संगठन को शक्तिमान करने के उद्देश्य से विहिप की जिला बैठक राणा फॉर्म रायपुररानी में हुई

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 अक्टूबर :

विश्व हिंदू परिषद द्वारा संगठन को शक्तिमान करने के उद्देश्य से विहिप(पंचकूला) की जिला बैठक राणा फॉर्म रायपुररानी में हुई। इस बैठक में नेहा सिंह प्रांत   संयोजिका दुर्गा वाहिनी, विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, विभाग संगठन मंत्री नवीन मुख्य रूप से मौजूद रहे।अधिक जानकारी देते हुए जिला मंत्री प्रदीप राणा ने बताया कि इस बैठक में भारी संख्या में विहिप कार्यकर्ता,गौ सेवा दल, गौ रक्षा, बजरंग दल के युवा व ग्रामीण शामिल हुए संगठन का विस्तार करते हुए  जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित द्वारा घोषणा कर प्रदीप नवानी को जिला अध्यक्ष बजरंगदल और विक्रम टोड़ा को प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल रायपुर रानी का दायित्व दिए गए,इस बैठक में हिंदू शौर्य जागरण यात्रा,राम मंदिर यात्रा के दौरान होने वाली व्यवस्था, कारसेवा ,अतिथि स्वागत लंगर व्यवस्था, धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ तस्करी, मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, सर्व हिंदू समाज को संगठित करने के लिए प्रेरित करना,जैसे विषयों पर चर्चा हुई विभाग संगठन मंत्री नवीन ने संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन संरचना के महत्व को बताया। बैठक में संगठन को और मजबूत करने व प्रत्येक बस्ती व गांव तक पहुंच कर परिषद की ईकाई गठन के लिए विचार-विमर्श किया गया। नवीन ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्र व समाज के लिए कार्य करता है, हम सबको भी मिलकर गांव-गांव जाकर संगठन की ईकाइ का गठन करना चाहिए,ईसाई मिशनरी जिस प्रकार से हमारे गरीब-पिछड़े  हिंदू समाज को बहला फुसलाकर धर्मांतरण करवा रही है उस पर रोक लगाने के लिए कार्यकर्ताओं का हर बस्ती हर गांव तक पहुंचाना बहुत जरूरी है।आगामी कार्यक्रम जिसमें मुख्य रूप से हिन्दू शौर्य जागरण यात्रा की रूपरेखा तैयार कर विशाल शौर्य यात्रा निकालने की बात कही गई, जिले के प्रत्येक गांव में शीघ्र विहिप व बजरंग दल की इकाईयों का गठन और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त संगठन मंत्री नवीन ने कहा कि हम सब उन भगवान श्री राम के वंशज हैं जिन्होंने कभी किसी में भेदभाव नहीं किया,उन्होंने तो शोषितों,वंचितों यहां तक की वानरों,भालू तक को साथ लेकर उनके सहयोग से लंका पर विजय प्राप्त की थी, देश और समाज का दुर्भाग्य है कि आज भी जात-पात में बांटने वाले जयचंद समाज में मौजूद है, ऐसे जयचंदों से सावधान रहे,सतर्क रहें ,सचेत रहें. धर्म के कार्य के लिए जिस प्रकार एक छोटी सी गिलहरी ने राम सेतु बनाने में अपना समर्पण भाव दिखाया,उसी प्रकार धर्म को सर्वोपरि मानकर बढ़ चढ़कर धर्म के कार्य में लगकर सर्व समाज को संगठित करने का कार्य करना होगा,दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका नेहा सिंह ने कहा कि संगठन  का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और हिंदू धर्म की सेवा और रक्षा करना है, इसकी स्थापना हिंदू मंदिरों के निर्माण, जीर्णोद्धार,गोहत्या और धर्म परिवर्तन के मामलों से निपटने के लिए की गई थी, आज प्रतिदिन समाज में लव जिहाद,धर्मांतरण के बहुत मामले सामने आ रहे हैं, उस पर अंकुश लगाने के लिए माता और बहनों को  संगठन से जोड़ना बहुत जरूरी है, ताकि उन्हें जागरूक किया जा सके, अगर माताएं व बहने संगठन से जुड़ेगी तो उनके साथ पूरा परिवार और समाज भी जागरूक होगा,विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने कहा कि देश में मुस्लिम कट्टरता बहुत बड़ी चिंता का विषय है,
देश व समाज का माहौल खराब करने के लिए विधर्मियों को जिहाद का अर्थ जो समझाया गया है कि जो मुस्लमान नहीं है, उनका नुकसान करो, उनकी संपति लूट लो, लव जिहाद करो, धर्मांतरण करो, इस विचारधारा का सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सामना करना होगा।इस जिहादी  विचारधारा  और मानसिकता से पूरा विश्व परेशान है। समाज को यह कहना होगा कि जिहाद का ये रूप स्वीकार नहीं होगा। इस कट्टरता से निपटने के लिए समग्र नीति बनानी होगी और सर्व हिंदू समाज और युवाओं का एकजुट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में बहुत ही दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे l इस मौके पर सुरेंद्र वर्मा प्रखंड अध्यक्ष बरवाला, संदीप गोरक्षा प्रमुख बरवाला,सर्वेश राणा,विकास राणा, सौरभ भट्ट, आजाद राय, रेशव रघुवंशी, सुमित शर्मा, नरेंद्र राणा, सुमित सैनी, पुलकित भट्ट,केतन राणा, राजेश सैनी, प्रवीण वर्मा, मोंटी सैनी, शिवम भट्ट, जवाहरलाल, ओमवीर, सोहनलाल आदि कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे 

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में शिक्षा के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग, इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी व एनसीआरटी दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना यमुनानगर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कैनेडा स्थित त्रिनीति वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ इमबेंजी जॉर्ज  व एनसीआरटी डीडीयूजीकेवाई के सीईओ डॉ अश्वनी चौधरी मुख्य वक्ता रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर व इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी कनवीनर रीतिका भोला की देखरेख में हुआ। कॉलेज की 300 छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।  

डॉ जॉर्ज ने त्रिनीति वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में संचालित एमबीए, नर्सिंग, साइक्लोजी, मेडिकल रिसर्च, फॉर्मेसी इत्यिादि विषयों में स्नातक व स्नतकोत्तर डिग्री की उपयोगिता बताई। स्कोलरशिप के जरिए कैनेडा में किस प्रकार से पढाई की जा सकती है, इसकी भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को पीआर  के लिए आवेदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विदेश में पढाई को लेकर छात्राओं की शंकाओं का निवारण किया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत, लगन व एकाग्रता से सफलता अर्जित की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। पढाई के साथ-साथ काम करके विद्यार्थी आत्मनिर्भर भी बन सकते है। कार्यक्रम के दौरान  डॉ मीनू गुलाटी ने मंच संचालन किया।

पीजीजीसीजी-42 महाविद्यालय चण्डीगढ़ में मिलेट्स कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  04       अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42, चंडीगढ़ के गृह विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह – 2023 का उत्सव मनाने के लिए एक “मिलेट्स कुकरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने पूरे दिल से भाग लिया और वफ़ल जैसे विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों को पकाने की अपनी अभिनव प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिनमें रागी गोलगप्पे, ज्वार ढोकला, बार्नयार्ड कटलेट, ज्वार इडली, रागी चॉकलेट केला केक, ज्वार खीर, ज्वार नूडल्स और बाजरा मफिन आदि कुछ नाम बड़े प्रसिद्ध हैं।

प्रिंसिपल और मुख्य अतिथि, प्रो. (डॉ.) निशा अग्रवाल ने आयोजकों और छात्राओं को उनकी प्रविष्टियों के लिए बधाई दी और उन्हें बाजरा के नए व्यंजनों को आजमाते रहने और जनता के बीच बाजरा की खपत के बारे में जागरूकता पैदा करने की सलाह दी। कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर डॉ. दीपिका कंसल, प्रमुख, रसायन विज्ञान विभाग और डॉ. श्वेता बाली, प्रमुख, कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग। इस कार्यक्रम में डीन, श्री सुरेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल, श्री जगनाथ उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की। निर्णायकमण्डल ने छात्राओं की प्रशंसा की और उल्लेख किया कि ये प्रतियोगिताएं उन्हें स्वस्थ और पोषण समृद्ध जीवन शैली अपनाने में मदद करती हैं, जिससे पोषण अभियान का महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा होता है, जो कि सुपोषित भारत, साक्षर भारत और सशक्त भारत बनाना है।

पहला पुरस्कार बीए तृतीय की सुश्री सुखमन को पपीते और रागी के लड्डू के साथ फॉक्सटेल बाजरा सलाद की अनूठी प्रविष्टि के लिए मिला। दूसरा पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की सुश्री अंजलि कौशिक को उनकी स्वास्थ्यवर्धक ज्वार इडली के लिए मिला। तृतीय पुरस्कार बी.ए. तृतीय वर्ष की सुश्री ख़ुशी को उनके तीखे रागी गोलगप्पों के लिए प्रदान किया गया। दो सांत्वना पुरस्कार सुश्री अवलीन कौर बीए तृतीय को उनकी डिश ज्वार खीर के लिए और बीए तृतीय वर्ष की सुश्री अंकिता को ज्वार वफ़ल के लिए प्रदान किए गए।

गृह विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. मनप्रीत कौर ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपना उत्साह बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

पंजाब सरकार हरियाणा के हितों के साथ खिलवाड़ की कोशिश न करे : दीपेन्द्र हुड्डा

  •         पंजाब सरकार ये न समझे कि हरियाणा में कमजोर सरकार है और कुछ नहीं बोलेगी, SYL मुद्दे पर पूरा हरियाणा एक है : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         हरियाणा सरकार SYL मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का केस दाखिल करे : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         SYL पर ढुलमुल रवैया छोड़े हरियाणा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा
  •         हरियाणा के हिस्से का एक-एक बूँद पानी लेकर रहेंगे : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         नदियों का जल राष्ट्रीय संपत्ति है, किसी की बपौती नहीं : दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 अक्टूबर :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज यमुना लिंक नहर (SYL) मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा के हितों के साथ खिलवाड़ की कोशिश न करे।सुप्रीम कोर्ट SYL मुद्दे पर पहले ही हरियाणा के हक में फाइनल फैसला दे चुका है। इसलिए हरियाणा सरकार को देश की सर्वोच्च अदालत के आदेशों की अवहेलना का केस दाखिल करना चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार अपने आपको कमजोर न समझे, इस मामले में हम उनके साथ खड़े हैं। हरियाणा अपने हक का एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के अंतिम फैसले के बाद अब केंद्र सरकार तथा पंजाब सरकार को इसका अनुपालन करना है और हरियाणा सरकार को इसके लिए प्रयत्न करना है। हरियाणा के हक़ में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले और सर्वदलीय मीटिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री से समय लेने की बात तय होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने कभी हरियाणा को पानी दिलवाने की दिशा में ठोस क़दम आगे नहीं बढ़ाया। SYL मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधान सभा में भी साफ तौर से कहा था कि हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना का केस दाखिल करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि नदियों का जल राष्ट्रीय संपत्ति है, किसी की बपौती नहीं है। आठ अप्रैल 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने हाथों से कपूरी गाँव में सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण की नींव रखकर शुरुआत की थी। 214 किलोमीटर लंबी यह नहर पंजाब में बहने वाली सतलुज और हरियाणा से गुजरने वाली यमुना नदी को जोड़ने के लिए बननी थी। किसी सरकार में SYL ज्यादा खुदी, किसी सरकार में कम खुदी और किसी सरकार में नहीं खुदी। प्रदेश में पहली बार जब बीजेपी सरकार आई तो इसको बेहद कमजोर मानकर पंजाब सरकार ने खुदी-खुदाई SYL को पाटने का काम कर दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सिंचाई के लिए पानी के तीन प्रमुख स्रोत हैं। पहला यमुना से, जिसका पानी दिनों-दिन कम होता जा रहा है और वो बरसाती नदी में तब्दील हो रही है। दूसरा, भाखड़ा से जिसका पूरा पानी SYL से आना था, और तीसरा ट्यूबवेल से, चूंकि जमीन के नीचे का जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है और यही हाल रहा तो भू-जल धीरे-धीरे खतम हो जाएगा। भू-जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए ही चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार ने दादूपुर-नलवी नहर का निर्माण कराया था। जिसे बीजेपी सरकार ने पाटने का फैसला कर दिया। यदि SYL नहीं बनी, यमुना का पानी और जमीन के नीचे का पानी कम होता जाएगा तो सारे देश का पेट भरने वाला हरियाणा बंजर हो जाएगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हांसी-बुटाना नहर बनाई गई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने उसमें पानी लाने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पंजाब सरकार सबसे पहले एसवाईएल पर हरियाणा के हक में दिये गये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अक्षरशः लागू करे। दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बाद भी मौजूदा सरकार ने साढ़े 9 साल से सत्ता में होने के बावजूद कभी SYL का पानी हरियाणा को दिलवाने की गंभीर कोशिश नहीं की। अगर बीजेपी सच में हरियाणा को पानी दिलवाने को लेकर गंभीर होती तो अबतक प्रदेश को SYL का पानी मिल चुका होता। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से एसवाईएल मुद्दे पर लचर रवैया छोड़ने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा में इस मुद्दे पर कोई राजनैतिक मतभेद नहीं है, SYL मुद्दे पर पूरा हरियाणा एक है। दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील करी कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार और पंजाब सरकार पर पूरी मजबूती और निडरता से दबाव बनाएं।

नशा छोड़ने वाले ग्रामीणों के बच्चों को छात्रवृत्ति देगा राह ग्रुप फाउंडेशन

  • ‘नशा छोड़ो, बच्चों के लिए किताब पाओ’ नामक पहल के तहत नशा छोड़ने वाले ग्रामीणों के बच्चों को छात्रवृत्ति देगा राह ग्रुप फाउंडेशन

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 अक्टूबर :

ग्रामीणों की शराब की लत को छुड़वाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने ‘नशा छोड़ो, बच्चों के लिए किताब पाओ’ नामक एक अनोखी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत शराब या सूखा नशा छोड़ने वाले ग्रामीणों के बच्चों को स्कूल की किताबें या छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस पहल की शुरुआत ऐतिहासिक गांव तलवंडी राणा से अक्टूबर माह से होगी। उसके बाद प्रदेश के 21 गांवों में इसी प्रकार ‘नशा छोड़ो, बच्चों के लिए किताब पाओ’ नामक पहल के तहत विद्यार्थियों को पुस्तकें या छात्रवृति प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व वाइस चेयरमैन सुरेश क्रांतिकारी ने बताया कि जो भी ग्रामीण/व्यक्ति शराब/नशा छोड़ने के इस संकल्प का दो अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक पालन करेगा। उसके बच्चों को राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से स्कूल की पुस्तकें/कॉपियां या छात्रवृति प्रदान की जाएगी। साथ ही शराब छोड़ने वाले ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अभियान के तहत तलवंडी राणा के दो सौ युवाओं को जोड़ा गया है। ये युवा/ग्रामीण गांव में नशा रोकने का संकल्प लेने वालों की हर संभव मदद करेंगे।

नशा छोड़ने में भी में करेंगे मदद:-

राह संस्था की ‘नशा छोड़ो, बच्चों के लिए किताब पाओ’ योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने वाले पहले सौ व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन या राह संस्था से जुड़े मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों की मदद से उनकी काउंसलिंग की जाएगी। जिससे कि वो शराब छोड़ने के अपने संकल्प पर कायम रह सके। इसी प्रकार चिट्टा, गांजा, चरस, हेरोइन और स्मैक का नशा करने वाले युवाओं को भी काउंसिलिंग से लेकर तमाम प्रकार की मदद की जाएगी। इस दौरान जो लोग नशा छोडऩे की इच्छा जाहिर करेंगे, उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजने से लेकर दवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

स्कूलों में होगी पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता:-

राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। जिससे कि विद्यार्थी बचपन से ही शराब व दूसरे सूखे नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित हो सके। इसके अलावा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

क्यों अपनाई ये पहल:-

हरियाणा प्रदेश में शराब की तरह ही चिट्टा, गांजा, चरस, हेरोइन और स्मैक जैसे सूखे नशों के कारण लोगों का सुख चैन तो छीन रहा है। अधिक नशा करने वाले लोगों को जहां आर्थिक परेशानियों ने घेर रखा है, वहीं उनका समाज में मान-सम्मान बेहद कम हो गया है। परिवार के मुखिया को लत लगने पर महिलाएं भी इसकी जद में आ गई हैं। इसलिए बच्चों को इस प्रभाव से बचाने के लिए राह ग्रुप फाउंडेशन ने ‘नशा छोड़ो, बच्चों के लिए किताब पाओ’ नामक पहल शुरू की है। इस मुहिम में दो सौ युवाओं/ग्रामीणों की मदद से नशे के खिलाफ काम करने वाली संस्थाओं व पुलिस प्रशासन को भी जोड़ा जाएगा।

पक्षपात की भावना से ऊपर उठकर, प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : स्कूल शिक्षा मंत्री

  • प्रदेश के युवाओं को मेरिट के आधार पर उनकी काबिलियत का आकलन करते हुए मिल रही हैं नौकरियां : स्कूल शिक्षा मंत्री

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 अक्टूबर :

हरियाणा के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी नालागढ़ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान के लिए मौके से ही फोन पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पक्षपात की भावना से ऊपर उठते हुए प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। चाहे रोजगार की बात हो या विकास कार्यों की, सभी क्षेत्रों में सबका साथ -सबका विकास की अवधारणा पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री गत दिवस जगाधरी नालागढ़ में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश में मेरिट के आधार पर व्यक्ति की काबिलियत का आकलन करते हुए नौकरियां मिल रही है। इतना ही नहीं, पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सरकारी विभाग में ट्रांसफर भी एक व्यवसाय बना हुआ था, उसे हटाते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर की पॉलिसी लाई गई जिससे प्रदेश में पारदर्शी शासन को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि विकास की बात की जाए तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए गए । शिक्षा के क्षेत्र में युवतियों को पढ़ने के लिए घरों से दूर न जाना पड़े , इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए गए। इतना ही नहीं , प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में संस्कृति स्कूल खोले गए ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा ही नहीं बल्कि सडक़ों ,स्वास्थ्य तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए। यदि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर योजना चलाई गई वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अस्पतालों में बेडो की संख्या को पहले से तीन गुना अधिक बढ़ा दिया। आज प्रदेश में  तकनीक का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगी है।

इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,महामंत्री प्रियांक शर्मा, रीना रानी,बबली राणा,प्रदीप मितल,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष निश्चल चौधरी,आई टी सेल के अध्यक्ष पीयूष गोगियांन,राहुल गढ़ी,और नालागढ़वासी उपस्थित रहे।  

त्योहारों के सीजन में हानिकारक रसायनों से बचे, पुरातन पद्धति को दे प्राथमिकता : डॉ रविश चौहान

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 अक्टूबर :

रसायन विशेषज्ञ एवं प्रखर समाजसेवी डॉ रविश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों का सीजन आरम्भ हो चूका है, गणेश उत्सव के समापन के उपरांत दुर्गा पूजा,दशहरा, करवा चौथ, अहोई अष्टमी, धनतेरस दीपावली, गोवेर्धन पूजा, भाईदूज आदि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, हर घर में सभी उत्सव धूमधाम जाते है।डॉ रविश चौहान ने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि केवल कच्ची मिट्टी से ही दीये, मुर्ति एवं पूजन की अन्य सामग्री तैयार करें और इनका ही उपयोग करें। दीये, मूर्ति एवं पूजन की अन्य सामिग्री आदि को सजाने मे प्राकृतिक रंगो जैसे हल्दी, मेहन्दी, रौली, चंदन आदि का प्रयोग करें। प्राकृतिक रंग और कच्ची मिट्टी पर्यावरण के लिए हानिकारक नही होते हैं। इसलिए कच्ची मिट्टी एवं प्राकृतिक रंगो से तैयार दीये, मूर्ति आदि से किसी प्रकार का प्रदुषण नही नहरों, नदियों, तालाबों आदि का जल प्रदूषित नही होता।

डॉक्टर चौहान ने बताया कि कृत्रिम रंगों के बनाने में हानिकारक रसायनिक पदार्थों का प्रयोग किया जाता हैं जो पर्यावरण प्रदुषण के मुख्य कारक हैं। इन रसायनों में मुख्य रूप से लेंड ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, अल्मीनियम ब्रोमाइड, कोबाल्ट नाईट्रेट, जिंक साल्ट्स, प्रशियन ब्लू, मर्करी सल्फेट, इंडिगो, मेलासाईट ग्रीन आदि का प्रयोग किया जाता है। ये सभी रसायन पानी में घुलकर जलीय जीवों के लिए प्राणघातक सिद्ध होते हैं। रसायनयुक्त यह जल फसलों के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ भूमिगत जल को भी प्रदूषित करता है। मूर्ति बनाने में उपयोग किया गया प्लास्टर आफ़ पैरिस लंबे समय तक पानी मे ठोस पधार्थ के रूप में रहकर नहरों, नदियों, नालों मे बहते पानी को अवरुद्ध कर जलीय जीवों का जीवन दुर्भर करता है। कृत्रिम रंगों को बनाने में पयुक्त पेट्रोल, थिन्नर आदि के नहरों, नदियों, तालाबों, नालों के जल में मिलने से जल का स्वाद एवं गुण प्रभावित होते हैं, जिससे पानी पीने योग्य रहता, ये सब प्राणियों खासतौर पर जलीय जीवों के लिये असहनीय हो जाता है और वे आकाल मृत्यु का ग्रास बनते रहते हैं। प्लास्टर आफ़ पैरिस से मूर्ति बनाने के लिए पानी भी अधिक मात्रा मे खर्च होता है, आधुनिक युग मे घटते हुए जलस्तर को देखते हुए, यह भी विचारणीय विषय है। दीपावली के अवसर पर देसी तेल अर्थात सरसों के तेल से दीये जाये, क्योंकि इस से कार्बन उत्सर्जन कम होता है। मोमबत्ती का प्रयोग कम करें ताकि वैक्स अर्थात मोम के जलने से होने वाला कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सकें। त्योहारों के मौसम में मिठाइयों का उपयोग भी बढ़ जाता है। मिठाइयों के बनाने में भी कुछ स्थानों पर मिलावटी खोया, पनीर, सिंथेटिक दूध, घी, बटर आदि एवं रसायनों, रंगो एवं कृत्रिम सामिग्री का प्रयोग किया जाता है । ये सभी स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हैं । मिलावटी पधार्थों जैसे स्टार्च, मैदा, आलू, ब्लाटिंग पेपर आदि अनेक प्रकार के केमिकल जैसे की मेटानिल येलो, क्रिस्टल वायलेट, चांक पावडर, वाशिंग सोडा, शेक्रिन, वैक्स आदि के उपयोग से तैयार खाद्य सामिग्री एवं मिठाइयों का प्रयोग खासकर त्योहारों के सीजन में देखभाल कर करें और समाज को भी इस बारे में प्रेरित करें। प्रशासन से आग्रह है कि दूषित, रसायनयुक्त खाद्य्प्धार्थ उपयोग करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।

chandramohan

मार्किट में रोजमर्रा के समान लेने से पहले जजिया कर देने को मजबूर कर रहे भाजपा नेता : पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन

  • आज न्यूज़ पेपर में लगी खबरो के दुबारा पेड पार्किंग शुरु करने के विरोध में आरडब्ल्यूए सेक्टर 20 के विरोध को समर्थन दिया पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन
  • पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा,हमने तो विकासशील पंचकूला बनाया था परन्तु भाजपा ने सुविधाओ के अभाव के साथ लोगो को विरोध करने पर मजबूर कर दिया
  • आमजन से स्पीकर ज्ञानचन्द व मेयर कुलभूषण को नही कोई सरोकार,लोगो को लूटने में व्यस्थ है भाजपा शासन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 अक्टूबर :

जिला पंचकूला के निर्माता व लगातार चार बार विधायक रहने के साथ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई चन्द्रमोहन बुधवार को  न्यूयॉर्क से अपने बयान में कहा सेक्टर 20 पंचकूला में रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जो नगर निगम दुबारा सेक्टर 20 में पेड़ पार्किंग शुरु कर रहै है सेक्टर वासी उसका विरोध कर रहै है उसको अपना पुरा समर्थन दिया क्योंकि पचकुला की सुबह शाम की पुरी रिपोर्ट जैसे सुख दुख की या पचकुला में आज नयुज पेपर में क्या आया है  वो सारी रिपोर्ट बन कर चन्द्रमोहन जी के पास न्यूयार्क जाती है

पचकुला के विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञान चन्द गुप्ता व दूसरी ओर मेयर कुलभूषण गोयल की असक्षमता व जनता के प्रति भेदभावपूर्ण रवैए को उजागर किया।चन्द्रमोहन ने कहा कि जब उन्होंने पंचकूला को जिला बनाया तो विकास कार्यो को तेजी देते हुए नम्बर 1 शहर बनाने का प्रयास किया तो वही अब भाजपा के कुशासन में आए दिन लोग इनकी जनविरोधिनीतियो से तंग आकर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर है योगेंद्र क्वात्रा व उदित मेहंदीरत्ता ने चन्द्रमोहन का समर्थन देने पर आभार जताया और उन्हें कहा कि पंचकूला के बेहतर विकास के लिए आपके नेतृत्व की जरूरत है।

चन्द्रमोहन ने कहा कि सेक्टर 20 की मार्किट में दुबारा पार्किंग को पेड करके आमजन को लूटने का काम बेहद शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि अब लोगो को रोजमर्रा की चीजें लेने के लिए मार्किट में जाने से पहले जजिया कर देना पड़ रहा है जोकि लोगो की जेब पर डाका है।चन्द्रमोहन ने यह भी कहा कि दूसरी तरफ भाजपा ग्रीन बेल्ट को खत्म करने का काम कर रही है,गरीब लोगो को उजाड़कर प्लाट देने की बजाए जबरन फ्लैट्स देने पर उतारू है।

 सेक्टर 20 वासीओ ने कहा कि जब भाई चन्द्रमोहन ने सेक्टर 20 को सुविधाए दी उसके मुताबिक आज के समय जनसंख्या बढ़ गई है।ऐसे में जहाँ तो भाजपा अब नई सुविधाए नही दे पा रही वही मार्किट में पेड पार्किंग करके लोकल दुकानदारों को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के साथ साथ आमजन को भी वित्तीय नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

चन्द्रमोहन ने कहा कि सेक्टरों की तमाम सड़को का निर्माण पुराने लेवल पर हो ताकि बरसातों में लोगो को दिक्कत न आए तो इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट,फुटपाथ व सड़को को प्रॉपर रिपेयर करे।सेक्टरवासियो को आवारा पशुओं व आवारा कुत्तों से निजात दिलवाई जाए

आरडब्ल्यूए सेक्टर 20 के उपाध्यक्ष योगेंद्र क्वात्रा  व एडवोकेट उदित मेहंदी रता मार्केट एसोसिएशन के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया
नगर निगम पंचकूला के पास फंड की कोई कमी नही थी।जहाँ अब नगर निगम प्रशासन लोगो को लूटने का काम कर रही है वही उनके शासन में कभी आमजन को कोई दिक्कत नही आई। बिना किसी विलम्ब के इन आदेशों को वापिस किया जाए।

पत्रकारों के आवास पर छापामारी लोकतंत्र की हत्या : योगेश्वर शर्मा

देश में घोषित इमरजेंसी लग चुकी है और पत्रकारों की आवाज को भी दबाया जा रहा है : योगेश्वर शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03अक्टूबर :

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पत्रकारों के घरों पर छापामारी और उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे अघोषित इमरजेंसी बताते हुए भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया बताया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बनी एजेसियो द्वारा यह कार्रवाई सिर्फ उन्हीं पत्रकारों पर की गई है, जो सरकार से सवाल पूछते हैं या सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं। यह उनकी आवाज दबाने का एक प्रयास है।

आज यहां जारी एक बयान में पार्टी के हरियाणा के संयुक्त सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का जहाज डूबने की कगार पर है, क्योंकि आने वाले पांच राज्य विधानसभा चुनाव के जो सर्वे सामने आ रहे हैं, उनमें भाजपा बुरी तरह से हारती हुई दिखाई दे रही है। स्वयं भाजपा या उनके गोदी चैनल भी सर्वे में पार्टी को हारता हुए दिखा रहे हैं। ऐसे में भाजपा की यह छटपटाहट स्वाभाविक ही है। मगर इसकी खीझ ईमानदारी से काम कर रहे पत्रकारों पर निकलना लोकतंत्र का अपमान है। क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में कुछ गिने-चुने पत्रकार ही अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि कई देशों से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार उर्मलेश,भाषा सिंह,अभिसार शर्मा इत्यादि के घर आज सुबह की गई छापेमारी ने यह बता दिया है कि देश में एक तानाशाही सरकार चल रही है। क्योंकि छापामारी करने गई पुलिस के पास मांगने पर वारंट भी नहीं था। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लैपटॉप मोबाइल व मैगजीन तक जपत कर लिए गए। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार इन पत्रकारों के घर छापामारी कर किस तरह का दबाव डालना चाहती है। उन्होंने इसे पत्रकारो की बोलने और लिखने की आजादी पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पत्रकारों के साथ पूरी तरह से खडी है और जरूरत पड़ने पर उनकी आवाज सड़क से सांसद और विधानसभा में भी उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

राशिफल, 04 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 04 अक्टूबर 2023 :

aries
मेष/aries

04 अक्टूबर, 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,04 अक्टूबर : 2023

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,04 अक्टूबर : 2023

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,04 अक्टूबर : 2023

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,04 अक्टूबर : 2023

ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,04 अक्टूबर : 2023

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,04 अक्टूबर : 2023

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,04 अक्टूबर : 2023

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,04 अक्टूबर : 2023

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,04 अक्टूबर : 2023

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 अक्टूबर, 2023 :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 अक्टूबर, 2023 :

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327