Wednesday, January 15

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली- 22 सितम्बर :

वृंदावन से पधारे छबीले छैल महाराज ने गीता भवन में श्रीमद् भागवत कथा करते हुए कहा कि जो लोग सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं उनकी मानसिकता बहुत छोटी है उनकी सोच गंदी है उन्होंने कहा कि जब सनातन धर्म को बड़े-बड़े राक्षस लोग नहीं खत्म कर पाए तो यह छोटे-मोटे क्या खत्म कर पाएंगे। उन्होंने कहा भगवान राम के चरित्र पर जो उंगली उठाते हैं उन्हें उन पर दया आती है उन्होंने जनता से आहवान किया कि जब धर्म पर बात आती है तो कट्टर बनना पड़ेगा। हिंदुओं को एक होना पड़ेगा अगर यह गंदी सोच के लोग सत्ता में आ गए तो हिंदुओं के साथ कैसा व्यवहार करेंगे यह है विचारणीय विषय है। उन्होंने यूपी में योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज वहां धर्म का राज स्थापित है। सामाजिक तत्व सर नहीं उठा पा रहे हिंदुओं को वहां पहले की सरकारों में दबाकर रहना पड़ता था तथा त्यौहार तथा कथा भी नहीं कर पाते थे त्योहार बनाने पर भी प्रतिबंध था परंतु वर्तमान बुलडोजर बाबा ने हिंदुओं का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है कथा में श्री राम जन्म तथा कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल, गौरी शंकर बंसल, कृष्ण लाल डाबर, सत्यनारायण मित्तल ,ओमप्रकाश दनोदा, नरेश गर्ग, कैलाश लोहिया, दीपक गोयल, गौरी शंकर बंसल, रमेश गोयल ,बसाऊ राम, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।