Friday, December 27
  • असीम गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर गृहमंत्री,डीजीपी व विजिलेंस को वीरेश शांडिल्य ने शिकायत भेजी 
  • भ्रष्टाचार के भी लगाए गंभीर आरोप,असीम गोयल व उसकी टीम गैंगस्टरों के संपर्क में, अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर कौन असीम गोयल से पुलिस करें पूछताछ और करें उन ब्लैकमेलरों पर कारवाई 
  • मेरा आसमान एनजीओ की तमाम बैलेंस शीट्स व खातों की जांच करें विजिलेंस, एनजीओ द्वारा अवैध पैसे को वैध करते है विधायक असीम गोयल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 22 सितम्बर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 16 सितम्बर को सिटी के जैन कॉलेज ऑडिटोरियम में अपने नागरिक अभिनंदन में किसको अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर बताया इस पर पुलिस असीम गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच आईजी लेवल के अधिकारी से करने की मांग को लेकर लिखित शिकायत हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ,मुख्यमंत्री, लोकायुक्त,डीजीपी, डीजीपी सीआईडी, आईजी व एसपी अम्बाला को ई-मेल व डाक से भेजी हैl शांडिल्य ने विजिलेंस का सहयोग लेने की भी मांग पुलिस से शिकायत में की है l शांडिल्य ने अपने सेक्टर 1 निवास पर बातचीत करते हुए असीम गोयल पर गभीर आरोप लगाने के साथ साथ भ्रष्टाचार के भी लिखित आरोप लगाए और कहा कि असीम गोयल का पार्टनर अरविन्द अग्रवाल लक्क़ी व सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा का पति सुंदर ढींगरा गैंगस्टरों के संपर्क में है और असीम गोयल के खिलाफ बोलने पर नकाबपोश हमलावरों से हत्या की मंशा से  4 फरवरी 2023 को हमला करवाया व सुपारी अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा ने दी और आज तक असीम के सरक्षण के चलते अम्बाला पुलिस ने सुपारी देकर हमला करवाने वाले अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया जबकि जांच आज भी चल रही है पुलिस को कॉल डिटेल भी दी जा चुकी है जिसमे सुपारी देने वाले के साथ अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा की बातचीत है। विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 16 सितम्बर 2023 को नागरिक अभिनंदन में असीम गोयल ने किसको मंच से भीड़ में अंतर्राष्ट्रीय ब्लेकमेलर बताया और पैन में कौन से स्याही आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर को विदेश छोड़ कर आएगा। जनता का नौकर जो वोटों की भीख मांग विधायक बना आज जनता के मंचो का दुरूपयोग कर अपने विरोधियों का डरा रहा है। 

शांडिल्य ने कहा असीम गोयल गैंगस्टरों के संपर्क में है उनकी हत्या करवा सकता है। वीरेश शांडिल्य ने गृहमंत्री अनिल विज व डीजीपी सहित अन्य उच्च अधिकारियों व हाई कोर्ट को भेजी शिकायत में कहा कि ऐसे जनता ने असीम गोयल के पैन में कौन सी स्याही है जिसे असीम के पैन में डलने से अंतर्राष्ट्रीय ब्लेकमेलरों का इलाज होगा व उन्हें विदेश छोड़ा जाएगा। क्या यह काम सीएम खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी,एडीजीपी सीआईडी, आईजी एसपी अम्बाला नही कर सकते। असीम गोयल पर अपनी हत्या सहित संगीन आरोपों के साथ शांडिल्य ने असीम गोयल व उसके गुर्गों की 2014 से 2023 तक कि चल अचल संपत्ति की जांच की मांग विजिलेंस या हाई कोर्ट के जज से करवाने की मांग की ओर कहा कि असीम से पूछा जाए 2014 से 2023 तक कितने करोड़ ग्रांट सरकार ने अम्बाला शहर के लिए भेजी ओर कितनी असीम ने लगाई व कितने असीम के प्रोजेक्ट बंद पड़े। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया  के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा असीम गोयल ने तो सीएम खट्टर को भी समाज एक अपराधी व गैंगस्टरों का साथी सुंदर ढींगरा से पगड़ी दिलवा कर ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि को भी धूमिल कर दिया। सुंदर ढींगरा ने 4 फरवरी 2023 को अरविन्द अग्रवाल से मिल सुपारी देकर उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाया जिसकी जांच चल रही कोई अपराधी सीएम को पब्लिक के बीच पगड़ी देगा पूरे अम्बाला को पता है सुंदर ढींगरा अपराधी है l

शांडिल्य ने कहा पुलिस व विजिलेंस मिलकर असीम गोयल द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार की जांच करें और असीम गोयल ने जो भरे मंच से कहा कि उन्होंने किसी से आज तक रिश्वत नहीं ली उसकी जांच उनके मोबाइल फ़ोन की काल डिटेल व मोबाइल फ़ोन में वह किससे क्या बात करते है उसको खंगाल कर निकाली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा l शांडिल्य ने कहा विजिलेंस असीम गोयल के एनजीओ मेरा आसमान की तमाम बैलेंस शीट्स की जांच करें और खातों की जांच करें ताकि पता चल सकें किस कमाई से असीम गोयल ने अम्बाला शहर में बड़े फ़िल्मी सितारे लाखों रूपए देकर बुलाएं l उन्होंने कहा कि विजिलेंस को तमाम जानकारियां वह जल्द असीम गोयल की देंगे और इसके लिए उच्च अधिकारीयों से मुलाकात करेंगे और अम्बाला शहर की जनता तक असीम गोयल द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे l उन्होंने कहा कि वह किसी कीमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज की 9 वर्ष की मेहनत को खराब नहीं होने देंगे और असीम गोयल के कारण सरकार को बदनाम नहीं होने देंगे l शांडिल्य ने कहा उन्हें विश्वास है निश्चित तौर पर जीरो टोलरेंस नीति के तहत विधायक असीम गोयल पर कारवाई होगी l