- हरियाणा में भी हो सकता है नए योगी का उदय
- धर्माधीश प्रवीण राजनीति में आजमाएंगे हाथ
- गत वर्ष हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर हरियाणा में रहे है सक्रिय यात्रा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09अक्टूबर :
कुरुक्षेत्र के धर्माधीश महंत प्रवीण दास महाराज पिछले कई वर्षों से कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में जनता की सेवा में लगे प्रवीण का मानना है कि इस सृष्टि के कण कण में परमात्मा का वास है और सही मायने में नर सेवा ही नारायण सेवा है इसीलिए उन्होंने धर्म की सेवा के साथ-साथ नर सेवा का रास्ता अपनाने का निश्चय किया है ।2024 में कुरुक्षेत्र लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के भावी उम्मीदवार के रूप में उन्हें हरियाणा के योगी के रूप में देखा जा रहा है राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज है कि महंत प्रवीण दास भाजपा मुख्यालय का जाना माना चेहरा है , और वह पहले भी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट में अपना हाथ आजमा चुके हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा भाजपा में कई कार्यकर्ता मौजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नाराज चल रहे हैं ऐसे में महंत प्रवीण दास की भूमिका हरियाणा की राजनीति में काफी अहम मानी जा रही है।
महंत प्रवीण का कहना है कि
प्राचीन समय से ‘धर्म और राजनीति’ अथवा ‘राजनीति और धर्म’ में गहरा संबंध रहा है जब-जब धर्म व राजनीति का नकारात्मक मिलन हुआ है तब तक राजनीति ने धर्म का दुरुपयोग किया है। धर्म के नाम पर शुद्ध राजनीति करने से विश्व में हमेशा आपसी भाईचारे का माहौल खराब हुआ है और अशांति फैली है , इसीलिए धर्माधीश को जन सेवा का रुख अख्तर करना चाहिए वह जनता की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर देना चाहिए ।