अघोषित एक्सटेंशन पर चल रहे सूद बीजेपी अध्यक्ष पद की कुर्सी से हटाए गए, जतिंदर मल्होत्रा अब नए अध्यक्ष

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 अक्टूबर :

अघोषित एक्सटेंशन  पर चल रहे अरुण सूद को बीजेपी आलाकमान ने शुक्रवार को बीजेपी चंडीगढ़ के अध्यक्ष पद की कुर्सी से उतार दिया। देर सांय इस राजनीतिक घटना से शहर का सियासी पारा भी चढ़ गया बल्कि सत्ता पक्ष भाजपा के भीतर भी खलबली मच गई। सूद को पद से हटाए जाने की सूचना देर सांय जंगल में आग की तरह फैल चुकी थी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने अरुण सूद को हटाकर जतिंद्र पाल मल्होत्रा को चंडीगढ़ भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने का फरमान जारी कर भाजपा में हड़कंप मचा दिया। जतिंद्र पाल मल्होत्रा निगम के मेयर के वार्ड के जिला अध्यक्ष हैं और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे संजय टंडन के करीबी माने जाते हैं। निगम चुनावों में जतिंद्र पाल मल्होत्रा ने संजय टंडन के साथ मिलकर अनुप गुप्ता की  अपने वार्ड में जीत को पक्का किया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस बार फिर संजय टंडन ग्रुप प्रदेशाध्यक्ष के पद पर भी काबिज हो गया है। पहले संजय टंडन के आशीर्वाद से मेयर के पद पर अनुप गुप्ता आए और अब प्रदेशाध्यक्ष मल्होत्रा। जतिंद्र पाल मल्होत्रा पेशे से बिल्डर हैं और उन्होंने पंजाब भाजपा कार्यालय  37 व आरएसएस कार्यालय सैक्टर 18 कार्यालय का नवीनीकरण किया है।  मल्होत्रा आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और लंबे समय से पार्टी की ओर से दी जाने वाली जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे थे।

चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद शुक्रवार को पूरा दिन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ सैक्टर 26 में रहे  लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि आज उनका प्रधान के पद पर आखिरी दिन है। सायं को एकाएक नये प्रधान की निुयक्ति का ऐलान होने से सूद के समर्थक निराश हो गए। वहीं भाजपा में सूद के नेतृत्व को लेकर कार्यकर्ता निराश चल रहे थे।

वहीं जतिंद्र पाल मल्होेत्रा को पार्टी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने मल्होत्रा को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में पार्टी को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एकजुटता के साथ काम किया जाएगा।
वहीं नवनियुक्त भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र पाल मल्होत्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर दिखाया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

विवादित रहा सूद का कार्यकाल 

वहीं, जनवरी 2020 में सांसद किरण खेर और संजय टंडन के आर्शिवाद से अध्यक्ष बने सूद का कार्यकाल खासा विवादित रहा था। हाल ही में कॉलोनियो के मालिकाना हक के मामले में पार्टी की खासी किरकिरी हुई । अतीत में जाएं तो प्रधान बनते ही पार्षद की भूमिका में सूद तत्कालीन निगम आयुक्त के साथ पहली ही बैठक में भिड़ गए। नौबत यहां तक पहुंच गई कि तब की मेयर राजबाला मलिक को हाथ जोड़कर सदन की कार्यवाही को बीच में रोकना पड़ा था। इस बीच समय गुजरता गया, पार्टी के सीनियर नेताओं विशेषकर संजय टंडन से उनके रिश्ते तल्ख होते चले गए। ठीक यही स्थिति सांसद किरण खेर के साथ भी रही। जबकि सत्यपाल जैन पहले ही सूद विरोधी थे। पिछले दिनों अटकले भी उठी कि सूद अपनी करीबी जैन के साथ बढ़ा रहे हैं। बतौर पार्षद और बीजेपी प्रधान रहते उनका रिश्ता वर्ष 2020 और 2021 के मेयर के साथ भी बिगड़ता रहा। वर्ष 2020 में तो खुद पार्टी के अन्य पार्षदों के साथ मिलकर मेयर की ही वर्चुअल बैठक का बहिष्कार कर दिया गया।  इसी बीच इसी वर्ष बीजेपी युवा मार्चो की ओर से निगम में थप्पड़कांड की घटना भी घट गई। बात यही पर भी थमी नहीं, पिछले वर्ष मनोनित पार्षदों की जिस तरह से तैनाती की गई उससे भी पार्टी के सीनियर नेता खासे खफा थे, कहा तो यहां तक जाता रहा कि वर्तमान में निगम और मेयर को बतौर रूमोट कंट्रोल के तौर पर सूद ही पर्दो के पीछे से चला रहे थे। वहीं, पार्टी के भीतर असंतोष का माहौल बना हुआ था। अब सूद खेमे में बैचेनी बढ़ी गई है।

निगम चुनाव में आई महज 12 सीटे , सांसद की वोट के सहारे बनते रहे मेयर 

वहीं,  वर्ष 2021 के मेयर चुनाव में पार्टी की महज 12 सीटे ही आ सकी। नौबत यहां तक पहुुंच गई कि हर बार सांसद की एक वोट के सहारे ही पार्टी अपना मेयर बनने में सफल रही। कहा जाता है कि  सूद इसके अपनी उपलब्धी मानते रहे। हालांकि यह तर्क उनकी कुर्सी को बचा नहीं सका।

लोक सभा चुनाव से पहले हटाना एक दांव , नए अध्यक्ष के समक्ष कई चुनौतियां 

वहीं, लोक सभा चुनाव के लिए अभी थोड़ा ही समय बचा है,ऐसे में नए अध्यक्ष के समक्ष काफी चुनौतियां होगी।
वैसे लोक सभा चुनाव से पहले अध्यक्ष पद का बदलावा एक दांव ही माना जा सकता है।

 67वें नेशनल स्कूल गेम्स : कुश्ती प्रतियोगिता में चण्डीगढ़ के तरंग ने कांस्य पदक जीता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 अक्टूबर :

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विदिशा, मध्यप्रदेश में चल रहे 67वें नेशनल स्कूल गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में ज्ञानदीप मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर 20 -सी, चण्डीगढ़ से 8वीं कक्षा के तरंग ने अंडर-13, 50 किलोग्राम भार श्रेणी (फ्री स्टाइल) में कांस्य पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय खेल स्तर पर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया। ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 2 अंकों की बढ़त से पंजाब के अमनजोत को हराया। हाल ही में उन्होंने रोहतक में हुई नेशनल ग्रेपलिंग (कुश्ती) में रजत पदक भी प्राप्त किया था।

भिंडरावाला समर्थक हरपाल पाली व मनप्रीत बिंद्रा पर उनकी हत्या की साजिश रचने पर गिरफ्तार करने को लेकर एसपी को दी पुनः शिकायत

  •  वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने डीएसपी रमेश को दिए जांच के आदेश, शांडिल्य बोले पाली व बिंद्रा सिखों की धार्मिक भावना भड़का 2018 जैसा हमले करने की फिराक में, सुरक्षा हटवाने की भिंडरावाला समर्थको की मांग उनकी हत्या की और इशारा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 13 अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज अम्बाला के एसपी से सुबह 11 बजे मुलाकात की और उनको जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत सिंह मंन्नी बिंद्रा के खिलाफ पांच पेज की शिकायत सौपी। इस मौके पर अम्बाला के एएसपी दीपक कुमार भी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि हरपाल सिंह पाली व उनके समर्थक व शहर का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं और हरपाल सिंह पाली, रणबीर फौजी, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़ सहित अन्य जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक 2018 से उनकी व उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे और सिख समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं । और जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा और जिस भिंडरावाला ने 90 से अधिक भारतीय जवानों को शहीद किया व पंजाब पुलिस के कई अफसरों को मौत के घाट उतारा उसी जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थको ने उनका 6 जून को हरपाल सिंह पाली के इशारे पर दफ़्तर जलाया और हरपाल सिंह पाली, रणबीर सिंह फौजी, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़ , मनप्रीत सिंह उर्फ मंन्नी बिंद्रा, टीपी सिंह , चरणजीत सिंह टक्कर, हरमीत सिंह, भूपिंदर सिंह , रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, जतिंदर पाल सिंह , अमनदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह ,रविंदर सिंह सहित सैंकड़ो भिंडरावाला समर्थको ने भिंडरावाला के पोस्टर उठा तलवारे डंडों से हमला किया और दफ़्तर को आग के हवाले किया जिस पर उपरोक्त तमाम आरोपियों पर अम्बाला शहर थाना में एफ़ आई आर 184/18 जो धारा 147, 149, 427, 435, 506 आईपीसी के तहत दर्ज किया उपरोक्त सभी आरोपियों को सीजेएम अम्बाला की कोर्ट ने 50 हजार की जमानत पर रिहा किया हुआ जबकि एक दफ़्तर जलाने के आरोपी सतवंत सिंह को सीजेएम कवँल कुमार की कोर्ट ने पीओ बनाने के आदेश दिए हुए। यही नही हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत उर्फ मंन्नी बिंद्रा लगातार साजिश रच रहा है ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि हरपाल सिंह पाली सहित सभी भिंडरावाला समर्थक नही चाहते कि मैं खालिस्तान या जरनैल सिंह भिंडरवाला के खिलाफ बोलूं या मुहिम छेडे रखूं यही कारण है कि यह सब लोग लगातार उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।और उन्होंने 2018 में बयान दिया था कि उनका संगठन भिंडरावाला का पुतला जलाएगा तो हरपाल सिंह पाली ने कट्टरपंथियों व भिंडरावाला समर्थको को भड़का मेरे दफ़्तर को जलाया और दफ्तर जलाने के बाद अम्बाला शहर थाना के पूर्व प्रभारी अजीत सिंह ने भिंडरावाला समर्थको के दबाब में आकर उनके अकेले के खिलाफ एफ़आईआर 181/18 जो 295A, 153A आईपीसी व आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर उन्हें पुलिस ने भिंडरावाला समर्थको के दबाब में मेरे को गिरफ्तार किया और मेरे द्वारा दर्ज एफ़ आई आर 181/18 पर भिंडरावाला समर्थको को गिरफ्तार नही किया और उसके बाद उनके सैंकड़ो साथियो ने पूर्व डीजीपी बीएस संधू से मुलाक़ात की जिस पर पूर्व डीजीपी संधू ने उनकी एफ़ आई को कैथल बदला जहां पुलिस ने भिंडरावाला समर्थको के खिलाफ अम्बाला कोर्ट में चालान दिया जो उपरोक्त आरोपी सीजेएम कोर्ट से 50 हजार के जमानत पर रिहा हुए हैं।लेकिन अभी पुलिस ने बहुत आरोपियों को इसमें गिरफ्तार नही किया जिसमें वो 31 अकतुबर को सीजेएम कोर्ट में 319 की एप्लिकेशन देंगे और अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में तलब करने की मांग करेंगे क्योंकि उनके पास तमाम सबूत हैं। 

 शांडिल्य ने एसपी रंधावा को 5 पेज की शिकायत दी और कहा कि भिंडरावाला कहां का शहीद है किस सरकार ने उसको शहीद का दर्जा दिया सिर्फ कट्टरपंथी दहशत डाल उन्हें डराना चाहते हैं और देश भर में कट्टरपंथी अपना डंका बजाना चाहते हैं।यही कारण है कि जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक मंन्नी बिंद्रा व उनके समर्थकों ने उन पर हमला किया और 4 दिसम्बर 22 को मेरी शिकायत पर सदर पुलिस अम्बाला शहर ने मंन्नी बिंद्रा के खिलाफ एफ़ आई आर 331/22 धारा 323,506 में दर्ज हुई ।और उसके बाद हरपाल सिंह पाली ने मुझे मई 2023 में करनैल सिंह गरीब द्वारा मंजी साहब गुरुद्वारा में सिरोपा दिया और उनकी स्पीच करवाई उसके बाद फिर भिंडरावाला समर्थको ने उन्हें व सामानित करने वालो को सोसल मीडिया पर धमकाया जिसकी 13 मई 2023 को एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को शिकायत दी गई और 3 अकतुबर 2023 को सीजेएम कवँल कुमार की कोर्ट में हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत बिंद्रा की जमानत रद्द करने की मेरी शिकायत पर सुनवाई हुई जिसके कारण यह दोनों भिंडरावाला मे समर्थक मेरे से बदला लेने व उनका नुकसान करने की फिराक में हैं और हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत सिंह उर्फ मंन्नी बिंद्रा फिर सिखों का नाम लेकर उनकी धार्मिक भावनाएं भड़का कर अपना उल्लू सीधा कर मेरी हत्या या मुझ पर 2018 की तरह मारने की साजिश रच रहा जिसके चलते हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने साथियों की मौजूदगी में न केवल मेरे खिलाफ जहर उगला बलिक उन्हें सिख समाज का दुश्मन बनाने के लिए कहा कि वीरेश शांडिल्य को हर सिख खालिस्तानी व हर पगड़ी खालिस्तानी लगती है जबकि पहली पातशाही से लेकर दशम गुरु गोबिंद सिंह को पूजते हैं । देश मे आतंकवाद खालिस्तान व देशद्रोहियों सहित भिंडरावाला की मुहिम के खिलाफ मुखर आवाज अदालत व सड़क तक उठाने वाले वीरेश शांडिल्य ने आज एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को कटरपथियो की 2018 से आज तक कि सारी साजिश लिखित में दी और बताया कि हरपाल पाली का जरनैल सिंह भिंडरावाला क्या लगता है जो हरपाल सिंह ने भिंडरावाला के खिलाफ बोलने पर न केवल मेरा दफ़्तर जलवाया बल्कि धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज करवाया । जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ बोलने से किसी राष्ट्र भक्त या संविधान का सम्मान करने वाले या भारतीय तिरंगे से प्यार करने वाले या देश के कानून का सम्मान करने वाली की धार्मिक भावनाएं नही भड़क सकती। शांडिल्य ने कहा पीएम मोदी, सीएम खट्टर का पुतला फूंकना कोई अपराध नही पंजाब में खालिस्तानी मुहिम चलाने व भरतीय सेना द्वारा मौत के घाट उतारे भिंडरावाला के खिलाफ बोलने पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का पुलिस केस दर्ज कर देती है तो फिर भिंडरावाला समर्थको को तो हवा मिलेगी वो तो मेरी हत्या भी कर देंगे या किसी निहंग से उनका सिर कटवा देंगे जब पटियाला में सब इंस्पेक्टर हरजीत का हाथ कट्टरपंथी निहग काट सकता है सोनीपत में निहग आदमी को जिंदा काट सकता है यदि पुलिस इन भिंडरावाला समर्थको को भड़काऊ व हेट स्पीच देने व दंगे करवाने की साजिश रचने पर एफ़ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार नही करती तो मुझे मारने से इनको कौन रोक सकता है।शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह से कहा कि उन्होंने 5 अकतुबर 2023 को हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत बिंद्रा की ढंगे भड़काने की शिकायत दी जिस पर उन्होंने मॉडल टॉउन चौकी के प्रभारी सुखदेव सिंह को बयान दिए व सबूत के तौर पर पेन ड्राइव दी और उसके बाद बलदेव नगर प्रभारी संदीप ने उस शिकायत को लीगल ओपिनियन के लिए क्यों भेजा जब कि मेरे बयान पर स्पस्ट 153A, 120 बी व आईटी एक्ट की धारा में एफ़ आई आर दर्ज होती थी उन्होंने एसपी को बताया कि 2018 से वो भिंडरावाला समर्थको के निशाने पर हैं ।समाज का माहौल व हिन्दू सिख भाईचारे को अपने निजी हितों के लिए आग लगाने वाले हरपाल सिंह पाली व मनप्रीत बिंद्रा को 6 अकतुबर 2023 को ही एफ़ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए था ।उन्होंने कहा कि वो 27 साल से पाक आतकवाद, बब्बर खालसा के आतंकवादियों, खालिस्तानियों सहित अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब जाकर पंजाब में विरोध किया और भिंडरावाला की सोच व साहित्य के खिलाफ बोल रहा हूँ। 

हाई कोर्ट में बेअंत सिंह के हत्यारो को तिहाड़ में भिजवाने वाले वीरेश शांडिल्य हैं आज आतकवादी जगतार सिंह हवारा व परमजीत सिंह व अन्य आतंकवादियो की पेशी पंजाब व चंडीगढ़ की कोर्ट में तिहाड़ जेल से मेरी 2008 की जनहित याचिका के बाद हाई कोर्ट ने वीसी से करने के आदेश दिए इसलिये मैं इन भिंडरावाला समर्थको के निशाने पर हूं। मेरी सुरक्षा वापिस करवा मेरी हत्या आसानी से करना चाहते हैं। उन्होंने एसपी से लिखित मांग की उनकी 5 अकतुबर की शिकायत पर हरपाल सिंह पाली व मंन्नी बिंद्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाए भड़काने का केस दर्ज किया जाए। शांडिल्य ने बताया कि एसपी अम्बाला ने डेढ़ घंटा उनकी बात सुनी और तुरंत डीएसपी रमेश को आदेश दिए कि वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर तुरंत एक्शन किया जाए और उनकी सुरक्षा पुख्ता की जाए । शांडिल्य ने कहा वह कानून पास हैं और जो कुछ करते हैं कानून के दायरे में करते हैं लेकिन कट्टरपंथी उनकी व उनके परिवार की हत्या करवाना चाहते हैं ताकि कोई भी भिंडरावाला के खिलाफ बोलने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने आज की शिकायत राज्य के गृह मंत्री, डीजीपी, डीजीपी सीआइडी, एडीजीपी कानून व्यवस्था , आई जी अम्बाला को भी डाक से भेजी एसपी को 2 टूक कहा उनकी हत्या हुई तो जिमेवार तमाम भिंडरवाला समर्थक व उनके राजनीतिक दुश्मन होंगे। वीरेश शांडिल्य ने आज ही डीएसपी रमेश कुमार को भी हालत बातये ओर कहा कि मामला बहुत गभीर है दफ़्तर जलाने के भिंडरावाला समर्थक आरोपी जो जमानत पर रिहा हैं वो न पुलिस से डर रहे न कोर्ट का सम्मान कर रहे वो तो बस मेरी हत्या चाहते हैं और 2018 से इसी साजिश में लगे हैं मेरे साथ सुरक्षा न होती कब के मुझे मार या मरवा चुके होते।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी फर्मों   का  मुख्य सरगना पदम बंसल काबू

  • महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर एसआईटी टीम ने आरोपी पदम बंसल को दिल्ली क्षेत्र से काबू किया
  • एसआईटी की बड़ी कार्रवाई से फर्जी फर्म संचालकों  में हड़कंप की स्थिति
  • फर्जी फर्मों के माध्यम से आरोपी पदम बंसल सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान पहुंच चुका है

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 13 अक्टूबर :

फर्जी फर्मों के सहारे काली कमाई कर शीशमहल खड़ा करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की एसआईटी टीम ने करोड़ों रुपए के जीएसटी घोटाले के मुख्य सरगना पदम बंसल निवासी एफ- ब्लॉक, सिरसा को दिल्ली के द्वारका क्षेत्र से काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि फर्जी फर्मो का मुख्य सरगना पदम बंसल लगातार पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था ।उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर उसे दिल्ली क्षेत्र से दबोचा गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पदम बंसल को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान फर्जी फर्मों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पदम बंसल के खिलाफ फर्जी  फर्मों के जरिए करोड़ों रुपए के घोटाला करने के मामले में करीब  14 अभियोग  शहर थाना सिरसा में दर्ज  है, तथा उसने अपने पारिवारिक सदस्यों तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर करीब 21 फर्जी फर्मो का गठन किया हुआ था । पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जांच के दौरान सामने आया है  कि पदम बंसल ने आबकारी एंव कराधान विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर हरियाणा,  राजस्थान, पंजाब तथा गुजरात क्षेत्र में  सिगरेट  का फर्जी कारोबार दिखाकर अपने नौकरों तथा ड्राइवरों के नाम फर्जी फर्मो का गठन कर करीब 6 करोड रुपए का सरकार को चूना लगाया है, उन्होंने बताया कि अभी जांच जारी है  और जांच के दौरान उसके अन्य सहयोगियों तथा अन्य घोटालों के बारे में पर्दाफाश होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पदम बंसल की पत्नी आशारानी, उसका बेटा अमित बंसल ,बेटे का साला कपिल तथा महेश बंसल जैसे अनेक मुख्य आरोपियों को एसआईटी टीम पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि अभी तक एसआईटी टीम ने फर्जी फार्मो के घोटाले के मामले में दो अधिकारियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्जी फर्मो के माध्यम से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जिस भी व्यक्ति की संलिप्ता पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

वार्ड 19 में नए फुटपाथ बनाने का कार्य शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 अक्टूबर :

वार्ड नं. 19 (रामदरबार) की अंदरूनी सड़कों के साथ लगते फुटपाथ कई साल पुराने हो जाने के कारण खस्ताहाल हो गये थे। स्थानीय वार्ड पार्षद नेहा मुसावत ने निगम अधिकारियों से नए फुटपाथ बनाने का आग्रह किया जिस पर आज से कार्य शुरू हो गया। अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों इस कार्य का शुभारम्भ कराया गया। 

Police Files, Panchkula – 13 October – 2023

जिला सभी स्कूल, कालेज में यातायात नियमों की परिक्षा आयोजित, 53000 विधार्थियो नें दी परिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला के ब्लाक स्तर पर 376 स्कूल तथा 8 कालेजों में यातायात नियमों बारे परिक्षा आयोजित की गई थी ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज इस यातायात नियमों की परिक्षा में 53000 विधार्थियो नें भाग लेकर परिक्षा दी गई । जिस प्रतियोगिता पर हर स्कूल से प्रथम, द्वितिय तथा तृतीय श्रेणी में आनें वालें विधार्थियो को चुनकर आगे जिला स्तर पर परिक्षा आयोजित करवाई गई । इसके साथ ही बताया कि इस परिक्षा का मुख्य उदेश्य हर विधार्थी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना । क्योकि विधार्थी ही इस समाज का भविष्य है ।

इसके साथ एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए बताया कि सडक पर चलनें वालें हर व्यक्ति के यातायात नियम बनाए गये है  चाहे व्यक्ति पैदल हो, साइकिल पर हो, मोटरसाईकिल या कार इत्यादि में हो  । इस सबंध में सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को व अपनें परिवार को सुरक्षित रखें औऱ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें 708-708-4433 जारी किया हुआ है जिस नबंर पर कोई भी आमजन ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनें सुझाव दे सकता है इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करता है तो उसकी फोटो तुरन्त उपरोक्त नंबर से शेयर करें यातायात की उल्लंघना करनें वालें व्यकित का चालान काटकर सीधा घर पर भेजा जायेगा । इसके अलावा पुलिस की निगरानी जिला में लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी की जा रही है जिस कार्रवाई में यातायात पुलिस की लगातार निगरानी की जा रही है जो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में बिना हेल्मेट, बिना सीट बैल्ट तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उस वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करके सीधा घर पर या मोबाइल पर भेजा जायेगा । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

नाईट स्पेशल चेकिंग में 2 बारो में अवैध हुक्का पर हुई करवाई,  5 अवैध हुक्का बरामद, 2 बार संचालक गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध हुक्का को लेकर शख्त कार्रवाई की जा रही है जिला में अवैध हुक्का चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु धारा 144 लागू की हुई है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 12/13 की बीती रात को विशेष स्पेशल चेकिंग टीम तैयार करके चेकिंग की गई । जिस कार्रवाई में पुलिस नें 3 अवैध हुक्का टकीला बार तथा 2 अवैध हुक्के कोको बार से बरामद किए गये और मौका से धारा 144 की उल्ळंघना करने वाले 2 बार सचालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान साहिल वासी मनीमाजरा चंड़ीगढ़ जिंसको कोकोबार से अवैध हुक्का चलाने पर काबू किया इसके अलावा दूसरे आरोपी अमित वासी पंचकूला को टकीला बार से 3 अवैध हुक्का सहित गिरफ्तार किया ।

पुलिस कमिश्नर पंचकूला ने कहा कि जिला में अवैध हुक्का बिल्कुल भी बर्दाश्त नही होगा अगर कोई किसी प्रकार की लापरवाही करता है उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा और पुलिस की ऐसी प्रकार से लगातार विशेष चेकिंग रहेगी ।

साइबर पुलिस नें हर ग्राहक, हर दुकानदार को साइबर अपराधो के प्रति किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में जिला में माह अक्तूबर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो के प्रति माह अक्तूबर में जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम लगातार हर गली मौहल्ला, स्कूल, कालेज, शहरी व ग्रामीण हर क्षेत्र में जाकर पुलिस साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक कर रही है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना पंचकूला की टीम नें फेस-1 पंचकूला मार्किट, सेक्टर 11 मार्किट, सेक्टर 10 मार्किट तथा सेक्टर 9 मार्किट व अन्य सबंधित मार्किटों में जाकर हर दुकानदार , हर ग्राहक व अन्य नागरिको को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया ।

इस जागरुक अभियान के तहत मौका पर उप.नि. सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी हर व्यक्ति को टारगेट करते है क्योकि हर रोज बेवजह के मैसेज व लिंक प्राप्त होते है जिनके प्रति हमे सचेत रहनें की आवश्यकता है साइबर अपराध कभी बैंक अधिकारी बनकर, केवाईसी अपडेट,इत्यादि का झांसा देकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके लिए साइबर अपराधियो नें आजकल एक नया तरीका अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है साइबर अपराधी अपनें मोबाइल नम्बर से एक फर्जी मैसेज तैयार करके लोगो को भेजते जिसमें लिखा होता है कि आपनें अभी तक अपनी इलेक्ट्रिसिटी बिल अदा नही किया है और आपकी बिजली काट दी जायेगी इस सबंध तुरन्त नीचे दिए गये नम्बर पर काल करें जैसे ही नागरिक उस नम्बर पर काल करता है साइबर व्यकित नागरिक को अपनें झासें में लेकर ओटोपी या एनी डेस्क जैसे रिमोट इन्सटाल करवाकर उसके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में इस प्रकार की मैसेज से सचेत रहें और किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें इसके अलावा अगर किस प्रकार की घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त वह साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें ।

 वसुधैव कुटुम्बकम : भारतीय विद्या भवन

  • विश्व एक परिवार है-दूसरा कला एवं सांस्कृतिक उत्सव’23
  • भवन विद्यालय चंडीगढ़ में होगा  सप्ताहभर तक चलने वाले आर्ट एंड कल्चर फेस्ट 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 अक्टूबर :

भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे संस्करण का अनावरण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 16 से 22 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हो रहा ।

यह बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम कला और संस्कृति की विभिन्न शैलियों की जीवंत प्रतिभाओं के संगम और उत्सव के लिए एक आदर्श मंच है।

दिन 1:

प्रशासक के सलाहकार,  धर्मपाल, आईएएस, 16 अक्टूबर2023 को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। इस दिन के सम्मानित अतिथि इंफोसिस लिमिटेड के चंडीगढ़ विकास केंद्र के प्रमुख  विकास गुप्ता होंगे। इस दिन स्कूल के गायक मंडल द्वारा मंगलाचरण और  कथक नृत्यांगना, डॉ. समीरा कोसर  द्वारा शानदार नृत्य प्रदर्शन ‘विश्व नाद: भाव, राग और ताल’ होगा।

दिन 2: 

सुरेश कुमार नांगिया, आईएएस, पंजाब के पूर्व मुख्य प्रधान सचिव, 17 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगे। यह दिन एक विशेष फैशन इंस्टॉलेशन, ‘थ्रेड्स ऑफ यूनिवर्सल बॉन्डिंग’ के दायरे को वर्णित करेगा ।  चितकारा डिज़ाइन स्कूल की प्रो. (डॉ.) वैभवी पुर्थिविराज रानावाडे व  सुश्री परमज्योत और सुश्री इश्मीत के संगीतमय स्वर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे, वहीं श्री चक्रेश कुमार और उनकी मंडली का नाटक, ‘वसुधा-एक परिवार’ दर्शकों को गंभीर मुद्दों पर विचार करने पर मजबूर कर देगा।

दिन 3:

द इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर  मनराज ग्रेवाल शर्मा 18 अक्टूबर 2023 की मुख्य अतिथि होंगी। इस दिन बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।  निशा लूथरा द्वारा निर्देशित नाटक, दुर्गा पूजा एट चटर्जीज़, सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालेगा।

दिन 4:

प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक डॉ. नीलम मान सिंह चौधरी 19 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। संवाद- श्री सुभाष घोष और समूह द्वारा एक संगीतमय प्रयास, जिसके बाद  ‘नगमे तराने सरज़मीन के’  एक संगीत मिश्रण होगा। अमित शर्मा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का डांस परफॉर्मेंस ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

दिन 5:

प्रो. (डॉ.) नीरा ग्रोवर, पूर्व प्रमुख, संगीत विभाग, एसएनडीटी विश्वविद्यालय, मुंबई, 20 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी।  सुखवंत सिंह और  विनोद, और  पुनीत और  कृतिका द्वारा एक समकालीन नृत्य प्रदर्शन।

दिन 6:

डॉ. सुमिता मिश्रा, आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा 21 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। दिन के कार्यक्रम, द मैजिक स्पेल, होनहार कलाकारों की एक कला कार्यशाला और नाट्य गृहम का नाटक संगचध्वम्, जो ‘विश्व एक परिवार है, मेरा परिवार है’ विषय पर जोर देता है, दर्शकों के लिए एक कलात्मक दावत होगी।

दिन 7:

कॉम्पीटेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष  संजय टंडन 22 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगे। सम्मानित अतिथि इंफोसिस लिमिटेड के विकास केंद्र प्रमुख और अभ्यास प्रबंधक डॉ. समीर गोयल होंगे और एक संगीतमय प्रवास प्रस्तुत किया जाएगा। सुश्री रिशमप्रीत और  अमित द्वारा हाईलैंड गीतों की प्रस्तुति के बाद डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद द्वारा एक विज्ञान-फाई नाटक, ‘तीसवी शताब्दी’ प्रस्तुत किया गया। द मैजिक स्पेल: होनहार कलाकारों की एक कला कार्यशाला स्थानीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन जारी रखेगी कारीगर.

  सुप्रसिद्ध कलाकार और क्यूरेटर  नीनू विज द्वारा आयोजित एक कला प्रदर्शनी और कार्यशाला पूरे सप्ताह प्रदर्शित रहेगी।

अनुभवी कलाकारों और उत्साही पारखियों द्वारा इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार किया जाता है।

समाज में फैली बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा सिनेमा : आयशना

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13  अक्टूबर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग व जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस सेलिब्रेट किया गया। वृर्ता फाउंडेशन की ओर से महिला सशक्तिकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म थपकी दिखाई गई। फाउंडेशन की को-फाउंडर आयशना कल्याण व बलजीत यादव, प्रोजेक्ट ऑफिसर नीलम सैनी व प्रतिभा पहावा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग अध्यक्षा शालिनी छाबडा व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार की देखरेख में हुआ। आयशना ने कहा कि सिनेमा समाज का आइना है। समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिनेमा बनाया जाता है। सिनेमा लोगों को जागरूक करने का कार्य करता है। शॉर्ट फिल्म थपकी के जरिए उन्होंने महिला सशक्तिकरण को दर्शाया है। फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है।
बलजीत यादव ने कहा कि 28 सितंबर 1895 को लुमियर बन्दुओं ने जब ऐसी मशीन का निर्माण किया, जो तस्वीरों को चलता दिखा सकती थी। तभी से सिनेमा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला। आज भारत में विश्व की सबसे ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि आज देश में सिनेमा से कोई भी विषय अछूता नहीं है। सिनेमा का जादू आज सभी पर छाया हुआ है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनसंचार विभाग की प्राध्यापिका पायल, वंशिका गुप्ता, मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुमन, मीनाक्षी सैनी, डोली मेहता ने सहयोग दिया। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के सभागार में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से रिसर्च मैथडोलॉजी पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। शाहाबाद के मारकंडा नेशनल कालेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ प्राची अरोडा ने छात्राओं को शोधपत्र लिखने के टिप्स दिए। कार्यक्रम विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ। डॉ प्राची अरोडा ने  पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए रिसर्च क्या होती है, रिसर्च कैसे की जाती है। रिसर्च को प्रकाशित करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैली चौहान, जसमीत कौर, वृंदा भाटिया व परिका ने सहयोग किया।

एसबीआई बैंक छछरौली ने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला,बलाचौर को भेंट किया वाटर कूलर व आर ओ सिस्टम

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13  अक्टूबर :

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा छछरौली ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलाचौर में बच्चों के लिए वाटर कूलर व आर.ओ सिस्टम दान दिया ताकि बच्चे ठंडा व शुद्ध जल ग्रहण कर सके ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें भारतीय स्टेट बैंक अंबाला सर्कल के क्षेत्रीय अधिकारी रण सिंह  ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उनके साथ एसबीआई छछरौली शाखा की प्रबंधक श्रीमती शिवानी सैनी,संदीप गोयल व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।अध्यापक  सुनील कुमार ने मंच संचालन किया व अपने स्कूल की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया।    मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चो का मनमोहक कार्यक्रम देखकर आज उन्हें अपने बचपन की याद आ गई।उन्होंने बच्चों की व पूरे स्टाफ सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि इतना अच्छा वह भव्य कार्यक्रम सरकारी विद्यालय में भी होते हैं ।उन्होंने कहा कि आगे भी अगर विद्यालय को किसी प्रकार की आवश्यकता हुई तो वे सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे।विद्यालय के मुख्य अध्यापक  रजनीश कुमार ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर समाजसेवी भाग सिंह  ने छोटे-छोटे बच्चों को वर्दिया दान मे दी। मुख्याध्यापक  श्री रजनीश जी पुनः सभी दान दाताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को बैंक की ओर से एक एक वाटर बोतल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमोद, लालचंद ,सतेंद्र, जगमाल  ,शोभा , प्रवीण मैडम ,गीता मैडम ,यशोदा  व शीला  सब का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

युवाओं को व्यवसाय और उद्यम की ओर अग्रसर होने से ही रोज़गार सृजन संभव – डॉ.एम के सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13  अक्टूबर :

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच की और से चलाए जा रहे उद्यमिता प्रोत्साहन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में किया गया। कार्यक्रम में विख्यात शिक्षाविद, मोटिवेशनल स्पीकर व जिला समन्वयक डा. मुकेश कुमार सहगल ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत महिला सह-समन्वयक डा रितु बजाज वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रही। प्राचार्य डा. नरेंदर राणा ने कार्यक्रम में पहुंचे मंच के सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों को उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाते हुए व्यापार में रोजगार के अवसर तलाशने के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता डा. एम. के. सहगल ने कहा कि सृजनशील लोगों की नई सोच ने पूरे विश्व में नए-नए क्षेत्र में रोजगार सृजन कराये है। हमें भी अपने युवाओं को चिंतनशील बनाने की आवश्यकता है जो कि नए सोच को विकसित करे और भारत को नए युग में ला सके।  नौकरियों से देश नहीं बनता है। देश को बनाने के लिए स्वरोजगार की आवश्यकता होती है। नौकरी से हम केवल अपना जीवन यापन कर सकते है। लेकिन व्यवसाय व उद्यम वह क्षेत्र है जिससे न केवल हमारे परिवार का भविष्य सुरक्षित होता है बल्कि अन्य कई परिवारों को हम अपने व्यवसाय से जोड़कर उन्हें रोजगार दे सकते है। आज युवाओं में या तो सरकारी नौकरियों का क्रेज है या फिर विदेश जाने का। अगर युवा अपने देश के रहकर ही वह मेहनत कर ले जो वह विदेश जाकर करता है तो इससे वह अपनों के बीच रहकर ही तरक्की की सीढ़ी चढ़ सकता है। इसलिए युवाओं को सरकारी नौकरी व विदेश जाने की चाह छोड़कर अपने व्यवसाय व उद्यम की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। युवाओं को अपनी क्षमता को पहचानकर व व्यवसाय के बारे जानकारी जुटाकर अपने व्यवसाय स्थापित करने पर ध्यान देना चाहिए। यह हमारे विकासशील देश को विकसित करने में भी मददगार साबित होगा। स्वदेशी अपनाने से देश का निर्माण होगा और आत्मनिर्भर भारत ही विश्व गुरु बनेगा। डा रितु बजाज ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को एक नई दिशा देना है और देश में उद्यम क्रांति लाना है। हमें अपनी क्षमता को पहचानने की जरूरत है। जिसके लिए स्वदेशी जागरण मंच भी युवाओं का सहयोग कर रहा है। जिला स्तर पर रोजगार सृजन केंद्र स्थापित किए गए है। जहां युवाओं को रोजगार स्थापित करने की नई नई योजनाओं के बारे जानकारी दी जाती हैं साथ ही उन्हें अनेक प्रकार के कार्यों के बारे भी बताया जाता है। जिन्हें छात्र अपने शैक्षणिक जीवन से ही शुरू कर सकता है। ताकि जब तक उसकी पढ़ाई पूरी हो वह अपने व्यवसाय की दिशा में भी कदम बढ़ा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा देश आर्थिक रूप से तभी सशक्त बनेगा जब हमारे उद्योगपति स्वदेशी भाव से अपने उत्पादों को बाजार में लाएंगे। इस अवसर पर कपिल मदान, प्रदीप चौधरी, डा. नरेंदर राणा व् संस्थान के सभी विद्यार्थी  मौजूद रहे।