Wednesday, February 5

सुखपाल खेहरा ने पिछले कुछ महीनों से जलालाबाद केस में अपने को पाक साफ साबित करने हेतु दिया  पॉलिटिकल वेंडेटा का गलत हवाला एडवोकेट हर सिमरन सिंह घुमन

Demokratic Front, Chandigarh, 30 September :

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एडवोकेट हर सिमरन सिंह घुम्मन ने बताया कि सुखपाल खैरा  पॉलीटिकल वेंडेटा के नाम पर अपने दोषों को छुपाने के लिए पिछले कुछ महीनो से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे सुखपाल खैरा,  ताकि समय आने पर अपने सारे दोस्त दूसरों पर मढ़ सकें , उन्होंने मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री ,उनकी पत्नी व  मंत्री कटारूचक को लेकर कई बार पब्लिक मीटिंग्स में अप शब्द बोले और यह एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ उन्हें पता था कि जलालाबाद केस में उन पर सिट द्वारा दोष आरोपित  लगाए गए हैं और सिर्फ सजा  निश्चित होना ही बाकी है इसीलिए पब्लिक की सहानुभूति पाने के लिए उन्होंने पिछले कुछ महीनो में लगातार सरकार के खिलाफ जहर उगला ताकि वह खुद को पाक साफ साबित कर सके ।