) दशरथ मरण, केवट लीला, कैकेयी भरत से लेकर भरत मिलाप तक, 19.10.23 (गुरुवार) शूर्पणखा खर-दूषण वध से लेकर सीता हरण तक, राम विलाप, 20.10.23 (शुक्रवार) शबरी राम हनुमान मिलन, बाली वध से लेकर लंका दहन तक 21.10.23 (शनिवार) राम – विभीषण संधि, रामसेतु, रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मेघनाथ संवाद, लक्ष्मण मूर्छा

22.10.23 (रविवार) कुंभकरण वध, रावण अहिरावण संवाद, पाताल लोक और 23.10.23 (सोमवार) अंतिम दिन रामशिविर, मेघनाथ लक्ष्मण संवाद, रावण मेघनाथ संवाद, रावण मंदोदरी, अंतिम चरण होगा।

धर्मपाल बंसल ने बताया कि रामलीला आयोजन के दौरान रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जोकि भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति और अपने धर्म के प्रति जागरूक करने का विशेष रहेगा।

इस प्रतियोगिता में 10 साल तक के बच्चों के लिए राम सज्जा प्रतियोगिता 16 अक्तूबर 2023 और 18 अक्तूबर 2023 सीता एवं लक्ष्मण सज्जा प्रतियोगिता, 20 अक्तूबर 2023 को हनुमान सज्जा प्रतियोगिता और 22 अक्तूबर 2023 को  रावण सज्जा प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि श्री रामलीला कमेटी, सैक्टर 27, चण्डीगढ़ (रजि.) के मंच पर श्री रामलीला महोत्सव का भव्य मंचन दूसरी बार सूर्यवंशी रंगमंच द्वारा किया जा रहा है जो कि ट्राइसिटी में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में एक बहुत ही विख्यात नाम है, जिसके कलाकार वेबसीरीज, टीवी विज्ञापन, सावधान इंडिया, बतौर रेडियो जॉकी, बॉलीवुड एवं पंजाबी फिल्मों, म्यूजिक विडियोज तथा कई प्रसिद्ध थियेटर प्ले में कार्य करते हैं। चण्डीगढ़ शहर में कराई जाने वाली रामलीला प्रतियोगिता में पिछले कई वर्षों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जीत चुके हैं। इसके साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ मेकअप एवं वेशभूषा, सर्वश्रेष्ठ स्टेज सेट अप, सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट के अवार्ड भी मिल चुके हैं। निरंतर पांच वर्षों से सर्वश्रेष्ठ संगीत का अवार्ड भी सूर्यवंशी रंगमंच के ही नाम है।

शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर कोई शिकायत है तो पहले शपथ पत्र दें फिर होगी कार्यवाई

पंचकूला विकास मंच द्वारा निगम के कार्य क्षेत्र में आती सेक्टर 11 की सड़क पर बिछी बजरी और वेक्यूम रोड क्लीनर के विषय पर जब शिकायत सौंपी गई तो उन्हें हर बार शपथ पत्र देने के लिए कहा गया, जबकि शिकायत के साथ संबंधित स्थल फोटो भी उपलब्ध करवाई गई। इस बाबत विकास मंच के देवराज ने निगम आयुक्त अन्य अधिकारियों से हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा जारी शपथ पत्र संबंधित जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने कहा वह अपने स्तर पर कहीं से प्रति ले ले।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13अक्टूबर :

अब हरियाणा में अधिकारियों और विभागों के कामों की कमियों पर तभी जांच या करवाई होगी अगर आप शपथ पत्र देंगे।

आम जनता को यदि शहर में कोई कमी दिखाई देती है जिसमें प्रशासन जिम्मेदार हो तो उसकी शिकायत करना भी इन दिनों दिन दुर्लभ होता जा रहा है ऐसा ही आम तौर पर देखने को मिलता है पंचकूला के जागरूक नागरिक जब भी पंचकूला की सड़कों विकास कार्य मैं किसी कमी हो रही कोताहियों के बारे में संबंधित अधिकारियों को लिखते हैं उन्हें शिकायत के बाद में पत्र मिलता है कि अपनी शिकायत के साथ एक शपथ पत्र भी दे , भले ही उसे शिकायत की वीडियो फोटो सहित विवरण लग्न किया गया हो ।

शिकायत की जांच करने या उसे स्थान पर सर्वेक्षण की बजाय अधिकारी शिकायत कर्ता को उलझाने की कोशिश करते हैं कि मुख्य सचिव के कार्यालय से ऐसे आदेश जारी हुए हैं कि शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत पत्र के साथ शपथ पत्र देना होगा । जबकि मुख्य सचिव के कार्यालय आदेश क्रमांक संख्या 62/46/2020 सी एस 1 के अनुसार बेनाम या फर्जी नाम से होने वाली शिकायतों के बाबत हैं पर अधिकारी इसका इस्तेमाल मन माने ढंग से कर रहे हैं।

साधारण व्यक्ति शपथ पत्र बनवाने के लिए कोर्ट कचहरी के झंझटों में नहीं पड़ना चाहता वह किसी कानूनी पचड़े में पड़ने से बचता है। जिससे कि संबंधित विभाग और अधिकारी मनमानी करने के लिए स्वतंत्र हो जाते हैं ।

ऐसा ही पंचकूला विकास मंच द्वारा निगम के कार्य क्षेत्र में आती सेक्टर 11 की सड़क पर बिछी बजरी और वेक्यूम रोड क्लीनर के विषय पर जब शिकायत सौंपी गई तो उन्हें हर बार शपथ पत्र देने के लिए कहा गया, जबकि शिकायत के साथ संबंधित स्थल फोटो भी उपलब्ध करवाई गई। इस बाबत विकास मंच के देवराज ने निगम आयुक्त अन्य अधिकारियों से हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा जारी शपथ पत्र संबंधित जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने कहा वह अपने स्तर पर कहीं से प्रति ले ले।

देवराज ने कहा मुख्यमत्री कहते हैं कि इसे कर्प्शन फ्री पंचकुला बनाना है पर ऐसा लगता है असल में कंप्लेंट फ्री पंचकुला बनाना चाहते हैं।

राशिफल, 14 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

14 अक्टूबर 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। आपकी तंदरुस्ती आज आपके घर वालों को खुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 अक्टूबर 2023 :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 अक्टूबर 2023 :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। आपकी गलत आदतें आज आप पर भारी पड़ सकती हैं। आज के दिन थोड़ा संभलकर रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 अक्टूबर 2023 :

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 अक्टूबर 2023 :

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 अक्टूबर 2023 :

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 अक्टूबर 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,

14 अक्टूबर 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 अक्टूबर 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। घर का कोई सदस्य आज आपके खिलाफ बातें कर सकता है जिससे आपकी भावनाएं आहत होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 अक्टूबर 2023 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 अक्टूबर 2023 :

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है। आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं। बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 अक्टूबर 2023 :

ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं। छुट्टी ज़ाया हो गयी – इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 14 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 अक्टूबर 2023 :

नोटः आश्विनी/महालय अमावस, सर्वपितृश्राद्ध है। एवं शनिवासरी अमावस है। तथा चतुर्दशी एवं अमावस का श्राद्ध, पितृ-विसर्जन, श्राद्ध समाप्त है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः अमावस रात्रि कालः 11.25 तक, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः हस्त सांय काल 04.24 तक है, 

योगः ऐन्द्र प्रातः काल 10.24 तक, 

करणः च्तुष्पद, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.25, सूर्यास्तः 05.48 बजे।