अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ( ABRSM)

विनोद कुमार/परमजीत कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 सितम्बर :

 इस वर्ष का शिक्षा भूषण सम्मान प्रो मीनाक्षी जैन, प्रो कुलदीप चंद अग्निहोत्री एवं डॉ संजीवनी केलकर को दिया जाएगा ।

शैक्षिक फाउंडेशन और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से शिक्षा और समाज जीवन के क्षेत्र में असाधारण और उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीन शिक्षाविदों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाला प्रतिष्ठित शिक्षा भूषण सम्मान इस वर्ष प्रो मीनाक्षी जैन दिल्ली, प्रो कुलदीप चंद अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश एवं डॉ संजीवनी केलकर महाराष्ट्र को देने की घोषणा की गई है , यह सम्मान 2 अक्टूबर को नागपुर में आयोज्य एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबले एवं आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद मुनि द्वारा प्रदान किया जाएगा , कार्यक्रम में शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री श्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री श्री गुंथा लक्ष्मण , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार एवं देश के विभिन्न राज्यों से विद्यालय एवं उच्च शिक्षा के शिक्षक उपस्थित रहेंगे,

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय विचारों से प्रेरणा ले कर पूर्व प्राथमिक से विश्वविद्यालय तक के 12 लाख से अधिक शिक्षकों का 35 वर्षो से निरंतर कार्यरत संगठन है, 2015 से महासंघ के द्वारा शिक्षा और समाज  हेतु प्रेरणीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षाविदों का सम्मान करने हेतु ‘ शिक्षा भूषण ‘ अखिल भारतीय शिक्षक  सम्मान के अंतर्गत प्रशस्तिपत्र, रजत चिन्ह और 1 लाख की राशि देने की परंपरा बनी हुई है , इस सम्मान हेतु  देशभर से ऐसे शिक्षाविदों की खोजबीन कर नामित किया जाता है जिन्होंने संपूर्ण जीवन शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए भारतीय गुरु परंपरा के प्रकाश में समर्पित किया है ,

इस वर्ष के शिक्षा भूषण सम्मान हेतु चयनित व्यक्तित्व*

व्यवसाय से मूलतः चिकित्सक डॉ. संजीवनी केलकर ने दलित बस्तियों के गरीब बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री का वितरण कर ,उनमें शिक्षा, स्वच्छता और कर्म योग की अलख जगाकर नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सर्वोतम कार्य किया है, डॉ. केलकर का संपूर्ण जीवन शिक्षा से वंचित वर्ग के बालकों को बेहतर शिक्षा दिलाकर बेहतर नागरिक बनाने में ही समर्पित रहा है, शिक्षा को ही जीवन का आधार मानने तथा शिक्षा को  अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का जीवनसूत्र मानने वाली डॉ. केलकर ने जीवन भर अपने विचार और व्यवहार में समानता प्रदर्शित की है, संजीवनी केलकर ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण में भागीदारी करते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में लगभग 12000 विद्यार्थियों का स्थानीय भाषा (मराठी) माध्यम से शिक्षा व्यवस्था, जल संकट से ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 45000 लोगों को क्षमता के जल संरक्षण हेतु टैंकों का निर्माण और टैंकों में जल भराव की समुचित व्यवस्था का बीड़ा उठाया है, 

डॉ. मीनाक्षी जैन मध्यकालीन और औपनिवेशिक भारत की एक प्रसिद्ध इतिहासकार हैं, भारतीय संस्कृति के आधार राम और उनकी साकेत नगरी अयोध्या पर सूक्ष्म और परिष्कृत कार्य करने वाली राजनीतिक विज्ञान की शिक्षिका तथा इतिहासकार, औपनिवेशिक भारत में सती प्रथा के उन्मूलन के साथ सुधारवाद की साधिका, डॉ जैन ने अनेक पुस्तकों का लेखन किया है, डा जैन ने सती प्रथा पर असाधारण कार्य किया और निष्कर्ष दिया कि ब्रिटिश सरकार ने भारत में सती प्रथा को बढ़ा चढ़ा कर गलत ढंग से प्रस्तुत किया, 2020 में भारत सरकार ने भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्मश्री’ से  डा जैन को सम्मानित किया, भारतीय जीवन दृष्टि, भारतीय सभ्यता और भारतीय चिंतन पर मौलिक विचारों को डा मीनाक्षी जैन ने स्थापित किया है,

प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री  सीमांत तथा पर्वतीय प्रदेशों के समग्र अध्येता, हिंदी भाषा और साहित्य के मूर्धन्य मनीष, सचेतन साहित्यकार, भारतीय संस्कृति के प्रबल साधक, राष्ट्रवादी विचारक, प्रखर विधि विशेषज्ञ और मानवता के प्रबल पक्षधर रहें हैं, प्रो. अग्निहोत्री को भारत तिब्बत सहयोग मंच के संयोजक के रूप में ‘ तिब्बत को चीन से मुक्ति’ आंदोलन का नेतृत्व करने पर एवं आपातकाल में बंदी बनाया गया था, आपने पूर्व में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अंबेडकर पीठ के चेयरपर्सन, विश्वविद्यालय के धर्मशाला स्थित केंद्र में निदेशक और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में अनुकरणीय कार्य किया है, अब तक उनकी 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, प्रो. अग्निहोत्री को केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा द्वारा साहित्य सेवाओं के लिए सम्मान, उत्तर प्रदेश के हिंदी संस्थान द्वारा  ‘साहित्य भूषण सम्मान,’ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के साहित्य और जीवन पर लिखी पुस्तक के लिए विष्णु प्रभाकर पुरस्कार तथा भारत सरकार एवं फिजी सरकार द्वारा विश्व हिंदी सम्मेलन में ‘विश्व हिंदी सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

धनास में एक अनोखे अंदाज में मनाया गया श्री कन्हैया मित्तल जी का जन्मदिन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 सितम्बर :

स्मॉल फ्लैट धनास में सुप्रसिद्ध भजन सम्राट श्री कन्हैया मित्तल जी का जन्मदिन एक अनोखी अंदाज में मनाया गया। जिसमें हनुमान चालीसा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ बहुत से बच्चों द्वारा सुनाया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹11000 आयुष ने दूसरा पुरस्कार ₹5100 साइली ने तीसरा पुरस्कार ₹2100 युवांश ने जीता तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को ₹500 संतावना पुरस्कार के रूप में श्री कन्हैया मित्तल जी द्वारा दिया गया।यह कार्यक्रम श्री बालाजी मित्र मंडल एवं श्री बालाजी संघ द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें स्मॉल फ्लैट धनास के साथ साथ ट्राई सिटी से बहुत सारे बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया यहां तक की ट्राई सिटी ( चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली ) के बाहर से भी बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए जैसे करनाल, बरनाला, दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, ढकोली, डेराबस्सी, जगाधरी दूर-दूर से इसमें बच्चों ने भाग लिया। श्री बालाजी मित्र मंडल के अनुसार ऐसे आयोजन मंडल समय-समय पर करता रहेगा तथा मंडल हर मंगलवार को श्री बालाजी का कीर्तन करता है जो की निशुल्क होता है। कार्यक्रम में श्री बालाजी मित्र मंडल एवं श्री बालाजी संघ की पूरी कार्यकारिणी उपस्थिति रही। 

वार्ड नंबर 7 में भाजपा अनुसूचित सूचित जाती मोर्चा की मंडल प्रधान की नियुक्ति

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 सितम्बर :

चंडीगढ़ बीजेपी चंडीगढ़ की बैठक प्रदेश कार्यालय कमलम में संपन्न हुई जिसमें संजीव कुमार को अनुसूचित जाति मोर्चा वार्ड नंबर 7 का मंडल प्रधान नियुक्त किया गया यह नियुक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार की सहमति से और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता और मोर्चा के प्रभारी की सहमति से की गई इस मौके पर महामंत्री  रामवीर भट्टी ने पार्टी का पटका पहना कर संजीव कुमार का पार्टी में स्वागत किया इस मौके पर प्रदेश प्रभारी नरेश होने कहा कि संजीव कुमार के पार्टी में जुड़ने से  वार्ड में भाजपा को मजबूती मिलेगी इस मौके पर वार्ड नंबर 7 के पार्षद मनोज सोनकर, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह, प्रदेश सचिव देवी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित खैरवाल और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित है 

सनातन धर्म का विरोध करने वाले  छोटी मानसिकता के लोग : छबीले छैल महाराज

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली- 22 सितम्बर :

वृंदावन से पधारे छबीले छैल महाराज ने गीता भवन में श्रीमद् भागवत कथा करते हुए कहा कि जो लोग सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं उनकी मानसिकता बहुत छोटी है उनकी सोच गंदी है उन्होंने कहा कि जब सनातन धर्म को बड़े-बड़े राक्षस लोग नहीं खत्म कर पाए तो यह छोटे-मोटे क्या खत्म कर पाएंगे। उन्होंने कहा भगवान राम के चरित्र पर जो उंगली उठाते हैं उन्हें उन पर दया आती है उन्होंने जनता से आहवान किया कि जब धर्म पर बात आती है तो कट्टर बनना पड़ेगा। हिंदुओं को एक होना पड़ेगा अगर यह गंदी सोच के लोग सत्ता में आ गए तो हिंदुओं के साथ कैसा व्यवहार करेंगे यह है विचारणीय विषय है। उन्होंने यूपी में योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज वहां धर्म का राज स्थापित है। सामाजिक तत्व सर नहीं उठा पा रहे हिंदुओं को वहां पहले की सरकारों में दबाकर रहना पड़ता था तथा त्यौहार तथा कथा भी नहीं कर पाते थे त्योहार बनाने पर भी प्रतिबंध था परंतु वर्तमान बुलडोजर बाबा ने हिंदुओं का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है कथा में श्री राम जन्म तथा कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल, गौरी शंकर बंसल, कृष्ण लाल डाबर, सत्यनारायण मित्तल ,ओमप्रकाश दनोदा, नरेश गर्ग, कैलाश लोहिया, दीपक गोयल, गौरी शंकर बंसल, रमेश गोयल ,बसाऊ राम, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 September, 2023

पार्सल के माध्यम से चरस की तस्करी करनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था एंव सुरक्षा श्री मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें पार्सल के माध्यम से नशीला पदार्थ चरस की तस्करी करनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोनकर बौध उर्फ वरुण पुत्र कसंग तसे वासी बढाग्राम कुल्लू हिमाचल प्रदेश तथा सन्नी बौध चमन बौध वासी गांव हरिपुर कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक 18.09.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम शाम के समय गस्त पडताल करते हुए इन्ड्रस्ट्रियल एरिया पंचकूला की तरफ मौजूद थी  तभी पुलिस को कोरियर कंपनी से सूचना मिली उनके पास एक पार्सल आया है जो कि मुबंई जायेगा जो मशीन के द्वारा चेक करनें पर पाया कि उसके अंदर कुछ सदिग्ध पदार्थ है तभी पुलिस नें एनडीपीएस नोडल अधिकारी के सूचित किया और मौका पर पहुंच गई और मौका पर एनडीपीएस नोडल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार मौका पर पहुंचे जंहा पर कोरियर बॉय नें एक पार्सल दिया । जिस पार्सल को सत्यापित करके नोडल अधिकारी नें चेक किया तो उसके अन्दर कुछ कपडे मिले और अन्दर से कैरी बैग मिला जिसके अन्दर कुछ सदिग्ध फूल पत्ती पाई गई जिसको चेक करनें पर पाया कि यह नशीला पदार्थ चरस है जिसका वजन 108 ग्राम 15 मिलीग्राम पाया गया । पुलिस नें एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी । मामलें की जांच में क्राईम ब्रांच की टीम नें कल दिनांक 21.09.2023 को पट्टी कूल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अपराधी सुंदर ढींगरा से सीएम को पगड़ी दिलवा सीएम की छवि को भी किया असीम गोयल ने दागदार

  • असीम गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर गृहमंत्री,डीजीपी व विजिलेंस को वीरेश शांडिल्य ने शिकायत भेजी 
  • भ्रष्टाचार के भी लगाए गंभीर आरोप,असीम गोयल व उसकी टीम गैंगस्टरों के संपर्क में, अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर कौन असीम गोयल से पुलिस करें पूछताछ और करें उन ब्लैकमेलरों पर कारवाई 
  • मेरा आसमान एनजीओ की तमाम बैलेंस शीट्स व खातों की जांच करें विजिलेंस, एनजीओ द्वारा अवैध पैसे को वैध करते है विधायक असीम गोयल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 22 सितम्बर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 16 सितम्बर को सिटी के जैन कॉलेज ऑडिटोरियम में अपने नागरिक अभिनंदन में किसको अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर बताया इस पर पुलिस असीम गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच आईजी लेवल के अधिकारी से करने की मांग को लेकर लिखित शिकायत हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ,मुख्यमंत्री, लोकायुक्त,डीजीपी, डीजीपी सीआईडी, आईजी व एसपी अम्बाला को ई-मेल व डाक से भेजी हैl शांडिल्य ने विजिलेंस का सहयोग लेने की भी मांग पुलिस से शिकायत में की है l शांडिल्य ने अपने सेक्टर 1 निवास पर बातचीत करते हुए असीम गोयल पर गभीर आरोप लगाने के साथ साथ भ्रष्टाचार के भी लिखित आरोप लगाए और कहा कि असीम गोयल का पार्टनर अरविन्द अग्रवाल लक्क़ी व सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा का पति सुंदर ढींगरा गैंगस्टरों के संपर्क में है और असीम गोयल के खिलाफ बोलने पर नकाबपोश हमलावरों से हत्या की मंशा से  4 फरवरी 2023 को हमला करवाया व सुपारी अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा ने दी और आज तक असीम के सरक्षण के चलते अम्बाला पुलिस ने सुपारी देकर हमला करवाने वाले अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया जबकि जांच आज भी चल रही है पुलिस को कॉल डिटेल भी दी जा चुकी है जिसमे सुपारी देने वाले के साथ अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा की बातचीत है। विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 16 सितम्बर 2023 को नागरिक अभिनंदन में असीम गोयल ने किसको मंच से भीड़ में अंतर्राष्ट्रीय ब्लेकमेलर बताया और पैन में कौन से स्याही आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर को विदेश छोड़ कर आएगा। जनता का नौकर जो वोटों की भीख मांग विधायक बना आज जनता के मंचो का दुरूपयोग कर अपने विरोधियों का डरा रहा है। 

शांडिल्य ने कहा असीम गोयल गैंगस्टरों के संपर्क में है उनकी हत्या करवा सकता है। वीरेश शांडिल्य ने गृहमंत्री अनिल विज व डीजीपी सहित अन्य उच्च अधिकारियों व हाई कोर्ट को भेजी शिकायत में कहा कि ऐसे जनता ने असीम गोयल के पैन में कौन सी स्याही है जिसे असीम के पैन में डलने से अंतर्राष्ट्रीय ब्लेकमेलरों का इलाज होगा व उन्हें विदेश छोड़ा जाएगा। क्या यह काम सीएम खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी,एडीजीपी सीआईडी, आईजी एसपी अम्बाला नही कर सकते। असीम गोयल पर अपनी हत्या सहित संगीन आरोपों के साथ शांडिल्य ने असीम गोयल व उसके गुर्गों की 2014 से 2023 तक कि चल अचल संपत्ति की जांच की मांग विजिलेंस या हाई कोर्ट के जज से करवाने की मांग की ओर कहा कि असीम से पूछा जाए 2014 से 2023 तक कितने करोड़ ग्रांट सरकार ने अम्बाला शहर के लिए भेजी ओर कितनी असीम ने लगाई व कितने असीम के प्रोजेक्ट बंद पड़े। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया  के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा असीम गोयल ने तो सीएम खट्टर को भी समाज एक अपराधी व गैंगस्टरों का साथी सुंदर ढींगरा से पगड़ी दिलवा कर ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि को भी धूमिल कर दिया। सुंदर ढींगरा ने 4 फरवरी 2023 को अरविन्द अग्रवाल से मिल सुपारी देकर उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाया जिसकी जांच चल रही कोई अपराधी सीएम को पब्लिक के बीच पगड़ी देगा पूरे अम्बाला को पता है सुंदर ढींगरा अपराधी है l

शांडिल्य ने कहा पुलिस व विजिलेंस मिलकर असीम गोयल द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार की जांच करें और असीम गोयल ने जो भरे मंच से कहा कि उन्होंने किसी से आज तक रिश्वत नहीं ली उसकी जांच उनके मोबाइल फ़ोन की काल डिटेल व मोबाइल फ़ोन में वह किससे क्या बात करते है उसको खंगाल कर निकाली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा l शांडिल्य ने कहा विजिलेंस असीम गोयल के एनजीओ मेरा आसमान की तमाम बैलेंस शीट्स की जांच करें और खातों की जांच करें ताकि पता चल सकें किस कमाई से असीम गोयल ने अम्बाला शहर में बड़े फ़िल्मी सितारे लाखों रूपए देकर बुलाएं l उन्होंने कहा कि विजिलेंस को तमाम जानकारियां वह जल्द असीम गोयल की देंगे और इसके लिए उच्च अधिकारीयों से मुलाकात करेंगे और अम्बाला शहर की जनता तक असीम गोयल द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे l उन्होंने कहा कि वह किसी कीमत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज की 9 वर्ष की मेहनत को खराब नहीं होने देंगे और असीम गोयल के कारण सरकार को बदनाम नहीं होने देंगे l शांडिल्य ने कहा उन्हें विश्वास है निश्चित तौर पर जीरो टोलरेंस नीति के तहत विधायक असीम गोयल पर कारवाई होगी l   

नहर कोठी में कराई गई क्विज प्रतियोगिता…

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 22  सितम्बर :

बरवाला राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता सविता जांगड़ा के नेतृत्व में वीर गाथा देश भगति  की क्विज टू  प्रतियोगिता कराई गई । इसमें  अ सविता ने कहा कि विद्यार्थियों मैं देशभक्ति की भावना को  बढ़ाने के उद्देश्य से  क्विज प्रतियोगिता कराई गई है 

मैथ  प्रवक्ता मनीष कक्कड़ ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सारा दिन टीवी इंटरनेट मोबाइल को अपना अपना कीमती समय दे रही है उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि हमारे देश को आजाद करने में किन वीरों ने अपनी शहीदी दी है 

इस प्रतियोगिता में वेदिका, स्नेहा, कौशल,  राहुल, अभिमन्यु  की रचना बेस्ट रही,  हिंदी प्रवक्ता मैडम सुमन सलूजा  ने निर्णायक की भूमिका निभाई

विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे

नारी शक्ति वंदन बिल पास होने पर समस्त नारियों की ओर से प्रधानमंत्री क़ो कर वंदन : डॉ वीना गर्ग

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 22 सितम्बर :

संसद भवन में पहला नारी शक्ति बंदन बिल पास होने पर समस्त भारतीय नारियों में उत्साह और ख़ुशी पाई जा रही हैँ |समाजसेवी सीनियर भाजपा नेत्री डॉ वरना गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं हैँ यहां आज नारियों क़ो घर चूल्हा चलाने के साथ देश की सता चलाने में भी भागीदार बनने का अवसर मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण करके उपलब्ध करवाया हैँ |

वैदिक कालीन जो सम्मान नारी का था उसे फिर से बहाल करके नारी क़ो गोरवंतित किया हैँ जिसके लिए मोदी सरकार क़ो देश की महिलाओं की और से कर वंदन |नारी सशक्तिकरण करने की आज तक सभी पूर्व सरकारे बाते करती रही पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने नारी सशक्तिकरण वास्तव मैं करके दिखाया हैँ |आम महिला राजनीति में जाने की सोच भी नहीं सकती  थी पर अब आरक्षण दिये जाने पर कोई महिला आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ सकती है समाज में नारी की महत्ता बढ़े गी और जो लोग कोख में ही लड़की क़ो मार देते थे अब उसे जन्म देंगे | नारी दयनीय जीवन से बाहर निकल पायेगी वह अपनी समस्या आसानी से सरकार तक पहुंचा पायेगी इस अवसर पर डॉ वीना गर्ग,महिंदर कौर, बिंदर कौर, परमजीत कौर, सोनिया गुप्ता, प्रियंका रानी, जसप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर आदि ने  नारी शक्ति वंदन बिल पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुये मोदी सरकार का धन्यवाद किया |

कैप्शन  भारतीय जनता पार्टी नेत्री डा. वीणा गर्ग व महिलाएं बिल का स्वागत करते हुए। (पराशर)

नारी शक्ति वंदन विधेयक की संसद में साक्षी बनी हरियाणा की 2000 महिलाएं : कँवर पाल गुर्जर 

महिलाओं को अधिकार देकर पीएम मोदी ने सार्थक किया मोदी है तो मुमकिन है का नारा : कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 सितम्बर :

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के आह्वान पर हरियाणा प्रदेशभर से  करीब दो हजार महिलाएं महिला आरक्षण बिल की कार्यवाही देखने के लिए संसद पहुंची, जिला यमुनानगर से भी नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए  100 भाजपा महिला कार्यकर्ता पहुंची, मातृशक्ति का दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश के सभी सांसदों ने स्वागत किया। इन महिलाओं में समाज के सभी वर्गों व कार्यक्षेत्रों से शामिल रहीं,नारी शक्ति वंदन बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने के लिए महिलाएं संसद भवन पहुंची, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज हरियाणा की मातृशक्ति एतिहासिक क्षणों की गवाह बनी है। मोदी सरकार ने महिलाओं को उनका अधिकार देने का काम किया है, यह बहुत बड़ा बदलाव है या यह कहें कि मोदी है तो मुमकिन है। महिला आरक्षण को लेकर पहले भी संकल्पना की गई, लेकिन सार्थक कोई नहीं कर पाए। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के  संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम किया है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताने के लिए भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं में उत्सुकता है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर  ने कहा कि नारी शक्ति वंदन बिल का लोकसभा में पास होना केवल एक राजनीतिक बदलाव ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव है। महिलाओं के लिए एतिहासिक बिल लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में लिए गए इस फैसले से भारत देश की आधी आबादी को उनका हक मिलना सुनिश्चित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश एक ऐतिहासिक पड़ाव की तरफ कदम बढ़ा चुका है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा और हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की और अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करेगा,नारी शक्ति वंदन कानून लागू होने के बाद 33 प्रतिशत महिलाओं को भारत की संसद में प्रतिनिधित्व मिलेगा। आधी आबादी के लिए यह एक क्रांति है। शुरुआत तो कई बार हुई, मगर सिरे केवल प्रधानमंत्री मोदी ने ही चढ़ाया है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की नीयत साफ है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीतियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी देश को तरक्की की राह पर लेकर जा रहे हैं, आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की यात्रा में नई मंजिलों को पाने के लिए मातृशक्ति को साथ लेकर चलना ही होगा, तभी हम अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि ईश्वर ने भी महिलाओं को हक दिलाने जैसे इस पवित्र काम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना जोकि हम सभी के लिए गर्व की बात है। दिल्ली पहुंची भाजपा महिला नेत्रियों ने भी पीएम मोदी का आभार जताते हुए नारी शक्ति वंदन बिल को ऐहितासिक निर्णय बताया। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

गाँव खजूरी में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का हुआ आयोजन                      

सोच-समझ कर करें पानी का इस्तेमाल : रजनी गोयल       

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22  सितम्बर :

यमुनानगर, जगाधरी खंड की ग्राम पंचायत खजूरी के वृद्ध आश्रम में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा’ प्रोग्राम  सरपंच श्रीमती कमलेश देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार रजनी गोयल विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने  उपस्थित ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।  जहां पर स्वच्छता होती है वहां ईश्वर निवास करते हैं ।अतः हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेंगे तभी हम बीमारियों से बचे रहेंगे। उन्होंने बताया कि आजकल डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारियां प्रकोप पर है जिसकी वजह से अधिकतर  लोग बीमार हो रहे हैं और इसका मुख्य कारण स्वच्छता का अभाव है। पानी के खड़ा होने की वजह से मच्छर उन पर बैठ जाते हैं और व्यक्ति बीमारी का शिकार हो जाता है। अतः हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है और खुले चल रहे नलों पर टूटी अवश्य लगानी है ताकि जितनी आवश्यकता हो उतना पानी का इस्तेमाल करें उसके पश्चात टूटी बंद कर दे जिससे पानी का दुरुपयोग ना हो सके और इससे पानी की भी बचत होगी।   इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित जनों से हाथ उठाकर पानी की स्थिति जांची , जिस पर सभी ने कहा कि सभी के घरों में पानी आ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि जिला यमुनानगर में पानी की शुद्धता की जांचने के लिए एक लैब भी है वहां से आप अपने पानी के सैंपल की निशुल्क जांच करवा सकते हो। विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 के बारे में भी बताया गया। स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम बलिंदर कटारिया ने भी सभी को सिंगल प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमारी ने सभी को स्वच्छता रखने बारे आह्वान किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात ग्राम वासियों के सहयोग से गांव में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर रीना देवी ,मधुबाला, हरजीत ,सुनीता, अध्यापक कुलदीप, प्रभात, विलेज फैसिलिटर कमलेश, सुमन ,ग्रामीण आज्ञाराम, राजेंद्र ,कमलजीत, नीतू, ट्यूबवेल ऑपरेटर सुनीता, ट्यूबवेल ऑपरेटर हरीश, सीमा, पूनम आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।